करेंट अफेयर्स क्विज (MCQ) अक्टूबर 2021

ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। आज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। TOTAL 300 MCQ PDF IN ONE MONTH. पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 55 रुपये, एक साल के लिएः 600 रुपये (PDF) Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। यदि आपको केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्न चाहिए तो यहां क्लिक करें

30-31 OCTOBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. शक्तिकांत दास को दो साल की अवधि के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है।
2. शक्तिकांत दास आरबीआई के पहले गवर्नर हैं जिन्हें दोबारा नियुक्त किया गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः किस देश ने सिरैक्यूज 4ए (Syracuse 4A ) सैन्य संचार उपग्रह प्रक्षेपित किया है?
(a) जर्मनी
(b) फ्रांस
(c) स्वीडन
(d) स्पेन

प्रश्नः इंसुलेट ब्रिटेन (Insulate Britain), जो हाल ही में खबरों में रहा, किस अभियान से संबंधित है?
(a) महासागर संरक्षण
(b) कार्बन उत्सर्जन
(c) आप्रवासन नीति
(d) वैश्वीकरण विरोध

प्रश्नः ‘हेल्थ इंश्योरेंस फॉर इंडियाज मिसिंग मिडिल’ रिपोर्ट से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह रिपोर्ट नीति आयोग द्वारा जारी की गई है।
2. 20%  आबादी, स्वास्थ्य बीमा से वंचित है, जिन्हे “मिसिंग मिडल” कहा गया  है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः गति शक्ति सुपरफास्ट विशेष ट्रेन को किन स्टेशनों के बीच हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया?
(a) दिल्ली से वाराणसी
(b) आनंद विहार से पटना
(c) आनंद विहार से वाराणसी
(d) दिल्ली से आगरा

प्रश्नः हुनर ​​हाट के 30वें संस्करण का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) लखनऊ
(b) वाराणसी
(c) रायपुर
(d) देहरादून

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी + MAINS परीक्षा 2022 के लिए करेंट अफेयर्स, Environment, Economy, Terms etc GS-1 आधारित DAILY TEST SERIES QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने “बिल्ड बैक बेटर” (Build Back Better ) प्रस्ताव पेश किया है?
(a) यूएनईपी
(b) डब्ल्यूएचओ
(c) व्हाइट हाउस
(d) जी20

प्रश्नः किस कंपनी ने अपनी मूल कंपनी का कॉर्पोरेट नाम बदलकर “मेटा” कर दिया है?
(a) टेस्ला
(b) ट्विटर
(c) फेसबुक
(d) माइक्रोसॉफ्ट

प्रश्नः चर महंगाई भत्ते (Variable Dearness Allowance: VDA) की दर को किस आधार पर संशोधित किया गया है?
(a) औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
(b) कृषि श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
(c) शहरी गैर-मैनुअल कर्मचारी के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
(d) कृषि और ग्रामीण मजदूरों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक संख्या

प्रश्नः सार्वभौमिक प्रतिरक्षण कार्यक्रम (यूआईपी) के तहत 29 अक्टूबर, 2021 को देश भर में किस टीके का शुभारंभ किया गया?
(a) जापानी एन्सेफलाइटिस टीका
(b) जीका वायरस टीका
(c) मलेरिया टीका
(d) न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सीन

प्रश्नः पीएमएफएमई (PMFME) योजना के तहत शुरू किया गया ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट’ के बेकरी प्रोडक्ट्स कैटेगरी का पहला उत्पाद कौन सा है?
(a) पुणे बेक्स
(b) बॉम्बे बेक्स
(c) जयपुर बेक्स
(d) दिल्ली बेक्स

अक्टूबर 2021 के GS TIMES करेंट अफेयर्स क्विज के उत्तर और व्याख्या (300 से अधिक MCQ) PDF में उपलब्ध हैं। इसे अपने ईमेल पर प्राप्त करने के लिए 9818187354 पर गूगल पे, फोन पे या पेटीएम के माध्यम से 55 रुपये का भुगतान करें। अक्टूबर 2021 पीडीएफ क्विज उत्तर और व्याख्या डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

29 OCTOBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः अग्नि-5 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल है जो 5,000 किमी तक की दूरी पर लक्ष्य को भेदने में सक्षम है।
2. 27 अक्टूबर, 2021 को एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप, ओडिशा से इसका सफल परीक्षण किया गया।
3. यह दो चरणों वाली ठोस ईंधन वाली इंजन वाली मिसाइल है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः अक्टूबर 2021 में आयोजित 18वें भारत-आसियान शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता भारत ने किस देश के साथ की?
(a) भारत
(b) इंडोनेशिया
(c) कंबोडिया
(d) ब्रुनेई

प्रश्नः वर्ष 2022 को घोषित किया गया है:
(a) भारत-जी20 मैत्री वर्ष
(b) भारत-जी7 मैत्री वर्ष
(c) भारत-आसियान मैत्री वर्ष
(d) भारत-यूरोपीय संघ मैत्री वर्ष

प्रश्नः अक्टूबर 2021 में पहली बार कहाँ  “एप्पल फेस्टिवल” का आयोजन किया गया?
(a) शिमला
(b) श्रीनगर
(c) सुबनसिरी
(d) बारामूला

प्रश्नः ‘सार्थक’ (Sarthak) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह स्वदेश निर्मित भारतीय तटरक्षक पोत है।
2. इसे 28 अक्टूबर, 2021 को मुंबई में कमीशन और राष्ट्र को समर्पित किया गया ।
3. सार्थक गुजरात के पोरबंदर में स्थित होगा।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

 प्रश्नः किस देश ने ट्रेड प्रमोशन इवेंट-“टाइम फॉर इंडिया” शुरू करने की घोषणा की है?
(a) फ्रांस
(b) नॉर्वे
(c) यूएसए
(d) स्वीडन

प्रश्नः हाल में वित्त मंत्रालय ने किस क्षेत्र के लिए “बैक-टू-बैक ” ऋण सुविधा के तहत राज्यों को 44,000 करोड़ रुपए जारी किए?
(a) रोजगार सृजन
(b) ग्रामीण आवास निर्माण
(c) पंचायती राज संस्थान
(d) जीएसटी मुआवजा

प्रश्नः नेशनल फॉर्म्युलारी ऑफ इंडिया (एनएफआई) का छठा संस्करण किसके द्वारा प्रकाशित किया गया है?
(a) राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला 
(b) भारतीय फार्माकोपिया आयोग
(c) भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद
(d) राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने “एआई पे चर्चा” का आयोजन किया था?
(a) इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय
(b) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(c) गृह मंत्रालय
(d) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय

प्रश्नः अक्टूबर 2021 में किस देश ने “X” लिंग मार्कर के साथ  थर्ड जेंडर के लिए अपना पहला पासपोर्ट जारी किया?
(a) फ्रांस
(b) यूनाइटेड किंगडम
(c) यूएसए
(d) जापान

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी + MAINS परीक्षा 2022 के लिए करेंट अफेयर्स, Environment, Economy, Terms etc GS-1 आधारित DAILY TEST SERIES QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः नेशनल बैंक फॉर फाइनेंसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट (NaBFID) के पहले अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) दीपक पारेख
(b) केकी मिस्त्री
(c) के वी कामथ
(d) रजनीश कुमार

प्रश्नः टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) द्वारा नवीनतम रेपुटेशन रैंकिंग में सर्वोच्च रैंक वाला भारतीय संस्थान कौन सा है?
(a) आईआईटी दिल्ली
(b) आईआईटी बॉम्बे
(c) आईआईटी मद्रास
(d) भारतीय विज्ञान संस्थान

प्रश्नः प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी) के अध्यक्ष के रूप में किसे फिर से नियुक्त किया गया है?
(a) कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम
(b) बिबेक देबरॉय
(c) रघुराम राजन
(d) जगदीश भगवती

प्रश्नः वयोवृद्ध गांधीवादी नेता एस एन सुब्बा राव, जिनका हाल में देहांत हो गया, किसलिए प्रसिद्ध थे?
(a) अन्नदान के लिए
(b) श्रमदान के लिए
(c) नेत्रदान के लिए
(d) गृहदान के लिए

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने मॉरीशस स्थित पैन-अफ्रीकी एक्सचेंज AFRINEX पर अपने $1 बिलियन 10 वर्ष के बांड को सूचीबद्ध किया है?
(a) एसबीआई
(b) एक्जिम बैंक ऑफ इंडिया
(c) आरबीआई
(d) एनएसई

आज के प्रश्नों (29 TOCTOBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

28 OCTOBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः जलवायु संवेदनशीलता सूचकांक (CVI) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे सीईईडब्ल्यू द्वारा जारी किया गया है।
2. असम और आंध्र प्रदेश चरम मौसम की घटनाओं के प्रति सबसे अधिक संवेदनशील (most vulnerable ) हैं।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पेगासस जासूसी मामले की जांच के लिए गठित समिति के अध्यक्ष कौन हैं?
(a) न्यायमूर्ति जस्ती चेलमेश्वर
(b) न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष
(c) न्यायमूर्ति आर.वी. रवींद्रन
(d) न्यायमूर्ति अमिताभ रॉय

प्रश्नः अनीता आनंद को किस देश का नया रक्षा मंत्री  नियुक्त किया गया है?
(a) न्यूजीलैंड
(b) कनाडा
(c) मॉरीशस
(d) आयरलैंड

प्रश्नः भारत और किस देश ने 26 अक्टूबर, 2021 को आठवां नवाचार दिवस (Innovation Day) मनाया?
(a) फ्रांस
(b) डेनमार्क
(c) स्वीडन
(d) यूनाइटेड किंगडम

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने राष्ट्रीय स्तर के जागरूकता कार्यक्रम-2021 “संभव” (SAMBHAV) का शुभारंभ किया?
(a)  केंद्रीय एमएसएमई मंत्रालय
(b) केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय
(c)  पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
(d)  केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय

प्रश्नः किस राज्य सरकार ने गैर-आदिवासियों द्वारा  “पोडु” नामक स्थानांतरित कृषि प्रथा के तहत वनों के अतिक्रमण पर रोक लगाने घोषणा की है ?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) तेलंगाना

प्रश्न: जलवायु प्रौद्योगिकी निवेश में भारत की रैंकिंग क्या है?
(a) चौथी
(b) छठी
(c) आठवीं
(d) नौवीं

प्रश्नः भारत के प्रमुख बंदरगाहों में किस बंदरगाह में पहली बार रेडियो ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल सिस्टम  (ROIP) का उद्घाटन किया गया?
(a) जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट
(b) वी.ओ. चिदंबरनार पोर्ट
(c) श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट
(d) दीनदयाल पोर्ट

प्रश्नः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने किन दो जगहों पर मोबाइल अस्पताल स्थापित करने की घोषणा की है?
(a) चेन्नई और दिल्ली
(b) बेंगलुरु और कोलकाता
(c) चंडीगढ़ और मुंबई
(d) दिल्ली और तिरुवनंतपुरम  

प्रश्नः ‘इंडिया वर्सेज यूकेः द स्टोरी ऑफ एन अनप्रीसिडेंट डिप्लोमैटिक विन’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) विजय केशव गोखले
(b) सैयद अकबरुद्दीन
(c) शिवशंकर मेनन
(d) एस जयशंकर

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी + MAINS परीक्षा 2022 के लिए करेंट अफेयर्स, Environment, Economy, Terms etc GS-1 आधारित DAILY TEST SERIES QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः विश्व का एकमात्र बाघ अभ्यारण्य कौन सा है जहां बाघों की एक उप-प्रजाति  “स्यूडोमेलैनिस्टिक बाघ” को कैमरे में कैद किया गया है ?
(a) सतकोसिया टाइगर रिजर्व
(b) पेरियार टाइगर रिजर्व
(c) कान्हा टाइगर रिजर्व
(d) सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व

प्रश्नः किस संगठन ने एमिशन गैप रिपोर्ट 2021 जारी की है?
(a) विश्व मौसम विज्ञान संगठन
(b) फ्रेंड्स ऑफ़ द अर्थ
(c) कन्जर्वेसन इंटरनेशनल
(d) यूएनईपी  

प्रश्नः किस संस्थान ने ‘एम.टेक इन मशीन इंटेलिजेंस एंड डाटा साइंस (MINDS)’ नामक कार्यक्रम को मंजूरी दी है?
(a) आईआईटी दिल्ली
(b) आईआईटी बॉम्बे
(c) आईआईटी कानपुर
(d) आईआईटी मद्रास

प्रश्नः डब्ल्यूएमओ की एक रिपोर्ट के अनुसार किस देश को वर्ष 2020 में प्राकृतिक आपदाओं के कारण सर्वाधिक 238 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है?
(a) चीन
(b) भारत
(c) यूएसए
(d) जापान

प्रश्नः हाल में खोजा गया ट्राइगोनोप्टेरस कोरोना (Trigonopterus corona) किसकी नई प्रजाति है?
(a) मछली
(b) मेंढक
(c) सांप
(d) बीटल

प्रश्नः अवैध शराब व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए किस राज्य में ‘ऑपरेशन रेड रोज’ शुरू किया गया था?
(a) बिहार
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) पंजाब

अक्टूबर 2021 पीडीएफ क्विज उत्तर और व्याख्या डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

27 OCTOBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः  अक्टूबर 2021 में किस राज्य के ईगलनेस्ट वन्यजीव अभयारण्य में बुगुन लियोकिचला उत्सव (Bugun Liocichla Utsav) आयोजित किया गया ?
(a) मणिपुर
(b) मेघालय
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) नागालैंड

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः किस संगठन ने भारत में पेरोल रिपोर्टिंग (Payroll Reporting) जारी की है?
(a) नीति आयोग
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) श्रम ब्यूरो
(d) राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय  

प्रश्नः ‘जीरो वेस्ट सिटीज चैलेंज’ के लिए चुने गए विश्व के तीन शहरों में भारत का कौन सा शहर शामिल है?
(a) इंदौर
(b) कोच्चि
(c) मैसूरु
(d) गुवाहाटी

प्रश्नः निपुण भारत मिशन से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के सचिव की अध्यक्षता में निपुण भारत मिशन के कार्यान्वयन के लिए एक राष्ट्रीय संचालन समिति (एनएससी) का गठन किया गया है।
2. निपुण भारत मिशन का उद्देश्य ग्रेड 5 तक प्रत्येक बच्चे के लिए मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता में सार्वभौमिक दक्षता के लक्ष्य को प्राप्त करना है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः अमृत महोत्सव पॉडकास्ट के तहत दर्शायी गई पहली सीरीज कौन सी थी?
(a) एकला चलो रे
(b) गांधी दांडी यात्रा
(c) जरा याद करो कुर्बानी
(d) गलवान के शेरों

प्रश्नः भारत की पहली राज्य सरकार के स्वामित्व वाली वन्यजीव डीएनए परीक्षण विश्लेषण प्रयोगशाला का उद्घाटन किस शहर में किया गया?
(a) गुवाहाटी
(b) लखनऊ
(c) नागपुर
(d) कोल्लम

प्रश्नः किस राज्य में रासायनिक रंगों के संपर्क में आने के कारण लंगूरों की नीली हो गयी एक टुकड़ी ( blue  langurs) को कैमरे में कैद किया गया ?
(a) असम
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) केरल

प्रश्नः 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के संदर्भ में कौन सा विकल्प सुमेलित नहीं है?
(a) रजनीकांत: दादा साहब फाल्के पुरस्कार
(b) धनुष: सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार
(c) मनोज बाजपेयी: सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता पुरस्कार
(d) कंगना रनौत: सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार

प्रश्नः भारत ने 26 अक्टूबर, 2021 को किस देश के साथ अपनी पहली सामरिक वार्ता की?
(a) बेलारूस
(b) संयुक्त अरब अमीरात
(c) किर्गिस्तान
(d) यूक्रेन

प्रश्नः “द फ्रैक्चर्ड हिमालया” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) निरुपमा राव
(b) शिवशंकर मेनन
(c) विजय केशव गोखले
(d) श्याम सरन

प्रश्नः अक्टूबर 2021 में किस शहर में जीका वायरस रोग का एक मामला सामने आया था ?
(a) नागपुर
(b) अल्पुझा
(c) जयपुर
(d) कानपुर

प्रश्नः आईपीएल 2022 के लिए किन दो नई टीमों को जोड़ा गया है?
(a) अहमदाबाद और कोच्चि
(b) कोच्चि और लखनऊ
(c) रांची और भोपाल
(d) लखनऊ और अहमदाबाद

प्रश्नः फोरामिनिफेरल रिसर्च में उत्कृष्टता के लिए किसे जे.ए. से किसे कुशमैन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है? ?
(a) डॉ राजीव निगम
(b) डॉ सोनल महापात्रा
(c) डॉ अनिल विश्वकर्मा
(d) डॉ विश्वजीत सरकार

आज के प्रश्नों (27 TOCTOBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

26 OCTOBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. मिशन 25 अक्टूबर, 2021 को लखनऊ में लॉन्च किया गया था।
2. इस मिशन का उद्देश्य अगले 4-5 वर्षों में गांव से ब्लॉक तक जिला से क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर तक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य नेटवर्क को मजबूत करना है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः बन्नी नस्ल की भैंस के पहले आईवीएफ बछड़े का जन्म किस राज्य में हुआ है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) मणिपुर
(c) हरियाणा
(d) गुजरात

प्रश्नः कर्नाटक सरकार ने बॉम्बे कर्नाटक क्षेत्र का नाम बदलकर क्या रखने का  निर्णय लिया है?
(a) कित्तूर कर्नाटक
(b) मालेनाडु कर्नाटक
(c) बयालू कर्नाटक
(d करावली कर्नाटक

प्रश्नः किस संस्था/संगठन ने ‘गरुड़’ एप की शुरुआत की है?
(a) नीति आयोग
(b) वन्यजीव के लिए राष्ट्रीय बोर्ड
(c) भारत मौसम विज्ञान विभाग
(d) भारत के चुनाव आयोग

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी + MAINS परीक्षा 2022 के लिए करेंट अफेयर्स, Environment, Economy, Terms etc GS-1 आधारित DAILY TEST SERIES QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी द्वारा लॉन्च किया गया “कंसल्ट” (CONSULT) ऐप है:
(a) सड़क सुरक्षा ऐप
(b) ज्ञान ऐप
(c) मृदा स्वास्थ्य ऐप
(d) विरासत ऐप

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय फैलोशिप के दूसरे चरण की शुरुआत की है?
(a) संस्कृति मंत्रालय
(b) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(c) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
(d) कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने नया  बाजार सेगमेंट ग्रीन डे अहेड मार्केट (GDAM) लॉन्च किया है?
(a) बिजली मंत्रालय
(b) कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
c) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
(d) एमएसएमई मंत्रालय

प्रश्नः मुल्लापेरियार बांध से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह केरल के इडुक्की जिले में स्थित है।
2. बांध का स्वामित्व और प्रबंधन केरल के पास है।
3. यह पेरियार नदी पर बना एक बांध है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः “द ओरिजिन स्टोरी ऑफ इंडियाज स्टेट्स” पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) वी एस श्रीनिवासन
(b) जयराम रमेश
(c) शशि थरूर
(d) पी ललिता कुमारी

प्रश्नः भारत में उत्पन्न कौन सी जीएम खाद्य/खाद्य फसल यूरोप के बाजार में पाई गई है ?
(a) जीएम गेहूं
(b) जीएम चावल
(c) जीएम सरसों
(d) जीएम मक्का

प्रश्नः किस देश ने शिजियान-21 (Shijian-21) उपग्रह प्रक्षेपित किया है?
(a दक्षिण कोरिया
(b) उत्तर कोरिया
(c) जापान
(d) चीन

आज के प्रश्नों (26 TOCTOBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

24-25 OCTOBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः सक्षम केंद्रों से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. ये वित्तीय साक्षरता और सेवा वितरण के लिए केंद्र हैं।
2. दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत सक्षम केंद्र शुरू किए गए हैं।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः 94वें अकादमी (ऑस्कर) पुरस्कार 2022 के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में किस फिल्म का चयन किया गया है?
(a) कूझंगाल
(b) द ग्रेट इंडियन किचन
(c) खो खो
(d) सरदार उधम

प्रश्नः राष्ट्रीय अंतर-धार्मिक सम्मेलन अक्टूबर 2021 में कहां आयोजित हुआ था?
(a) भोपाल
(b) वाराणसी
(c) हैदराबाद
(d) नागपुर

प्रश्नः उत्तर प्रदेश सरकार ने फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर क्या रखने का निर्णय लिया है?
(a) श्री राम जन्मभूमि स्टेशन
(b) श्री रामायण स्टेशन
(c) कौशलधाम स्टेशन
(d) अयोध्या कैंट स्टेशन

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी + MAINS परीक्षा 2022 के लिए करेंट अफेयर्स, Environment, Economy, Terms etc GS-1 आधारित DAILY TEST SERIES QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः अक्टूबर 2021 में आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में भारतीय नौसेना द्वारा आयोजित एक ऑफशोर सेलिंग रेगाटा को कहां से हरी झंडी दिखाई गई?
(a) चेन्नई
(b) कोच्चि
(c) गोवा
(d) मुंबई

प्रश्नः भारत ने किस देश को 34.9 किलोमीटर लंबी सीमा पार रेल लिंक जयनगर-कुर्था सौंपा है?
(a) बांग्लादेश
(b) म्यांमार
(c) नेपाल
(d) भूटान

प्रश्नः किस राज्य ने ‘गो टू हिल्स 2.0’ कार्यक्रम शुरू किया है, जिसका उद्देश्य सरकारी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाना है?
(a) उत्तराखंड
(b) मणिपुर
(c) मिजोरम
(d) त्रिपुरा

प्रश्नः अक्टूबर 2021 में किस राज्य में कित्तूर रानी चेन्नम्मा जयंती मनाई गई?
(a) कर्नाटक
(b) आंध्र प्रदेश
(c) तेलंगाना
(d) तमिलनाडु

प्रश्नः अक्टूबर 2021 में किस कार्टूनिस्ट की 100वीं जयंती मनाई गई?
(a) शंकर पिल्लै
(b) प्राण कुमार शर्मा
(c) सुधीर तैलंग
(d) आरके लक्ष्मण

प्रश्नः पश्चिम बंगाल सरकार ने संविधान के किस अनुच्छेद के तहत सीबीआई क्षेत्राधिकार के मामले में भारत संघ के खिलाफ मुकदमा दायर किया था?
(a) अनुच्छेद 128
(b) अनुच्छेद 131
(c) अनुच्छेद 142
(d) अनुच्छेद 135

आज के प्रश्नों (24-25 TOCTOBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

23 OCTOBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः पीएम मित्रा से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने सात  पीएम-मित्रा पार्क स्थापित करने के लिए अधिसूचना जारी की है।
2. PM MITRA प्रधानमंत्री के 5F विजन से प्रेरित है।
3. संयुक्त राष्ट्र एसडीजी लक्ष्य 9 को प्राप्त करने में भारत की मदद करने के लिए पीएम मित्र पार्क की परिकल्पना की गई है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(a) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः किस संगठन ने अर्थ गार्जियन अवार्ड जीता है?
(a) वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन सोसाइटी ऑफ इंडिया
(b) क्लीन एयर  एशिया, भारत
(c) द एनर्जी एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट
(d) परम्बिकुलम  टाइगर कंजर्वेशन फाउंडेशन

प्रश्नः किस राज्य का “भूमिपुत्र अधिकारिणी विधेयक, 2021” चर्चा में था?
(a) गोवा
(b) महाराष्ट्र
(c) पश्चिम बंगाल
(d) आंध्र प्रदेश

प्रश्नः ‘पुलिस स्मृति दिवस’ से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह दिन 21 अक्टूबर को मनाया जाता है।
2. इस दिन चीनी सेना ने पूर्वी लद्दाख के हॉट स्प्रिंग इलाके में एक पुलिस गश्ती दल पर हमला कर 10 भारतीय जवानों की हत्या कर दी थी।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः भारत के 52वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार किसे प्रदान किया जाएगा?
(a) केवल इस्तेवन साबो को
(b) केवल मार्टिन स्कॉरसेज़ी को
(c) केवल असगर फरहादी को
(d) ए और बी, दोनों

प्रश्नः अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) की चौथी आम सभा की अध्यक्षता किसने की?
(a) श्री नरेंद्र मोदी
(b) श्री आर के सिंह
(c) श्री इमैनुएल मैक्रों
(d) श्री अमित शाह  

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी + MAINS परीक्षा 2022 के लिए करेंट अफेयर्स, Environment, Economy, Terms etc GS-1 आधारित DAILY TEST SERIES QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः किस देश को अक्टूबर 2021 में फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ग्रे लिस्ट में शामिल नहीं किया गया?
(a) माली
(b) जॉर्डन
(c) तुर्की
(d) इंडोनेशिया

प्रश्नः किस देश के वैज्ञानिकों ने सुअर के गुर्दे को ब्रेन-डेड मानव में सफलतापूर्वक प्रतिरोपित किया है?
(a) चीन
(b) जापान
(c) इज़राइल
(d) यूएसए

प्रश्नः भारत ने लंबी दूरी की रॉकेट प्रणाली “स्मर्च ” (Smerch) किस देश से ख़रीदा है?
(a) रूस
(b) इज़राइल
(c) यूएसए
(d) फ्रांस

प्रश्नः हाल में खबरों में रहे आईएसआईएन (ISIN) कोड का प्रयोग किसके विशिष्ट पहचान के लिए किया जाता है?
(a) जैविक उत्पाद
(b) जीएम उत्पाद
(c) प्रतिभूति
(d) बीमा उत्पाद

आज के प्रश्नों (23 TOCTOBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

22 OCTOBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः कोंकण शक्ति अभ्यास 2021 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह पहला भारत-यूके संयुक्त त्रि-सेवा अभ्यास था।
2. यह भारत के पूर्वी तट पर आयोजित किया गया था।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः डेम सांद्रा मेसन को किस देश का पहला राष्ट्रपति चुना गया है?
(a) गुयाना
(b) जमैका
(c) डोमिनिका
(d) बारबाडोस

प्रश्नः एबोरिखथिस यूनीओबेंसिस (Aborichthys uniobarensis), जिसे हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में खोजा गया, है:
(a) एक मछली प्रजाति
(b) एक अदरक प्रजाति
(c) एक मेंढक प्रजाति
(d) एक सांप प्रजाति

प्रश्नः किस देश ने अपना पहला स्वदेशी रॉकेट एनयूआरआई (NURI) लॉन्च किया है?
(a) संयुक्त अरब अमीरात
(b) पाकिस्तान
(c) दक्षिण कोरिया
(d) ईरान

प्रश्न: मास्टिटिस (Mastitis) निम्नलिखित में से किसकी एक संक्रामक रोग है?
(a) समुद्री मछली
(b) डेयरी मवेशी
(c) जंगली जानवर
(d) कृन्तक

प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारत ने 19 अक्टूबर, 2021 को COVID-19 टीकों की 100 करोड़ खुराकें देने का ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया।
2. भारत ने COVID-19 टीकाकरण  अभियान शुरू होने के लगभग नौ महीनों में COVID-19 टीकों की 100 करोड़ खुराकें पूरी कीं।
3. कोविड-19 की 100 करोड़ खुराक देने का ऐतिहासिक मुकाम हासिल करने के उपलक्ष्य में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) देश भर में 100  स्मारकों को तिरंगे के रंग में रोशन किया।।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी + MAINS परीक्षा 2022 के लिए करेंट अफेयर्स, Environment, Economy, Terms etc GS-1 आधारित DAILY TEST SERIES QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः किस संगठन ने डिजी-बुक “इनोवेशन फॉर यू” लॉन्च किया है?
(a) इसरो
(b) सीएसआईआर
(c) नीति आयोग
(d) राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र

प्रश्नः अभ्यास (ABHYAS) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह एक हाई-स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट (HEAT) है।
2. 22 अक्टूबर, 2021 को इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (ITR), चांदीपुर से इसका परीक्षण किया गया।
3. इसे DRDO के वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान (ADE), बेंगलुरु द्वारा विकसित किया गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः किस देश/संगठन ने जलवायु परिवर्तन पर पहला “नेशनल इंटेलिजेंस एस्टीमेट”  जारी किया है?
(a) ब्रिक्स
(b) डब्लूएमओ
(c) यूएसए
(d) यूरोपीय संघ

प्रश्नः “मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार” योजना को किस राज्य ने लागू करने की घोषणा की है?
(a) राजस्थान
(b) बिहार
(c) मध्य प्रदेश
(d) हरियाणा

आज के प्रश्नों (22 TOCTOBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

21 OCTOBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

 प्रश्नः किस राज्य ने अपने आधिकारिक सरकारी कैलेंडर में “भास्कराब्दा” (Bhaskarabda)  को शक और ग्रेगोरियन युग में शामिल करने की घोषणा की है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) त्रिपुरा
(c) ओडिशा
(d) असम

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः Ego4D  किस विषय से जुड़ी एक महत्वाकांक्षी वैश्विक परियोजना है?
(a) जलवायु परिवर्तन
(b) क्वांटम प्रौद्योगिकी
(c) कृत्रिम बुद्धि
(d) जूनोटिक रोग

प्रश्नः मर्सर सीएफए इंस्टीट्यूट के “ग्लोबल पेंशन इंडेक्स 2021” से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. स्वीडन में दुनिया की सबसे अच्छी पेंशन प्रणाली है
2. 43 देशों में भारत 40वें स्थान पर है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः इकोनॉमिस्ट इम्पैक्ट एंड कोर्टेवा एग्रीसाइंस द्वारा जारी ग्लोबल फूड सिक्योरिटी (जीएफएस) इंडेक्स 2021 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारत को 113 देशों में से 68वें स्थान पर रखा गया है
2. 113 देशों के जीएफएस इंडेक्स 2021 में  57.2 अंकों के समग्र स्कोर के साथ भारत का प्रदर्शन पाकिस्तान से बेहतर रहा।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2  

प्रश्नः राष्ट्रपति ने अक्टूबर 2021 में किस विधानसभा के शताब्दी समारोह में भाग लिया?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) पश्चिम बंगाल
(c) मध्य प्रदेश
(d) बिहार

प्रश्नः “एक्चुअली… आई मेट देमः ए मेमॉयर” नामक नई पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) गुलजार
(b) ए आर रहमान
(c) मणिरत्नम
(d) मोहनलाल

प्रश्नः किन चार देशों ने एक नया क्वाड आर्थिक मंच शुरू करने का निर्णय लिया है?
(a) भारत, यूके, फ्रांस और यूएसए
(b) भारत, रूस, जापान और ऑस्ट्रेलिया
(c) भारत, इज़राइल, संयुक्त अरब अमीरात और यूएसए
(d) भारत, इज़राइल, जापान और ऑस्ट्रेलिया

प्रश्नः यूनेस्को इंटरनेशनल सेंटर फॉर मार्शल आर्ट्स द्वारा मार्शल आर्ट्स एजुकेशन प्राइज 2021 किसने जीता है?
(a) कलारीपयट्टु
(b) सिलंबम
(c) ह्यूएन लैंगलोन
(d) कुंग फू नन

प्रश्नः हाल में शुरू की गई एनपीसीआई टोकनाइजेशन सिस्टम (NTS) का उद्देश्य क्या है?
(a) ऑनलाइन भुगतान को और अधिक कुशल बनाना
(b) ऑनलाइन भुगतान को और अधिक सुरक्षित बनाना
(c) आईपीओ के लिए अधिक कुशलता से आवेदन सुगम बनाना
(d) इंटरनेट के बिना ऑनलाइन भुगतान की सुविधा देना

प्रश्नः विचारों की स्वतंत्रता के लिए सखारोव पुरस्कार 2021 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. रूस के एलेक्सी नवलनी को फ्रीडम ऑफ थॉट 2021 के लिए सखारोव पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
2. यह पुरस्कार एमनेस्टी इंटरनेशनल द्वारा प्रदान किया जाता है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः उबर कप 2021 किस देश ने जीता है?
(a) जापान
(b) डेनमार्क
(c) इंडोनेशिया
(d) चीन

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा 2022 के लिए करेंट अफेयर्स, Environment, Economy, Terms etc GS-1 आधारित DAILY TEST SERIES QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः थॉमस कप 2021 का खिताब किस देश ने जीता है?
(a) इंडोनेशिया
(b) चीन
(c) जापान
(d) भारत

प्रश्नः किस राज्य ने ‘प्रशासन गांव के संग’ और ‘प्रशासन शहरों के संग’ अभियान शुरू किया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान

प्रश्नः ट्रुथ सोशल ( TRUTH Social) नामक एक नया सोशल मीडिया नेटवर्क लॉन्च करने की योजना की घोषणा किसने की है?
(a) मुकेश अंबानी
(b डोनाल्ड ट्रम्प
(c) एलोन मस्क
(d) जैक मा

प्रश्नः गीता गोपीनाथ ने किस संस्थान के मुख्य अर्थशास्त्री का पद छोड़ने की घोषणा की है?
(a) विश्व बैंक
(b) आईएमएफ
(c) न्यू डेवलपमेंट बैंक
(d) यूरोपीय सेंट्रल बैंक

प्रश्नः आयुष  वन का उद्घाटन अक्टूबर 2021 में कहां किया गया?
(a) गुजरात
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) असम
(d) कर्नाटक

आज के प्रश्नों (21 TOCTOBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

20 OCTOBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः एलियम नेगियनम (Allium negianum) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह उत्तराखंड में खोजी गई प्याज की एक नई प्रजाति है।
2. यह नई वर्णित प्रजाति पश्चिमी हिमालय के क्षेत्र तक ही सीमित है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः कॉलिन पॉवेल, जिनका हाल ही में निधन हो गया, निम्नलिखित में किस अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यकाल में प्रथम अश्वेत अमेरिकी विदेश मंत्री बने थे?
(a) बराक ओबामा
(b) बिल क्लिंटन
(c) जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश
(d) जॉर्ज डब्ल्यू बुश

प्रश्नः हाल में चीन द्वारा प्रक्षेपित “चेज ” (CHASE) उपग्रह है:
(a) चंद्रमा अन्वेषण उपग्रह
(b) सौर अन्वेषण उपग्रह
(c) मंगल अन्वेषण उपग्रह
(d) बृहस्पति अन्वेषण उपग्रह

प्रश्नः सेना ने केंद्रीय हिमालयी सांस्कृतिक अध्ययन संस्थान के साथ गठजोड़ कर तिब्बत विज्ञान (Tibetology) में एक पाठ्यक्रम शुरू किया है। केंद्रीय हिमालयी सांस्कृतिक अध्ययन संस्थान कहाँ स्थित है?
(a) दाहुंग, अरुणाचल प्रदेश
(b) लैंसडाउन, उत्तराखंड
(c) पाक्योंग, सिक्किम
(d) दिरांग, अरुणाचल प्रदेश

प्रश्नः अक्टूबर 2021 में किस संगठन ने “फ्यूचर टेक 2021” का आयोजन किया था?
(a) फिक्की
(b) सीआईआई
(c) एसोचैम
(d) FAIITA

प्रश्नः प्रधानमंत्री ने किस दिवस के अवसर पर कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का उद्घाटन किया?
(a) परिनिर्वाण दिवस
(b) बोधि दिवस
(c) वेसाक दिवस
(d) अभिधम्म दिवस

प्रश्नः किस संस्थान ने मौजूदा वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली (AQEWS) के लिए नया डिसीजन सपोर्ट सिस्टम (DSS) विकसित किया है?
(a) भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान
(b) कोचीन विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
(c) आर्यभट्ट  प्रेक्षण  विज्ञान अनुसंधान संस्थान
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा 2022 के लिए करेंट अफेयर्स, Environment, Economy, Terms etc GS-1 आधारित DAILY TEST SERIES QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः यूजीसी ने बैचलर ऑफ सोवा रिग्पा को निर्दिष्ट डिग्री के तहत मान्यता दी है। सोवा रिग्पा क्या है?
(a) लद्दाख का एक लोक नृत्य
(b) अरुणाचल प्रदेश में एक जैविक खेती तकनीक
(c) एक पारंपरिक चिकित्सा शाखा
(d) योग का एक शास्त्रीय बौद्ध तरीका

प्रश्नः दूसरे संयुक्त राष्ट्र वैश्विक सतत परिवहन सम्मेलन की मेजबानी किस शहर ने की?
(a) जिनेवा
(b) लंदन
(c) नई दिल्ली
(d) बीजिंग

प्रश्नः अक्टूबर 2021 में किस देश ने अपराध की वारदातों (crime wave) को लेकर आपातकाल की घोषणा की थी?
(a) क्यूबा
(b) पेरू
(c) ब्राजील
(d) इक्वाडोर

प्रश्नः माउंट आसो (Mount Aso) ज्वालामुखी अक्टूबर 2021 में किस देश में फटा था?
(a) आइसलैंड
(b) केन्या
(c) इंडोनेशिया
(d) जापान

आज के प्रश्नों (20 TOCTOBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

19 OCTOBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः आईपीएल 2021 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को हराकर अपना पांचवां आईपीएल खिताब जीता।
2. फाफ डु प्लेसिस ने सर्वाधिक रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप जीती।
3. 15 मैचों में 32 विकेट लेने वाले हर्षल पटेल को पर्पल कैप दिया गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः हाल में अपहरण के कारण खबरों में रहा “400 मावोजो” (400 Mawozo) गिरोह किस देश में सक्रिय है?
(a) हैती
(b) रवांडा
(c) बुरुंडी
(d) सोमालिया

प्रश्नः किस संगठन ने भारत का भू-स्थानिक ऊर्जा मानचित्र (Geospatial Energy Map of India) लॉन्च किया है?
(a) सीएसआईआर
(b) पावरग्रिड
(c) एनटीपीसी
(d) नीति आयोग

प्रश्न: आधार हैकथॉन 2021 से सम्बंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. विभिन्न इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्रों के लिए हैकाथॉन खुला था।
2. हैकाथॉन का पहला विषय “नामांकन और अद्यतन” के आसपास था।
3. हैकथॉन का दूसरा विषय “ग्रामीण भारत डिजिटल एक्सेस” समाधान के आसपास था।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः मणिपुर के स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की किस चोटी का नाम बदलकर माउंट मणिपुर करने की घोषणा की गयी है ?
(a) माउंट थुलियर
(b) माउंट हैरियट
(c) सैडल पीक
(d) माउंट देवबना

प्रश्नः “हमारे कार्य ही हमारा भविष्य हैं- बेहतर उत्पादन, बेहतर पोषण, बेहतर पर्यावरण और बेहतर जीवन” थीम के साथ कौन सा दिन मनाया गया?
(a) विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस 2021
(b) मरुस्थलीकरण और निवारण के  लिए विश्व दिवस 2021
(c) खाद्य हानि और अपशिष्ट के बारे में जागरूकता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस 2021
(d) विश्व खाद्य दिवस 2021

प्रश्नः अक्टूबर 2021 में किस राज्य में “ब्लैक कैट कार रैली” (Black Cat Car Rally) को झंडी दिखाकर रवाना किया गया था?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) तेलंगाना

प्रश्नः आयुध निर्माणी बोर्ड (Ordnance Factory Board) के भंग होने के बाद कौन सी नई कंपनी/कंपनियां निगमित की गईं है/हैं ?
(a) ट्रूप कम्फर्ट्स लिमिटेड
(b) इंडिया ऑप्टेल लिमिटेड
(c) यंत्र इंडिया लिमिटेड
(d) उपरोक्त सभी

प्रश्नः अक्टूबर 2021 में राष्ट्रव्यापी स्वच्छ भारत कार्यक्रम की शुरुआत किस शहर से की गई?
(a) वाराणसी
(b) प्रयागराज
(c) मदुरै
(d) बेंगलुरु

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा 2022 के लिए करेंट अफेयर्स, Environment, Economy, Terms etc GS-1 आधारित DAILY TEST SERIES QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः किस देश के फिल्म निर्देशक ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन  की यात्रा कर कक्षा में पहली फिल्म के दृश्यों की शूटिंग की है?
(a) यूएसए
(b) चीन
(c) रूस
(d) ऑस्ट्रेलिया

प्रश्नः अर्थशॉट पुरस्कार से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह प्रिंस विलियम और यूके रॉयल फाउंडेशन द्वारा स्थापित एक पुरस्कार है।
2. यह पुरस्कार पांच संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों के क्षेत्र में दिया जाता है।
3. भारत के विद्युत मोहन  जल संरक्षण में  योगदान के लिए  अर्थशॉट पुरस्कार जीता है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः द फाइनेंशियल टाइम्स के अनुसार, किस देश ने अगस्त 2021 में “परमाणु सक्षम हाइपरसोनिक मिसाइल” का पहला परीक्षण किया है?
(a) रूस
(b) भारत
(c) यूएसए
(d) चीन

आज के प्रश्नों (19 TOCTOBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

17-18 OCTOBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः लुसी मिशन से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे नासा द्वारा अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया गया था।
2. इसका लक्ष्य जूपिटर ट्रोजन क्षुद्रग्रह है।
3. मिशन का नाम लियोनार्डो दा विंची की एक पेंटिंग के नाम पर रखा गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः “विश्वकर्मा वाटिका” से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. विश्वकर्मा वाटिका की स्थापना केंद्रीय एमएसएमई मंत्रालय द्वारा की जा रही है।
2. पहली विश्वकर्मा वाटिका रायपुर, छत्तीसगढ़ में स्थापित की गयी  है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः बृहत्  बंदरगाहों के इतिहास में पहली बार एलपीजी का जहाज-से-जहाज (शिप टू शिप) संचालन कहां किया गया?
(a) श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट
(b) दीनदयाल पोर्ट
(c) वी.ओ. चिदंबरनार पोर्ट
(d) जवाहरलाल नेहरू पोर्ट

प्रश्नः जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) द्वारा हाल ही में शुरू की गई ‘वन हेल्थ’ परियोजना का उद्देश्य क्या है?
(a) स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे के विकास की निगरानी करना
(b) मच्छर जनित रोगों की निगरानी करना
(c) जूनोटिक रोगों की निगरानी करना
(d) शहरी और ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधाओं के बीच की खाई को पाटना

प्रश्नः “सर सैयद अहमद खानः रीजन, रिलिजन एंड नेशन” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) नजमा अख्तर
(b)  तारिक मंसूर
(c) शैफ़ी किदवई
(d) इरफान हबीब  

प्रश्नः किस राज्य में बन्नी उत्सव (Banni festival) के दौरान साठ लोग घायल हो गए ?
(a) गुजरात
(b) छत्तीसगढ़
(c) आंध्र प्रदेश
(d) ओडिशा

प्रश्नः भारत ने किस देश से कम संख्या में “इग्ला-एस वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस (VSHORAD)” सिस्टम का अनुबंध किया था?
(a) यूएसए
(b) रूस
(c) इज़राइल
(d) फ्रांस

प्रश्नः नवीनतम कैम्ब्रियन पेट्रोल अभ्यास 2021 में निम्नलिखित में से किसे स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया?
(a) गोरखा राइफल्स
(b) असम राइफल्स
(c) भारत-तिब्बत सीमा पुलिस
(d) भारतीय तट रक्षक

प्रश्नः भारत-यू.एस.ए. की आठवीं आर्थिक और वित्तीय भागीदारी मंत्रिस्तरीय वार्ता बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया? ?
(a) श्री पीयूष गोयल
(b) श्रीमती निर्मला सीतारमण
(c) नितिन गडकरी
(d) एस जयशंकर

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा 2022 के लिए करेंट अफेयर्स, Environment, Economy, Terms etc GS-1 आधारित DAILY TEST SERIES QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः विश्व में  बिटकॉइन माइनिंग में सर्वाधिक हिस्सेदारी के मामले में किस देश ने चीन को पीछे छोड़ दिया है?
(a) रूस
(b) कजाकिस्तान
(c) इक्वाडोर
(d) यूएसए

प्रश्नः डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की 90वीं जयंती के अवसर पर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्रेरणा स्थल का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) रामेश्वरम
(b) चांदीपुर
(c) विशाखापत्तनम
(d) श्रीहरिकोटा

प्रश्नः  किस संग्रहालय ने भारतीय कला पर केंद्रित जीबीएफ अनुसंधान केंद्र और फेलोशिप कार्यक्रम की स्थापना की है?
(a) रिटबर्ग संग्रहालय , ज्यूरिख
(b) लौवर संग्रहालय, पेरिस
(c) लियोपोल्ड संग्रहालय, वियना
(d) वन गफ संग्रहालय, एम्स्टर्डम

प्रश्नः जोनास गहर स्टोर ने किस देश के प्रधानमंत्री का पद ग्रहण किया है?
(a) स्वीडन
(b) डेनमार्क
(c) नॉर्वे
(d) स्पेन

प्रश्नः चिल्ड्रन पीस इमेज ऑफ द ईयर-ग्लोबल पीस फोटो अवार्ड 2021 जीतने वाली पहली भारतीय कौन है?
(a) पूर्णिमा गणेश सतपथी
(b) नव्या नारायण सुंदरम
(c) सौम्य सुरेश गणपति
(d) आध्या अरविंद शंकर

प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. विश्व छात्र दिवस 15 अक्टूबर को मनाया गया।
2. विश्व छात्र दिवस शिक्षा और छात्रों के प्रति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के प्रयासों को स्वीकार करने के लिए मनाया जाता है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः ग्लोबल बिजनेस सस्टेनेबिलिटी लीडरशिप के लिए सी के प्रहलाद पुरस्कार किसे मिला है?
(a) सुंदर पिचाई
(b) मुकेश अंबानी
(c) रतन टाटा
(d) सत्य नडेला

प्रश्नः अक्टूबर 2021 में आयोजित सैफ चैंपियनशिप (SAFF Championship ) किस देश ने जीती है?
(a) नेपाल
(b) बांग्लादेश
(c) भारत
(d) अफगानिस्तान

आज के प्रश्नों (17-18 TOCTOBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

15-16 OCTOBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः अक्टूबर 2021 में किन दो देशों ने सीमा विवाद पर “थ्री-स्टेप रोडमैप” पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
(a) भारत और चीन
(b) अफगानिस्तान और पाकिस्तान
(c) चीन और म्यांमार
(d) भूटान और चीन

प्रश्नः “ युद्ध अभ्यास 2021” अभ्यास  से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह भारत और श्रीलंका के बीच संयुक्त अभ्यास का 17वां संस्करण था।
2. यह अक्टूबर 2021 में बंगाल की खाड़ी में आयोजित किया गया था।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः ग्लोबल हंगर इंडेक्स (जीएचआई) 2021 में भारत की रैंकिंग क्या है?
(a) 116 देशों में से 94वीं
(b) 107 देशों में से 101वीं
(c) 107 देशों में से 94वीं
(d) 116 देशों में से 101वीं

प्रश्नः केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाल ही में पश्चिम बंगाल, असम और पंजाब में सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force: BSF) के अधिकार क्षेत्र का विस्तार कर कितना कर दिया है?
(a) अंतरराष्ट्रीय सीमा से 30 किमी
(b) अंतरराष्ट्रीय सीमा से 25 किमी
(c) अंतरराष्ट्रीय सीमा से 50 किमी
(d) अंतरराष्ट्रीय सीमा से 60 किमी

प्रश्नः टेंपल ट्री किसका आधिकारिक निवास है?
(a) भूटान के राजा
(b) नेपाल के राष्ट्रपति
(c) श्रीलंका के प्रधान मंत्री
(d) मॉरीशस के प्रधान मंत्री

प्रश्नः होप्लोसबेस्ट्स अर्माटस (Hoplosebastes Armatus), जो अब तक केवल प्रशांत महासागर में पाया जाता था, हिंद महासागर में पाया गया है।  होप्लोसबेस्ट्स अर्माटस (Hoplosebastes Armatus) क्या है?
(a) समुद्री शैवाल प्रजाति
(b)  समुद्री पक्षी प्रजाति
(c) मछली की प्रजाति
(d)  कछुए की प्रजाति

प्रश्नः वर्ष 2021–22 के लिए वर्ल्डस्टील के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?
(a) श्रीमती सोमा मंडल
(b) सज्जन जिंदल
(c) नटराजन चंद्रशेखरन
(d) श्री कुमार मंगलम बिड़ला

प्रश्नः अक्टूबर 2021 में, भारत को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के लिए फिर से चुना गया:
(a) चौथे  कार्यकाल के लिए
(b) पांचवें कार्यकाल के लिए
(c) छठे कार्यकाल के लिए
(d) तीसरे कार्यकाल के लिए

प्रश्नः “वन सन वन वर्ल्ड वन ग्रिड” (OSOWOG) पहल का विचार किसके द्वारा रखा गया था?
(a) जो बाइडेन
(b) इमैनुएल मैक्रो
(c) नरेंद्र मोदी
(d) बोरिस जॉनसन

प्रश्नः अंतरिक्ष में पहुंचने वाले अब तक के सबसे उम्रदराज व्यक्ति कौन बन गए हैं?
(a) शैनन वॉकर
(b) विक्टर ग्लोवर
(c) माइक हॉपकिंस
(d) विलियम शटनर

प्रश्नः हाल में खबरों में रही कार्मन रेखा (Karman Line) है:
(a) अंतरिक्ष की सीमा
(b) महाद्वीपीय शेल्फ की सीमा
(c) हमारे सौर मंडल की सीमा
(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्नः बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) की स्थापना को कितनी क्षमता के साथ मंजूरी दी गई है?
(a) 500 मेगावाट
(b) 250 मेगावाट
(c) 760 मेगावाट
(d) 1000 मेगावाट  

प्रश्नः अंतर्राष्ट्रीय ई-कचरा दिवस 2021 (International E-Waste Day () ) कब मनाया गया?
(a) 28 सितंबर
(b) 18 सितंबर
(c) 8 अक्टूबर
(d) 14 अक्टूबर

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा 2022 के लिए करेंट अफेयर्स, Environment, Economy, Terms etc GS-1 आधारित DAILY TEST SERIES QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः किन दो देशों ने “संयुक्त सागर 2021” (Joint Sea 2021) नामक संयुक्त नौसैनिक अभ्यास का आयोजन किया?
(a) यूएसए और ऑस्ट्रेलिया
(b) भारत और श्रीलंका
(c) रूस और चीन
(d) भारत और फ्रांस

प्रश्नः किस सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ने डिजिटल ग्राहक अनुभव “यूफिल” (UFill) शुरू करने की घोषणा की है?
(a) बीपीसीएल
(b) आईओसी
(c) एचपीसीएल
(d) ओएनजीसी

प्रश्नः सेला सुरंग (Sela Tunnel), जो हाल में चर्चा में रहा, किस राज्य में बन रही है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) सिक्किम
(c) महाराष्ट्र
(d) अरुणाचल प्रदेश

प्रश्नः एलेक्जेंडर शालेनबर्ग (Alexander Schallenberg) ने किस देश के नए चांसलर के रूप में शपथ ली है?
(a जर्मनी
(b) स्पेन
(c) ऑस्ट्रिया
(d) बेल्जियम

आज के प्रश्नों (15-16 TOCTOBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

14 OCTOBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः कुनमिंग घोषणापत्र से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे जापान में अक्टूबर 2021 में  अपनाया गया था।
2. यह घोषणा जैव विविधता संरक्षण से संबंधित है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः सरकार ने किस योजना/कार्यक्रम के लिए क्रिस्प-एम टूल (CRISP-M tool) लॉन्च किया है?
(a) मिशन इंद्रधनुष
(b) प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई)
(c) महात्मा गांधी नरेगा
(d) जल जीवन मिशन

प्रश्नः किस राज्य ने स्पेशल पोस्टल कवर साइट्रस इंडिका (मेमांग नारंग) लॉन्च किया है?
(a) मिजोरम
(b) मेघालय
(c) असम
(d) नागालैंड

प्रश्नः किस राज्य में यह प्रथा है कि मुख्यमंत्री राज्य की ओर से दशहरा उत्सव के दौरान पीठासीन देवता को रेशमी वस्त्र भेंट करते हैं?
(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) आंध्र प्रदेश
(d) केरल

प्रश्नः मार्ली वानकुंग से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. वह मिजोरम से  न्यायाधीश बनने वाली पहली महिला हैं।
2. किसी उच्च न्यायालय की न्यायाधीश बनाए वाली वह मिजोरम की प्रथम व्यक्ति हैं।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः 22वें लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) के. सिवन
(b) अदार पूनावाला
(c) रणदीप गुलेरिया
(d) बलराम भार्गव

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे लघु वित्त बैंक के लिए लाइसेंस प्रदान किया गया है?
(a) यूनियन स्मॉल फाइनेंस बैंक
(b) फ़ेडरल  स्मॉल फाइनेंस बैंक
(c) यूनिकॉर्न स्मॉल फाइनेंस बैंक
(d) यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा 2022 के लिए करेंट अफेयर्स, Environment, Economy, Terms etc GS-1 आधारित DAILY TEST SERIES QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः EY के अक्षय ऊर्जा देश आकर्षण सूचकांक 2021 (रिन्यूएबल एनर्जी कंट्री अट्रैक्टिवनेस इंडेक्स ) में भारत की रैंकिंग क्या है?
(a) तीसरी
(b) पांचवीं
(c) सातवीं
(d) दसवीं

प्रश्नः नेदुमुदी वेणु, जिनका हाल में देहांत हो गया, कौन थे?
(a) एक अभिनेता
(b) एक आयुर्वेदिक चिकित्सक
(c) एक योग गुरु
(d) एक कवि

प्रश्नः किस राज्य में डिटॉक्सिंग पायलट प्रोजेक्ट के तहत लुखा नदी को मृत अवस्था से पुनर्जीवन प्रदान किया गया  है?
(a) ओडिशा
(b) मिजोरम
(c) त्रिपुरा
(d) मेघालय

प्रश्नः फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप भारत 2022 का आधिकारिक शुभंकर इभा है। इभा है:
(a) एक बंगाल बाघिन
(b) एक एशियाई शेरनी
(c) एक एशियाई हथिनी
(d) इनमें से कोई नहीं

आज के प्रश्नों (14 TOCTOBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

13 OCTOBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः पीएम गतिशक्ति से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे 13 अक्टूबर 2021 को लॉन्च किया गया।
2. यह एक बहु-मॉडल कनेक्टिविटी परियोजना है।
3. पीएम गतिशक्ति चार स्तंभों पर आधारित है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः अक्टूबर 2021 में अफगानिस्तान पर जी20 असाधारण शिखर सम्मेलन (G20 Extraordinary Summit on Afghanistan) का आयोजन किसने किया था?
(a) यूनाइटेड किंगडम
(b) इटली
(c) भारत
(d) यूएसए

प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएफसी) को अक्टूबर 2021 में महारत्न का दर्जा दिया गया था।
2. पीएफसी की स्थापना 1976 में हुई थी।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः किस विभाग/संगठन ने “ईपीएलआई बांड” ((ePLI bond)) जारी किया है?
(a) पावरग्रिड
(b) डाक विभाग
(c) पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन
(d)  सार्वजनिक उद्यम विभाग

प्रश्नः डाक जीवन बीमा (पीएलआई) दिवस कब मनाया गया?
(a) 4 अक्टूबर  2021
(b) 7 अक्टूबर  2021
(c) 9 अक्टूबर  2021
(d) 13 अक्टूबर 2021

प्रश्नः किस देश ने दुनिया की पहली स्वचालित, चालक रहित ट्रेन का अनावरण किया है?
(a) फ्रांस
(b) चीन
(c) सिंगापुर
(d) जर्मनी

प्रश्नः किस राज्य की करुप्पुर कलमकारी पेंटिंग्स और कल्लाकुरिची लकड़ी की नक्काशी को जीआई टैग प्रदान किया गया है?
(a) केरल
(b) आंध्र प्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा 2022 के लिए करेंट अफेयर्स, Environment, Economy, Terms etc GS-1 आधारित DAILY TEST SERIES QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारत अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) का पूर्णकालिक सदस्य है।
2. भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा ऊर्जा उपभोक्ता है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः सस्टेनेबल डेवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण सततता श्रेणी में किस संगठन को स्वर्ण पुरस्कार प्रदान किया गया है?
(a) ओएनजीसी
(b) एनटीपीसी
(c) एनएमडीसी
(d) एचपीसीएल  

प्रश्नः अब्दुल कादिर खान, जिन्हें ‘पाकिस्तान के परमाणु बम के जनक’ के रूप में जाना जाता है और जिनका हाल ही में निधन हो गया, का जन्म कहाँ हुआ था?
(a) भोपाल
(b) अमृतसर
(c) नई दिल्ली
(d) लखनऊ

आज के प्रश्नों (13 TOCTOBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

12 OCTOBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यावास दिवस 2021 (वर्ल्ड हैबिटैट डे) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह 9 अक्टूबर 2021 को मनाया गया।
2. इसे “जल कुशल विश्व के लिए शहरी कार्य में तेजी लाना” थीम के साथ मनाया गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस अक्टूबर के महीने में मनाया गया।
2. राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह अक्टूबर के महीने में मनाया गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः भारतीय रेलवे ने किस जोन में पहली बार लंबी दूरी की दो मालगाड़ियों “त्रिशूल” और “गरुड़” का सफलतापूर्वक संचालन किया है?
(a) दक्षिण पूर्व रेलवे
(b) दक्षिण पश्चिम रेलवे
(c) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे
(d) दक्षिण मध्य रेलवे

प्रश्नः गुटनिरपेक्ष आंदोलन (NAM) की 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर उच्च स्तरीय बैठक कहां आयोजित की गई?
(a) जकार्ता
(b) बेलग्रेड
(c) नई दिल्ली
(d) डरबन

प्रश्नः इंडियन स्पेस एसोसिएशन ( ISpA) के बारे में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) इसे 11 अक्टूबर 2021 को लॉन्च किया गया ।
(b) आईएसपीए अंतरिक्ष और उपग्रह कंपनियों का प्रीमियर उद्योग संघ है
(c) आईएसपीए का प्रतिनिधित्व प्रमुख घरेलू और वैश्विक कंपनियों  द्वारा किया जायेगा।
(d) इसके संस्थापक सदस्यों में केवल सरकारी एजेंसियां ​​​​शामिल हैं।

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा 2022 के लिए करेंट अफेयर्स GS-1 आधारित DAILY TEST SERIES QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्न: 2021 का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार किस विषय के लिए दिया गया है?
(a) वैश्विक गरीबी को कम करने के लिए प्रायोगिक दृष्टिकोण
(b) प्राकृतिक प्रयोग
(c) अनुबंध सिद्धांत
(d) बाजार की शक्ति और विनियमन का विश्लेषण

प्रश्नः 45वां वायलार रामवर्मा स्मृति साहित्य पुरस्कार किसने जीता है?
(a) बेन्यामिन
(b) एम मुकुंदन
(c) सारा जोसेफ
(d) हरीश एस.

प्रश्नः हाल में जारी किए गए इंद्रा (IndRA) और इंडिका ( IndiCA)  किस फसल के लिए दो डीएनए चिप्स हैं?
(a) चावल और कपास
(b) चाय और कॉफी
(c) चावल और चना
(d) चावल और मक्का

प्रश्नः स्वीडन और डेनमार्क ने किस बीमारी के मामलों की संख्या में वृद्धि के बाद कम उम्र के लोगों के लिए मॉडर्ना के एमआरएनए वैक्सीन के उपयोग को निलंबित कर दिया है?
(a) रक्त के थक्के
(b) मायोकार्डिटिस
(c) साइक्लोस्पोरा
(d) सारकॉइडोसिस

आज के प्रश्नों (12 TOCTOBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

11 OCTOBER 2021 (WhatsApp 7428811251 CLICK HERE TO Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः वैश्विक न्यूनतम कॉरपोरेट दर के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारत सहित लगभग 136 देश वैश्विक न्यूनतम कॉर्पोरेट दर 15% लागू करने पर सहमत हुए।
2. ओईसीडी के सभी 38 सदस्य देश और दुनिया की सबसे उन्नत अर्थव्यवस्थाओं के जी-20 समूह  समझौता के हिस्सा हैं।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः भारत ने किस देश के साथ जलवायु परिवर्तन और हरित हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर संयंत्र (green hydrogen electrolyser) में अनुसंधान पर दो समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए?
(a) स्वीडन
(b) नॉर्वे
(c) डेनमार्क
(d) फ्रांस

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘मार्केट बेस्ड इकनोमिक डिस्पैच (MBED) के कार्यान्वयन के लिए फ्रेमवर्क’ जारी किया है?
(a) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
(b) वित्त मंत्रालय
(c) बिजली मंत्रालय
(d) रेल मंत्रालय

प्रश्नः किस देश के चांसलर सेबेस्टियन कुर्ज ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?
(a) स्पेन
(b) बुल्गारिया
(c) ऑस्ट्रिया
(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्नः 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद किस देश के पहले राष्ट्रपति बने अबोलहसन बनिसद्र (Abolhassan Banisadr) का निधन हो गया है?
(a) सीरिया
(b) इराक
(c) ईरान
(d) इंडोनेशिया

प्रश्नः तत्काल भुगतान सेवा (IMPS) के लिए प्रति लेन-देन की सीमा को 2 लाख रुपये से बढ़ा कर कर दिया गया है:
(a) 3 लाख रुपये
(b) रुपये 4 लाख
(c) रुपये 5 लाख
(d) रुपये 6 लाख

प्रश्नः वन्यजीव सप्ताह कब मनाया गया?
(a) 1-7 अक्टूबर
(b) 2-8 अक्टूबर
(c) 4-10 अक्टूबर
(d) 3-9 अक्टूबर

प्रश्नः किस उद्देश्य से “ग्रीन रिबन पहल” शुरू किया गया है?
(a) वन्यजीव संरक्षण पर जागरूकता बढ़ाने के लिए
(b) जूनोटिक रोग के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए
(c) मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता बढ़ाने के लिए
(d) बाल पोषण पर जागरूकता बढ़ाने के लिए

प्रश्नः किस संस्थान ने “आई-स्प्रिंट’21 (I-Sprint’21 हैकथॉन लॉन्च किया है?
(a) आईएफएससीए
(b) गिफ्ट सिटी
(c) नीति आयोग
(d) a और b, दोनों

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा 2022 के लिए करेंट अफेयर्स GS-1 आधारित DAILY TEST SERIES QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः एस्ट्रोनॉटिकल सोसायटी ऑफ इंडिया (एएसआई) द्वारा प्रतिष्ठित आर्यभट्ट पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) के. सिवान
(b) जी सतीश रेड्डी
(c) शेखर सी मांदे
(d) आशुतोष शर्मा

प्रश्नः देश में समुद्री शैवाल की खेती को बढ़ावा देने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सीवीड पार्क (seaweed park) के लिए बहुउद्देश्यीय विशेष आर्थिक क्षेत्र कहां स्थापित किया जाएगा?
(a) ओडिशा
(b) गुजरात
(c) केरल
(d) तमिलनाडु

प्रश्नः संयुक्त राष्ट्र की किस एजेंसी ने पहली बार यह माना है कि “स्वच्छ, स्वस्थ और सतत पर्यावरण”, मानव अधिकार है?
(a) संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद
(b) संघ राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम
(c) यूनेस्को
(d) यू एन वाटर

प्रश्न: भारत की एकमात्र क्वाड-सर्विस कहाँ स्थित है?
(a) लक्षद्वीप
(b) गुजरात
(c) तमिलनाडु
(d) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा GOAL कार्यक्रम किसके द्वारा शुरू किया गया है?
(a) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
(b) महिला और बाल विकास मंत्रालय
(c) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(d) जनजातीय मामलों के मंत्रालय

आज के प्रश्नों (11 TOCTOBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)  

9-10 OCTOBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः सरकार ने किस राष्ट्रीय उद्यान का नाम बदलकर रामगंगा राष्ट्रीय उद्यान करने का प्रस्ताव किया है?
(a) गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान
(b) कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(c) नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान
(d) फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान

प्रश्नः भारत आधिकारिक तौर पर प्रकृति और लोगों के लिए “हाई एम्बिशन कोएलिशन” (HAC) में शामिल हो गया है। प्रकृति और लोगों के लिए  “हाई एम्बिशन कोएलिशन” (HAC) कहाँ स्थापित किया गया था?
(a) लंदन
(b) वाशिंगटन डी.सी.
(c) नैरोबी
(d) पेरिस
उत्तर (d)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः राम वन गमन पर्यटन सर्किट के तहत किस राज्य में पुनर्विकसित प्राचीन माता कौशल्या मंदिर का उद्घाटन किया गया?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) ओडिशा
(c) आंध्र प्रदेश
(d) छत्तीसगढ़

प्रश्नः जापान के नए प्रधानमंत्री कौन हैं?
(a) तोशिमित्सु मोतेगियो
(b) शुनिची सुजुकी
(c) फुमियो किशिदा
(d) यासुशी कानेको

प्रश्नः “इकोनॉमिस्ट गांधी: द रूट्स एंड द रेलेवेंस ऑफ द पॉलिटिकल इकोनॉमी ऑफ द महात्मा” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) रघुराम राजन
(b) कौशिक बसु
(c) सुरजीत भल्ला
(d) जैतीर्थ राव

प्रश्नः उत्तर प्रदेश सरकार ने किसके अधीन लखीमपुर खीरी कांड की जांच के लिए एकल सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया था?
(a) न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव
(b) न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) प्रदीप कुमार श्रीवास्तव
(c) न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) वेद प्रकाश वैश्य
(d) न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) विश्वनाथ सोमददर

प्रश्नः हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2021 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. सूचकांक में भारत को 86वें स्थान पर रखा गया है।
2. जापान और सिंगापुर सूचकांक में शीर्ष पर हैं।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः हाल में प्रकाशित वैश्विक बहुआयामी गरीबी सूचकांक ( MPI) के बारे में कौन सा कथन सही है?
(a) भारत में, छह बहुआयामी गरीब लोगों में से पांच निचली जनजातियों या जातियों से हैं।
(b) भारत में, छह बहुआयामी गरीब लोगों में से दो निचली जनजातियों या जातियों से हैं।
(c) भारत में, छह बहुआयामी गरीब लोगों में से एक निचली जनजातियों या जातियों से हैं।
(d) भारत में, छह बहुआयामी गरीब लोगों में से चार निचली जनजातियों या जातियों से हैं।

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा 2022 के लिए करेंट अफेयर्स GS-1 आधारित DAILY TEST SERIES QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः पेरिस जलवायु समझौते की पुष्टि करने वाला अंतिम जी20 देश कौन सा है?
(a) तुर्की
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) ब्राजील
(d) कनाडा

प्रश्नः श्वाब फाउंडेशन द्वारा वर्ष के 12वें सामाजिक उद्यमी पुरस्कार के विजेता के रूप में किसे घोषित किया गया?
(a) अंशु गुप्ता
(b) सुमिता घोष
(c) हरीश हांडे
(d) प्रांशु सिंघल

प्रश्नः प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों के संग्रह के लिए सरकार से अनुमोदन प्राप्त करने वाला पहला अनुसूचित निजी क्षेत्र का बैंक कौन बन गया है?
(a) एचडीएफसी बैंक
(b) आईसीआईसीआई बैंक
(c) कोटक महिंद्रा बैंक
(d) एक्सिस बैंक

प्रश्नः किन दो पत्रकारों को वर्ष 2021 का शांति का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया है?
(a) रोमन प्रोटासेविच और मारिया रेसा
(b) दिमित्री मुराटोव और रोमन प्रोतासेविच
(c) एलेक्सी नवलनी और मारिया रेसा
(d) दिमित्री मुराटोव और मारिया रेसा

प्रश्नः हाल में किस उच्च न्यायालय ने हेडलोड कर्मियों द्वारा नोक्कुकूली (गौकिंग मजदूरी) की मांग करने की प्रथा की निंदा की?
(a) मद्रास उच्च न्यायालय
(b) कर्नाटक  उच्च न्यायालय
(c) केरल उच्च न्यायालय
(d) आंध्र प्रदेश के उच्च न्यायालय

प्रश्नः किसने  इसरो को एससी120-लोक्स (SC120- LOX), जो अब तक निर्मित सबसे भारी अर्ध-क्रायोजेनिक प्रणोदक टैंक है,  सुपुर्द किया है?
(a) डीआरडीओ
(b) लार्सन एंड टुब्रो
(c) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
(d) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड

प्रश्नः विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी है?
(a) सरिता मोर
(b) विनेश फोगट
(c) दिव्या काकरानी
(d) अंशु मलिक

प्रश्नः सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास अजेय वारियर का छठा संस्करण किन दो  देशों बीच आयोजित किया गया?
(a) भारत और इज़राइल
(b) भारत और श्रीलंका
(c) भारत और यूके
(d भारत और जापान

आज के प्रश्नों (9-10 TOCTOBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

8 OCTOBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान और तमोर पिंगला वन्यजीव अभ्यारण्य के क्षेत्रों को किस राज्य में भारत के नए टाइगर रिजर्व के रूप में मंजूरी दी गई है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) ओडिशा
(c) छत्तीसगढ़
(d) हरियाणा

प्रश्नः वाडा कोलम, जिसे हाल ही में ‘भौगोलिक संकेत’ (जीआई) टैग मिला है, किसकी एक किस्म है?
(a) मक्का
(b) चावल
(c) ऑरेंज
(d) अंगूर

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः पर्यटन मंत्रालय ने किस पर्यटन सर्किट के लिए अक्टूबर 2021 में ‘ट्रेन एफएएम टूर’ का आयोजन किया था?
(a) कृष्णा सर्किट
(b) जनजातीय सर्किट
(c) रामायण सर्किट
(d) बौद्ध सर्किट

प्रश्नः भारत का पहला ई-फिश मार्केट एप “फिशवाले” कहां लॉन्च किया गया?
(a) असम
(b) केरल
(c) पश्चिम बंगाल
(d) ओडिशा

प्रश्नः अक्टूबर 2021 में भारत ने किस बर्ड फ्लाईवे रेंज वाले देशों के साथ दो दिवसीय ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया था?
(a) पूर्वी एशियाई फ्लाईवे
(b) सेंट्रल पैसिफिक फ्लाईवे
(c) मध्य एशियाई फ्लाईवे
(d) अफ्रीकी/पश्चिम यूरेशियन फ्लाईवे

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स GS-1 आधारित DAILY TEST SERIES QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः देश के विभिन्न हिस्सों में  अनुसूचित जाति और जनजातियों के लिए कितने साइंस टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन (STI) हब स्थापित किए जाएंगे?
(a) 45
(b) 55
(c) 65
(d) 75

प्रश्नः काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वाटर (सीईईडब्ल्यू) की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में पीएम2.5 का सबसे बड़ा उत्सर्जक कौन सा राज्य  है?
(a) दिल्ली
(b) उत्तर प्रदेश
(c) पंजाब
(d) राजस्थान

प्रश्नः किस संगठन ने पांच भारतीय भाषाओं में मुद्रा (MUDRA) टूलबॉक्स जारी किया है?
(a) आरबीआई
(b) नीति आयोग
(c) आईसीएमआर
(d) सेबी

प्रश्नः नासा के डार्ट मिशन (DART) का लक्ष्य  कौन सा  खगोलीय पिंड है?
(a) एपोफिस
(b) चरिकलो
(c) इतोकाव
(d) डिडिमोस

प्रश्नः ” मोटर वाहन से  घातक दुर्घटना के शिकार व्यक्ति की जान बचाने वाले गुड सेमेरिटन को पुरस्कार देने की योजना” के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. कोई भी व्यक्ति जिसने  मोटर वाहन से हुई घातक दुर्घटना के शिकार व्यक्ति की जान बचाई है ,  को एक वर्ष में अधिकतम 2 बार पुरस्कृत किया जा सकता है।
2.  किसी मोटर वाहन से हुई जानलेवा दुर्घटना के शिकार व्यक्ति को तत्काल सहायता प्रदान करने वाले परोपकारी व्यक्तियों  के लिए पुरस्कार की राशि  5,000 रूपये  प्रति घटना होगी।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

आज के प्रश्नों (8 TOCTOBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

7 OCTOBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा अनुशंसित प्रथम मलेरिया टीके का नाम क्या है?
(a) एमटीएस, एम या मॉस्क्विटिक्स
(b) आरटीएस, एस, या मॉस्क्विरिक्स
(c) सीटीएस, एस, या मॉस्क्विरिक्स
(d) आरटीएस, एस, या मॉस्क्विटिक्स

प्रश्नः पीएम मित्र योजना (PM MITRA ) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. अक्टूबर 2021 में भारत सरकार ने सात PM MITRA पार्कों को मंजूरी दी।
2. PM MITRA पार्क केवल ग्रीनफील्ड स्थलों पर ही स्थापित किए जाएंगे।
3. यह योजना कपड़ा क्षेत्र से संबंधित है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारत के सॉवरेन रेटिंग आउटलुक को ‘नकारात्मक’ से बदलकर क्या कर दिया है ?
(a) स्थिर
(b) उच्च विकास
(c) उज्ज्वल
(d) उत्कृष्ट

प्रश्नः औद्योगिक पार्क रेटिंग प्रणाली रिपोर्ट में कितने औद्योगिक पार्कों को “लीडर्स” के रूप में मूल्यांकन किया गया है?
(a) 21
(b) 31
(c) 41
(d) 11

प्रश्नः किस देश के उपन्यासकार अब्दुलराजाक गुरनाह को 2021 का साहित्य का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया है?
(a) नाइजीरिया
(b) केन्या
(c) तंजानिया
(d) इथियोपिया

प्रश्नः किस राज्य की जीआई टैग वाली मिठाई मिहिदाना की पहली खेप बहरीन को निर्यात की गयी है?
(a) ओडिशा
(b) बिहार
(c) पश्चिम बंगाल
(d) असम

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स GS-1 आधारित DAILY TEST SERIES QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः नवगठित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा बोर्ड का मुख्यालय कहां होगा?
(a) चेन्नई
(b) बेंगलुरु
(c) मुंबई
(d) एनसीआर

प्रश्नः किस संगठन ने “2021 स्टेट ऑफ क्लाइमेट सर्विसेज” शीर्षक से एक नई रिपोर्ट जारी की है?
(a) आईपीसीसी
(b) यूएनईपी
(b) आईयूसीएन
(d) डब्लूएमओ

प्रश्नः किस देश ने 9 वर्षों में GHG उत्सर्जन को आधा करने के लिए किसानों को कानूनी रूप से बाध्य किया है?
(a) स्वीडन
(b) यूनाइटेड किंगडम
(c) डेनमार्क
(d) कनाडा

प्रश्नः रसायन विज्ञान के लिए 2021 का नोबेल पुरस्कार किसने जीता है?
(a) बेंजामिन लिस्ट और डेविड मैकमिलन
(b) स्यूकुरो मनाबे और बेंजामिन लिस्ट
(c) क्लाउस हैसलमैन और डेविड मैकमिलन
(d) क्लाउस हैसलमैन और स्यूकुरो मनाबे

प्रश्नः नासा ने “साइकी” (Psyche)  के लिए एक मिशन शुरू करने की योजना की घोषणा की है। “साइकी” क्या है?
(a) एक क्षुद्रग्रह
(b) एक धूमकेतु
(c) एक एक्सोप्लैनेट
(d) एक बाइनरी स्टार

आज के प्रश्नों (7 TOCTOBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

6 OCTOBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः  ‘हारा भरा’ पहल के तहत किस शहर में पहला ‘सीडकॉप्टर’ ड्रोन  सीड बॉल पहुंचाने के लिए इस्तेमाल किया गया?
(a) हैदराबाद
(b) कोच्चि
(c) बेंगलुरु
(d) चेन्नई

प्रश्नः किस राज्य के एडयूर मिर्च और कुट्टीअट्टूर  आम को हाल ही में भौगोलिक संकेतक (GI) टैग मिला है?
(a) तमिलनाडु
(b) आंध्र प्रदेश
(c) केरल
(d) कर्नाटक

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः टैक्स इंस्पेक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (TIWB) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह विश्व बैंक और ओईसीडी की संयुक्त पहल है।
2. अक्टूबर 2021 में इसने सेशेल्स में अपना कार्यक्रम शुरू किया।
3. अक्टूबर 2021 में, भारत को TIWB के भागीदार प्रशासन के रूप में चुना गया था।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः भारत-जापान समुद्री द्विपक्षीय अभ्यास JIMEX का 5वां संस्करण कहां आयोजित किया गया?
(a) बंगाल की खाड़ी
(b) अरब सागर
(c) दक्षिण चीन सागर
(d) जापान का सागर

प्रश्नः हाल ही में भारत में किस उद्देश्य से हेली-बोर्न सर्वे (Heli-Borne Survey) शुरू किया गया?
(a) भूकंप माइक्रोज़ोनेशन हेतु
(b) मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन हेतु
(c) भूजल प्रबंधन हेतु
(d) खनिज अन्वेषण हेतु

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स GS-1 आधारित DAILY TEST SERIES QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः किस संगठन ने “द स्टेट ऑफ द वर्ल्ड्स चिल्ड्रन 2021” रिपोर्ट जारी की है?
(a) यूनेस्को
(b) यूनिसेफ
(c) डब्ल्यूएचओ
(d) विश्व बैंक

प्रश्नः तीन दिवसीय अर्बन इंडिया कॉन्क्लेव अक्टूबर 2021 में कहां आयोजित किया गया ?
(a) वाराणसी
(b) बेंगलुरु
(c) भोपाल
(d) लखनऊ

प्रश्नः येसुदासन, जिनका हाल में निधन हो गया, थे
(a) एक कार्टूनिस्ट
(b) एक वायलिन वादक
(c) एक कृषि वैज्ञानिक
(d) एक उपन्यासकार

प्रश्नः भौतिकी का नोबेल पुरस्कार 2021 किस विषय में अनुसन्धान के लिए दिया गया?
(a जलवायु विज्ञान में अनुसंधान
(b) डार्क मैटर्स में अनुसंधान
(c) कृत्रिम बुद्धि में अनुसंधान
(d) चुंबकीय क्षेत्रों में अनुसंधान  

प्रश्नः ट्रू दालचीनी (true cinnamon ) की संगठित खेती शुरू करने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा बन गया है?
(a) केरल
(b) गुजरात
(c) उत्तराखंड
(d) हिमाचल प्रदेश

प्रश्नः बेपीकोलंबो मिशन (BepiColombo mission) ने किस ग्रह की अपनी पहली तस्वीरें भेजी हैं?

(a) मंगल
(b) बुध
(c) शुक्र
(d) बृहस्पति

प्रश्नः किस संगठन ने ‘डेयर टू ड्रीम 3.0’ प्रतियोगिता शुरू की है?
(a) नीति आयोग
(b) डीआरडीओ
(c) सीएसआईआर
(d) इसरो

प्रश्नः विश्व पशु दिवस 2021 कब मनाया गया?
(a) 30 सितंबर
(b) 25 अगस्त
(c) 4 अक्टूबर
(d) 28 सितंबर

आज के प्रश्नों (6 TOCTOBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

5 OCTOBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः थेनेरी गांव के शिलालेखों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इनका निर्माण चोल राजा राजेंद्र प्रथम की दादी सेम्बियन महादेवी ने करवाया था।
2. इन अभिलेखों में ग्राम प्रशासनिक समितियों के अभ्यर्थियों की योग्यता का उल्लेख है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः हाल में खबरों में रही पैंडोरा पेपर्स जांच का संबंध किससे है?
(a) भारत में आधार डेटा लीक
(b) दुनिया भर में व्यक्तिगत स्वास्थ्य डेटा लीक
(c) टैक्स हेवन में जमा धन
(d) कोविड -19 उत्पति डेटा लीक

प्रश्नः “पैंडोरा पेपर्स”  मामले की जांच के लिए सरकार द्वारा गठित एक बहु-एजेंसी समूह का अध्यक्ष किसे बनाया गया है?
(a) केंद्रीय वित्त सचिव
(b) आरबीआई गवर्नर
(c) सेबी अध्यक्ष
(d) सीबीडीटी अध्यक्ष

प्रश्नः उस ‘मेड इन इंडिया’ ड्रोन का क्या नाम है जिसे पहली बार कोविड-19 वैक्सीन के परिवहन के लिए तैनात किया गया था?
(a) ए-ड्रोन
(b) सी-ड्रोन
(c) आई-ड्रोन
(d) वी-ड्रोन

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स GS-1 आधारित DAILY TEST SERIES QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई पुरस्कार किसके द्वारा प्रदान किया जाता है?
(a) मणिपुर सरकार
(b) ओडिशा सरकार
(c) असम सरकार
(d) मिजोरम सरकार

प्रश्नः किस देश ने जिरकोन हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया है?
(a) चीन
(b) रूस
(c) यूके
(d) इज़राइल

प्रश्नः देश के पहले “स्पोर्ट्स आर्बिट्रेशन सेंटर ऑफ इंडिया” का उद्घाटन किस राज्य में किया गया है?
(a) महाराष्ट्र
(b) हरियाणा
(c) केरल
(d) गुजरात

प्रश्नः गुवाहाटी के बरफुकनार टीला पर महाबाहु ब्रह्मपुत्र नदी विरासत केंद्र का उद्घाटन किसने किया?
(a) राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद
(b) उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू
(c) प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी
(d) गृह मंत्री श्री अमित शाह

प्रश्नः हाल में किस देश का नौसैनिक जहाज ‘सौमुद्र अविजान’ एक महत्वपूर्ण अवसर के उपलक्ष्य में विशाखापत्तनम का भ्रमण किया ?
(a) श्रीलंका
(b) इंडोनेशिया
(c) बांग्लादेश
(d) थाईलैंड

प्रश्नः हाल में खबरों में रही नॉर्ड स्ट्रीम 2 (एनएस2) पाइपलाइन किन दो देशों के बीच आरम्भ की गयी है?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका एवं इजरायल  
(b) ऑस्ट्रेलिया एवं  न्यूजीलैंड
(c) रूस एवं जर्मनी
(d) यूके एवं  रूस

प्रश्नः किस राज्य के सफेद प्याज को जीआई टैग प्रदान किया गया है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) आंध्र प्रदेश
(d) गुजरात

प्रश्नः वर्ष 2021 का चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार 2021 किसके लिए दिया गया?
(a) कोविड -19 टीकों का विकास के लिए
(b) कैंसर कोशिकाओं की खोज के लिए
(c) आनुवंशिक रोग के उपचार की खोज के लिए
(d) तापमान और स्पर्श के लिए रिसेप्टर्स की खोज के लिए

आज के प्रश्नों (5 TOCTOBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

4 OCTOBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः ‘जिला अस्पताल पर नीति आयोग की रिपोर्ट’ के अनुसार, भारत में जिला अस्पतालों में अस्पताल बिस्तरों की औसत संख्या क्या थी?
(a) प्रति 1 लाख आबादी पर 24 बिस्तर
(b) प्रति 1 लाख आबादी  पर 28 बिस्तर
(c) प्रति 1 लाख आबादी पर 32 बिस्तर
(d) प्रति 1 लाख आबादी पर 36 बिस्तर

प्रश्नः हाल में शोधकर्ताओं ने एक शैवाल प्रजाति-“यूरोनिमा अफ्रीकनम बोर्ज” (Uronema africanum Borge) को पृथक किया है। इसकी क्या खास विशेषता है ?
(a) इसमें कोविड-19 के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित करने की क्षमता है।
(b) इसमें विकिरण प्रतिरोध क्षमताएं हैं
(c) यह प्लास्टिक शीट के बायोडिग्रेडेशन का एजेंट है
(d) यह जैव ईंधन का एक अच्छा स्रोत है

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस प्रावधान का प्रयोग करते हुए भारत के चुनाव आयोग ने लोक जनशक्ति पार्टी के चुनाव चिह्न पर रोक लगाने का निर्णय लिया?
(a) चुनाव चिह्न (आरक्षण और आवंटन) आदेश, 1968 का  पैरा 15
(b)चुनाव चिह्न (आरक्षण और आवंटन) आदेश, 1958 का पैरा 18 
(c) चुनाव चिह्न (आरक्षण और आवंटन) आदेश, 1958 का पैरा 15
(d) चुनाव चिह्न (आरक्षण और आवंटन) आदेश, 1968 का  पैरा 18

प्रश्नः चाचा चौधरी को किस कार्यक्रम/योजना का शुभंकर घोषित किया गया है?
(a) स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0
(b) पीएम किसान सम्मान निधि
(c) नमामि गंगे कार्यक्रम
(d) आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना

प्रश्नः किस संगठन की अखिल भारतीय कार रैली को ‘सुदर्शन भारत परिक्रमा’ नाम दिया गया ?
(a) एनएसजी
(b) सीआईएसएफ
(c) सीआरपीएफ
(d) एनसीसी

प्रश्नः भारत सरकार के मुख्य हाइड्रोग्राफर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) सुरेश तन्खा
(b) रंगनाथ झा
(c) हरदीप सिंह
(d) अधीर अरोड़ा

प्रश्नः गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर, 2021 को विश्व का सबसे बड़ा खादी राष्ट्रीय ध्वज कहां स्थापित किया गया?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) गुजरात
(c) लद्दाख
(d) जम्मू और कश्मीर

प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. अभ्यास सूर्य किरण 2021, भारत-नेपाल संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास का 15वां संस्करण था।
2. अभ्यास ‘मित्र शक्ति’ 2021, भारत-श्रीलंका संयुक्त सैन्य अभ्यास का 8वां संस्करण था।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः महात्मा गांधी की 152वीं जयंती के अवसर पर किस जगह स्थित गांधी आश्रम ट्रस्ट में पुनर्निर्मित गांधी संग्रहालय का उद्घाटन किया गया?
(a) साबरमती
(b) पीटरमैरिट्सबर्ग
(c) नोआखोली
(d) लंदन

प्रश्नः ‘द स्टेट न्यूट्रिशन प्रोफाइल’ किसके लिए शुरू किया गया है?
(a) 11 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश
(b) 14 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश
(c) 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों
(d) 19 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश

प्रश्नः किस संगठन ने एस्ट्रो नामक होम रोबोट लॉन्च किया है?
(a गूगल
(b) अमेज़ॅन
(c) फेसबुक
(d) माइक्रोसॉफ्ट

प्रश्नः शूरा परिषद के सदस्यों के चुनाव के लिए पहली बार किस देश में विधायी चुनाव हुए?
(a) कुवैत
(b) ओमान
(c) जॉर्डन
(d) कतर  

आज के प्रश्नों (4 TOCTOBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

2-3 OCTOBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 (SBM-U 2.0) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे 1 अक्टूबर 2021 को लॉन्च किया गया।
2. यह मिशन सभी शहरों को ‘कचरा मुक्त’ बनाने की परिकल्पना करता है।
3. एसबीएम-यू 2.0 का परिव्यय लगभग रु. 2.41 लाख करोड़ रूपये है ।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः अमृत 2.0 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे 1 अक्टूबर 2021 को लॉन्च किया गया था।
2. यह लगभग 4,700 शहरी स्थानीय निकायों में सभी परिवारों को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण का 100% कवरेज प्रदान करने की परिकल्पना करता है।
3. अमृत 2.0 सर्कुलर इकोनॉमी के सिद्धांतों को अपनाएगा।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3  

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः विश्व में किस देश में फिनटेक अपनाने की दर सबसे अधिक है?
(a) भारत
(b) सिंगापुर
(c) चीन
(d) यूएसए

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने “डिजी सक्षम” लॉन्च किया है?
(a) वित्त मंत्रालय
(b) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
(c) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(d) श्रम और रोजगार मंत्रालय

प्रश्नः “माई लाइफ इन फुलः वर्क, फैमिली एंड ऑवर फ्यूचर” नामक पुस्तक की लेखिका कौन हैं?
(a) किरण मजूमदार-शॉ
(b) किरण बेदी
(c) इंद्र नूयी
(d) स्मृति ईरानी

प्रश्नः हुरुन इंडिया की रिच लिस्ट 2021 के अनुसार, भारत के दो सबसे अमीर व्यक्ति कौन  हैं?
(a) मुकेश अंबानी और शिव नादर
(b) गौतम अडानी और एसपी हिंदुजा
(c) मुकेश अंबानी और गौतम अडानी
(d) मुकेश अंबानी और लक्ष्मी मित्तल

प्रश्नः हाल में खोजी गई रक्थमिच्थिस मुंबा (Rakthamichthys mumba) किसकी नई प्रजाति है?
(a) सांप
(b) मेंढक
(c) स्पाइडर
(d) ईल

प्रश्नः किस संगठन ने “जिला अस्पतालों के प्रदर्शन में सर्वोत्तम अभ्यास” (Best Practices in the Performance of District Hospitals) रिपोर्ट जारी की है?
(a) नीति आयोग
(b) आईसीएमआर
(c) डब्ल्यूएचओ
(d) एनडीएमए

प्रश्नः भारत ने कहाँ स्थित वेडेल सागर को समुद्री संरक्षित क्षेत्र (MPA) के रूप में संरक्षित करने के लिए समर्थन दिया है?
(a) हिंद महासागर
(b) प्रशांत महासागर
(c) अटलांटिक महासागर
(d) अंटार्कटिका

प्रश्नः उस नोबेल पुरस्कार विजेता लेखक का क्या नाम है, जिन्होंने अपना तीसरा उपन्यास “क्रॉनिकल्स फ्रॉम द लैंड ऑफ द हैपिएस्ट पीपल ऑन अर्थ” प्रकाशित  किया है?
(a) एलिस मुनरो
(b) वोले सोयिंका
(c) ओल्गा टोकार्ज़ुक
(d) पीटर हैंडके

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने “सेक्रेड पोर्टल (SACRED)” लॉन्च किया है?
(a) संस्कृति मंत्रालय
(b) गृह मंत्रालय
(c) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
(d) शिक्षा मंत्रालय

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स GS-1 आधारित DAILY TEST SERIES QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः आयुध निदेशालय के प्रथम महानिदेशक का पदभार किसने ग्रहण किया है?
(a) ई.आर. शेख
(b) शोभन सरकार
(c) रेखा एम वेंकटेश
(d) शलभ कुमार सिंह

प्रश्नः “नर्मदा के पथिक” नामक पुस्तक किनकी नर्मदा परिक्रमा पर आधारित है?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) शिवराज सिंह चौहान
(c) दिग्विजय सिंह
(d) अमित शाह

प्रश्नः इंडिया पोर्ट्स ग्लोबल के प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) तपन सिकदर
(b) नरेश सिंगला
(c) आलोक मिश्रा
(d) अमृता सिंह

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने जन योजना अभियान 2021 “सबकी योजना सबका विकास” शुरू किया है?
(a) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(b) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
(c) जल शक्ति मंत्रालय
(d) पंचायती राज मंत्रालय

प्रश्नः किस संगठन ने बैंक ऑफ इंडिया के साथ “पहले हरित साविधि ऋण “( first Green Term Loan agreement) समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं?
(a) एनटीपीसी आरईएल
(b) पावर ग्रिड
(c) ओएनजीसी
(d) एचपीसीएल

आज के प्रश्नों (2-3 TOCTOBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

1st OCTOBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः ‘स्कूलों में राष्‍ट्रीय पीएम पोषण योजना’  से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह एक केंद्र प्रायोजित योजना है।
2. यह मध्याह्न भोजन योजना का नया नाम है।
3. इस योजना में केवल सरकारी स्कूलों के कक्षा I-VIII में पढ़ने वाले सभी स्कूली बच्चों को शामिल किया गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के तहत नागरिकों को कितने अंकों की हेल्थ आईडी जारी की जाएगी?
(a) 10-अंकीय हेल्थ आईडी
(b) 12-अंकीय हेल्थ आईडी
(c) 14-अंकीय हेल्थ आईडी
(d) 16-अंकीय हेल्थ आईडी

प्रश्नः सेबी ने किसकी लिस्टिंग के लिए सोशल स्टॉक एक्सचेंज के लिए एक अलग ढांचे को मंजूरी दी है?
(a) केवल गैर-लाभकारी संगठन
(b) केवल लाभ अर्जित करने वाले सामाजिक उद्यम
(c) गैर-लाभकारी संगठन और  लाभ अर्जित करने वाले सामाजिक उद्यम
(d) सीएसआर योगदान देने वाली कंपनियां

प्रश्नः न्यूनतम मजदूरी और नेशनल फ्लोर मजदूरी तय करने हेतु गठित विशेषज्ञ समूह के नए अध्यक्ष कौन हैं?
(a) एसपी मुखर्जी
(b) नरेश अहलावती
(c) आरपी रवींद्रन
(d) शेखर सिंह

प्रश्नः किस संगठन ने 2021 राइट लाइवलीहुड अवार्ड जीता है?
(a) लाइफ
(b) गूंज
(c) मुस्कान फाउंडेशन
(d) हेल्पेज इंडिया

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स GS-1 आधारित DAILY TEST SERIES QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः मिहिर भोज की 12 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण कहां किया गया?
(a) वाराणसी
(b) सहारनपुर
(c) दादरी
(d) गुरुग्राम

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने इंडिया एक्सपोर्ट्स 2021 पोर्टल ऑफ इंडिया लॉन्च किया है?
(a) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
(b) वित्त मंत्रालय
(c) कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
(d) एमएसएमई मंत्रालय

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने “जन केयर” शीर्षक से “अमृत ग्रैंड चैलेंज प्रोग्राम” लॉन्च किया है?
(a) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(b) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(c) महिला और बाल विकास मंत्रालय
(d) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय

प्रश्नः किस देश की संस्था  ‘जील अल्बेना एसोसिएशन फॉर ह्यूमैनिटेरियन डेवलपमेंट (JAAHD)’ ने यूएनएचसीआर नानसेन रिफ्यूजी अवार्ड जीता है?
(a) म्यांमार
(b) अफगानिस्तान
(c) सीरिया
(d) यमन

प्रश्नः सिपेट (CIPET): इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स टेक्नोलॉजी का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) जयपुर
(b) हैदराबाद
(c) चेन्नई
(d) अहमदाबाद

प्रश्नः किस देश ने ह्वासोंग-8 (Hwasong-8) नामक एक नई हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया है?
(a) चीन
(b) दक्षिण कोरिया
(c) उत्तर कोरिया
(d) जापान  

प्रश्नः केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय निर्यात बीमा खाते (NEIA) में सहायता अनुदान के अंशदान को मंजूरी दी है। किस निर्यात को बढ़ावा देने के लिए एनईआईए  स्थापित किया गया है?
(a) कृषि उत्पादों का निर्यात
(b) कपड़ा निर्यात
(c) जैविक उत्पाद निर्यात
(d) प्रोजेक्ट निर्यात

प्रश्नः नजला बौडेन रामाधाने को किस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री नामित किया गया है?
(a) यमन
(b) ट्यूनीशिया
(c) इथियोपिया
(d) नाइजीरिया

प्रश्नः नासा ने किस क्षुद्रग्रह का अध्ययन करने के लिए लूसी (Lucy) अंतरिक्ष यान भेजने की घोषणा की है?
(a) ओउमुआमुआ
(b) 16 साइकी
(c) 624 हेक्टर
(d) ट्रोजन

प्रश्नः किस देश ने आधिकारिक तौर पर “आइवरी-बिल्ड कठफोड़वा” ((ivory-billed woodpecker)) को विलुप्त प्रजाति घोषित किया है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) भारत
(c) चीन
(d) यूएसए

आज के प्रश्नों (1 st TOCTOBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (TODAY FREE FO ALL)

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स GS-1 आधारित QUIZ के लिए यहां क्लिक करें।

करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 55 रुपये का भुगतान कर या एक साल के लिए 600 रुपये का भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE

केवल इस माह (OCTOBER 2021 )के जीएस टाइम्स करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें। मूल्यः 55 रुपये। आप गूगल पे, फोन पे, पेटीएम पर 55 रुपये का 9818187354 पर भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं।

CONTACT US: 07428811251, E-Mail: [email protected]/ [email protected], WhatsApp: 7428811251

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *