पब्जी सहित 118 ऐप्स ब्लॉक

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69ए के अंतर्गत प्रदान की गई सूचना प्रौद्योगिकी (जनता द्वारा सूचना के उपयोग को अवरुद्ध करने की प्रक्रिया एवं सुरक्षा उपाय) नियम, 2009 (Information Technology (Procedure and Safeguards for Blocking of Access of Information by Public) Rules 2009 ) के संबंधित प्रावधानों के तहत दी गई शक्तियों का उपयोग करते हुए 118 ऐप्स को ब्लॉक करने का निर्णय लिया है।

  • जिन ऐप पर प्रतिबंध लगाये गये हैं उनमें पबजी, बाइदेउ, फेसयू, वीचैट वर्क, साइबर हंटर इत्यादि शामिल हैं।
  • PUBG साउथ कोरियन कंपनी ब्लूहोल का है लेकिन PUBG Mobile में चीनी कंपनी टेंसेंट की बहुत बड़ी हिस्सेदारी है इसलिए डेटा को लेकर ख़तरा बना हुआ। था.
  • सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को विभिन्न स्रोतों से कई प्रकार की शिकायतें प्राप्त हुई हैं कि एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कई मोबाइल ऐप उनके डाटा का दुरुपयोग कर रहे हैं, इनमें विभिन्‍न प्रकार की रिपोर्टें भी शामिल हैं। उनका दुरुपयोग चोरी करने के लिए और उपयोगकर्ताओं के डेटा को अनधिकृत तरीके से उन सर्वरों पर प्रसारित करने के लिए किया जा रहा है जो भारत के बाहर स्थित हैं।

Click here to see the list of 118 banned apps

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *