नासा ने मंगल पर उड़ाया हेलीकॉप्टर इन्जेन्यूटी

GS TIMES STAFF

अमेरिकी अंतिरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) के रोबोट हेलीकॉप्टर इन्जेन्यूटी (Ingenuity) ने 19 अप्रैल 2021 को मंगल ग्रह (Mars) पर पहली बार उड़ान भरकर इतिहास रच दिया। नासा की इस उपलब्धि की तुलना राइट ब्रदर्स द्वारा पहली बार हवाई जहाज उड़ाने से हो रही है। पृथ्वी से बाहर किसी किसी दूसरे ग्रह पर पहली बार कोई हेलीकॉप्टर उड़ा है।

  • 1.8 किलोग्राम वजन वाला इन्जेन्यूटी हेलीकॉप्टर उड़ान के दौरान 10 फीट की ऊंचाई पाने में सफल रहा और सफलतापूर्वक लैंड कर गया। यह 1 मिनट से भी कम समय के लिए हवा में रहा।
  • लेकिन नासा इसे बड़ी उपलब्धि मान रहा है क्योंकि किसी दूसरी दुनिया से किसी और ग्रह पर एयरक्राफ्ट द्लारा संचालित और नियंत्रित यह पहली उड़ान थी।
  • उल्लेखनीय है कि इन्जेन्यूटी हेलीकॉप्टर मार्स पर्सिवरेंस रोवर के साथ भेजा गया ता और यह 5 अप्रैल, 2021 को मंगल ग्रह की सतह पर उतारा था।
  • नासा के अनुसार इस सफलता से सौर मंडल के मंगल समेत दूसरे ग्रहों पर खोज के नए तरीकों का मार्ग प्रशस्त हो सकता है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *