जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कुलपति एम. जगदीश कुमार को 4 फरवरी को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
- शिक्षा मंत्रालय (MoE) द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि यह नियुक्ति 5 साल की अवधि के लिए, या 65 वर्ष की आयु पूरा होने तक, जो भी पहले हो, के लिए की गई है।
- आईआईटी मद्रास के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के पूर्व छात्र जगदीश कुमार को जनवरी 2016 में जेएनयू का कुलपति नियुक्त किया गया था।
- कुमार तब आईआईटी-दिल्ली के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत थे।
- राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार, भारत के उच्च शिक्षा आयोग (एचईसीआई) में यूजीसी और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) जैसे मौजूदा नियामक निकायों का विलय कर लिया जायेगा।