इंडिया यंग वाटर प्रोफेशनल यानी भारत युवा जल व्यावसायिक कार्यक्रम का पहला संस्करण वर्चुअल तरीके से ऑस्ट्रेलिया में भारतीय उच्चायुक्त श्री मनप्रीत वोहरा, भारत में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त बैरी ओ’फैरेल की उपस्थिति में लॉन्च किया गया।
- इंडिया यंग वाटर प्रोफेशनल कार्यक्रम के शुभारंभ में 100 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए। ऑस्ट्रेलियाई जल भागीदारी द्वारा समर्थित इस कार्यक्रम को डीओडब्ल्यूआर और आरडी तथा जीआर की एक केंद्रीय योजना राष्ट्रीय जल विज्ञान परियोजनाके तहत शुरू किया गया है।
- यह कार्यक्रम अनूठा और विशिष्ट क्षमता निर्माण तथा प्रशिक्षण कार्यक्रमों से अलग है। यह व्यस्त प्रशिक्षणऔर लर्निंग मॉडल पर केंद्रित है। कार्यक्रम का लगभग 70% सिचुएशन अंडरस्टैंडिंग एंड इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट्स (एसयूआईपी) के माध्यम से परियोजना के तहत सीखने पर केंद्रित है। यह कार्यक्रम लैंगिक समानता और विविधता पर केंद्रित है, क्योंकि स्थायी जल प्रबंधन को समाज के सभी सदस्यों के विचारों और कौशल से ही लाभ हो सकता है।
- इंडिया यंग वाटर प्रोफेशनल कार्यक्रम का शुभारंभ ऑस्ट्रेलिया-भारत जल संबंधों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह कार्यक्रम भविष्य के जल रहनुमाओं को तैयार करेगा।
CLICK HERE DAILY CURRENT AFFAIRS QUIZ FOR UPPCS, BPSC, RPSC, JPSC, MPPSC PT EXAM