सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के डीईपीडब्लूडी विभाग द्वारा मध्य प्रदेश के ग्वालियर में विश्व स्तरीय दिव्यांग खेल केंद्र (Centre for Disability Sports) का शिलान्यास किया गया।
- इस प्रस्तावित केंद्र से दिव्यांग जनों को विशिष्ट प्रशिक्षण सुविधा उपलब्ध हो पाएगी।
- मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दिव्यांगजन खेल केंद्र स्थापित किए जाने को कैबिनेट ने 28 फरवरी 2019 को अपनी मंजूरी दी थी।
- इस केंद्र की स्थापना पर कुल 170.99 करोड रुपए का खर्च आएगा। इस केंद्र को सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1860 के अंतर्गत पंजीकृत किया जाएगा।
- इसके प्रबंधन के लिए डीईपीडब्ल्यूडी में सचिव की अध्यक्षता में शासक मंडल का गठन हुआ है।
- ह क्रीड़ा केंद्र दिव्यांग खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण सुविधा उपलब्ध कराएगा जिससे हमारे देश के दिव्यांग खिलाड़ी भी विश्व स्पर्धाओं में भाग ले सकेंगे और देश का नाम रोशन कर सकेंगे।