केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने 29 अक्टूबर 2020 को एक वर्चुअल समारोह में महिला वैज्ञानिकों के लिए विशेष रूप गठित एक योजना शीर्षक “एसईआरपी-पावर” (SERB-POWER: Promoting Opportunities for Women in Exploratory Research: महिलाओं के लिए अनुसंधान में अवसरों को प्रोत्साहन)” की शुरुआत की।
एसईआरबी-पावर योजना के दो घटक हैं (i) एसईआरबी-पावर फैलोशिप (SERB-POWER Fellowship) (ii) एसईआरबी- पावर रिसर्च ग्रांट (SERB – POWER Research Grants)।
एसईआरबी-पावर फैलोशिप: लक्ष्य: 35-55 वर्ष आयु वर्ग की महिला शोधकर्ता। प्रति वर्ष 25 से अधिक फैलोशिप और किसी भी समय 75 से अधिक नहीं। नियमित आय के अलावा प्रत्येक महीने 15,000 रुपये की फैलोशिप; प्रति वर्ष 10 लाख रुपये शोध अनुदान; और अतिरिक्त खर्च 90,000 रुपये/प्रति वर्ष।
एईआरबी- पावर रिसर्च ग्रांट (शोध अनुदान): पावर अनुदान महिला शोधकर्ताओं को दो श्रेणियों के माध्यम से वित्तपोषण करके उन्हें सशक्त बनाएगा।
CLICK HERE FOR BPSC, UPPCS, JPSC, MPPSC, RPSC, SSC, CDS, NDA CURRENT AFFAIRS HINDI MCQ