करेंट अफेयर्स ऑब्जेक्टिव क्विज 16-31 मार्च, 2020

  स्रोतः करेंट अफेयर्स के ये प्रश्न (15 दिनों का) अंग्रेजी अखबरों द हिंदू, इंडियन एक्सप्रेस, टाइम्स ऑफ इंडिया, हिंदुस्तान टाइम्स, डाउन टू अर्थ, ऑल इंडिया रेडियो, पीआईबी तथा अन्य विभिन्न मानक स्रोतों से लिए गए हैं। ये प्रश्न आगामी सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी है। प्रतियोगिता परीक्षाओं में 80 प्रतिशत से अधिक करेंट अफेयर्स के प्रश्नों की गारांटी। यहां प्रश्न के उत्तर उत्तर नहीं दिए गए हैं। सब्सक्राइब करने पर आपको प्रत्येक 15 दिनों का लगभग 150 करेंट अफेयर्स प्रश्न, उनके उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ एक साल तक आपकी ई-मेल पर भेजी जाएगी। ये प्रश्न UPSC, BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NEAT के लिए अति उपयोगी हैंआज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। केवल 15 दिनों का प्रश्नः 28 रुपये, पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 50 रुपये, एक साल के लिएः 560 रुपये .  Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected])  ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। यदि आपको केवल यूपीएससी प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्न चाहिए तो यहां क्लिक करें  

इन प्रश्नों को सोशल मीडिया, यूट्यूब या किसी अन्य वेबसाइट या कोचिंग संस्थानों में प्रयोग करना प्रतिबंधित है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

DOWNLOAD 1-31 MARCH 2020 CURRENT AFFAIRS QUIZ HINDI PDF WITH ANS. AND EXPLANATION

31 March 2020 उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः तब्लीगी जमात, जिसके कई लोगों को कोविड-19 वायरस से संक्रमित पाया गया था, के संस्थापक कौन हैं?
(a) मौलाना मुहम्मद इलयास
(b) मौलाना अहमद रजा
(c) खलील अहमद सहारणपुरी
(d) अनवर शाह कश्मीरी
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के हाल के शोध के अनुसार हिमालयन आइबैक्स, साइबेरिया आइबैक्स से भिन्न प्रजाति है। आईबैक्स क्या है?
(a) जंगली भेड़
(b) हिरण
(c) याक
(d) बकरी
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः मारिया टेरेसा, जिनका कोविड-19 की वजह से निधन हो गया, किस देश की राजकुमारी थीं?
(a) नीदरलैंड
(b) स्वीडेन
(c) स्पेन
(d) इंगलैंड
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः विश्व के महान संगीतकार किर्जिस्टोफ पेंडेरेस्की, जिनका हाल में निधन हो गया, किस देश के थे?
(a) रूस
(b) मेक्सिको
(c) पोलैंड
(d) जर्मनी
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘कॉन्वेलीसेंट प्लाज्मा’ (convalescent plasma) हाल में किस संदर्भ में उपयोग किया गया था?
(a) कोविड-19 उपचार
(b) जानवरों की स्क्रीनिंग
(c) जलवायु परिवर्तन
(d) ओजोन क्षरण
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘टोक्यो ओलंपिक 2020’ की पुनर्निर्धारित तिथि क्या है?
(a) 1 जुलाई से 1 अगस्त, 2021
(b) 10 जुलाई से 25 जुलाई, 2021
(c) 23 जुलाई से 8 अगस्त, 2021
(d) 1 अगस्त से 15 अगस्त, 2021
उत्तरः c

पिछले महीनों के समसामयिकी/करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः उत्तर प्रदेश में बरेली प्रशासन ने दिल्ली से लौटे प्रवासी मजदूरों का कोरोनावायरस संक्रमण साफ करने के लिए किस मिश्रण का स्प्रे किया था?
(a) पमोनोएथिनोलेमाइन मिश्रित पानी
(b) सोडियम हाइड्रोक्लोराइट
(c) हाइड्रोजन पेरोक्साइड
(d) लाइम
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः सतीश गुजराल, जिनका हाल में निधन हो गया, के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) उनका जन्म झेलम, जम्मू-कश्मीर में हुआ था।
(b) वे पूर्व प्रधानमंत्री श्री इंद्र कुमार गुजराल के भाई थे।
(c) ‘अ ब्रश विथ माई लाइफ’ उनकी आत्मकथा है।
(d) उन्हें पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया था।
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारत सरकार के किस मंत्रालय ने ‘स्ट्रैंडेड इन इंडिया’ पोर्टल आरंभ किया है?
(a) विदेश मंत्रालय
(b) गृह मंत्रालय
(c) वित्त मंत्रालय
(d) पर्यटन मंत्रालय
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः बेनी प्रसाद वर्मा किस पार्टी के संस्थापकों में से एक थे?
(a) बहुजन समाज पार्टी
(b) समाजवादी पार्टी
(c) झारखंड मुक्ति मोर्चा
(d) जनता दल (यूनाइटेड)
उत्तरः b

प्रश्नः ई-पास जारी करने के लिए किस राज्य ने ‘प्रगयाम’ मोबाइल ऐप आरंभ किया?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) आंध्र प्रदेश
(c) झारखंड
(d) ओडिशा

करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या 1 31 मार्च 2020 की pdf प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

30 March 2020 उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारतीय रिजर्व बैंक ने 27 मार्च, 2020 को आपात मौद्रिक नीति घोषणा में अतिरिक्त एक लाख करोड़ रुपये का एलटीआरओ (LTRO) संचालित करने की घोषणा की। ‘एलटीआरओ’ में आर क्या है?
(a) रुपया
(b) रेपो
(c) रिजर्व
(d) रिवर्स
उत्तरः b उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः कोविड-19 से प्रभावित लोगों की मदद के लिए किसकी अध्यक्षता में ‘पीएम केयर्स’ ट्रस्ट स्थापित किया गया है?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) वित्त मंत्री
(d) भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर
उत्तरः b उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्र सरकार ने किस उद्देश्य से ‘कॉनटेक’ (CoNTeC ) नामक अभियान आरंभ किया है?
(a) विश्व भर में रह रहे भारतीयों की मदद करने के लिए
(b) देश के सभी जरूरतमंद लोगाें तक आवश्यक वस्तुओं की पहुंच सुनिश्चित कराने हेतु
(c) देश भर के चिकित्सकों की एम्स से संचार स्थापित करने के लिए
(d) जहां जरूरत हो वहां चिकित्सा उपकरण पहुंचाने के लिए
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किम्बरलाइट, जो हाल में चर्चा में रहा, क्या है?
(a) एक क्षुद्रग्रह
(b) एक प्रकार का चट्टान
(c) चंद्रमा पर एक क्रेटर
(d) विलुप्त विशाल पक्षी
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः असम में ‘खराली हान्ह’ किसे कहा जाता है?
(a) मलार्ड
(b) काला पेट वाला सिटी बजाने वाला बतख
(c) सफेद चेहरा वाला सिटी बजाने वाला बतख
(d) कमतर सिटी बजाने वाला बतख
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः जोसेफ लॉवेरी, जिनका हाल में देहांत हो गया, कौन थे?
(a) नागरिक अधिकार कार्यकर्त्ता
(b) फिल्म अभिनेता
(c) चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार विजेता
(d) अंतरिक्ष पर्यटक
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा हस्ताक्षरित ‘ताइपेई एक्ट 2019’ का क्या उद्देश्य है?
(a) वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए वैज्ञानिक शोध
(b) वन्यजीवों के अवैध व्यापार व तस्करी पर रोक लगाना
(c) ताइवान में सैन्य अड्डा स्थापित करना
(d) ताईवान को विश्व के अन्य देशों से संबंध स्थापित करने में मदद करना
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः वैज्ञानिकों द्वारा कोरोनावायरस (सार्स-सीओवी-2) के जारी चित्र के मुताबिक इसका स्पाइक किस चीज से बना है?
(a) रोडोप्सिन
(b) ग्लाइकोप्रोटीन
(c) पिकाचुरिन प्रोटीन
(d) फाइब्रोनेक्टिन
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस अंतरराष्ट्रीय कंवेंशन के लागू होने की 45वीं वर्षगांठ 26 मार्च, 2020 को मनायी गयी?
(a) रसायनिक हथियार कंवेंशन (सीडब्ल्यूसी)
(b) जैविक हथियार कंवेंशन (बीडब्ल्यूसी)
(c) लैंडमाइंस पर ओटावा संधि
(d) क्लस्टर म्युनिशंस पर कंवेंशन (सीसीएम)
उत्तरः b उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ 15 दिनों पर उपलब्ध है। केवल 15 दिन QUIZ की पीडीएफ 28 रुपये में, एक माह की पीडीएफ 50 रुपये में तथा एक साल के लिए पीडीएफ 560 रुपये में तथा एक साल के लिए प्रिंट कॉपी 1200 रुपये में उपलब्ध है। यहां क्लिक करें। Contact us on: 07428811251

28 March 2020 उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां सब्सक्राइब करें।)

प्रश्नः कोविड-19 से लड़ने के लिए जी-20 देशों ने वैश्विक अर्थव्यवस्था में कितनी राशि का योगदान करने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की?
(a) 2 ट्रिलियन डॉलर
(b) 5 ट्रिलियन डॉलर
(c) 10 ट्रिलियन डॉलर
(d) 4 ट्रिलियन डॉलर
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः नेमाई घोष, जिनका हाल में देहांत हो गया, कौन थे?
(a) पत्रकार
(b) फोटोग्राफर
(c) चित्रकार
(d) साहित्यकार
उत्तरः b

प्रश्नः वित्त मंत्री द्वारा 26 मार्च, 2020 को घोषित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में निम्नलिखित में से क्या शामिल नहीं है?
(a) कोविड-19 से लड़ने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को 50 लाख रुपये का बीमा कवर
(b) जन धन खाता धारकों को तीन महीनें तक प्रत्येक माह 500 रुपये का नकद हस्तांतरण
(c) प्रत्येक गरीब व्यक्ति को तीन महीनें तक प्रतित माह एक किलो दाल मुफ्त
(d) स्वयं सहायता समूह के माध्यम से संगठित महिलाओं को 20 लाख रुपये का कोलैटरल मुक्त कर्ज
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः संयुक्त राज्य अमेरिका ने किस देश के राष्ट्रपति/प्रधानमंत्री को ‘नार्को-टेररिज्म’ के लिए दोषी ठहराया है?
(a) माइगल डियाज कैनल
(b) एंड्रेस एम. लोपेज ऑब्रेडॉर
(c) निकोलस मदुराओ
(d) किम जोंग उन
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या 1 31 मार्च 2020 की pdf प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः फिल्म अभिनेत्री निम्मी, जिनका हाल में देहांत हो गया, का मूल नाम क्या था?
(a) वहिदा आबिदाह
(b) रोजा अम्माल
(c) हार्दी बानो
(d) नवाब बानू
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस देश के प्रधानमंत्री आल्बिन कुर्ती को कोरोनावायरस से निपटने में असफल साबित होने के चलते उनके पद से हटा दिया गया?
(a) अल्बानिया
(b) कोसोवो
(c) सर्बिया
(d) स्पेन
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः देश में कोरोनावायरस की बढ़ती संख्या को रोकने के लिए भारतीय सेना ने कौन सा ऑपरेशन चलाया?
(a) ऑपरेशन कोरोना
(b) ऑपरेशन डिस्टैंसिंग
(c) ऑपरेशन नमस्ते
(d) ऑपरेशन हाइजेनिक
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः दादी जानकी, जिनका हाल में निधन हो गया, किस संस्था की प्रमुख थीं?
(a) डिवाइन लाइफ सोसायटी
(b) स्वाध्याय आंदोलन
(c) संथागिरी
(d) ब्रह्मकुमारी प्रजापति
उत्तरः d

FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS QUESTIONS IN HINDI CLICK HERE

25-26 March 2020 (उत्तर केवल 12 घंटे तक रहेंगे। उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां सब्सक्राइब करें।)

प्रश्नः वैज्ञानिकों ने पृथ्वी पर मौजूद सभी जीवों एवं मानवों का पूर्वज जीव खोजा है। इस जीव का क्या नाम है?
(a) वाकुब कैक्विक्स
(b) सुन वुकोंग
(c) मैरस आर्थोकाना
(d) इकारिया वारीवूतिया
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः अमेरिकी रक्षा विभाग ने ध्वनि की गति से पांच गुणा अधिक तेज गति से उड़ान भरने में सक्षम बॉडी का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। इसका क्या नाम है?
(a) यू-जीएबी
(b) सी-एचजीबी
(c) पी-एचजीएम
(d) एस-एसजीबी
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

पिछले महीनों के समसामयिकी/करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. दिल्ली की प्रतिव्यक्ति आय, देश की प्रतिव्यक्ति आय से तिगुणी है।
2. देश की आबादी में दिल्ली की जितनी हिस्सेदारी है, उससे कहीं अधिक इसकी हिस्सेदारी देश की जीडीपी में है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 व 2, दोनों
(d) न तो 1 न ही दो
उत्तरः c

प्रश्नः मुख्यमंत्री के रूप में शिवराज सिंह चौहान ने 23 मार्च, 2020 को शपथ ली हैः
(a) दूसरी बार
(b) तीसरी बार
(c) चौथी बार
(d) पांचवीं बार
उत्तरः c

प्रश्नः किस राज्य में नागपट्टिनम का विभाजन कर मयिलादुथुरई नाम से एक नया जिला बनाया गया है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तेलंगाना
(c) तमिलनाडु
(d) केरल
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या 1 31 मार्च 2020 की pdf प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः कोरोनावायरस के 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान निम्नलिखित में से किन सेवाओं को खुला रखने की अनुमति दी गई थी?
1. सेबी द्वारा अधिसूचित ऋण बाजार
2. बीमा कार्यालय
3. प्राइवेट सुरक्षा सेवाएं
4. मांस एवं मछली की दुकानें
(a) केवल 4
(b) केवल 3 व 4
(c) केवल 1 व 2
(d) 1, 2, 3 व 4
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः वर्ष 2020 का राथबोन्स फोलियो पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है?
(a) मार्गेट अटवूड
(b) चिंगोजी ओबियोमा
(c) लूसी एलमैन
(d) वेलेरिया लुइसेली
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः टोक्यो ओलंपिक खेलों को स्थगित कर अब इसे वर्ष 2021 में आयोजित किये जाने की घोषणा की गई है। आधुनिक ओलंपिक खेलों के 124 वर्षों के इतिहास में यह कौन सा अवसर है जब ओलंपिक खेल को स्थगित कर बाद में आरंभ करने का निर्णय किया गया है?
(a) पहली बार
(b) दूसरी बार
(c) तीसरी बार
(d) चौथी बार
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारतीय चिकित्सा अरनुसंधान परिषद् ने कोविड-19 के मरीजों के इलाज में लगे स्वास्थ्यकर्मियों तथा अति गंभीर मरीजों के लिए रोगनिरोधक (प्रोफिलैक्सिस) के रूप किस मलेरिया-रोधी दवा के इस्तेमाल की अनुमति दी थी?
(a) एंटोवाक्योन
(b) टाफेनोक्विन
(c) हाइड्रोजाइक्लोरोक्विनाइन
(d) सल्फोनेमिडेस
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा ‘हंता वायरस’ का प्रसार किससे होता है?
(a) सरिसृप
(b) कृतंक
(c) बिल्ली
(d) ओरंगुटान
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः अल्बर्टो उदेर्जो, जिनका हाल में देहांत हो गया, कौन थे?
(a) कॉमिक श्रृंखला के लेखक
(b) पॉप गायक
(c) विश्व प्रसिद्ध चिकित्सक
(d) महान उपन्यासकार
उत्तरः a

प्रश्नः विश्व तपेदिक दिवस 2020 की क्या थीम थी?
(a) यूनाइट टू इंड टीबी
(b) वांटेड-लीडर्स फॉर अ टीबी फ्री वर्ल्ड
(c) स्टॉप टीबी इन माई लाइफटाइम
(d) इट्स टाइम-टू इंड टीबी
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस समुदाय के लोगों ने 25 मार्च, 2020 को ‘साजीबू चेरोओबा’ नामक त्योहार मनाया?
(a) मिजो समुदाय
(b) नगा समुदाय
(c) खासी समुदाय
(d) मेइति समुदाय
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान लोगों को पुस्तकें पढ़ने हेतु प्रेरित करने के लिए किस संगठन ने ‘स्टे होम इंडिया विथ बूक्स’ पहल आरंभ किया?
(a) एनसीईआरटी
(b) सीबीएसई
(c) आमेजन इंडिया
(d) एनबीटी
उत्तरः d

प्रश्नः भारत वैज्ञानिकों ने किस फसल की बायोफोर्टिफायड किस्म ‘एमएसीएस 4028’ का विकास किया है?
(a) धान
(b) गेहूं
(c) सरसो
(d) मक्का
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्र सरकार ने 25, 2020 को किस तरह के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के पुनर्पूंजीकरण की मंजूरी दी है?
(a) ऐसे क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक जो 5 प्रतिशत के पूंजी जोखिम भारित परिसंपत्ति अनुपात (सीआरएआर) को बनाये रखने में असमर्थ हैं।
(b) ऐसे क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक जो 5 प्रतिशत के पूंजी जोखिम भारित परिसंपत्ति अनुपात (सीआरएआर) को बनाये रखने में समर्थ हैं।
(c) ऐसे क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक जो 9 प्रतिशत के पूंजी जोखिम भारित परिसंपत्ति अनुपात (सीआरएआर) को बनाये रखने में असमर्थ हैं।
(d) ऐसे क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक जो 9 प्रतिशत के पूंजी जोखिम भारित परिसंपत्ति अनुपात (सीआरएआर) को बनाये रखने में समर्थ हैं।
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

24 March 2020 (उत्तर केवल 12 घंटे तक रहेंगे। उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां सब्सक्राइब करें।)

प्रश्नः ‘क्वांटम क्रिप्टोग्राफी’ क्या होती है?
(a) सुपरकंप्यूटर द्वारा पृथ्वी से परे ग्रहों से संचार स्थापित करना
(b) ऐसी कंप्यूटर प्रणाली का विकास जो किसी भी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगा सकती हो।
(c) ऐसी कंप्यूटर प्रणाली का विकास जो विभिन्न बीमारियों के लिए त्वरित टीका का विकास कर सके।
(d) क्वांटम कंप्यूटर की दशा में भी मौजूदा कंप्यूटरों द्वारा संचार को सुरक्षित रखना
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः लोरेंजो साज, जिनका हाल में देहांत हो गया, किस फुटबॉल क्लब प्रेसिडेंट रह चुके थे?
(a) मैनचेस्टर यूनाइटेड
(b) आर्सेनल
(c) रियल मैड्रिड
(d) बार्सिलोना
उत्तरः c

प्रश्नः हाल में केंद्र सरकार के कई मंत्रालयों को ‘स्केलेटल स्टाफ’ के साथ काम करने की हिदायत दी गई थी। ‘स्केलेटल स्टाफ’ के क्या मायने है?
(a) अति प्रशिक्षित कर्मचारियों के साथ कार्यालय का कार्य संपन्न कराना
(b) युवा कर्मचारियों को मुख्य कार्यों को कराने में संलग्न करना
(c) कम कर्मचारियों के साथ कार्यालय का कार्य संपन्न कराना
(d) केवल अनुभवी कर्मचारियों को ही संवेदनशील कार्यों में लगाना
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा ‘इंडियासिम’ (IndiaSIM) क्या है?
(a) स्वास्थ्य क्षेत्र में विभिन्न उपायों के परिणाम का आकलन मॉडल
(b) देश भर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का ऑनलाइन नेटवर्क
(c) देश भर के आर्थिक विश्लेषकों का एक ऑनलाइन मंच
(d) मोबाइल के लिए विभिन्न नंबरों वाला एकल सिम
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के प्रथम अग्रिम अनुमान के अनुसार वर्ष 2018-19 में किन तीन राज्याें ने देश में बागवानी फसलों का 80 प्रतिशत उत्पादन किया?
(a) असम, केरल एवं उत्तराखंड
(b) कर्नाटक, केरल एवं असम
(c) केरल, कर्नाटक एवं तमिलनाडु
(d) कर्नाटक, तमिलनाडु एवं असम
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या 1 31 मार्च 2020 की pdf प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः नेशनल सुपरकंप्यूटिंग मिशन (एनएसएम) के तहत देश में निर्मित परम शिवाय नामक सुपर कंप्यूटर को कहां स्थापित किया गया है?
(a) आईआईटी कानपुर
(b) आईआईटी रूड़की
(c) आईआईटी बीएचयू
(d) आईआईटी खड़गपुर
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘इंड-सैट’ (IND-SAT) कार्यक्रम के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. इस कार्यक्रम की घोषणा आम बजट 2020-21 में की गई थी।
2. यह कार्यक्रम स्टडी इन इंडिया कार्यक्रम का हिस्सा है।
3. यह एक ऑनलाइन टेस्ट कार्यक्रम है जिसमें केवल सार्क देशों के छात्र भाग ले सकते हैं।
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

23 March 2020 (उत्तर केवल 12 घंटे तक रहेंगे। उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां सब्सक्राइब करें।)

प्रश्नः भारतीय नौसेना ने किस देश की नौसेना के साथ ‘रीयूनियन द्वीप’ से संयुक्त पैट्रोलिंग किया?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) फ्रांस
(c) इजरायल
(d) जर्मनी
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केन्नी रोजर्स, जिनका मार्च 2020 में निधन हो गया, कौन थे?
(a) गायक
(b) वैज्ञानिक
(c) इतिहासकार
(d) साहित्यकार
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः एमआरएनए-1273 (mRNA-1273) क्या है?
(a) एक नया ग्रह
(b) एक टीका
(c) एक कीटनाशक
(d) एक क्षुद्रग्रह
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः कफ, बुखार एवं सांस लेने में परेशानी के लक्षण पाये जाने पर कोरोनावायरस संक्रमण पर की जाने वाली त्वरित जांच को क्या कहा जाता है?
(a) मैग्नेटिक रेजोनेंस स्पेक्ट्रोस्कोपी
(b) पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट
(c) फ्लुरेसेंस इन सिटू हाइब्रिडाइजेशन टेस्ट
(d) आरटी-पीसीआर टेस्ट
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः विश्व जल दिवस 2020 की थीम क्या थी?
(a) जल एवं रोगाणु
(b) जल एवं सतत विकास
(c) जल एवं जलवायु परिवर्तन
(d) जल एवं समावेशी विकास

क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ 15 दिनों पर उपलब्ध है। केवल 15 दिन QUIZ की पीडीएफ 28 रुपये में, एक माह की पीडीएफ 50 रुपये में तथा एक साल के लिए पीडीएफ 560 रुपये में तथा एक साल के लिए प्रिंट कॉपी 1200 रुपये में उपलब्ध है। यहां क्लिक करें। Contact us on: 07428811251

प्रश्नः इंटरनेशनल कमिशन ऑफ ज्युरिस्ट (आईसीजे) ने निर्भया मामले में चार दोषियों को फांसी की सजा की आलोचना की है। इंटरनेशनल कमिशन ऑफ ज्युरिस्ट (आईसीजे) का मुख्यालय कहां स्थित है?
(a) वियना में
(b) बर्न में
(c) जेनेवा में
(d) पेरिस में
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ओलिव रिडली कछुआ की प्रसिद्ध मास नेस्टिंग जगह ‘ऋषिकुल्या रूकरी’ किस राज्य में स्थित है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) असम
(c) ओडिशा
(d) आंध्र प्रदेश
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘कोविड-19’ में ‘डी’ क्या है?
(a) डिस्टिंक्ट
(b) डेड्ली
(c) डिजीज
(d) डेंस

FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS QUESTIONS IN HINDI CLICK HERE

प्रश्नः देश में कोविड-19 बीमारी की रोक एवं नियंत्रण गतिविधियों के बारे में मार्गदर्शन देने के लिए किसकी अध्यक्षता में चिकित्सकों की उच्च स्तरीय तकनीकी समिति का गठन किया गया था?
(a) वी.के.सारस्वत
(b) रमेश चंद
(c) विनोद पॉल
(d) नरेश त्रेहान
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

21-22 March 2020 (उत्तर केवल 12 घंटे तक रहेंगे। उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां सब्सक्राइब करें।)

प्रश्नः ‘विश्व खुशहाली रिपोर्ट 2020’ के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
(a) भारत को 144वें स्थान पर है।
(b) नॉर्वे को सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ है।
(c) अफगानिस्तान को निम्नतम रैंकिंग प्राप्त हुयी है।
(d) यह रिपोर्ट सस्टेनेबल डेवलपमेंट सॉल्युशंस नेटवर्क द्वारा जारी किया गया है।
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः लोकसभा में पेश आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2018 में किस राज्य में बाल विवाह के सर्वाधिक मामले दर्ज किये गये?
(a) राजस्थान
(b) झारखंड
(c) उत्तराखंड
(d) असम
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस जगह पर इंडियन स्ट्रैटिजिक पेट्रोलियम रिजर्व लिमिटेड (आईएसपीआरएल) का सामरिक तेल भंडार सुविधा उपलब्ध नहीं है?
(a) मंगलुरू
(b) जामनगर
(c) विशाखापट्टनम
(d) पादुर

FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS QUESTIONS IN HINDI CLICK HERE

प्रश्नः पी.के.बनर्जी जिनका हाल में देहांत हो गया, किस खेल के महान खिलाड़ी थे?
(a) हॉकी
(b) बैडमिंटन
(c) फुटबॉल
(d) कबड्डी

प्रश्नः प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 19 मार्च, 2020 को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कितनी बातों का ध्यान रखने का आह्वान किया?
(a) पांच
(b) सात
(c) नौ
(d) बारह
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या 1 31 मार्च 2020 की pdf प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः कोविड-19 से निपटने के लिए प्रधानमंत्री ने किसकी अध्यक्षता में ‘कोविड-19 आर्थिक कार्रवाई कार्यबल के गठन की घोषणा की है?
(a) पियुष गोयल
(b) एन.के.सिंह
(c) बिमल जालान
(d) निर्मला सीतारमण
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘विश्व जनसंख्या प्रॉसपेक्ट्स 2019’ रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2019 में भारत की आबादी कितनी थी?
(a) 125 करोड़
(b) 130 करोड़
(c) 136 करोड़
(d) 143 करोड़
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः बाबा कल्याणी समिति ने किस विषय पर अपनी रिपोर्ट सौंपी है?
(a) राजमार्ग निर्माण में पीपीपी मॉडल
(b) इलेक्ट्रिक वाहन को बढ़ावा देना
(c) विशेष आर्थिक क्षेत्र में सुधार
(d) न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारण
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारतीय मूल के किस व्यक्ति को ‘प्राइवेसी एंड सिविल लिबर्टीज ओवरसाइट बोर्ड’ में फिर से नामित किया है?
(a) प्रमिला जयपाल
(b) एमी बेरा
(c) आदित्य बामजाई
(d) रश्मी प्रकाश
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस शहर की पुलिस के लिए ‘पुलिस स्टेशन विजिटर सर्वे सिस्टम’ तथा ई-नाइट बीट चेकिंग सिस्टम आरंभ की गई है?
(a) चंडीगढ़
(b) शिमला
(c) देहरादून
(d) विशाखापट्टनम

प्रश्नः विश्व का सबसे तेज सुपरकंप्यूटर ‘समिट’ ने उन 77 रसायनों की पहचान की जो कोरोनावायरस को रोक सकता है। सुपरकंप्यूटर समिट का विकास किस कंपनी ने किया है?
(a) गूगल
(b) एप्पल
(c) आईबीएम
(d) हुआवेई
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक घटकों एवं सेमीकंडक्टरों के विनिर्माण को बढ़ावा देने की योजना (एसपीईसीएस) के तहत पूंजीगत व्यय का कितना प्रतिशत वित्तीय प्रोत्साहन देने की घोषणा की है?
(a) 10 प्रतिशत
(b) 15 प्रतिशत
(c) 20 प्रतिशत
(d) 25 प्रतिशत
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्र सरकार ने 21 मार्च, 2020 को किस क्षेत्रक के लिए उत्पादन संबंध प्रोत्साहन से जुड़ी ‘प्रोडक्शन इन्सेंटिव स्कीम’ (पीआईएस) को मंजूरी दी है?
(a) सौर ऊर्जा
(b) इलेक्ट्रॉनिक्स
(c) नागरिक उड्डयन
(d) टेक्सटाइल्स
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्र सरकार ने किस क्षेत्र के विनिर्माताओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए ‘ईएमसी 2.0’ (EMC2.0) स्कीम आरंभ किया गया है?
(a) मनोरंजन
(b) ऊर्जा
(c) इलेक्ट्रोनिक्स
(d) एजुकेशन
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः मेडिकल डिवाइस पार्क स्कीम के तहत केंद्र सरकार प्रति पार्क अधिकतम कितनी राशि का अनुदान देगी?
(a) 50 करोड़ रुपये
(b) 100 करोड़ रुपये
(c) 125 करोड़ रुपये
(d) 150 करोड़ रुपये
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

20 March 2020 (उत्तर केवल 12 घंटे तक रहेंगे। उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां सब्सक्राइब करें।)

प्रश्नः किन दो गणितज्ञों को वर्ष 2020 का एबेल पुरस्कार प्रदान किया गया है?
(a) बेवेर्ली एंडरसन व जेनेट बर्नेट
(b) हिलेल फर्स्टेनबर्ग एवं ग्रेगरी मार्गुलिस
(c) बेवेर्ली एंडरसन एवं ग्रेगरी मार्गुलिस
(d) जेनेट बर्नेट एवं हिलेल फर्स्टेनबर्ग
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः सर्वोच्च न्यायालय ने किस राज्य के मंत्री थोउनाओजाम श्याम कुमार सिंह को उनके पद से हटाने हेतु भारतीय संविधान के अनुच्छेद 142 का इस्तेमाल किया?
(a) मिजोरम
(b) नगालैंड
(c) मणिपुर
(d) मेघालय

प्रश्नः भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद विधायिका की कार्यवाही में न्यायालय को हस्तक्षेप करने से रोकता है?
(a) अनुच्छेद 142
(b) अनुच्छेद 212
(c) अनुच्छेद 124
(d) अनुच्छेद 321
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हाल में किस संदर्भ में ‘झुंड समुदाय’ (Herd Community) अवधारणा चर्चा में रही?
(a) कल्याणकारी कार्यक्रमों का लाभ सभी समुदायों तक पहुंचाना
(b) किसी सरकारी नियम का क्रियान्वयन
(c) बहुसंख्यक आबादी को किसी वायरस से संक्रमित होने देना
(d) विरोध-प्रदर्शन के दौरान भीड़ को नियंत्रित करना
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ 15 दिनों पर उपलब्ध है। केवल 15 दिन QUIZ की पीडीएफ 28 रुपये में, एक माह की पीडीएफ 50 रुपये में तथा एक साल के लिए पीडीएफ 560 रुपये में तथा एक साल के लिए प्रिंट कॉपी 1200 रुपये में उपलब्ध है। यहां क्लिक करें। Contact us on: 07428811251

प्रश्नः किस राज्य सरकार ने दूसरे बच्चे के जन्म पर 6000 रुपये की मातृत्व सहायता देने हेतु इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण अभियान आरंभ किया है?
(a) राजस्थान
(b) मध्य प्रदेश
(c) छत्तीसगढ़
(d) पंजाब
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस तिथि को ‘विश्व गोरैया दिवस’ (हाउस स्पैरो) मनाया गया?
(a) 24 फरवरी, 2020
(b) 20 मार्च, 2020
(c) 15 जनवरी, 2020
(d) 11 मार्च, 2020

प्रश्नः भारत सरकार के मुताबिक वित्त वर्ष 2020-21 में इसरो कितने मिशन प्रक्षेपित करने की योजना बनायी है?
(a) 20
(b) 24
(c) 36
(d) 31
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः विश्व उपभोक्ता दिवस 2020 की थीम क्या थी?
(a) वैश्वीकृत उपभोक्ता
(b) सतत उपभोक्ता
(c) पर्यावरणानुकूल उपभोक्ता
(d) मानवाधिकार व उपभोक्ता
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः रक्षा मंत्रालय के अधिग्रहण विंग ने किस देश की कंपनी से 880 करोड़ रुपये में ‘लाइट मशीन गन’ (एलएमजी) खरीदने हेतु पूंजी अधिग्रहण करार पर समझौता किया है?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) रूस
(c) इजरायल
(d) फ्रांस
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के अनुसार विद्युत उत्पादन में भारत किस स्थान पर है?
(a) दूसरे स्थान पर
(b) छठे स्थान पर
(c) तीसरे स्थान पर
(d) पांचवें स्थार पर
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

19 March 2020 (उत्तर केवल 12 घंटे तक रहेंगे। उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां सब्सक्राइब करें।)

प्रश्नः हाल में किस संदर्भ में ‘एसईआईआर मॉडल’ (SEIR Model) का उल्लेख मीडिया में किया गया?
(a) निजी बैंकों पर सरकारी नियंत्रण
(b) बंदरगाहों का निजीकरण
(c) संक्रमित हुए लोगाें की संख्या निर्धारण
(d) कुपोषित लोगाें की संख्या का निर्धारण
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हाल में वैज्ञानिकों द्वारा जिस ‘एस्टरियोरनिस मास्ट्रिचटेनसिस’ जीवाष्म की खोज की गई है, क्या है?
(a) पृथ्वी पर वर्तमान में पाए जाने वाले सभी मेढ़कों का प्राचीनतम पूर्वज
(b) पृथ्वी पर वर्तमान में पाये जाने वाले सभी सांपों का प्राचीनतम पूर्वज
(c) पृथ्वी पर वर्तमान में पाये जाने वाले सभी चिकन का प्राचीनतम पूर्वज
(d) पृथ्वी पर वर्तमान में पायी जाने वाली सभी मछलियों का प्राचीनतम पूर्वज
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

पिछले महीनों के समसामयिकी/करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः आयुध कारखानों ने 18 मार्च, 2020 को अपना स्थापना दिवस मनाया। देश में प्रथम आयुध कारखाना कहां स्थापित किया गया था?
(a) पुणे में
(b) कोलकाता में
(c) जबलपुर में
(d) चेन्नई में
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार वर्ष 2018-19 में भारत का मर्केंडाइज (पण्य) निर्यात कितना था?
(a) 303.25 अरब डॉलर
(b) 320.12 अरब डॉलर
(c) 330.07 अरब डॉलर
(d) 371.67 अरब डॉलर

FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS QUESTIONS IN HINDI CLICK HERE

प्रश्नः भारत एवं म्यांमार के बीच प्रयागराज में ‘टेबल टॉप’ अभ्यास हुआ था। ‘टेबल टॉप’ अभ्यास क्या होता है?
(a) आपदा तैयारी का जायजा लेने के लिए पर्वतीय क्षेत्रें में वास्तविक अभ्यास
(b) ऐसा अभ्यास जिसमें सेना के अलावा असैनिक प्रतिनिधि भी भाग लेते हैं।
(c) आपदा तैयारी हेतु अनौपचारिक माहौल में परिचर्चा आधारित बैठ क
(d) ऐसा अभ्यास जिसमें सीमापारीय घूसपैठ से निपटने के लिए तैयारी का जायजा लिया जाता है।
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः आमतौर पर द्विपक्षीय अभ्यासों के क्रम में प्रयुक्त होने वाला ‘एचएडीआर’ शब्द का क्या मतलब होता है?
(a) ह्युमैनिटेरियन एड एंड डिजास्टर रिलिफ
(b) ह्युमैनिटेरियन एसिस्टैंस एंड डिजास्टर रिस्पॉन्स
(c) ह्युमैनिटेरियन एसिस्टैंस एंड डिजास्टर रिलिफ
(d) ह्युमैनिटेरियन एड एंड डिजास्टर रिस्पॉन्स
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या 1 31 मार्च 2020 की pdf प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार वर्ष मूल्य के हिसाब से 2018-19 में किस पेट्रोलियम उत्पाद का भारत से सर्वाधिक निर्यात हुआ?
(a) पेट्रोल
(b) डीजल
(c) ईंधन तेल
(d) नाफथा
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारतीय स्टेट बैंक की पूर्व अध्यक्षा अरुधंती भट्टाचार्या को  किस कंपनी का भारत में सीईओ बनया गया है?
(a) सेल्सफोर्स
(b) जे.पी. मॉर्गन चेज
(c) बैंक ऑफ अमेरिका
(d) डेल

18 March 2020 (उत्तर केवल 12 घंटे तक रहेंगे। उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां सब्सक्राइब करें।)

प्रश्नः हाल में मीडिया में ‘फ्लैटनिंग द कर्व’ की चर्चा किस संदर्भ में की गई थी?
(a) शेयर बाजारों में भारी गिरावट
(b) कच्चा तेल के मूल्य में भारी गिरावट
(c) कोरोनावायरस का संक्रमण व इलाज
(d) जलवायु परिवर्तन व आर्कटिक बर्फ का पिघलना
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस भारतीय शोध संस्थान ने नोवेल कोरोनावायरस (सार्स-कोव-2) के एक रूप को अलग करने में सफलता प्राप्त की है?
(a) आईसीएमआर-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इम्युनोहेमेटोलॉजी, मुंबई
(b) आईसीएमआर-सेंटर फॉर रिसर्च इन मेडिकल एंटोमोलॉजी, मदुरई
(c) आईसीएमआर-वेक्टर कंट्रोल रिसर्च सेंटर, पुदुचेरी
(d) आईसीएमआर-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हाल में खबरों में रही ‘प्रोजेक्ट-39 ए’ का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?
(a) मेक इन इंडिया के तहत रक्षा उपकरणों का उत्पादन
(b) संक्रामक बीमारियों के खिलाफ टीका का विकास
(c) भारत में फांसी की सजा पर रिपोर्ट
(d) भारत में युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रशिक्षण देना
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई से पहले राज्यसभा के सदस्य निर्वाचित होने वाले भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश कौन थे?
(a) न्यायमूर्ति मेहर चंद महाजन
(b) न्यायमूर्ति सुधीर रंजन दास
(c) न्यायमूर्ति रंगनाथ मिश्रा
(d) न्यायमूर्ति पी.एन.भगवती

प्रश्नः उस व्यक्ति का नाम बताएं जो राज्यसभा से त्यागपत्र देकर गुवाहाटी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश बनें, फिर वहां से सेवानिवृत्ति के पश्चात सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश बनें?
(a) न्यायमूर्ति कमल नारायण सिंह
(b) न्यायमूर्ति ललित मोहन शर्मा
(c) न्यायमूर्ति अजीज मुशाब्बीर अहमदी
(d) न्यायमूर्ति बहरूल इस्लाम
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा में सदस्यों को नामित किया जाता है?
(a) अनुच्छेद 75(1)
(b) अनुच्छेद 78(1)
(c) अनुच्छेद 80(1)
(d) अनुच्छेद 84(1)

प्रश्नः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रलय ने नोवेल कोरोनावायरस के गंभीर मामलों के उपचार में लोपिनाविर तथा रितोनाविर नामक जिन दवाओं के उपयोग को मंजूरी दी है, वह मुख्यतः किसी बीमारी के इलाज की दवाइयां हैं?
(a) तपेदिक
(b) एवियन इन्फ्लुएंजा
(c) हेपेटाइटिस-बी
(d) एचआईवी/एड्स
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारतीय मूल के सिंगापुर के व्यवसायी विवेक सलगावकर को किस संगठन की पहल ‘फोरम ऑफ यंग ग्लोबल लीडर्स 2020’ में शामिल किया गया है?
(a) ओईसीडी
(b) विश्व आर्थिक मंच
(c) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष
(d) यूनेस्को
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः पुंगानुर नस्ल की क्या विशिष्टता है?
(a) यह विश्व की सर्वाधिक छोटी मवेशी नस्लों में से एक है।
(b) यह विश्व की सर्वाधिक विशाल मवेशी नस्लों में से एक है।
(c) विश्व में पायी जाने वाली सर्वाधिक आबादी वाला मवेशी है।
(d) किसी अन्य जानवरों के दुध के बजाय इस नस्ल की मवेशी में बहुत ही कम वसा पाया जाता है।
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः गहिरमाथा समुद्री अभ्यारण्य किस राज्य में स्थित है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) तमिलनाडु
(c) ओडिशा
(d) गुजरात
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या 1 31 मार्च 2020 की pdf प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध प्रदर्शन के दौरान चर्चा में आयी कविता ‘हम देखेंगे’ के लेखक कौन हैं?
(a) जावेद अख्तर
(b) राहत इंदौरी
(c) कैफी आजमी
(d) फैज अहमद फैज

प्रश्नः ‘जेडी (JEDI) क्लाउड कंप्यूटिंग’ किस देश की एक बड़ी परियोजना है?
(a) चीन
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) दक्षिण कोरिया
(d) यूनाइटेड किंगडम
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः कोविद-19 से लड़ने के लिए प्रस्तावित सार्क फंड में प्रधानमंत्री ने भारत की ओर से कितना योगदान देने की घोषणा की?
(a) 10 मिलियन डॉलर
(b) 15 मिलियन डॉलर
(c) 20 मिलियन डॉलर
(d) 50 मिलयन डॉलर
उत्तरः a

17 March 2020 (उत्तर केवल 12 घंटे तक रहेंगे। उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां सब्सक्राइब करें।)

प्रश्नः संसद् द्वारा पारित केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय विधेयक 2020 के द्वारा संस्कृत के किन तीन मानद विश्वविद्यालयों को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया है?
1. राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान, नई दिल्ली
2. संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी
3. श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ, नई दिल्ली
4. राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ, तिरूपति
(a) केवल 1, 2 व 3
(b) केवल 1, 3 व 4
(c) 2, 3 व 4
(d) 1, 2 व 4
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः कोरोनावायरस के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कौन सा टॉल फ्री नंबर जारी किया है?
(a) 1055
(b) 1065
(c) 1075
(d) 1085
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्र सरकार ने वर्ष 2020 के अंत तक कितनी हाइब्रिड एवं इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है?
(a) 40 लाख
(b) 50 लाख
(c) 60 लाख
(d) 70 लाख
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः अमेरिका के किस मेडिकल स्कूल ने कोरोनायरस से फैले भय से बचने के लिए योगा व ध्यान करने की सिफारिश की है?
(a) स्टैनफोर्ड मेडिकल स्कूल
(b) वेईल कॉर्नेल मेडिसिन
(c) हारवर्ड मेडिकल स्कूल
(d) जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से वह कौन सा यूनेस्को विश्व विरासत स्थल है जो भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के संरक्षण के अधीन नहीं है?
(a) महाबोधि मंदिर, बोधगया
(b) सूर्य मंदिर, कोणार्क
(c) ताजमहल, आगरा
(d) खजुराहो समूह के मंदिर, खजुराहो
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस राज्य में खिलाडि़यों के कल्याण के लिए ‘चीफ मिनिस्टर अखन्नाबा सानारोइसिंग गि तेंगबांग’ (CMAST) स्कीम की घोषणा की गई है?
(a) मिजोरम
(b) असम
(c) नगालैंड
(d) मणिपुर
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः प्रश्नः किस राज्य में कलाकारों के कल्याण के लिए ‘चीफ मिनिस्टर आर्टिस्ट सिंग गि तेंगबांग’ (CMAT) स्कीम की घोषणा की गई है?
(a) मणिपुर
(b) मिजोरम
(c) नगालैंड
(d) अरुणाचल प्रदेश
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘ग्रांड रेनेसा बांध’ को लेकर किन देशों के बीच विवाद है?
(a) केन्या, इथियोपिया एवं दक्षिण अफ्रीका
(b) नाइजीरिया, इथियोपिया एवं इरिट्रिया
(c) इथियोपिया, मिस्र एवं सूडान
(d) मिस्र, दक्षिण सूडान एवं केन्या
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ए. शरत कमल ने किस प्रतिस्पर्धा का ओमान ओपेन 2020 खिताब जीता है?
(a) गोल्फ
(b) टेबल टेनिस
(c) साइक्लिंग
(d) बैडमिंटन

FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS QUESTIONS IN HINDI CLICK HERE

प्रश्नः ऑल इंगलैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप 2020 का महिला एकल खिताब किसने जीता?
(a) नोजोमी ओकुहारा
(b) पी.वी.सिंधु
(c) ताइ-जू-यिंग
(d) चेन यूफेई
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भीम आर्मी ने किस राजनीतिक दल के गठन की घोषणा की है?
(a) अंबडेकर समाज पार्टी
(b) सर्वजन समाज पार्टी
(c) आजाद समाज पार्टी
(d) दलित आजाद पार्टी

16 March 2020 (उत्तर केवल 12 घंटे तक रहेंगे। उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां सब्सक्राइब करें।)

प्रश्नः ‘ऑसिफिकेशन परीक्षण’ क्या निर्धारित करने के लिए किया जाता है?
(a) पोषण स्तर में कमी
(b) शरीर में वायरस का संक्रमण
(c) किसी व्यक्ति की उम्र
(d) किसी क्षेत्र में जल में आर्सेनिक की मौजूदगी
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के संस्थापक कौन है?
(a) सज्जाद लोन
(b) अल्ताफ बुखारी
(c) सैफुद्दीन सोज
(d) हसीब द्राबु
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘प्वाइंट ऑफ नन वायबिलिटी’ किस संदर्भ में हाल में मीडिया में दिखाई दिया?
(a) हिंसा से निपटने के लिए पुलिस कार्रवाई
(b) दवा निर्माण के दौरान मानकों का अनुपालन
(c) पूंजी की कमी के कारण बैंकों का संचालन मुश्किल हो जाना
(d) लोक सेवा के क्रम में नैतिक निर्णयन व कार्रवाई
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः निम्नलिखितम में से वायरस जनित बीमारियां कौन सी हैं?
1. इबोला, 2. जिका, 3. इन्फ्लुएंजा, 4. कोविद-19
(a) केवल 3 व 4
(b) केवल 1 व 2
(c) केवल 1, 3 व 4
(d) 1, 2, 3 व 4
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा ‘वन हेल्थ’ दृष्टिकोण को निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही तरीके से व्याख्या करता है?
(a) मानव को जानवरों से दूरी बनाकर रखना चाहिए क्योंकि यह मानव जाति को समाप्त कर सकता है।
(b) एक ही रक्त समूह के लोगों के लिए या रोग विशेष के लिए अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्र बनाये जाने चाहिए।
(c) लोगाें का स्वास्थ्य जानवरों एवं पर्यावरण के स्वास्थ्य से गहन रूप से जुड़ा हुआ है।
(d) मनुष्य को शाकाहारी भोजन पर निर्भरता बढ़ाना चाहिए।
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः पी. रामचंद्रन, जिनका हाल में निधन हो गया, किस भाषा को क्लासिकल भाषा का दर्जा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया था?
(a) मलयालम
(b) कन्नड़
(c) तेलुगु
(d) तमिल
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ 15 दिनों पर उपलब्ध है। केवल 15 दिन QUIZ की पीडीएफ 28 रुपये में, एक माह की पीडीएफ 50 रुपये में तथा एक साल के लिए पीडीएफ 560 रुपये में तथा एक साल के लिए प्रिंट कॉपी 1200 रुपये में उपलब्ध है। यहां क्लिक करें। Contact us on: 07428811251

प्रश्नः बिल गेट्स ने मार्च 2020 में किस पद/भूमिका से खुद को अलग कर लिया?
(a) माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष
(b) माइक्रोसॉफ्ट ट्रस्ट अध्यक्ष
(c) बिल एंड मेलिंदा गेट्स फाउंडेशन अध्यक्ष
(d) माइक्रोसॉफ्ट निदेशक बोर्ड

प्रश्नः आईएसएल 2019-20 खिताब किस टीम ने जीता?
(a) चेन्नईयन एफसी
(b) बंगलुरू एफसी
(c) एटीके
(d) एफसी गोवा

प्रश्नः न्यायमूर्ति प्रतिभा रानी कमेटी ने किस विषय पर अपनी अंतिम रिपोर्ट मार्च 2020 में सौंपी है?
(a) भारत में स्वास्थ्य आधारिक संरचना की स्थिति
(b) घरेलू हिंसा कानून का क्रियान्वयन
(c) दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण
(d) कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न कानून का क्रियान्वयन
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस राज्य के भाउचा ढाक्का में मार्च 2020 में ‘रोपैक्स सेवा’ आरंभ किया गया है?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) ओडिशा
(d) पश्चिम बंगाल
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

जीएस टाइम्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ एक साल के लिए 560 रुपये में सब्सक्राइब करें और प्रत्येक 15 दिनों पर इसकी पीडीएफ प्राप्त करें। यहां क्लिक करें

DOWNLOAD: केवल इस माह (1-31 March 2020 )के जीएस टाइम्स करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें। मूल्यः 50 रुपये। आप गूगल पे, फोन पे, पेटीएम पर 50 रुपये का 9818187354 पर भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं।

पिछले महीनों के समसामयिकी/करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।

CONTACT US: 07428811251, E-Mail: [email protected]/ [email protected]

करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या 1 31 मार्च 2020 की pdf प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *