यूएस ओपन 2020 के विजेताओं की सूची

कोविड पेंडेमिक के बीच खेले गए यूएस ओपन 2020 के विजेताओं की सूची इस प्रकार है:

पुरुष एकल (Men’s singles): डोमिनिक थीम ने एलेक्‍जेंडर ज्‍वेरेव को 3-2 से पराजित कर अपने करियर का पहला ग्रैंडस्‍लैम जीत लिया। थीम ने शुरुआती दो सेट गंवाने के पश्चात जोरदार वापसी करते हुए 2-6, 4-6, 6-4, 6-3, 7-6 से जीत दर्ज की। 27 वर्षीय थीम यूएस ओपन का खिताब जीतने वाले ऑस्ट्रिया के पहले खिलाड़ी हैं।

महिला एकल (Women’s singles): जापान की 22 वर्षीय नाओमी ओसाका ने बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को 1-6, 6-3, 6-3 से मात देकर यूएस ओपन महिला एकल का ख़िताब जीता। नाओमी ओसाका ने दूसरी बार अमेरिकी ओपन का खिताब जीता है।

महिला युगल (Women’s Doubles): रूस की वेरा ज्वोनारेवा और लौरा सीजेमंड की जोड़ी ने तीसरी वरीयता प्राप्त शू यिफान और निकोल मेलिचार को 6-4, 6-4 से पराजित कर अमेरिकी ओपन महिला युगल खिताब जीत लिया ।

पुरुष युगल: ब्राजील के ब्रूनो सोरेस और क्रोएशिया के मैट पाविच ने फाइनल में सीधे सेटों में नीदरलैंड के वेस्ली कूलहॉफ और क्रोएशिया के निकोला मेकटिच की जोड़ी को 7-5, 6-3 से पराजित कर यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल का खिताब जीता।

CLICK HERE FOR UPSC, BPSC, UPPCS, JPSC, MPPSC, RPSC, SSC, CDS, NDA CURRENT AFFAIRS MCQ

CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS HINDI MCQ

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *