नेशनल मेट्रोलॉजी कॉन्क्लेव

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने 4 जनवरी, 2021 को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्‍यम से नेशनल मेट्रोलॉजी कॉन्क्लेव 2021 ( National Metrology Conclave ) के उद्घाटन अवसर पर अपना संबोधन दिया।

  • उन्‍होंने इस अवसर पर ‘नेशनल एटोमिक टाइमस्केल’ ( National Atomic Timescale) और ‘भारतीय निर्देशक द्रव्य प्रणाली’ (Bhartiya Nirdeshak Dravya) राष्ट्र को समर्पित की और ‘नेशनल एंवायरनमेंट स्टैंडर्ड लेब्रोरटरी’ की आधारशिला रखी।
  • इस कान्‍क्‍लेव का आयोजन नई दिल्‍ली स्थित वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद् – नेशनल फिजिकल लेब्रोरटरी (CSIR-NPL) ने अपने 75वें स्‍थापना दिवस के अवसर पर किया।
  • कान्‍क्‍लेव का मुख्‍य विषय ‘मेट्रोलॉजी फॉर द इन्‍क्‍लूसिव ग्रोथ ऑफ द नेशन’ था।
  • भारतीय निर्देशक द्रव्‍य प्रणाली: भारतीय निर्देशक द्रव्‍य प्रणाली ‘प्रमाणीकृत रैफरेंस मैटीरियलस सिस्‍टम’ के जरिए भारी धातुओं, कीटनाशकों, औषध और कपड़ा उद्योग क्षेत्र को गुणवत्‍तापूर्ण उत्‍पाद तैयार करने में मदद करेगा।
  • नेशनल एटोमिक टाइमस्केल: अब भारतीय मानक समय तीन नैनो सेकेंड से भी कम अवधि की स्‍टीकता के साथ अंतर्राष्‍ट्रीय मानक समय के अनुरूप हो गया है। इससे इसरो जैसी संस्‍थाओं को बहुत मदद मिलेगी जो कि अत्‍याधुनिक प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में काम करती हैं। इस उपलब्धि से आधुनिक प्रौद्योगिकी के अनुरूप काम करने वाले बैंकिंग, रेलवे, रक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, दूरसंचार, मौसम की भविष्‍यवाणी, आपदा प्रबंधन और इसी तरह के कई अन्‍य क्षेत्रों को बहुत लाभ होगा।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *