सरकार ने अगले पांच वर्ष में देशभर में 100 हुनर हाट आयोजित करने का फैसला किया है।
हुनर हाट का उद्देश्य दस्तकारों, शिल्पकारों और पारंपरिक पाककला विशेषज्ञों को बाजार और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।
आगामी दिनों में नई दिल्ली, बेंग्लुरू, चेन्नई, लखनऊ, कोलकाता, देहरादून, पटना, इंदौर और अन्य स्थानों पर हुनर हाट आयोजित किए जाएंगे।
देश के विभिन्न भागों में एक सौ हुनर केन्द्रों की मंजूरी दी गयी है, जिनमें दस्तकारों, शिल्पकारों और पारंपरिक पाककला विशेषज्ञों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पिछले दो वर्ष में हुनर हाट के जरिए दो लाख 65 हजार से अधिक दस्तकारों और शिल्पकारों को रोजगार उपलब्ध कराए गए हैं।
पहला हुनर हाट इस वर्ष अगस्त-सितम्बर में जयपुर में आयोजित किया गया था। इस हुनर हाट में देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में महिला दस्तकारों सहित दो सौ से अधिक निपुण दस्तकारों और पाककला विशेषज्ञों ने भाग लिया था। इसके बाद देश के विभिन्न भागों में अनेक हुनर हाट आयोजित किए गए।