केरल का पहला कारवां पार्क (caravan park) इडुक्की जिले में स्थित वागामोन (Wagamon) में आरम्भ किया जा रहा है। राज्य के अधिकारियों ने केरावन केरल परियोजना (Keravan Kerala project) के तहत कारवां पर्यटन शुरू करने की योजना बनाई है और इसे पर्यटन विभाग द्वारा निजी भागीदारी के साथ लागू किया जाएगा।
- कारवां में यात्रा करते समय पहाड़ियों, जंगलों, बैकवाटर और नदियों सहित राज्य के खूबसूरत स्थानों का अनुभव किया जा सकता है।
- केरावन केरल परियोजना को पर्यटन क्षेत्र में नई तकनीक और सुविधाओं के दोहन के उद्देश्य से शुरू किया गया है। केरावन केरल परियोजना में खेती, अंतर्देशीय मछली पकड़ने, पारंपरिक उद्योग, हस्तशिल्प क्षेत्र और सूक्ष्म उद्यमों को प्रमुखता मिलेगी।