डाटा गवर्नेंस क्वालिटी इंडेक्स (DGQI)

डाटा गवर्नेंस क्वालिटी इंडेक्स (Data Governance Quality Index: DGQI) की सर्वे रिपोर्ट में रसायन और उर्वरक मंत्रालय के तहत आने वाले उर्वरक विभाग ने 16 आर्थिक मंत्रालयों/विभागों में दूसरा और 65 मंत्रालयों/विभागों में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। सर्वे रिपोर्ट के 5 अंकों के स्केल में उसे 4.11 अंक प्राप्त हुए हैं ।

  • डेवलपमेंट मॉनिटरिंग एंड इवेलुएशन ऑफिस: नीति आयोग के डेवलपमेंट मॉनिटरिंग एंड इवेलुएशन ऑफिस (डीएमईओ) द्वारा सेंट्रल सेक्टर स्कीमों (Central Sector Schemes) और सेंट्रली स्पोंसर्ड स्कीमों (Centrally Sponsored Schemes) को लागू करने के मामले में विभिन्न मंत्रालयों/विभागों द्वारा किए गए कार्य प्रदर्शन का आकलन करने के लिए एक सर्वेक्षण कराया गया था।
  • नीति आयोग के डीएमईओ ने इसके लिए डीजीक्यूआई अभ्यास कियाः सभी मंत्रालयों/विभागों में डाटा तैयारी के स्तर का आकलन – स्वआकलन के आधार पर किया गया। इसी के अनुरूप सभी मंत्रालयों/विभागों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के विकास और श्रेष्ठ तरीके से एक दूसरे से सीखने की प्रक्रिया का विकास करने के लिए एक मानकीकृत संरचना के आधार पर एक सर्वेक्षण कराया गया ताकि वहां भी डाटा तैयारी के स्तर का आकलन किया जा सके।
  • छह मुख्य विषय: इस सर्वेक्षण में एक ऑनलाइन प्रश्नावली तैयार की गई जो डीजीक्यूआई के छह मुख्य विषयों पर आधारित थीः डाटा जुटाना, डाटा की गुणवत्ता, प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल, डाटा का विश्लेषण, उपयोग और प्रसार, डाटा सुरक्षा एवं एचआर क्षमता तथा मामलों का अध्ययन। विषयों को अंक दिये गये और हर विषय के अंतर्गत हर प्रश्न को कुछ कम अंक दिये गये और इसके जरिए हर योजना के लिए 0 से 5 तक डीजीक्यूआई के अंतिम अंक दिए गए।
  • मंत्रालयों/विभागों को छह श्रेणियां: स्पष्ट और अव्यावहारिक तुलना से बचने के लिए मंत्रालयों/विभागों को छह श्रेणियों में विभाजित किया गयाः प्रशासनिक, सामरिक, अवसंरचना, सामाजिक, आर्थिक और वैज्ञानिक।

(Source: PIB)

CLICK HERE FOR UPSC, BPSC, UPPCS, JPSC, MPPSC, RPSC, SSC, CDS, NDA CURRENT AFFAIRS MCQ

CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS HINDI MCQ

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *