केंद्र सरकार के मुताबिक 11 अप्रैल, 2020 से नौ राज्यों के ढाई लाख हेक्टेयर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण अभियान (locust control operations) चलाया गया।
इन राज्यों में राजस्थान, मध्यप्रदेश, पंजाब, गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, हरियाणा और बिहार शामिल हैं।
टिड्डी दल के प्रकोप से गुजरात, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार और हरियाणा में फसलों के अधिक नुकसान की सूचना नहीं मिली है। हालांकि राजस्थान के कुछ जिलों में फसलों को मामूली नुकसान पहुंचा है।
राजस्थान के जैसलमेर, बाडमेर, बीकानेर, जोधपुर, नागौर, दौसा और भरतपुर तथा उत्तर प्रदेश के झांसी और महोबा जिले में टिड्डी दल सक्रिय है।
फिलहाल राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश में टिड्डियों के नियंत्रण के लिए साठ नियंत्रण दल तैनात किए गए हैं। ये दल वाहनों के जरिये छिड़काव कर रहे हैं।
Source: AIR