रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने 18 दिसंबर, 2021 को ओडिशा के बालासोर तट पर APJ अब्दुल कलाम द्वीप से नई पीढ़ी की परमाणु-सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि प्राइम’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।
- 5,000 किलोमीटर दूर दुश्मन को खत्म करने में सक्षम भारत ने नई पीढ़ी की परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि पी’ का सफल परीक्षण किया है।
- रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा डिजाइन और विकसित, मिसाइल का सफल प्रक्षेपण भारत की ‘विश्वसनीय न्यूनतम प्रतिरोध’ की घोषित नीति के अनुरूप है।
- मिसाइल को सड़क-मोबाइल ट्रक द्वारा भी ले जाया जा सकता है, जिससे आसानी से देश भर में मिसाइलों को कहीं भी ले जाया जा सकता है।
- ‘अग्नि प्राइम’ डुअल रिडनडेंट नेविगेशन तथा मार्गदर्शन प्रणाली के साथ एक दो चरणों वाली केनिस्ट्राइज्ड सॉलिड प्रोपेलेंट बैलिस्टिक मिसाइल है। इस दूसरे उड़ान परीक्षण ने सिस्टम में एकीकृत सभी उन्नत तकनीकों के विश्वसनीय प्रदर्शन को साबित कर दिया है।