ये प्रश्न UPSC, BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NEAT के लिए अति उपयोगी हैं। आज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। केवल 15 दिनों का प्रश्नः 28 रुपये, पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 50 रुपये, एक साल के लिएः 560 रुपये . Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। यदि आपको केवल यूपीएससी प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्न चाहिए तो यहां क्लिक करें।
इन प्रश्नों को सोशल मीडिया, यूट्यूब या किसी अन्य वेबसाइट या कोचिंग संस्थानों में प्रयोग करना प्रतिबंधित है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
30 APRIL 2020 (For May 2020 Hindi Current Quiz Click Here)
प्रश्नः वर्ष 2019 में सैन्य व्यय पर ‘स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट’ (सिपरी) की अप्रैल 2020 में जारी रिपोर्ट के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) वर्ष 2019 में भारत, विश्व का तीसरा सर्वाधिक सैन्य व्यय करने वाला देश था।
(b) वर्ष 2019 में अमेरिका एवं चीन, विश्व का पहला एवं दूसरा सर्वाधिक सैन्य व्यय वाले देश थे।
(c) वर्ष 2019 में भारत का सैन्य व्यय, जीडीपी का 2.4 प्रतिशत था, जो कि जीडीपी की तुलना में वर्ष 2010 के व्यय से कम है।
(d) 1990 से 2019 के बीच भारत के सैन्य व्यय में 400 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है।
प्रश्नः विश्व में सैन्य व्यय पर ‘स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट’ (सिपरी) की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2019 में विश्व के सैन्य व्यय में भारत का कितना योगदान था?
(a) 2.3 प्रतिशत
(b) 3.7 प्रतिशत
(c) 4.3 प्रतिशत
(d) 5.2 प्रतिशत
उत्तरः b
प्रश्नः नेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन (एनआईपी) पर गठित टास्क फोर्स ने अपनी अंतिम रिपोर्ट में वर्ष 2020-25 के लिए कुल कितनी राशि के इन्फ्रास्ट्रक्चर निवेश की सिफारिश की है?
(a) 97 लाख करोड़ रुपये
(b) 105 लाख करोड़ रुपये
(c) 111 लाख करोड़ रुपये
(d) 131 लाख करोड़ रुपये
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः आंध्र प्रदेश की ‘जगनन्ना विद्या दीवेना’ स्कीम का क्या उद्देश्य है?
(a) 10वीं कक्षा से नीचे की छात्रओं की पूर्ण शुल्क माफी
(b) विदेशों में शिक्षा प्राप्त करने के लिए लड़कियों को छात्रवृत्ति
(c) निजी स्कूलों में पढ़ने अनुसूचित जनजातियों की छात्रओं के पूर्ण शुल्क का भुगतान
(d) कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की 100 प्रतिशत शुल्क वापसी
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः किस राज्य ने अपने निवासियों की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने के लिए अप्रैल 2020 में ‘जीवन अमृत योजना’ का शुभारंभ किया?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) मध्य प्रदेश
(d) असम
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः किस देश ने ‘बाउंस बैक लोन स्कीम’ लॉन्च किया है?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) यूनाइटेड किंगडम
(c) फ्रांस
(d) जर्मनी
For May 2020 Hindi Current Quiz Click Here
प्रश्नः यूनिक आईडेंटीफिकेशन अथारिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) ने कॉमन सर्विस सेंटर में भी ‘आधार’ अद्यतन की सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की है। कॉमन सर्विस सेंटर किस मंत्रालय के तहत एक एसपीवी है?
(a) केंद्रीय गृह मंत्रालय
(b) केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय
(c) केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय
(d) केंद्रीय आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः श्री सुरेश एन. पटेल ने अप्रैल 2020 में किस पद की शपद ली है?
(a) केंद्रीय सतर्कता आयुक्त
(b) सतर्कता आयुक्त
(c) भारतीय रिजर्व बैंक का उप-गवर्नर
(d) मुख्य सूचना आयुक्त
उत्तरः b
प्रश्नः केंद्रीय सतर्कता आयोग के बारे में कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) सतर्कता आयोग का कार्यकाल चार वर्ष या 65 साल की उम्र पूरी होने तक रहता है।
(b) केंद्रीय सतर्कता आयोग में एक केंद्रीय सतर्कता आयुक्त और दो सतर्कता आयुक्त होते हैं।
(c) वर्ष 1998 के अध्यादेश के द्वारा केंद्रीय सतर्कता आयोग को बहु-सदस्यीय बनाया गया और इसे विधायी दर्जा प्रदान किया गया।
(d) सतर्कता आयुक्त को राष्ट्रपति शपथ दिलाते हैं।
प्रश्नः अग्रणी स्वास्थ्यकर्मियों की मदद के लिए किस संस्थान ने एचकार्ड रोबोट (HCARD) विकसित किया है?
(a) डीआरडीओ
(b) सीडैक
(c) आईआईटी मद्रास
(d) सीएसआईआर
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत का स्थायी प्रतिनिधि किसे नियुक्त किया गया है?
(a) विक्रम मिस्त्री
(b) रूचि घनश्याम
(c) जावेद अशरफ
(d) टी.एस. तिरूमूर्ति
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें।
कोविड-19 लॉकडाउन में भी हम सेवा दे रहे हैं. हमे आपका सपोर्ट चाहिए ताकि हम अपना प्रयास जारी रख सके. आपका छोटा प्रयास भी हमें आधार प्रदान कर सकता है. कृपया 9818187354 पर Paytm, Google Pay or Phone Pe पर योगदान दें. आप pdf खरीद कर हमारे प्रयास को जारी रखने में सहायता दें
28 APRIL 2020 उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः हाल में आरंभ की गई ‘स्वामित्व योजना’ के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन से कथन सत्य हैं?
1. यह केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की योजना है।
2. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी यह योजना 24 अप्रैल, 2020 को आरंभ किया।
3. इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगाें को उनकी आवासीय संपत्ति के दस्तावेज के साथ अधिकार प्रदान करना है।
(a) केवल 2 व 3
(b) केवल 1 व 2
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः अप्रैल 2020 में किस देश ने सजा के रूप में ‘फ्लोगिंग’ को समाप्त करने की घोषणा की है?
(a) संयुक्त अरब अमीरात
(b) सऊदी अरब
(c) सीरिया
(d) तुर्की
उत्तरः b
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः भारतीय रिवर्ज बैंक ने 27 अप्रैल, 2020 को कितनी राशि की ‘म्युचुअल फंड के लिए स्पेशल लिक्विडिटी फैसिलिटी’ (SLF-MF) घोषणा की?
(a) 20,000 करोड़ रुपये
(b) 30,000 करोड़ रुपये
(c) 50,000 करोड़ रुपये
(d) 75,000 करोड़ रुपये
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः अप्रैल 2020 में किस म्युचुअल फंड ने अपनी छह डेब्ट फंड से धन वापसी पर रोक लगा दिया था, जिस वजह से म्युचुअल फंड उद्योग पर संकट गहरा गया?
(a) फ्रैंकलिन टेम्पलटन
(b) बीएनपी परिबास
(c) जे.एम. फिनांसियल
(d) एचएसबीसी
उत्तरः a
पिछले महीनों के समसामयिकी/करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।
प्रश्नः ग्रैविटेशनल वेव्स परिघटना ‘जीडब्ल्यू190412’ (GW 190412) के बारे में हाल में किस तरह की अति महत्वपूर्ण जानकारी सामने आयी है?
(a) यह दो समान द्रव्यमान वाले ब्लैक होल्स के विलय का परिणाम था।
(b) यह दो असमान द्रव्यमान वाले ब्लैक होल्स के विलय की परिघटना थी।
(c) यह परिघटना महज 50 लाख प्रकाश वर्ष दूर घटित हुयी थी जिसमें तीन समान द्रव्यमान वाले ब्लैक होल्स टकराये थे।
(d) यह पहली बार चार ब्लैक होल्स की टकराहट का परिणाम था।
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः आरोग्य सेतु ऐप के संदर्भ में कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) यह कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग टेक्नोलॉजी है और इसे 2 अप्रैल, 2020 को आरंभ किया गया था।
(b) यह 11 भाषाओं में उपलब्ध है और इसका विकास नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर ने किया है।
(c) इस ऐप के प्रभावी होने के लिए अधिक लोगों द्वारा इसका उपयोग जरूरी है साथ ही लोगों द्वारा खुद ही रिपोर्ट देने पर आधारित है।
(d) सक्रिय रहने के लिए यह मोबाइल फोन के वाईफाई कनेक्शन का उपयोग करता है।
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः उडुपी एवं आसपास के इलाकों में 25 अप्रैल, 2020 को ‘शून्य छाया दिवस’ (जीरो शैडो डे) मनाया गया। शून्य छाया दिवस में क्या होता है?
(a) चंद्रमा हमारे सिर के ठीक ऊपर होता है।
(b) सूर्य हमारे सिर के ठीक ऊपर होता है।
(c) सूर्य एवं पृथ्वी के बीच चंद्रमा आ जाता है।
(d) सूर्य, बादलों में ढ़क जाता है।
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः किस राज्य में कोविड-19 के खतरों को कम करने के लिए ‘नाइटेंगल-19’ एवं ‘कर्मी-बोट’ नामक रोबोट की मदद ली गई?
(a) केरल
(b) महाराष्ट्र
(c) गोवा
(d) कर्नाटक
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः जूम वीडियो ऐप के विकल्प के रूप में किस कंपनी ने ‘मैसेंजर रूम्स’ ऐप लॉन्च किया है जिसमें एक साथ 50 लोग वीडियो साझा कर सकते हैं?
(a) गूगल
(b) फेसबुक
(c) माइक्रोसॉफ्ट
(d) एप्पल
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः भारतीय मूल के किस अमेरिकी को ओईसीडी में अमेरिका का राजदूत नियुक्त किया गया है?
(a) कमला हैरिस
(b) अजीत पाई
(c) नील कात्याल
(d) मनीषा सिंह
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
26 APRIL 2020 उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः हाल में खबरों में रहा देवनहल्ली पॉमेलो फल को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है?
(a) जंगली जलेबी
(b) करमबोला
(c) लोटका
(d) चकोता
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः भारतीय वैज्ञानिकों ने हाल में ‘एसएन 2010केडी’ के संदर्भ में हाल में शोध किया है। ‘एसएन 2010केडी’ (SN 2010kd) क्या है?
(a) एनारोबिक बैक्टीरिया
(b) शरीर में पाया जाने वाला एक प्रकार का प्रोटीन
(c) एक सुपरनोवा
(d) कंप्यूटर वायरस
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः स्टार स्पोर्ट्स ने किस आईपीएल का ‘सभी समयों में सबसे महान’ (ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम) कैप्टन घोषित किया है?
(a) रोहित शर्मा
(b) एम.एस.धोनी
(c) गौतम गंभीर
(d) शेन वार्ने
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः पहली बार ‘यूनिफायड जियोलॉजिक मैप ऑफ द मून’ नाम से चंद्रमा के संपूर्ण सतह का मानचित्र जारी किया गया। यह मानचित्र किन संस्थानों द्वारा संयुक्त रूप से तैयार किया गया है?
(a) नासा एवं यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी
(b) जापानी अंतरिक्ष एजेंसी एवं यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी
(c) नासा एवं यूएसजीएस
(d) यूनेस्को एवं यूएसजीएस
उत्तरः c
प्रश्नः किस संस्थान ने भारत में कोविड-19 के प्रसार का पूर्वानुमान करने वाला डैशबोर्ड ‘प्रकृति’ (PRACRITI) विकसित किया है?
(a) आईआईटी दिल्ली
(b) भारतीय विज्ञान संस्थान, बंगलुरू
(c) डीआरडीओ
(d) आईआईटी कानपुर
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः देहिंग-पटकाई हाथी रिजर्व किस राज्य में स्थित है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) त्रिपुरा
(c) असम
(d) मणिपुर
उत्तरः c
प्रश्नः पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के तहत दाल वितरण के संदर्भ में ‘आउट टर्न रेशियो’ का उल्लेख किया गया। ‘आउट टर्न रेशियो’ का उपयोग किस संदर्भ में किया जाता है?
(a) उन राज्यों को प्राथमिकता देना जहां गरीबी अधिक है
(b) मिलों में कच्चा दाल को उपयोग लायक दाल में बदलना
(c) किसानों से दाल खरीदते समय मूल्य निर्धारण
(d) दाल वितरण लागत में केंद्र एवं राज्य की हिस्सेदारी
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः हाल में भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर ‘सी-रंगराजन’ ने ‘घाटों का प्रत्यक्ष मुद्रीकरण’ (डायरेक्ट मोनेटाइजेशन ऑफ डेफिशिट) का परामर्श दिया है। ‘घाटों का प्रत्यक्ष मुद्रीकरण’ में क्या होता है?
(a) केंद्र सरकार राजकोषीय घाटा को शून्य घोषित कर देती है।
(b) केंद्र सरकार बाजार से सीधे उधार लेकर घाटा की पूर्ति करती है।
(c) आरबीआई अतिरिक्त मुद्रा छापकर केंद्र सरकार को देता है।
(d) केंद्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में जमा धन का उपयोग घाटा की पूर्ति के लिए करती है।
प्रश्नः हाल में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को राज्य विधान परिषद् में नामित करने के लिए राज्यपाल को राज्य मंत्रिमंडल की ओर से परामर्श भेजा गया। भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के तहत किसी राज्य के राज्यपाल को राज्य विधान परिषद् में सदस्य नामित करने का अधिकार दिया गया है?
(a) अनुच्छेद 164(4)
(b) अनुच्छेद 169(3)
(c) अनुच्छेद 171(5)
(d) अनुच्छेद 175(2)
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः हाल में खबरों में रहा ‘रिवर्स क्वारेंटाइन’ क्या होता है?
(a) स्वास्थ्यकर्मियों के स्वास्थ्य पर निगरानी की प्रणाली
(b) केवल यात्रा की पृष्ठभूमि वाले लोगों को अलग-थलग करना
(c) बुजुर्गों एवं सर्वाधिक कमजोर लोगों को शेष आबादी से अलग करना
(d) केवल क्वारेंटाइन की पृष्ठभूमि वाले लोगाें को लॉकडाउन में छूट प्रदान करना
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः अप्रैल 2019 से जनवरी 2020 तक कौन सा उद्योग देश में शीर्ष निर्यातक क्षेत्र था?
(a) रसायन और पेट्रो रसायन
(b) कृषि उत्पाद
(c) टैक्सटाइल्स
(d) हीरा एवं जवाहरात
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः महिलाओं को मास्क बनाकर आय अर्जित करने हेतु किस राज्य में ‘जीवन शक्ति योजना’ आरंभ किया गया?
(a) राजस्थान
(b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) बिहार
उत्तरः b
प्रश्नः बाजार में अनुपलब्ध दवाइयां रोगियों के घर तक सीधे पहुंचाने के लिए किस राज्य में ‘धनवतंरी’ योजना आरंभ की गई है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) असम
(d) पश्चिम बंगाल
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
23 APRIL 2020 उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः टाइम्स हायर एजुकेशन (टीआईएच) के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) हासिल करने हेतु शोध के मामले में किस उच्चतर शैक्षणिक संस्थान को सर्वोच्च रैंकिंग हासिल हुयी है?
(a) किंग्स कॉलेज लंदन
(b) एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी
(c) यूनिवर्सिटी ऑफ आकलैंड
(d) यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः टाइम्स हायर एजुकेशन (टीआईएच) के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) हासिल करने हेतु शोध के मामले में किस उच्चतर शैक्षणिक संस्थान को भारत में सर्वोच्च रैंकिंग हासिल हुयी है?
(a) आईआईटी दिल्ली
(b) आईआईटी चेन्नई
(c) आईआईटी खड़गपुर
(d) आईआईटी बम्बई
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः स्वास्थ्यकर्मियों की रक्षा के लिए एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1897 में संशोधन हेतु भारत सरकार के अध्यादेश में कौन सा प्रावधान शामिल नहीं है?
(a) हिंसा को संज्ञेय एवं जमानती अपराध माना गया है।
(b) स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ हिंसा के कृत्य को अंजाम देने या उसके लिए उकसाने पर अधिकतम 5 साल की जेल की सजा के साथ जुर्माना
(c) स्वास्थ्यकर्मियों को गंभीर चोट पहुंचाने की स्थिति में अधिकतम सात साल जेल की सजा के साथ जुर्माना।
(d) अपराधों की जांच पुलिस निरीक्षक रैंक का अधिकारी द्वारा 30 दिनों के भीतर
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः किन दो संगठनों ने मिलकर वैश्विक लर्निंग प्लेटफार्म ‘लर्निंग पासपोर्ट’ आरंभ करने की घोषणा की है?
(a) फेसबुक व जियो
(b) माइक्रोसॉफ्ट व गूगल
(c) यूनिसेफ एवं माइक्रोसॉफ्ट
(d) यूनिसेफ एवं गूगल
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः किस देश ने अप्रैल 2020 में ‘नूर’ नामक अपना पहला सैन्य उपग्रह प्रक्षेपित किया?
(a) इंडोनेशिया
(b) सऊदी अरब
(c) संयुक्त अरब अमीरात
(d) ईरान
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः रैपिड टेस्ट किट क्या जांचता है?
(a) किसी व्यक्ति में सार्स-2 कोरोनावायरस की उपस्थिति
(b) सार्स-2 कोरोनावायरस के खिलाफ एंडीबॉडी का विकास
(c) किसी व्यक्ति में कोरोनावायरस का संक्रमण कितना खतरनाक है
(d) किसी व्यक्ति में सार्स-2 कोरोनावायरस संक्रमण का स्रोत क्या है
उत्तरः b
प्रश्नः किस वैश्विक कंपनी ने रिलायंस जियो प्लेटफार्म में 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है?
(a) गूगल
(b) माइक्रोसॉफ्ट
(c) फेसबुक
(d) अलीबाबा
उत्तरः c
प्रश्नः केंद्र सरकार ने ‘भारत कोविड-19 आपात प्रत्युत्तर और स्वास्थ्य प्रणाली तैयारी पैकेज’ के लिए कितनी राशि के निवेश को स्वीकृति दी है?
(a) 10,000 करोड़ रुपये
(b) 15,000 करोड़ रुपये
(c) 20,000 करोड़ रुपये
(d) 25,000 करोड़ रुपये
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः भारत का पहला मोबाइल वायरोलॉजी रिसर्च एंड डायनोस्टिक्स लेबोरेटरी (एवीआरडीएल) का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) चंडीगढ़ में
(b) मुंबई में
(c) चेन्नई में
(d) हैदराबाद में
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः अमेरिका का वह पहला राज्य कौन सा है जिसने कोरोनावायरस से सही से नहीं निपटने के लिए चीन पर मुक़दमा दर्ज किया?
(a) मिशिगन
(b) मिसूरी
(c) न्यूयार्क
(d) वाशिंगटन
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः विश्व पुस्तक दिवस किस दिन आयोजित किया गया?
(a) 14 अप्रैल, 2020
(b) 22 मार्च, 2020
(c) 3 अप्रैल, 2020
(d) 23 अप्रैल, 2020
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः यूनेस्को ने निम्नलिखित में से किसे ‘विश्व पुस्तक राजधानी 2020’ घोषित किया है?
(a) दुबई
(b) रोम
(c) क्वालालम्पुर
(d) एम्सटरडम
अप्रैल 2020 करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें या इमेज पर क्लिक करें
प्रश्नः किस देश में संसदीय चुनाव के पश्चात अप्रैल 2020 में बॉब लॉमन प्रधानमंत्री निर्वाचित हुए हैं?
(a) लेसेथो
(b) नामीबिया
(c) केन्या
(d) वनुआतु
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः किस राज्य में 23 अप्रैल, 2020 को ‘खोंगजोम दिवस’ मनाया गया?
(a) मिजोरम
(b) नगालैंड
(c) मणिपुर
(d) अरुणाचल प्रदेश
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ 15 दिनों पर उपलब्ध है। केवल एक माह की पीडीएफ 50 रुपये में तथा एक साल के लिए पीडीएफ 560 रुपये में तथा एक साल के लिए प्रिंट कॉपी 1200 रुपये में उपलब्ध है। यहां क्लिक करें। Contact us on: 07428811251
21 APRIL 2020 उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2020 के संबंध में निम्नलिखित में से कौन से कथन सत्य हैं?
1. स्वीडेन को सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ है।
2. भारत 142वें स्थान पर है।
3. उत्तर कोरिया सबसे नीचले स्थान पर है।
4. सूचकांक एमनेस्टी इंटरनेशनल द्वारा जारी किया गया।
(a) केवल 2 व 3
(b) केवल 1, 2 व 3
(c) केवल 1, 3 व 4
(d) 1, 2, 3 व 4
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः 20 अप्रैल, 2020 को अमेरिकी तेल मूल्य के शून्य से नीचे (ऋणात्मक मूल्य) चले जाने के पीछे के कारणों में क्या शामिल नहीं था?
(a) मई महीने का तेल का वायदा कारोबार 21 अप्रैल, 2020 को समाप्त हो रहा था।
(b) कोरोनावायरस की वजह से तेल की मांग में काफी कमी आई।
(c) अमेरिका में उत्पादित तेल के लिए उपलब्ध भंडारण क्षमता कम पड़ गई।
(d) विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं ने अमेरिका से तेल आयात पर प्रतिबंध लगा दिया।
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः ब्रेंट क्रुड एवं ‘वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट’ (डब्ल्यूटीआई) तेल मूल्य के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
(a) ब्रेंट क्रुड मूल्य ओपेक द्वारा उपयोग किये जाने वाला अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क मूल्य है वहीं डब्ल्यूटीआई अमेरिका तेल मूल्य का बेंचमार्क है।
(b) भारत में ब्रेंट क्रुड बेंचमार्क मूल्य है।
(c) डब्ल्यूटीआई में सल्फर कंटेंट अधिक होता है जबकि ब्रेंट में सल्फर कंटेंट अपेक्षाकृत कम होता है।
(d) ब्रेंट की तुलना में डब्ल्यूटीआई तेल अपेक्षाकृत हल्का होता है।
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः हाल में खबरों में रही ‘एपीआई ग्रैविटी’ से क्या पता किया जाता है?
(a) पृथ्वी पर किसी जगह पर गुरुत्वाकर्षण बल
(b) किसी अन्य ग्रह पर ग्रैविटी की उपस्थिति
(c) तेल का घनत्व
(d) किसी दवा में एपीआई की गुणवत्ता
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः ‘स्प्रिंक्लर’ समझौता के कारण हाल में किस राज्य का मुख्यमंत्री विवादों में रहे?
(a) राजस्थान
(b) आंध्र प्रदेश
(c) तेलंगाना
(d) केरल
उत्तरः d
प्रश्नः ‘बंगलुरू ब्लू’ निम्नलिखित में से किसकी किस्म है?
(a) तरबूज
(b) खीरा
(c) अंगूर
(d) आंवला
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः प्रधानमंत्री ने कोविड-19 प्रभावों के आलोक में जिस ‘एईआईओयू’ (AEIOU) कार्य संस्कृति मॉडल की वकालत की है, वह क्या है?
(a) एडेप्टेबिलिटी, एफिशिएंसी, इनक्लुसिविटी, अपॉरचुनिटी और यूनिवर्सलिज्म
(b) ऑस्टेरिटी, एफिशिएंसी, इनक्लुसिविटी, ऑर्गेनाइज्ड और यूनिवर्सलिज्म
(c) एडेप्टेबिलिटी, एथिकली, इनक्लुसिविटी, ऑर्गेनाइज्ड और यूनिवर्सलिज्म
(d) ऑस्टेरिटी, एफिशिएंसी, इनक्लुसिविटी, अपॉरचुनिटी और यूनिवर्सलिज्म
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः यूजीन जीन मेरिल डिच, जिनका हाल में देहांत हो गया, किस विश्व प्रसिद्ध एनिमिटेड श्रृंखला के निर्देशक एवं एनिमेटर रहे हैं?
(a) सुपरमैन-द एनिमेटेड सीरिज
(b) बैटमैन-द एनिमेटेड सीरिज
(c) टॉम एंड जेरी
(d) बोजैक हॉर्समैन
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (डीपीसीसी) के अनुसार अप्रैल 2020 में यमुना नदी में नौ में से चार जगहों पर घुलित ऑक्सीजन स्तर 2.4-4.8 मिलीग्राम प्रति लीटर (mg/l) पाया गया। नहाने के लिए पानी में घुलित ऑक्सीजन स्तर कितना जरूरी है?
(a) 2.5 मिलीग्राम प्रति लीटर से कम
(b) 2.5 मिलीग्राम प्रति लीटर से अधिक
(c) न्यूनतम 10 मिलीग्राम प्रति लीटर
(d) 5 मिलीग्राम प्रति लीटर से अधिक
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः अप्रैल 2020 में भारतीय-मूल के एक अमेरिकी को अमेरिका के नेशनल साइंस बोर्ड में सदस्य नियुक्त किया। इससे इस बोर्ड में भारतीय मूल के सदस्यों की संख्या तीन हो गई। निम्नलिखत में से कौन इस बोर्ड में शामिल नहीं हैं?
(a) सुरेश वी. गैरिमेला
(b) सेतुरमण पंचानाथन
(c) अरविंद राजारमण
(d) सुदर्शनम बाबू
उत्तरः c
प्रश्नः महाराष्ट्र के पालघर में जिन साधुओं की भीड़ ने हत्या कर दी, वे किस अखाड़ा से संबंधित थे?
(a) आनंद अखाड़ा
(b) अवाहन अखाड़ा
(c) अग्नि अखाड़ा
(d) जूना अखाड़ा
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः करोड़ों भारतीयों के साथ संवाद के लिए किसने 21 अप्रैल, 2020 को ‘कोविड इंडिया सेवा’ प्लेटफामॅ लान्च किया?
(a) प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
(b) उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू
(c) स्वास्थ्य मंत्री श्री हर्षवर्धन
(d) राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः ‘टेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन, फॉरकास्टिंग एंड एस्समेंट काउंसिल’ (TIFAC) ने कोविड-19 के पश्चात भारतीय अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए विभिन्न पद्धतियों का अन्वेषण करने की घोषणा की है। यह काउंसिल निम्नलिखित में से किसके अधीन एक स्वायतशासी थिंक टैंक है?
(a) नीति आयोग
(b) प्रधानमंत्रीय कार्यालय
(c) केंद्रीय वित्त मंत्रालय
(d) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः किस नगर निमग ने घरों में क्वारंटाइन लोगों की प्रभावी निगरानी के लिए ‘संयम’ नामक मोबाइल ऐप’ विकसित किया था?
(a) इंदौर नगर निगम
(b) जयपुर नगर निगम
(c) पुणे नगर निगम
(d) अहमदाबाद नगर निगम
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
19 APRIL 2020 उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः प्रेस नोट संख्या-3 (2020 श्रृंखला) के माध्यम से भारत सरकार ने प्रत्यक्ष विदेश निवेश (एफडीआई) नीति 2017 में क्या परिवर्तन किया है?
(a) भारत से भू-सीमा बनाने वाले देशों की इकाइयों या निवेशकों को दिसंबर 2021 तक भारत में निवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
(b) भारत से भू-सीमा बनाने वाले देशों की इकाइयों या निवेशकों को केवल सरकारी मार्ग से ही निवेश की अनुमति है।
(c) कोविड-19 लॉकडाउन अविध के दौरान भारत में विश्व के सभी देशों से निवेश केवल सरकारी मार्ग के माध्यम से ही होगी।
(d) विश्व के किसी भी देश के नागरिक या निवेशक इकाई, जो भारत का नागरिक नहीं है, को भारत में सूचीबद्ध किसी कंपनी में 10 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी बढ़ाने की अनुमति नहीं होगी।
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः अप्रैल 2020 में किस संदर्भ में ‘क्लाउड ब्राइटनिंग’ तकनीक खबरों में रही?
(a) ध्रुवीय क्षेत्रों में सौर बौछारों के संदर्भ में
(b) महामारी संकट कम होने के क्रम में
(c) कोरल रीफ संरक्षण के क्रम में
(d) वन्यजीवों को प्राकृतिक पर्यावास उपलब्ध करने के संदर्भ में
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः किस राज्य ने ‘अक्रामा-सक्रामा स्कीम’ के तहत राज्य की अनधिकृत भवनों को नियमित करने की घोषणा की है?
(a) तमिलननाडु
(b) कर्नाटक
(c) आंध्र प्रदेश
(d) तेलंगाना
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः भारतीय रिजर्व बैंक ने 17 अप्रैल, 2020 को राज्यों के लिए ‘वेज एंड मींस एडवांसेज’ में कितनी वृद्धि की घोषणा की?
(a) 20 प्रतिशत
(b) 30 प्रतिशत
(c) 50 प्रतिशत
(d) 60 प्रतिशत
उत्तरः d
प्रश्नः विश्व विरासत दिवस 2020 किस दिन मनाया गया?
(a) 11 अप्रैल
(b) 28 मार्च
(c) 18 अप्रैल
(d) 21 मार्च
उत्तरः c
प्रश्नः वर्ष 2020 का विश्व प्रेस फोटो ऑफ द ईयर पुरस्कार यासुयोशी चिबा को किस देश में विरोध-प्रदर्शनकारियों की फोटो लेने के लिए प्रदान किया गया?
(a) सीरिया
(b) नाइजीरिया
(c) यमन
(d) सूडान
प्रश्नः केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने भारत की राष्ट्रीय अमूर्त संस्कृति धरोहरों की सूची में शामिल धराहरों को कितनी श्रेणियों में बांटा है?
(a) तीन
(b) पांच
(c) सात
(d) नौ
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः हाल में खबरों में रहे भारत की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत युग्मों से संबंधित निम्नलिखित से कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) चामद्याचा बाहुल्याः महाराष्ट्र
(b) रावाणछायाः तमिलनाडु
(c) खोर निर्माणः मणिपुर
(d) पचोटीः असम
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः कोविड-19 से लड़ रहे भारतीयों के समर्थन में अप्रैल 2019 में किस देश के ‘मैटरहॉर्न माउंटेन’ पर 1000 मीटर आकार के प्रोजेक्टर से भारतीय तिरंगा को दर्शाया गया था?
(a) जर्मनी
(b) फ्रांस
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) स्विटजरलैंड
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः मास्क पहने के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘टीम मास्क फोर्स’ वीडियो अभियान किस संगठन द्वारा संचालित किया गया?
(a) आईसीसी
(b) बीसीसीआई
(c) भारतीय खेल प्राधिकरण
(d) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय
उत्तरः b उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
17 APRIL 2020 उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः त्रिमेरेसौरस सलाजा, जिसे हाल में अरुणाचल प्रदेश में खोजी गई, निम्नलिखित में से क्या है?
(a) पिट वाइपर सांप
(b) माइक्रोहाइला औरनाटा मेढ़क
(c) इंडियन ऑर्नामेंटल टैरेंटुला
(d) माहसीर मछली
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः ‘गेम ऑफ लाइफ’ के आविष्कारक गणितज्ञ जिनका हाल में निधन हो गयाः
(a) जाजॅ कैंटर
(b) पॉल इरदोस
(c) जॉन हॉर्टन कॉनवे
(d) पीयरे डी फरमैट
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः 88 कोचों वाली भारतीय रेलवे की किस रेलगाड़ी ने 1634 किलोमीटर की दूरी महज 50 घंटों से कम समय में पूरी कर इतिहास रच दिया?
(a) भारतसेवा
(b) अन्नपूर्णा
(c) जय किसान
(d) जनता केयर्स
उत्तरः b
प्रश्नः देश के विभिन्न हिस्सों में खाद्यान्न पहुंच सुनिश्चित कराने हेतु दक्षिण मध्य रेलवे ने किस नाम से विशेष मालगाड़ी चलाया?
(a) अन्नदाता विशेष मालगाड़ी
(b) जय हिंद विशेष मालगाड़ी
(c) जय किसान विशेष मालगाड़ी
(d) भारत सेवा विशेष मालगाड़ी
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः वायरस संक्रमण से बचाने के लिए देश में लगाये गये किटाणुरहित टनेल में किस किटाणुनाशक का स्प्रे किया जाता है?
(a) कैल्सियम हाइपोक्लोराइट
(b) सोडियम हाइपोक्लोराइट
(c) ओजोन
(d) फॉर्मेलडीहाइड
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः भूमिगत अणु बम परीक्षण (न्यूक्लियर टेस्ट) के क्रम में अप्रैल 2020 में चर्चा में आया ‘लोप नुर’ स्थल किस देश में स्थित है?
(a) उत्तर कोरिया
(b) ईरान
(c) यूएसए
(d) चीन
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः हमारी सौर प्रणाली से परे ग्रहों के अध्ययन हेतु किस अंतरिक्ष एजेंसी ने ‘चिओप्स’ (Cheops) नामक टेलीस्कोप प्रक्षेपित किया है?
(a) अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ‘नासा’
(b) यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी
(c) जापानी अंतरिक्ष एजेंसी
(d) चीनी अंतरिक्ष एजेंसी
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः ‘जूम’ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप, जिसे केंद्र सरकार ने असुरक्षित माना है, के संस्थापक कौन है?
(a) जैक मा
(b) मा हुआतेंग
(c) सुन पियाओयांग
(d) एरिक युवान
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः हाल में चर्चा में रही ‘के-वायर्स’ का क्या उपयोग है?
(a) टीका विकास
(b) हड्डियों को जोड़ना
(c) शरीर के भीतर सूक्ष्मजीवों की पड़ताल
(d) रक्त परीक्षण
उत्तरः b
प्रश्नः विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वर्ष 2020 में पहली बार 14 अप्रैल को किस दिवस के रूप में आयोजित किया?
(a) विश्व कोविड-19 दिवस
(b) विश्व कोरोनावायरस दिवस
(c) विश्व स्वास्थ्य सहयोग दिवस
(d) विश्व चगास रोग दिवस
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः रंजीत चौधरी, जिनका हाल में निधन हो गया, निम्नलिखित में से किस फिल्म में अभिनय नहीं किया था?
(a) बातों बातों में
(b) खट्टा-मीट्ठा
(c) खूबसूरत
(d) आनंद
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे ‘प्रकृति के लिए वन्यजीव कोष-भारतीय पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम’ का सदभावना दूत नियुक्त किया गया है?
(a) सचिन तेंदुलकर
(b) पी.वी.सिंधु
(c) विराट कोहली
(d) विश्वनाथन आनंद
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः किस संस्थान ने ‘गो कोरोना गो’ नामक ऐप का विकास किया है?
(a) आईआईटी दिल्ली
(b) आईआईटी मुंबई
(c) डीआरडीओ
(d) भारतीय विज्ञान संस्थान
उत्तरः d
प्रश्नः ‘साइटोकाइन स्टोर्म’ क्या होता है?
(a) महासागरों में सूक्ष्मजीवों का किसी अन्य वर्ग के सूक्ष्मजीवों पर हमला
(b) चंद्रमा पर सूर्य की विकिरणों की बौछार
(c) शरीर में प्रतिरक्षी प्रणाली का अत्यधिक सक्रिय होना
(d) अंटार्कटिका में उठने वाला तूफान
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः किस देश में अप्रैल 2020 में हुये संसदीय चुनाव में सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी को पूर्ण बहुमत प्राप्त हुआ?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) ताईवान
(c) दक्षिण कोरिया
(d) मलेशिया
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
15 APRIL 2020 उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः घरों तक कौन सी वस्तु पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में ‘हमसफर’ मोबाइल ऐप आरंभ किया गया है?
(a) एलपीजी सिलेंडर
(b) पीडीएस राशन
(c) दवाइयां
(d) डीजल
प्रश्नः इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च की अप्रैल, 2020 में प्रकाशित शोध रिपोर्ट के अनुसार भारत में चमगादड़ की दो प्रजातियाें में कोरोनावायरस पाया जाता है। ये दो प्रजातियां कौन सी हैं?
(a) इंडियन फ्लाइंग फॉक्स व ओल्ड वर्ल्ड फ्रुट्स बैट्स
(b) ओल्ड वर्ल्ड फ्रुट्स बैट्स व शॉर्ट नोज्ड फ्रुट्स बैट्स
(c) इंडियन फ्रलाइंग फॉक्स व शॉर्ट नोज्ड फ्रुट्स बैट्स
(d) सलीम अली फ्रुट्स बैट्स व माउस टेल्ड बैट्स
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः अशोक एच. देसाई, जिनका हाल में देहांत हो गया, थेः
(a) भारत के पूर्व महालेखा एवं नियंत्रक परीक्षक
(b) भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश
(c) भारत के पूर्व महान्यायवादी
(d) वित्त आयोग के अध्यक्ष
उत्तरः c
प्रश्नः भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने वर्ष 2020 के दक्षिण-मानसून पूर्वानुमान में निम्नलिखित में से किस टर्म का प्रयोग नहीं किया?
(a) इंडियन ओशन डायपॉल
(b) अल नीनो साउदर्न ऑसिलेशन
(c) सांख्यिकी मॉडल
(d) पोलर वर्टेक्स
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने अप्रैल 2020 में ‘देखो अपना देश वेबीनार सीरिज’ आरंभ किया?
(a) संस्कृति मंत्रालय
(b) पर्यटन मंत्रालय
(c) विदेश मंत्रालय
(d) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः किस देश ने भारत को एजीएम-84एल हारपून ब्लॉक-2 वायु प्रक्षेपित मिसाइल बेचने को मंजूरी दे दी है?
(a) इजरायल
(b) रूस
(c) फ्रांस
(d) यूएसए
उत्तरः d
प्रश्नः संयुक्त राज्य अमेरिका ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को फंडिंग देने से मना कर दिया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की कुल फंडिंग में संयुक्त राज्य अमेरिका कितना योगदान देता है?
(a) लगभग 10 प्रतिशत
(b) लगभग 15 प्रतिशत
(c) लगभग 20 प्रतिशत
(d) लगभग 25 प्रतिशत
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) द्वारा अप्रैल 2020 में जारी डेटा के मुताबिक वर्ष 2020 (वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर कितनी रहने का अनुमान है?
(a) -0.5 प्रतिशत
(b) 0.2 प्रतिशत
(c) 1.9 प्रतिशत
(d) 2.3 प्रतिशत
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
13 APRIL 2020 उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः सिख समुदाय के किस पंथ के कुछ लोगों ने लॉकडाउन के दौरान पटियाला में सेवारत्त पुलिस पर हमले किए जिसमें एक पुलिस वाले की हथेली कट गई थी?
(a) निर्मला
(b) निरंकारी
(c) निहंगा
(d) नामधारी
उत्तरः c
प्रश्नः 21 दिनों के पश्चाताप के किस त्योहार की समाप्ति पर ओडिशा में ‘मेरू जतरा’ त्योहार आयोजित किया जाता है?
(a) सीतलसस्थी
(b) राजा परबा
(c) नौखाई
(d) दंड नट
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः किस राज्य ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए थीम आधारित छह ‘माइक्रोसाइट्स’ की योजना बनायी है?
(a) महाराष्ट्र
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) कर्नाटक
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः किस राज्य में कक्षा छह से 12वीं तक के बच्चों के लिए ‘उन्नयनः मेरा मोबाइल, मेरा विद्यालय’ नामक मोबाइल ऐप आरंभ किया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र
(d) बिहार
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की हत्या के दोषी किस पूर्व कैप्टन को बांग्लादेश में 12 अप्रैल, 2020 को फांसी दे दी गई?
(a) अब्दुल मजीद
(b) शेख नासीर
(c) जियाउर रहमान
(d) मोहिउद्दीन अहमद
उत्तरः a
प्रश्नः स्टर्लिंग मॉस, जिनका हाल में देहांत हो गया, किस खेल से संबंधित थे?
(a) गोल्फ
(b) मोटरस्पोर्ट
(c) लॉन टेनिस
(d) फुटबॉल
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः ‘ब्रिज फंडिंग’ होती है?
(a) ऐसी फंडिंग जिस पर निम्न ब्याज दर देना होता है।
(b) व्यवसाय व्यय के लिए अल्पकालिक वित्त
(c) केवल राजमार्गों के निर्माण के लिए दिये जाना वाला कर्ज
(d) घरेलू कंपनियों को विदेशों से पूंजी प्राप्त करने की अनुमति
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः मार्च 2019 की तुलना में मार्च 2020 में भारत में ‘ग्रीन सर्टिफिकेट’ की बिक्री में 79 प्रतिशत की वृद्धि हुयी। ‘ग्रीन सर्टिफिकेट’ क्या है?
(a) ऑर्गेनिक उत्पाद सर्टिफिकेट
(b) वनीकरण सर्टिफिकेट
(c) नवीकरणीय ऊर्जा सर्टिफिकेट
(d) अल्प जल उपभोग सर्टिफिकेट
प्रश्नः एक ‘रेन्यूएबल इनर्जी सर्टिफिकेट’ (आरईसी) बराबर हैः
(a) नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से 100 किलोवाट घंटा विद्युत उत्पादन
(b) नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से 1 मेगावाट घंटा विद्युत उत्पादन
(c) नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से 100 मेगावाट घंटा विद्युत उत्पादन
(d) नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से 1 गीगावाट घंटा विद्युत उत्पादन
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः 3डी डिजाइन हेतु ‘कोलैबसीएडी’ नामक सहयोगी नेटवर्क किसने आरंभ किया है?
(a) नीति आयोग एवं सीडैक
(b) सीडैक एवं आईआईटी कानपुर
(c) भारतीय विज्ञान संस्थान एवं आईआईटी कानपुर
(d) एनआईसी एवं नीति आयोग
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
12 APRIL 2020 उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः हाल में खबरों में रहा ‘जीआईसैड प्लटेफॉर्म’ (GISAID) क्या है?
(a) वैश्विक नवाचार सूचना साझा मंच
(b) इन्फ्लुएंजा वायरस अनुक्रमण साझा मंच
(c) आर्कटिक जलवायु परिवर्तन प्रभाव सूचना साझा मंच
(d) वैश्विक खाद्य सुरक्षा नेटवर्क
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः शांति हीरानंद, जिनका हाल में देहांत हो गया, किस क्षेत्र से संबंधित थीं?
(a) पेंटिंग
(b) कत्थक नृत्यांगना
(c) गजल गायकी
(d) शिक्षाविद्
उत्तरः c
FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS QUESTIONS IN HINDI CLICK HERE
प्रश्नः ‘इकोरैप रिपोर्ट’ किसके द्वारा प्रकाशित की जाती है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) फिक्की
(c) भारतीय स्टेट बैंक
(d) केंद्रीय वित्त मंत्रालय
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः कोविड-19 जनित चुनौतियों के परिप्रेक्ष्य में नीतिगत प्रत्युत्तर के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमडी) एमडी सलाहकार बोर्ड में किसी शामिल किया गया?
(a) रघुराम राजन
(b) अमर्त्य सेन
(c) कौशिक बसु
(d) अरविंद सुब्रमणियन
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः कन्वलसेंट प्लाज्मा थेरेपी का आविष्कारक किसे माना जाता है?
(a) इमिल वॉन बेहरिंग
(b) जॉर्ज रिचर्ड्स मिनॉट
(c) थॉमस हंट मॉर्गन
(d) कार्ल लैंडेस्टेनर
प्रश्नः वर्ष 2018 से सक्रिय अनक क्राकाताउ ज्वालामुखी किस देश में स्थित है?
(a) इटली
(b) आइसलैंड
(c) इंडोनेशिया
(d) केन्या
उत्तरः c
प्रश्नः किन दो कंपनियों ने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग टेक्नोलॉजी के विकास के लिए साझेदारी की घोषणा की है?
(a) गूगल व माइक्रोसॉफ्ट
(b) इंफोसिस व टीसीएस
(c) गूगल व एप्पल
(d) एप्पल व माइक्रोसॉफ्ट
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः हाल में खबरों में दिखने वाला ‘आर-नॉट’ (R-nought) क्या होता है?
(a) जमीन से समुद्री जल की वह सीमा जहां तक किसी देश का रडार काम करता है।
(b) शरीर में विकसित एंटीबॉडी
(c) किसी बीमारी के संक्रामक होने का स्तर
(d) एक नया रक्त समूह
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः अप्रैल 2020 में हस्ताक्षरित ‘अंतरिक्ष संसाधनों की पुनःप्राप्ति व उपयोग के लिए अंतरराष्ट्रीय सहायता को प्रोत्साहन’ का संबंध किस संगठन/देश से है?
(a) यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) यूनेस्को
(d) चीन
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः केंद्र सरकार ने हाल में किस उद्देश्य से ‘युक्ति’ पोर्टल आरंभ किया?
(a) कोविड-19 से लड़ने के लिए
(b) सार्वजनिक वितरण प्रणाली निगरानी हेतु
(c) मनरेगा कार्य निगरानी हेतु
(d) अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त करना
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः हाल की खबरों के अनुसार तेलंगाना में ‘कॉनफार्म’ पद्धति को बढ़ावा दिया जा रहा है। ‘कॉनफार्म’ (ConFarm) पद्धति क्या है?
(a) सामुदायिक स्वामित्व आधारित कृषि पद्धति
(b) उपभोक्ता-किसान साझेदारी आधारित कृषि पद्धति
(c) कॉर्पोरेट-किसान साझेदारी आधारित कृषि पद्धति
(d) मक्का के साथ किसी वाणिज्यिक फसल की खेती
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः किस टेलीस्कोप से सूर्य की सर्वाधिक रिजोल्युशन वाली तस्वीर जारी की गई है जिसमें सूर्य के वायुमंडल को गर्म आवेशित गैसों की धागों से भरा हुआ दर्शाया गया है?
(a) आईबैक्स
(b) पार्कर सोलर प्रोब
(c) सोहो
(d) हाई-सी
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
10 APRIL 2020 उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः यूरोपीय संघ (ईयू) का तथाकथित ‘नेवरिंग राइट्स’ को राष्ट्रीय कानून बनाने वाला पहला यूरोपीय देश कौन सा है?
(a) यूनाइटेड किंगडम
(b) फ्रांस
(c) जर्मनी
(d) इटली
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः ‘बेपीकोलंबो’, जो हाल में खबरों में रहा, के संदर्भ में कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) यह एक नहीं बल्कि दो वैज्ञानिक उपग्रहों का समूह है।
(b) यह अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ‘नासा’ तथा जापानी अंतरिक्ष एजेंसी ‘जाक्सा’ का संयुक्त मिशन है।
(c) इस मिशन का लक्ष्य बुध ग्रह का अध्ययन करना है।
(d) इस मिशन को वर्ष 2018 में प्रक्षेपित किया गया था।
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः विजडन क्रिकेट अलमानैक 2020 ने किसे विजडन लीडिंग क्रिकेटर घोषित किया गया है?
(a) विराट कोहली
(b) केन विलियमसन
(c) बेन स्टोक्स
(d) डेविड वार्नर
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः किस राज्य के वैज्ञानिक ने मधुबन गाजर नामक गाजर की बायोफोर्टिफायड किस्म विकसित किया है?
(a) गुजरात
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) महाराष्ट्र
उत्तरः a
प्रश्नः केंद्र सरकार ने किस मंत्रालय की दीक्षा पोर्टल पर ‘आईगॉट’ (iGOT) नाम से कोविड-19 प्रशिक्षण मॉड्यूल आरंभ किया है?
(a) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(b) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
(c) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(d) कौशल विकास मंत्रालय
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के अनुसार कोरोनावायरस संकट की वजह से हुए लॉकडाउन से भारत में असंगठित क्षेत्र के कितने लोग गरीबी रेखा के नीचे जा सकते हैं?
(a) 20 करोड़ लोग
(b) 30 करोड़ लोग
(c) 40 करोड़ लोग
(d) 50 करोड़ लोग
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः ‘फ्लुएड फेंसिंग’ (fluid fencing) प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कहां किया जाता है?
(a) बाढ़ नियंत्रण में
(b) स्वच्छ जल आपूर्ति में
(c) शरीर में पानी की उपलब्धता में
(d) सागरीय मानचित्रण में
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः किसी राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में ‘ऑपरेशन शील्ड’ चलाया गया?
(a) दिल्ली
(b) पश्चिम बंगाल
(c) कर्नाटक
(d) केरल
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः अप्रैल 2020 में किस देश में कुत्ता को ‘पशु’ (लाइवस्टोक) से हटाकर ‘पालतू’ (पेट) श्रेणी में शामिल किया गया?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) चीन
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) जापान
8 APRIL 2020 उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः भारत सरकार की ‘अनुसूची एच1’ अधिसूचना का संबंध किससे है?
(a) आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी पर प्रतिबंध
(b) रक्त परीक्षण के दौरान पालन किए जाने वाले दिशा-निर्देश
(c) किसी दवा की खुदरा बिक्री सीमित करना
(d) लोगों को अपने घर में ही रहने का आदेश
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः कोविड-19 से लड़ने के लिए किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने ‘टी5’ रणनीति की घोषणा की?
(a) राजस्थान
(b) दिल्ली
(c) केरल
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तरः b
प्रश्नः मार्च 2020 में आर्कटिक ओजोन के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने का क्या कारण था?
(a) औसत से अधिक तापमान
(b) निम्न तापमान
(c) ग्रीन हाउस उत्सर्जन में कमी
(d) जेट स्ट्रीम
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः एम.के. अर्जुनन, जिनका हाल में देहांत हो गया, किस भाषा की फिल्माें में संगीत दिया करते थे?
(a) कन्नड़
(b) तेलुगु
(c) तमिल
(d) मलयालम
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः होनोर ब्लैकमेन जिनका हाल में देहांत हो गया, कौन थीं?
(a) बुकर पुरस्कार विजेता
(b) साहित्य के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित
(c) जेम्स बॉण्ड फिल्म की अभिनेत्री
(d) अंतरिक्षयात्री
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) की स्थापना किस योजना/कार्यक्रम के तहत की गई है?
(a) महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना
(b) आयुष्मान भारत योजना
(c) स्मार्ट सिटी मिशन
(d) प्रधानमंत्री उज्जवला योजना
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने अप्रैल 2020 में ‘समाधान’ चुनौती आरंभ किया?
(a) केंद्रीय गृह मंत्रालय
(b) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(c) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(d) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
उत्तरः c
प्रश्नः जिस हाइड्रोक्सिक्लोरोक्विन दवा, की मांग वैश्विक स्तर पर हुयी है, वह मूलतः किस रोग की इलाज की दवा है?
(a) मलेरिया
(b) एचआईवी/एड्स
(c) कैंसर
(d) हेपेटाइटिस-बी
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः किस देश के राष्ट्रपति/प्रधानमंत्री ने भारत से हाइड्रोक्सिक्लोरोक्विन दवा की मांग करते समय रामायाण में हनुमानजी द्वारा संजीवनी लाये जाने का संदर्भ दिया?
(a) फ्रांस के राष्ट्रपति
(b) जर्मनी की चांसलर
(c) अमेरिका के राष्ट्रपति
(d) ब्राजील के राष्ट्रपति
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
6 APRIL 2020 उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः ‘एन एक्स्ट्राऑर्डिनरी लाइफ’ किनकी जीवनी है?
(a) अरुण जेटली
(b) सुषमा स्वराज
(c) अटल बिहारी वाजपेयी
(d) मनोहर पर्रिकर
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः केंद्र सरकार ने संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास निधि (एमपीलैड) को दो सालों के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया है। भारत सरकार के किस मंत्रालय को इस निधि के क्रियान्वयन का जिम्मा सौंपा गया है?
(a) प्रधानमंत्री कार्यालय
(b) वित्त मंत्रालय
(c) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(d) सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः केंद्र सरकार के अनुसार 5 अप्रैल, 2020 को ‘9बजे 9 मिनट’ पहल के दौरान विद्युत मांग में कितनी कमी दर्ज की गई?
(a) 21000 मेगावाट
(b) 32000 मेगावाट
(c) 45000 मेगावाट
(d) 53000 मेगावाट
उत्तरः b
प्रश्नः भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने वित्त वर्ष 2019-20 में रिकॉर्ड कितना राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया?
(a) 2731 किलोमीटर
(b) 3979 किलोमीटर
(c) 1999 किलोमीटर
(d) 4365 किलोमीटर
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः किस राज्य पुलिस मुख्यालय में संक्रमण से बचाने के लिए ‘वी सेफ टनेल’ स्थापित किया गया?
(a) कर्नाटक
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) तेलंगाना
उत्तरः d
प्रश्नः संयुक्त राज्य अमेरिका के किस चिडि़याघर (जू) में बाघ के कोविड-19 से संक्रमित होने का पहला मामला सामने आया?
(a) सैन डियोगो चिडि़याघर
(b) कोलंबस चिडि़याघर
(c) ब्रूकफील्ड चिडि़याघर
(d) ब्रॉन्क्स चिडि़याघर
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः महमूद जिबरिल, जिनका अप्रैल 2020 में निधन हो गया, किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री थे?
(a) नामीबिया
(b) यमन
(c) लीबिया
(d) सोमालिया
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः अप्रैल 2020 के प्रथम सप्ताह में किस चक्रवात से वनातु एवं सोलोमन द्वीप प्रभावित रहा?
(a) चक्रवात हेली
(b) चक्रवात सोलोमन
(c) चक्रवात रैप्टर
(d) चक्रवात हारोल्ड
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः कोविड-19 पैंडेमिक की वजह से विश्व भर में लॉकडाउन के दौरान किस प्रकार के अपराध के सर्वाधिक मामले सामने आये थे?
(a) बलात्कार
(b) कार्यालयों में चोरी
(c) घरेलू हिंसा
(d) अनाज दुकानों में लूटपाट
उत्तरः c
प्रश्नः हाल में खबरों में रहा ‘शेल्टर इन प्लेस’ क्या होता है?
(a) अस्थायी अस्पतालों का निर्माण
(b) अन्य ग्रहों पर मानव बस्तियां बसाना
(c) लोगों को अपने घरों में रहने का आदेश देना
(d) आश्रय विहीनों को आश्रय प्रदान करना
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
5 APRIL 2020 उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः हाल में वैज्ञानिकों ने आधुनिक मानव के पूर्वज ‘होमो इरेक्टस’ का प्राचीनतम उदाहरण किस देश के ड्रिमोलेन केव कॉम्पलैक्स से खोजा है?
(a) केन्या
(b) नाइजीरिया
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) नामीबिया
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः कर्नाटक में किसके सम्मान में अप्रैल 2020 में ‘करागा त्योहार’ मनाया गया?
(a) राम
(b) अगस्त्य
(c) द्रौपदी
(d) कृष्ण
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः दिल्ली का निजामुद्दीन, जो हाल में चर्चा में रहा, में निम्नलिखित में से किन्हें नहीं दफनाया गया था?
(a) अमीर खुसरो
(b) अब्दुल राहिल खान-ए-खाना
(c) मिर्जा गालिब
(d) अबुल फजल
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः किस देश में कोविड-19 पैंडेमिक की वजह से ‘कोरोना’ नामक बीयर ब्रांड उत्पादन पर तात्कालिक रोक लगा दिया?
(a) ब्राजील
(b) फ्रांस
(c) इटली
(d) मैक्सिको
उत्तरः d
प्रश्नः स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रयुक्त ‘पीपीई’ का पूर्ण रूप क्या है?
(a) पर्सनल प्रोटेक्टिव एनक्लोजर
(b) पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट
(c) पर्सनल प्रीवेंटिव इक्विपमेंट
(d) पर्सनल प्रीवेंटिव एनक्लोजर
उत्तरः b
प्रश्नः किस संस्थान ने चिकित्सकों के लिए पूर्ण शरीर कीटाणुशोधन चैम्बर ‘पर्सनल सैनिटाइजेशन एनक्लोजर’ (पीएसई) डिजाइन किया है?
(a) सीएसआईआर
(b) आईआईटी बम्बई
(c) डीआरडीओ
(d) भारतीय विज्ञान संस्थान, बंगलुरू
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे यूनाइटेड किंगडम की विपक्षी लेबर पार्टी का नेता चुना गया है?
(a) लिसा नंदी
(b) किर स्टार्मर
(c) रेबेका लॉन्ग बेली
(d) डेब्बी अब्राहम
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः हाल में पाकिस्तान के एक न्यायालय द्वारा पत्रकार डैनियल पर्ल के हत्यारों को रिहा करने की खबर छपी थी। डैनियल पर्ल किस अखबार के पत्रकार थे?
(a) न्यूयार्क टाइम्स
(b) वाशिंगटन पोस्ट
(c) वाल स्ट्रीट जर्नल
(d) बीबीसी
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के लिए मौसम की भविष्यवाणी करना कठिन क्यों हो गया था?
(a) क्योंकि आईएमडी के सारे कार्यालय बंद थे।
(b) क्योंकि आईएमडी का सुपर कंप्यूटर नेटवर्क काम नहीं कर रहा था।
(c) क्योंकि हवाई जहाज नहीं उड़ रहे थे।
(d) क्योंकि उपग्रहों से डेटा मिलना बंद हो गया था।
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः अफगानिस्तान में मार्च 2020 में गुरुद्वारा पर प्राणघातक हमले के लिए किस आतंकवादी संगठन ने जिम्मेदारी ली?
(a) लश्कर-ए-तैयबा
(b) इस्लामिक जिहाद यूनियन
(c) इस्लामिक स्टेट खोरासान प्रॉविंस
(d) तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान
प्रश्नः भारत का प्रथम ‘मेड इन इंडिया’ कोविड-19 टेस्टिंग किट का विकास किस संस्थान द्वारा किया गया है?
(a) डीआरडीओ
(b) माईलैब
(c) डॉ. पाथलैब
(d) अपोलो अस्पताल
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः नासा के नये मिशन ‘साइरस’ (CIRES) का क्या उद्देश्य है?
(a) काइपर बेल्ट पिंडों का अध्ययन
(b) सौर कणीय आंधी का अध्ययन
(c) पृथ्वी पर भूकंप व ज्वालामुखी का अध्ययन
(d) जलवायु परिवर्तन की वजह से पृथ्वी के वायुमंडल में परिवर्तन का अध्ययन
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
3 APRIL 2020 उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः कोविड-19 पैंडेमिक के दौरान किस कानून के तहत केंद्र सरकार ने ‘जियोफेंसिंग’ प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया?
(a) राष्ट्रीय सुरक्षा एक्ट 1980
(b) आपदा प्रबंधन एक्ट 2005
(c) सूचना प्रौद्योगिकी एक्ट 2000
(d) भारतीय टेलीग्राफ एक्ट 1885
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः कोरोनावायरस से लड़ने के लिए विश्व बैंक ने भारत के लिए कितनी राशि का आपात वित्तीयन की घोषणा की है?
(a) 500 मिलियन डॉलर
(b) 100 मिलियन डॉलर
(c) एक अरब डॉलर
(d) 1.5 अरब डॉलर
उत्तरः c
प्रश्नः ‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) प्लेटफार्म, जो हाल में चर्चा में रहा, क्या है?
(a) इंटरनेट के माध्यम से मीडिया सेवा प्रदान करना
(b) स्वास्थ्य आपदा के समय कामकाजी उम्र को प्राथमिकता देने की व्यवस्था
(c) वित्तीय संकट के समय सर्वाधिक रोजगार प्रदाता क्षेत्रक का संकेत देने वाला मॉडल
(d) विश्व भर के चिकित्सकों/शोधकर्त्ताओं का मंच
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः निम्नलिखित में किसके द्वारा ‘आपरेशन संजीवनी’ आरंभ किया गया?
(a) भारतीय थल सेना
(b) इंडियन रेलवे
(c) भारतीय वायुसेना
(d) भारतीय नौसेना
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः किस राज्य की पुलिस ने अप्रैल 2020 में ‘नेकी की चारपाई’ अभियान आरंभ किया?
(a) उत्तराखंड पुलिस
(b) उत्तर प्रदेश पुलिस
(c) हिमाचल प्रदेश पुलिस
(d) पंजाब पुलिस
उत्तरः a
प्रश्नः कोविड-19 की वजह से मर गये लोगों के स्मरण में किस देश ने 4 अप्रैल, 2020 को ‘शोक दिवस’ मनाने की घोषणा की?
(a) यूएसए
(b) फ्रांस
(c) इटली
(d) चीन
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः विलियम फ्रैंकलैंड, जिनका 108 वर्ष की आयु में अप्रैल 2020 में निधन हो गया, किसके पितामह (ग्रांडफादर) माने जाते थे?
(a) रोबोटिक्स
(b) एलर्जी
(c) गहन चिकित्सा
(d) जलवायु विज्ञान
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः फिलिप एंडरसन, जिनका हाल में निधन हो गया, को किस विषय का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया था?
(a) रसायन विज्ञान
(b) चिकित्सा विज्ञान
(c) अर्थशास्त्र
(d) भौतिकी
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS QUESTIONS IN HINDI CLICK HERE
2 APRIL 2020 उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः आरोग्य संजीवनी पॉलिसी के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) यह केवल जीवन बीमा निगम की पहल है।
(b) इस पॉलिसी में कोविड-19 के तहत अस्पताल पर होने वाला व्यय को भी शामिल किया गया है।
(c) इस पॉलिसी के तहत एक लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक की कवरेज का ऑफर प्रदान किया जाता है।
(d) यह पॉलिसी एक अप्रैल, 2020 को आरंभ किया गया है।
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः भारत में आयोजित होने वाले किसी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन/बैठक/सभा/धार्मिक आयोजनों में विदेशी नागरिकों के भाग लेने की अनुमति देने वाला नोडल मंत्रालय कौन सा है?
(a) भारत का विदेश मंत्रालय
(b) केंद्रीय गृह मंत्रालय
(c) केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय
(d) प्रधानमंत्री कार्यालय
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः किस राज्य सरकार ने अप्रैल 2020 में ‘सैलरी चैलेंज’ को मंजूरी दी?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) ओडिशा
(c) केरल
(d) राजस्थान
उत्तरः c
प्रश्नः 1 अप्रैल, 2020 को किन दो देशों के बीच कूटनीतिक संबंध स्थापित करने के 70 वर्ष पूरे हुये?
(a) भारत-श्रीलंका
(b) भारत-यूएसए
(c) भारत-रूस
(d) भारत-चीन
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः किस संस्थान ने स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिए ‘बायोसूट’ तैयार किया है?
(a) सीएसआईआर
(b) इसरो
(c) भारतीय विज्ञान संस्थान, बंगलुरू
(d) डीआरडीओ
उत्तरः d उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः हाल में खबरों में रहा ‘भेलमिस्टर’ (BHELMISTER) क्या है?
(a) चिकित्सक रोबोट
(b) एक प्रकार का बायो टॉयलेट
(c) स्प्रे करने वाला उपकरण
(d) खेतों में सही मात्रा में उर्वरक का छिड़काव करने वाला
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः हाल में केंद्र सरकार द्वारा आरंभ किया गया ‘आरोग्यसेतु’ क्या है?
(a) एक मोबाइल ऐप
(b) एक मार्गदर्शिका पुस्तिका
(c) लेह में एक पुल
(d) देश के प्रत्येक जिला में आयुर्वेद चिकित्सा केंद्र
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः ‘होप, नॉट हंगर’ नामक पहल किसने आरंभ किया है?
(a) जोमैटो
(b) इस्कॉन
(c) स्विगी
(d) डोमिनो
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः टॉनी लेविस, जिनका हाल में निधन हो गया, किससे संस्थापकाें में शामिल थे?
(a) मोबाइल ऐप
(b) इंटरनेट टेलीफोनी
(c) डकवर्थ-लेविस पद्धति
(d) भारत में कम्युनिटी रेडियो
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
1 APRIL 2020 उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः केंद्र सरकार द्वारा जारी जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (राज्य कानूनों की स्वीकृति) आदेश 2020 की धारा 3ए के अनुसार केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का स्थायी निवासी कौन होगा?
(a) वैसा व्यक्ति जो जम्मू-कश्मीर में पिछले 25 सालों से रह रहा हो।
(b) वैसा व्यक्ति जो जम्मू-कश्मीर में पिछले 15 सालों से रह रहा हो।
(c) वैसा व्यक्ति जो जम्मू-कश्मीर में पिछले 50 सालों से रह रहा हो।
(d) वैसा व्यक्ति जो जम्मू-कश्मीर में 20 सालों से रह रहा हो।
उत्तरः b उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः ‘अनाथ रोग’ (ऑर्फन डिजीज) किसे कहा जाता है?
(a) ऐसा रोग जिसके स्रोत यानी होस्ट का पता नहीं चल पाया हो।
(b) ऐसा रोग जिसकी कोई दवा उपलब्ध नहीं हो।
(c) ऐसा रोग जो जन्म किसी और देश में ले और जबकि घातक किसी अन्य देश के लिए साबित हो।
(d) ऐसा रोग जिसके रोगियों की संख्या दो लाख से कम हो
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः नासा के ‘सनराइज मिशन’ का क्या उद्देश्य है?
(a) सूर्य की ऊर्जा का पृथ्वी पर नाभिकीय संलयन में इस्तेमाल का अध्ययन
(b) हमारी सौर प्रणाली की तरह ही अंतरिक्ष में अन्य सौर प्रणालियों की खोज
(c) हमारी सौर प्रणाली से परे बिना सूर्य रोशनी माहौल का अध्ययन
(d) सौर कण तूफानों का अध्ययन
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS QUESTIONS IN HINDI CLICK HERE
प्रश्नः सौर कण तूफान (सोलर पर्टिकल स्टॉर्म) में सूर्य की धरातल से क्या उत्पन्न होता है?
(a) न्यूट्रॉन
(b) इलेक्ट्रॉन
(c) प्रोटॉन
(d) उपर्युक्त तीनों
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः कोविड-19 महामारी को देखते हुए 1 अप्रैल, 2020 से मनरेगा मजदूरी में राष्ट्रीय स्तर पर कितनी वृद्धि की गई है?
(a) 20 रुपये
(b) 40 रुपये
(c) 50 रुपये
(d) 75 रुपये
उत्तरः a उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः सरकार द्वारा आरंभ ‘लाइफलाइन उड़ान’ पहल का क्या उद्देश्य है?
(a) देश के दुरस्थ क्षेत्र में बीमार लोगों को बेहतर चिकित्सा देना
(b) चिकित्सा एवं आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करना
(c) ड्रोन के माध्यम से दुरस्थ क्षेत्र में टीका पहुंचाना
(d) युवाओं को प्राथमिक चिकित्सा के लिए प्रशिक्षित करना
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः भारतीय रिजर्व बैंक ने मार्च 2020 में ‘वेज एंड मींस एडवांस’ (डब्ल्यूएमए) को 30 प्रतिशत तक बढ़ाने की घोषणा की थी। ‘वेज एंड मींस एडवांस’ क्या होता है?
(a) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को शून्य ब्याज दर पर कर्ज प्रदान करना
(b) विदेशी केंद्रीय बैंकों से कर्ज लेने की अनुमति प्रदान करना
(c) केंद्र एवं राज्यों को भारतीय रिजर्व बैंक से कर्ज लेने की अनुमति देना
(d) निजी क्षेत्र की कंपनियों को मजदूरों को वेतन देने के लिए कर्ज देना
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः हाल में खबरों में रहे ‘क्लोथो एवं लिना’ क्या हैं?
(a) दो ब्लैक होल्स
(b) दो क्षुदग्रह
(c) क्लोनित भेड़
(d) डायनासोर की दो नई प्रजातियां
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
प्रश्नः जम्मू-कश्मीर में हाल में किसके द्वारा ‘मूल्य निगरानी एवं संशोधन इकाई’ (पीएमआरयू) स्थापित किया गया है?
(a) राष्ट्रीय औषध मूल्यन प्राधिकरण (एनपीएए)
(b) केंद्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ)
(c) भारत का खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई)
(d) ट्राइफेड
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें
एक माह की पीडीएफ 50 रुपये में तथा एक साल के लिए पीडीएफ 560 रुपये में तथा एक साल के लिए प्रिंट कॉपी 1200 रुपये में उपलब्ध है। यहां क्लिक करें। Contact us on: 07428811251
केवल इस माह (1-30 April 2020 )के जीएस टाइम्स करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें। मूल्यः 50 रुपये। आप गूगल पे, फोन पे, पेटीएम पर 50 रुपये का 9818187354 पर भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं।
CONTACT US: 07428811251, E-Mail: [email protected]/ [email protected]