छठी भारत-ब्राजील-दक्षिण अफ्रीका (IBSA) महिला फोरम की बैठक 16 मार्च, 2021 को आयोजित की गई।
- महिला और बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित, इस कार्यक्रम में आईबीएसए देशों के महिला मामलों के जवाबदेह मंत्रियों और अधिकारियों की भागीदारी इस फोरम में हुई।
- भारत-ब्राजील-दक्षिण अफ्रीका (आईबीएसए) त्रिपक्षीय सहयोग मंच एक अनूठा मंच है जो तीन अलग-अलग महाद्वीपों से भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका, तीन बड़े लोकतंत्रों और प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं को एक साथ लाने का काम करता है। सभी तीन देश बहुलवादी, बहु-सांस्कृतिक, बहु-जातीय, बहु-भाषी और बहु-धार्मिक राष्ट्र विकसित कर रहे हैं।
- सम्मेलन के अंत में, जीवन के सभी क्षेत्रों में लैंगिक समानता प्राप्त करने के लिए आईबीएसए के लक्ष्यों और प्रतिबद्धताओं पर प्रकाश डालते हुए एक संयुक्त घोषणा पत्र भी जारी किया गया।