इंफोसिस के सह-संस्थापक रामराव नारायण मूर्ति के दामाद ऋषि सुनक ब्रिटेन के वित्तमंत्री नियुक्त हुए । इस पद पर पहले पाकिस्तान मूल के चांसलर साजिद जाविद थे।
आलोक शर्मा को मंत्रिमंडल में कारोबार मंत्री नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही अब प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के मंत्रिमंडल में भारतीय मूल के सांसदों की संख्या तीन हो गयी है।
- श्री सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति इंफोसिस के संस्थापक नारायणमूर्ति की बेटी हैं।
- श्री सुनक का जन्म 1980 में यूके साउथैम्पटन के हैम्पसायर में हुआ था।
- उनके पिता पंजाब से ब्रिटेन में जाकर बस गये थे।
- वे वर्ष 2015 से यॉर्कसायर के रिचमांड से कंजरवेटिव पार्टी के सांसद रहे हैं।
- ब्रिटेन के वित्त मंत्री बनने से पूर्व वे जनवरी 2018 में ब्रिटिश वित्त मंत्री मुख्य सचिव भी नियुक्त किये गये थे।
आलोक शर्मा
- अंतराष्ट्रीय विकास के पूर्व मंत्री आलोक शर्मा की पदोन्नति करके कारोबार और औद्योगिक रणनीति के मंत्री की भूमिका सौंपी गयी है।
- 51 वर्षीय शर्मा संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन यानी कॉप 26 के अध्यक्ष भी होंगे।
- इस साल नवम्बर में ब्रिटेन के ग्लास्गो में जलवायु परिवर्तन पर महत्वपूर्ण सम्मेलन होना है।