दक्षिण अफ्रीका के लेखक डेमन गलगट (Damon Galgut) ने 3 नवंबर, 2021 को “द प्रॉमिस” (The Promise,) के लिए प्रतिष्ठित बुकर पुरस्कार जीता, जो दक्षिण अफ्रीका के नस्लवादी इतिहास के साथ एक श्वेत परिवार के मनःस्थिति के बारे में एक उपन्यास है।
- श्री गलगट ने “द प्रॉमिस” में एक परेशान अफ़्रीकी परिवार की कहानी और एक अश्वेत कर्मचारी से अपने टूटे वादे का वर्णन किया है ।
- डेमन गलगट को पहले 2003 में “द गुड डॉक्टर” और 2010 में “इन अ स्ट्रेंज रूम” उपन्यासों के लिए बुकर नामांकन मिला था, लेकिन दोनों बार वे जीतने में असफल रहे थे।
- £50,000 का बुकर पुरस्कार, जिसे पहली बार 1969 में दिया गया था, को अंग्रेजी में लिखित कथा साहित्य के लिए प्रमुख पुरस्कारों में से एक माना जाता है।
- बुकर पुरस्कार किसी भी राष्ट्रीयता वाले लेखक द्वारा अंग्रेजी में लिखे गए किसी भी उपन्यास के लिए दिया जाता है।
CLICK HERE DAILY CURRENT AFFAIRS QUIZ FOR UPPCS, BPSC, RPSC, JPSC, MPPSC PT EXAM