छात्रों को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्‍ध कराने के लिए उत्‍तर प्रदेश में इंटर्नशिप योजना की घोषणा

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने राज्‍य के 10वीं, 12वीं और स्नातक कक्षाओं के छात्रों को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्‍ध कराने के लिए 9 फ़रवरी 2020 को इंटर्नशिप योजना की घोषणा की ।

गोरखपुर में श्रम विभाग और रोजगार कार्यालय की ओर से आयोजित रोजगार मेले के दौरान उन्‍होंने घोषणा की कि राज्‍य सरकार इंटर्नशिप योजना इसी साल शुरू कर देगी।

योजना के तहत छात्रों को विभिन्‍न तकनीकी संस्‍थाओं और उद्योगों से जोड़ा जाएगा।

छह महीने या एक वर्ष की अवधि की इंटर्नशिप के दौरान प्रत्‍येक छात्र को हर महीने ढाई हजार रुपए की मानदेय राशि दी जाएगी। इसमें से 15 सौ रुपए केन्‍द्र सरकार की ओर से और एक हजार रुपए राज्‍य सरकार की ओर से होंगे।

इंटर्नशिप पूरी होने के बाद राज्‍य सरकार छात्रों के लिए रोजगार की भी व्‍यवस्‍था करेगी। इसके लिए अलग से एक मानव संसाधन प्रकोष्‍ठ बनाया जाएगा।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *