अमेरिका ने इस्लामिक स्टेट (ISIS) के सरगना अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी को मार गिराने का दावा किया है। अल-कुरैशी उत्तर पश्चिम सीरिया में अमेरिकी कमांडो के एक ‘सफल ऑपरेशन’ के दौरान मारा गया।
- वैसे रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी सेना ने उसे गोली नहीं मारी, बल्कि अमेरिकी कमांडो की कार्रवाई के बाद पकड़े जाने के डर से अल-कुरैशी ने खुद को ही बम से उड़ा लिया, जिसमें उसके परिवार के 13 सदस्यों की भी जान चली गई।
- उत्तर-पश्चिम सीरिया के अतमेह शहर में हुए अमेरिकी कार्रवाई के बाद उस जगह से कई तस्वीरें सामने आई , जिनमें एक ध्वस्त इमारत को देखा जा सकता है तो इसका मुआयना करते अमेरिकी सैनिक भी नजर आ रहे हैं।
- अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी वर्ष 2019 में अमेरिकी सैन्य कार्रवाई में ISIS के संस्थापक अबु बकर अल-बगदादी के मारे जाने के बाद से इस आतंकी समूह का नेतृत्व कर रहा था।
- अल-बगदादी ने भी खुद को उस वक्त बम से उड़ा लिया था, जब अमेरिकी कमांडो की टीम उसके ठिकाने तक पहुंच गई थी।