एसडीजी शहरी सूचकांक और डैशबोर्ड 2021-22 -सूचकांक में शिमला प्रथम स्थान पर

नीति आयोग ने 23 नवंबर, 2021 को पहला एसडीजी शहरी सूचकांक और डैशबोर्ड (2021-22) ( inaugural SDG Urban Index & Dashboard ) जारी करने के साथ एक और मील का पत्थर हासिल किया है।

  • सूचकांक और डैशबोर्ड भारत-जर्मन विकास सहयोग साझेदारी की छत्रछाया में नीति आयोग-जीआईजेड और बीएमजेड के गठजोड़ का परिणाम है, जिसका उद्देशय शहरों में एसडीजी का स्थानीयकरण करना है।
  • एसडीजी शहरी सूचकांक और डैशबोर्ड में एसडीजी ढांचे के सभी 46 लक्ष्यों में 77 एसडीजी सूचकों के आधार पर 56 शहरी क्षेत्रों का रैंक पेश किया गया है।
  • इन सूचकों पर डेटा आधिकारिक डेटा स्रोतों जैसे एनएफएचएस, एनसीआरबी, यू-डीआईएसई, विभिन्न मंत्रालयों के डेटा पोर्टल और अन्य सरकारी डेटा स्रोतों से प्राप्त किया गया है।
  • शिमला नीति आयोग द्वारा जारी पहले सतत विकास लक्ष्य शहरी सूचकांक में सबसे ऊपर है। धनबाद, झारखंड सूची में सबसे नीचे है , जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली रायपुर (छ.ग.) के साथ 20वें स्थान पर है ।
  • सूचकांक में शीर्ष 10 शहरी केंद्रों में नागपुर, पुणे, चंडीगढ़, अहमदाबाद, कोयंबटूर भी शामिल हैं।

JOIN GS TIMES IAS PRELIMS CURRENT AFFAIRS, ENVIRONMENT AND TERMINOLOGY BASED DAILY ONLINE TEST SERIES: HINDI  

CLICK HERE DAILY CURRENT AFFAIRS QUIZ FOR UPPCS, BPSC, RPSC, JPSC, MPPSC PT EXAM 

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *