केंद्रीय विद्युत राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्री आर. के. सिंह ने 1 दिसंबर 2020 को एनटीपीसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एनवीवीएन (एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम) के ग्रीन चारकोल हैकथॉन (Green Charcoal Hackathon.) का शुभारंभ किया।
- त्वरित प्रौद्योगिकी विकास के लिए, एनवीवीएन ने ईईएसएल के साथ साझेदारी में उपयुक्त प्रौद्योगिकी चुनौती हेतु ग्रीन चारकोल हैकाथॉन का आयोजन किया।
- इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य कृषि भूमि पर जलाई जाने वाली अग्नि को कम करना, कृषि अवशेषों से अक्षय ऊर्जा का उत्पादन करना, स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा देना और किसानों की आय में वृद्धि करते हुए वायु को स्वच्छ करने के प्रमुख उद्देश्य के साथ तकनीकी अंतर को दूर करने हेतु अभिनव भारतीय कौशल का लाभ उठाना है।
- स्थानीय किसानों द्वारा बची फसलों के ठूँठ और कृषि अवशेषों को जलाने के कारण बढ़ता वायु प्रदूषण देश के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बन गया है।
- नतीजतन, एनवीवीएन कृषि कचरे को एक ऐसे रूप में परिवर्तित करने के लिए प्रौद्योगिकियों की तलाश कर रहा है जिसका उपयोग ग्रीन चारकोल हैकथॉन के रूप में बिजली संयंत्रों में किया जा सकता हो। ऐसा ही एक विकल्प तापन है जो कृषि अवशेषों को हरित चारकोल में परिवर्तित करता है।
प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए, तीन श्रेणियों में 24 लाख रूपए तक के नकद पुरस्कारों का प्रावधान रखा गया, अर्थात्:
क) श्रेणी-I, प्रति दिन 100 किलो तापन बायोमास टिकिया (Torrefied Biomass) के उत्पादन के लिए प्रौद्योगिकी
ख) श्रेणी-II, प्रति दिन 1000 किलो तापन बायोमास टिकिया के उत्पादन के लिए प्रौद्योगिकी
ग) श्रेणी-III, प्रति दिन तापन बायोमास टिकिया 10 टन के उत्पादन के लिए प्रौद्योगिकी