ज़ूटाक्सा के नवीनतम संस्करण में प्रकाशित शोध पत्र के अनुसार, शोधकर्ताओं ने छिपकली की एक नई प्रजाति – अर्बन बेंट टॉइड गेको ( urban bent-toed gecko) की खोज गुवाहाटी में की है। इस अध्ययन में जयदित्य पुरकायस्थ, मधुरिमा दास, सनथ चंद्र बोहरा, मुंबई स्थित इशान अग्रवाल और हारून एम शामिल थे।
- इस नयी प्रजाति का जूलॉजिकल नाम सिरोटोडैक्टाइलस अर्बन्स ( Cyrtodactylus urbanus) है।
- नई प्रजाति साइरोडोडैक्टाइलस गुवाहाटीन्सिस, या गुवाहाटी बेंट टॉइड गेको ( Cyrtodactylus guwahatiensis, or the Guwahati bent-toed gecko) से आणविक संरचना, धब्बा और रंग में स्पष्ट रूप से भिन्न हैं, जो दो साल पहले खोजी गई थी।
- पूर्वोत्तर भारत के सभी बेंट टॉइड गेको को एकल प्रजाति माना जाता है, सिरोटोडैक्टाइलस खासीनेसिस मुख्य रूप से मेघालय की खासी पहाड़ियों में पाया जाता है।
- अर्बन बेंट टॉइड गेको टोकोस्को खासीन्सिस समूह के भीतर आता है, हालांकि यह इस समूह के अन्य सदस्यों से कई रूपों में भिन्न है।
- अर्बन बेंट टॉइड गेको पर किए गए अध्ययन ने गुवाहाटी अर्बन बेंट टॉइड गेको पर अतिरिक्त जानकारी प्रदान की है ।
- पूर्वोत्तर से दर्ज यह 12 वीं गेको प्रजाति है।
- गुवाहाटी उभयचरों की 26 प्रजातियों, सरीसृपों की 57 प्रजातियों, पक्षियों की 214 प्रजातियों और स्तनधारियों की 36 प्रजातियों का पर्यावास है। गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र नदी के अलावा 18 पहाड़ी, आठ आरक्षित वन, दो वन्यजीव अभयारण्य और एक रामसर स्थल (आर्द्रभूमि) शामिल हैं।
CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS BASED TEST SERIES AND MCQ IN HINDI