केन्द्रीय आवासन और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 31 दिसंबर 2019 को नई दिल्ली में पहली और दूसरी तिमाही के लिए स्वच्छ सर्वेक्षण लीग 2020 के परिणामों की घोषणा की। 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में इंदौर को प्रथम स्थान तथा एक लाख से अधिक व 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों में जमशेदपुर को सर्वाधिक स्वच्छ शहर घोषित किया गया है। बड़े शहरों में कोलकाता सबसे नीचे यानी 49वें स्थान पर रहा क्याेंकि पश्चिम बंगाल सरकार ने इस प्रतिस्पर्धा में हिस्सा नहीं लिया है।
श्री पुरी ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के पांचवें वार्षिक शहरी स्वच्छता सर्वेक्षण की भी शुरूआत की। इसे अगले महीने की चार से 31 तारीख तक आयोजित किया जाएगा।
पृष्ठ्भूमि
स्वच्छ सर्वेक्षण लीग 2020 (एसएस लीग 2020) की शुरुआत स्वच्छता के मामले में सेवा स्तर के आधार पर शहरों की निरंतर निगरानी के साथ जमीनी स्तर पर उनके प्रदर्शन को बनाए रखने के उद्देश्य से की गई थी।
एसएस लीग 2020 का आयोजन 3 तिमाहियों अर्थात अप्रैल- जून, जुलाई – सितंबर और अक्टूबर-दिसंबर 2019 में किया जा रहा है और इसमें प्रत्येक तिमाही के लिए 2000 अंकों के आधार पर मूल्यांकन किया जाता है। यह मूल्यांकन एसबीएम-यू की ऑनलाइन मासिक नवीनतम जानकारी तथा 12 सेवा स्तर प्रगति सूचकों के नागरिक सत्यापन के आधार पर किया जाना तय हुआ है। यह रैंकिंग दो श्रेणियों में की जाएगी। पहली श्रेणी एक लाख और उससे ऊपर की आबादी वाले शहरों की तथा दूसरी श्रेणी एक लाख से कम आबादी वाले नगरों की होगी। इसकी दो उप श्रेणियां भी होंगी जिसमें पहले में एक से दस लाख आबादी वाले शहर होंगे तथा दूसरे मे दस लाख और उससे ज्यादा की आबादी वाले शहर होंगे। रैकिंग जोन और जनसंख्यावार होगी। एसएस लीग 2020 में शहरों का प्रदर्शन वार्षिक स्वच्छ सर्वेक्षण में मिलने वाले स्थान के नजरिए से महत्वपूर्ण है क्योंकि तिमाही प्रर्दशन को 4 जनवरी से शुरु होने वाले वार्षिक सर्वेक्षण में 25 प्रतिशत का वेटेज दिया जाएगा।