भारत ने 26 मार्च 2021 को वाणिज्यिक कोयला खनन के लिए दूसरे भाग की नीलामी प्रारंभ की। इसमें 67 खदानों की पेशकश की गई है।
- 2014 से नीलामी व्यवस्था प्रारंभ होने के बाद से किसी भाग में यह खदानों की सबसे अधिक संख्या में नीलामी की पेशकश की गई है।
- कोयला मंत्रालय द्वारा नीलामी के लिए कुल पेश 67 खदानों में से 23 खदान सीएम (एसपी अधिनियम कें अंतर्गत और 44 खदान एमएमडीआर अधिनियम के अंतर्गत आते हैं।) इसमें छोटे और बड़े, कोकिंग और गैर-कोकिंग खदान और पूरी तरह या आंशिक रूप से खोजे गए खदान हैं और ये छह राज्यों – छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और आंध्रप्रदेश – में फैले हैं।
- कोयला पहला खनिज संसाधन है जिसमें रॉलिंग ऑक्शन व्यवस्था (Rolling Auction mechanism) लागू की जा रही है। इस व्यवस्था में कोल ब्लॉकों का पूल नीलामी के लिए हमेशा उपलब्ध रहेगा।
- रॉलिंग ऑक्शन के साथ हम महत्वपूर्ण तकनीकी डाटा के साथ खदानों की विस्तृत सूची अपलोड करेंगे और बोली लगाने वाले नीलामी के अगले भाग में शामिल किए जाने वाले खदानों के लिए अपनी प्राथमिकता प्रस्तुत कर सकते हैं। यह एक निरंतर प्रक्रिया होगी और इससे नीलामी व्यवस्था में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि इससे बोली लगाने वालों को बेहतर नीति बनाने में मदद मिलेगी और प्रणाली में पारदर्शिता बढ़ेगी।