पूरे विश्व में 23 मई, 2020 को विश्व कछुआ दिवस (World Turtle Day) मनाया जा रहा है। कछुआ के संरक्षण में मदद करने तथा इसके नष्ट होते पर्यावास को संरक्षित करने के लिए लोगों को जागरूक करने हेतु प्रतिवर्ष 23 मई को कछुआ दिवस मनाया जाता है।
वर्ष 1990 में स्थापित एक गैर-लाभकारी संगठन अमेरिकन टॉरट्वाइज रेस्क्यू (American Tortoise Rescue) इस दिवस का प्रायोजक है। यह संगठन कछुओं की सभी प्रजातियों के संरक्षण के लिए उपायों को समर्थन प्रदान करता है।