राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO), सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय ने वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए दोनों यानि स्थिर (2011-12) और वर्तमान कीमतों के आधार पर राष्ट्रीय आय के पहले अग्रिम अनुमान के साथ-साथ सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के खर्च से जुड़े घटकों का अनुमान भी जारी किया है।
- जीडीपी का पहला अग्रिम अनुमान राष्ट्रीय खाता कैलेंडर जारी किए जाने के अनुरूप प्रकाशित किया गया है। अग्रिम अनुमान का संकलन निर्धारित संकेतक पद्धतियों पर आधारित है।
- वित्तीय वर्ष 2020-21 में वास्तविक जीडीपी या स्थिर कीमतों (2011-12) पर आधारित जीडीपी के 134.40 लाख करोड़ रुपए के स्तर को हासिल करने का अनुमान है, जो 2019-20 के लिए 31 मई, 2020 को जारी किए गए जीडीपी के आरंभिक अनुमान 145.66 लाख करोड़ रुपए के विपरीत है।
- 2020-21 में जीडीपी की वास्तविक विकास विकास दर -7.7 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जो 2019 में 4.2 प्रतिशतथी।
- वर्ष 2020-21 में आधार कीमतों पर वास्तविक जीवीए 123.39 लाख करोड़ रहने की संभावना है जो कि 2019-20 में 133.01 एक लाख करोड़ रुपए था, यह 7.2 प्रतिशत का संकुचन प्रदर्शित करता है।