इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (NIC), केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के साथ संयुक्त रूप से कोलैबकैड (CollabCAD) सॉफ़्टवेयर को लॉन्च कर रहा है, जो कंप्यूटर-सक्षम सॉफ़्टवेयर प्रणाली- कोलैबकैड एक सहयोगी नेटवर्क है, जो छात्रों और इंजीनियरिंग ग्राफिक्स पाठ्यक्रम के शिक्षकों के लिए 2डीड्राफ्टिंग और डिटेलिंग से लेकर 3डी प्रोडक्ट डिजाइन प्रदान कर रहा है।
- राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी), सीबीएसई, और अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम), नीति आयोग भी संयुक्त रूप से कोलैबकैड3डीमॉडलिंग पर एक विस्तृत ई-पुस्तक जारी करेगा।
- यह ई-बुक 1.0 कोलैबकैड पोर्टल के माध्यम से सार्वजनिक रूप से जारी होने के लिए तैयार है और यह कोलैबकैड सॉफ़्टवेयर को समझने और उसका उपयोग करने के लिए कैड छात्रों, इंजीनियरिंग ग्राफिक्स के क्षेत्र में कदम रखने वाले लोगों और पेशेवरों का मार्गदर्शन करेगा।
- एनआईसी, नई दिल्ली का कोलैबकैडग्रुप द्वारा इसका डिज़ाइन और अविष्कार किया गया है।
- इस पहल का उद्देश्य पूरे देश में छात्रों को रचनात्मकता और कल्पना के मुक्त प्रवाह के साथ 3डी डिजिटल डिजाइन बनाने और उसमें नयापन लाने के लिए एक शानदार मंच प्रदान करना है।
- यह सॉफ़्टवेयर छात्रों को पूरे नेटवर्क में डिज़ाइनोंमें सहयोग करने और साथ-साथ संग्रहण और कल्पना के लिए उस डिजाइन के डेटा तक पहुंचने में सक्षम करेगा।