नेशनल इंटेलिजेंस ग्रिड (NATGRID) ने एफआईआर और चुराए गए वाहनों पर केंद्रीकृत ऑनलाइन डेटाबेस का उपयोग करने के लिए राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है ।
मार्च 2020 में हस्ताक्षरित एमओयू, नैटग्रिड को “अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क और सिस्टम” (CCTNS) डेटाबेस तक पहुंच प्रदान करेगा, जो एक ऐसा मंच है जो लगभग 14,000 पुलिस स्टेशनों को जोड़ता है।
नैटग्रिड परियोजना
पहली बार 2009 में इस परियोजना की अवधारणा रखी गयी थी।
नैटग्रिड परियोजना के 31 दिसंबर, 2020 तक लाइव होने का लक्ष्य है ।
नेशनल इंटेलिजेंस ग्रिड (National Intelligence Grid: NATGRID) एक महत्वाकांक्षी काउंटर टेररिज्म प्रोग्राम है, जो संदिग्ध आतंकवादियों पर नज़र रखने और आतंकवादी घटना को रोकने में मदद करने के लिए विभिन्न खुफिया और प्रवर्तन एजेंसियों से डेटा की बड़ी मात्रा का अध्ययन और विश्लेषण करने के लिए बिग डेटा और एनालिटिक्स जैसी तकनीकों का उपयोग करेगा।
NATGRID सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के लिए आव्रजन प्रविष्टि और निकास, बैंकिंग और टेलीफोन विवरण से संबंधित डेटाबेस तक पहुँचने के लिए “सुरक्षित प्लेटफॉर्म” पर वन-स्टॉप डेस्टिनेशन बनाने का लक्ष्य लेकर चलता है।
नैटग्रिड परियोजना के 31 दिसंबर, 2020 तक लाइव होने का लक्ष्य है ।