डेमोक्रेसी इंडेक्स 2021-भारत 46वें स्थान पर

इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (ईआईयू) द्वारा जारी डेमोक्रेसी इंडेक्स 2021 के अनुसार, किसी प्रकार के लोकतंत्र के तहत रहने वाली दुनिया की आबादी का प्रतिशत पिछले साल से घटकर 45.7 प्रतिशत रह गया, जो एक साल पहले 49.4 प्रतिशत था।

  • भारत को 46वें स्थान पर रैंक दिया गया है और उसे त्रुटिपूर्ण लोकतंत्र (flawed democracy) वर्ग रखा गया है। संयुक्त राज्य अमेरिका को त्रुटिपूर्ण लोकतंत्र वाले वर्ग के रूप में भी रखा गया है।
  • वहीं पाकिस्तान को 104 रैंक के साथ हाइब्रिड शासन वर्ग में रखा गया है।
  • सूची में शीर्ष पर नॉर्वे (9.64 स्कोर के साथ पहली रैंक), न्यूजीलैंड और फिनलैंड है, जबकि यूके 18 वें स्थान पर था।
  • यू.एस., जिसे एक त्रुटिपूर्ण लोकतंत्र के रूप में वर्गीकृत किया गया , एक स्थान गिरकर 26 वें स्थान पर आ गया।
  • अफगानिस्तान और म्यांमार को निम्नतम रैंकिंग प्रदान की गयी है।

लोकतंत्र सूचकांक

  • लोकतंत्र सूचकांक स्पष्ट रूप से बताई गई पांच श्रेणियों, यानी चुनावी प्रक्रिया और बहुलवाद, सरकार के कामकाज, राजनीतिक भागीदारी, राजनीतिक संस्कृति और नागरिक स्वतंत्रता पर आधारित है।
  • इन श्रेणियों के अनुसार, सूची को आगे तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है जिसमें पूर्ण लोकतंत्र, त्रुटिपूर्ण लोकतंत्र, हाइब्रिड शासन और सत्तावादी शासन।

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट सीरीज के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *