- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल को बीजिंग स्थित बहुपक्षीय विकास बैंक एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) का वाइस-प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया है।
- श्री पटेल वाइस-प्रेसिडेंट डी जे पांडियन का स्थान लेंगे, जो दक्षिण एशिया, प्रशांत द्वीप समूह और दक्षिण-पूर्व एशिया में एआईआईबी के संप्रभु और गैर-संप्रभु ऋण के प्रभारी हैं।
- उर्जित पटेल तीन साल के कार्यकाल के साथ एआईआईबी के पांच उपाध्यक्षों (वाइस-प्रेसिडेंट) में से एक होंगे।
- वर्ष 2015 में बीजिंग में लॉन्च किए गए एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) ने बैंक के किसी भी अन्य सदस्य की तुलना में भारत के लिए अधिक ऋण स्वीकृत किए हैं।
- भारत 29 परियोजनाओं के लिए 6.8 अरब डॉलर का वित्त पोषण प्राप्त करके एआईआईबी का सबसे बड़ा लाभार्थी बनकर उभरा है। इंडोनेशिया, तुर्की, बांग्लादेश और चीन 7 अरब डॉलर से अधिक के निवेश के साथ बैंक के अगले चार कर्जदार हैं।
- एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक का सबसे बड़ा शेयरधारक चीन है और भारत दूसरा सबसे बड़ा शेयरधारक। इसके 104 सदस्य देश हैं जिनमें अमेरिका और जापान शामिल नहीं हैं।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट सीरीज के लिए यहाँ क्लिक करें
यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें