उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और कपड़ा मंत्री श्री पीयूष गोयल ने 15 नवंबर को कर्नाटक के हुबली में संभागीय कार्यालय के भवन और तमिलनाडु के तंजावुर में एक फोटो प्रदर्शनी के साथ खाद्य सुरक्षा संग्रहालय (Food Security Museum) का वर्चुअल तरीके से उद्घाटन किया।
- उन्होंने तमिलनाडु के तंजावुर में खाद्य सुरक्षा संग्रहालय के उद्घाटन पर सभी को बधाई दी, जो भारत के कृषि विकास की निर्भरता से आत्मनिर्भर बनने तक की यात्रा को प्रदर्शित करता है।
- दिलचस्प बात यह है कि तंजावुर भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India) का जन्मस्थान है क्योंकि तमिलनाडु के इसी शहर में भारतीय खाद्य निगम का उद्घाटन 56 साल पहले 14 जनवरी, 1965 को हुआ था।
- उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा संग्रहालय भारत का पहला संग्रहालय है जो भारत की खाद्य सुरक्षा की पूरी कहानी को दर्शाता है। यह देश की “शिप टू माउथ” (आयात पर निर्भरता) अस्तित्व से लेकर सबसे बड़े खाद्यान्न निर्यातक देशों में से एक बनने तक की कहानी को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की सांस्कृतिक राजधानी अब भारत के कृषि इतिहास का घर होगी।
CLICK HERE DAILY CURRENT AFFAIRS QUIZ FOR UPPCS, BPSC, RPSC, JPSC, MPPSC PT EXAM