कोयला मंत्रालय ने 12 अक्टूबर, 2021 को CMSP अधिनियम (Coal Mines (Special Provisions) Act,) की 13 वीं किश्त और एमएमडीआर (खान) अधिनियम की तीसरी किश्त के तहत वाणिज्यिक खनन के लिए कोयला खदानों की नीलामी शुरू की थी।
- ई-नीलामी के दौरान, कुल मिलाकर 10 कोयला खदानों की नीलामी के लिए रखा गया था, जिनमें से छह कोयले खदानें CMSP कोयला खदानें थीं और शेष चार एमएमडीआर कोयला खदानें थीं।
ये कोयला खदानें हैं:
- नामचिक नामफुक (अरुणाचल प्रदेश);
- कोइलाजन और गरमपानी (असम);
- बृंदा और ससाई (झारखंड);
- माजरा (महाराष्ट्र);
- बांखुई, बिजहान, मीनाक्षी और उत्कल सी (ओडिशा)।