नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) दुनिया भर में डार्कनेट के माध्यम से मादक पदार्थों की तस्करी का मुकाबला करने के लिए समाधान खोजने के लिए नई दिल्ली में डार्कथॉन -2022 (Darkathon -2022) का आयोजन कर रहा है।
- इस पहल का उद्देश्य छात्रों, युवाओं और तकनीकी विशेषज्ञों को शामिल करना है ताकि डार्कनेट बाजारों की गुमनामी को उजागर करने के लिए प्रभावी समाधान खोजा जा सके।
- इसका उद्देश्य एनसीबी की व्यापक समीक्षा के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी से उत्पन्न वित्तीय चुनौतियों की पहचान करना और इस खतरे का समाधान खोजने का निर्देश देना है।
- यह हैकाथॉन तीन चरणों में 15 फरवरी से शुरू होकर 22 अप्रैल तक चलेगा। डार्कथॉन के विजेता को 2.5 लाख रुपये की नकद राशि से सम्मानित किया जाएगा। फर्स्ट रनर अप को 2 लाख रुपये जबकि थर्ड रनर अप को 1.5 लाख रुपये दिए जाएंगे।