महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, 2005 की धारा 10 के तहत गठित केंद्रीय रोजगार गारंटी परिषद (Central Employment Guarantee Council) की 22वीं बैठक 23.02.2021 को केंद्रीय ग्रामीण विकास, कृषि और किमान कल्याण, पंचायती राज एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित की गई थी।
- केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेद्र सिंह तोमर ने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा सबसे बड़ी रोजगार सृजन योजनाओं में से एक है, जो समीण क्षेत्र में लोगों को वैकल्पिक रोजगार प्रदान करती है।
- इस चालू वित्त वर्ष 2020-21 में कोविङ-19 महामारी की प्रथा में, महात्मा गांधी एन.आर.ई.जी.एम ने काम चाहने वालों को रोजगार प्रदान करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
- अब तक कुल 344 करोड़ मानव दिवस रोजगार सृजित किए गए है, जो अब तक एक वर्ष में सृजित सबसे अधिक मानवदिवस है और पिछले वर्ष में समान अवधि के दौरान सृजित मानवदिवस की तुलना में 44% अधिक है।
- इस वर्ष 1.69 करोड़ नए जॉब कार्ड जारी किए गए थे, जबकि पिछले वर्षों में लगभग 60 लाख ही थे, जो कि प्रवासी श्रमिकों को उनके गांवों में मिले काम की सफलता को दर्शाते हैं।