चट्टोग्राम बंदरगाह के जरिए कोलकाता से अगरतला तक पहले ट्रायल कंटेनरशिप

केन्‍द्रीय जहाजरानी मंत्री मनसुख मांडविया ने 16 जुलाई 2020 को एक वर्चुअल समारोह में बांगलादेश के चट्टोग्राम बंदरगाह के जरिए कोलकाता से अगरतला तक पहले ट्रायल कंटेनरशिप को झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह परियोजना बांगलादेश के चट्टोग्राम और मोंगला बंदरगाहों के रास्ते भारतीय मालवाहक जहाजों की आवाजाही के बारे में हुए समझौते के अंतर्गत संचालित की जा रही है।

इस परीक्षण मालवाहक जहाज की खेप में पश्चिम त्रिपुरा जिले के लिए टीएमटी स्टील बार वाले दो टीईयू और असम के करीमगंज के लिए दाल वाले दो टीईयू शामिल हैं। जहाज के चट्टग्राम बंदरगाह पहुंचने के बाद वहां से माल बांग्लादेशी ट्रकों में लादकर अगरतला पहुंचाए जाएंगे।

लाभ

इस मार्ग से दोनों देशों के लिए नए अवसर खुलेंगे।

इससे बांगलादेश के रास्ते पूर्वोत्तर क्षेत्र को जोड़ने के वैकल्पिक और छोटे मार्ग उपलब्ध होंगे।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *