पुंटियस सैन्क्टस-मछली की एक नई प्रजाति की खोज

कोल्लम (तमिलनाडु) में बीवीएम गवर्नमेंट कॉलेज के जंतुविज्ञान विभाग के एक शोधकर्ता ने मेलनकन्नी में की मीठे पानी की साइप्रिनिडे परिवार की छोटी मछली की एक नई प्रजाति की खोज की है।

सिल्वर रंग की इस नयी मछली प्रजाति का नाम पुंटियस सैन्क्टस (Puntius sanctus) रखा गया है, जो कि लोकप्रिय धर्म स्थली है।

शोधकर्ता मैथ्यूज प्लमूटिल ने मछली की नई प्रजाति की पहचान की और उनका नाम रखा।

मछली 7 सेमी की लंबाई तक बढ़ सकती है। इसका उपयोग भोजन के रूप में और एक्वेरियम के रूप में किया जाता है।

पुंटियस प्रजाति को स्थानीय रूप से केरल में ‘पराल’ और तमिलनाडु में ‘केंडे’ के नाम से जाना जाता है।

CLICK HERE DAILY CURRENT AFFAIRS MULTIPLE CHOICE QUESTIONS HINDI

UPSC PRELIMS GS-1 TEST SERIES HINDI CLICK HERE

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *