सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के तहत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण- एनएचएआई (NHAI) ने देश में राजमार्गों की स्थिति का आकलन और रैंकिंग करने का फैसला किया है।
इस पहल का उद्देश्य यात्रियों को उच्च स्तर की सेवा उपलब्ध कराने और आवश्यकता होने पर राजमार्गों की गुणवत्ता में सुधार के लिए सही कदम उठाना है।
राजमार्गों के कार्य प्रदर्शन के आकलन के मापदंड विभिन्न अंतरराष्ट्रीय परिपाटियों और भारतीय संदर्भ में राजमार्गों की स्थिति निर्धारित करने के अध्ययनों पर आधारित हैं।
आकलन की कसौटी मोटेतौर पर तीन मुख्य श्रेणियों पर आधारित होगी। ये श्रेणी हैं- राजमार्ग की दक्षता, सुरक्षा और राजमार्गों का उपयोग करने वालों के लिए उपलब्ध सेवाएं।
आकलन के परिणाम के आधार पर प्राधिकरण व्यापक विशलेषण करेगा और सेवा की समग्र गुणवत्ता बढ़ाने के लिए आवश्यक हस्तक्षेप के बारे में फैसला करेगा।
Source: AIR