करेंट अफेयर्स क्विज (MCQ) अगस्त 2022

ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। आज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। TOTAL 300 MCQ PDF IN ONE MONTH. पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 60 रुपये, एक साल के लिएः 600 रुपये (PDF) Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। यदि आपको केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्न चाहिए तो यहां क्लिक करें [email protected]

31 AUGUST 2022 (CLICK FOR PDF) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः वैदिक प्लैनेटेरियम मंदिर से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह पश्चिम बंगाल राज्य में स्थित है।
2. यह दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक स्मारक है।
3. यह इस्कॉन का मुख्यालय होगा।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (d)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः किस देश ने जिब्राल्टर को अपने शहरों की आधिकारिक सूची में शामिल किया है?
(a) यूएसए
(b) फ्रांस
(c) यूके
(d) जर्मनी

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने भारत@100 के लिए प्रतिस्पर्धात्मकता रोडमैप जारी किया है?
(a) ईएसी-पीएम
(b) नीति आयोग
(c) पीएसए का कार्यालय
(d) भारतीय रिजर्व बैंक

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने फार्मा सही दाम 2.0 ऐप लॉन्च किया है?
(a) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
(b) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(c) रसायन और उर्वरक मंत्रालय
(d) आयुष मंत्रालय
उत्तर (c)

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा देश विधेयक 2022 (DESH Bill) किससे संबंधित है?
(a) रक्षा उपकरणों का स्वदेशीकरण
(b) जेनेरिक दवा
(c) एसईजेड का कायाकल्प
(d) तटीय क्षेत्र विनियमन

UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा करेंट अफेयर्स आधारित DAILY अभ्यास QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः किस देश में अल सदरिस्ट आंदोलन के प्रदर्शनकारियों और सरकारी बलों के बीच संघर्ष में 20 से अधिक लोग मारे गए?
(a) ईरान
(b) इराक
(c) मिस्र
(d) तुर्की
उत्तर (b)

प्रश्नः हाल ही में पश्चिमी घाट में खोजा गया ‘घाटियाना द्विवर्ण’ किसकी नई प्रजाति है?
(a) साँप
(b) मेंढक
(c) केकड़ा
(d) मछली

प्रश्नः गेटिंग इंडिया टू नेट जीरो’ रिपोर्ट के अनुसार 2070 तक शुद्ध-शून्य उत्सर्जन लक्ष्य हासिल करने के लिए भारत को अभी से कितने निवेश की आवश्यकता होगी?
(a)  3.2 ट्रिलियन डॉलर
(b)  5.4 ट्रिलियन डॉलर
(c) 7.6 ट्रिलियन डॉलर
(d)  10.1 ट्रिलियन डॉलर

प्रश्नः राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल किस राज्य में 29 अगस्त, 2022 को शुरू हुआ?
(a) छत्तीसगढ़
(b) राजस्थान
(c) तमिलनाडु
(d) केरल
उत्तर (b)

प्रश्नः बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप 2022 में महिला एकल का खिताब किसने जीता?
(a) नोज़ोमी ओकुहारा
(b) अकाने यामागुचि
(c) चेन युफेई
(d) पीवी सिंधु

CLICK HERE TO DOWNLOAD COMPLETE PDF: 1-31 AUGUST 2022 QUIZ, उत्तर और व्याख्या

30 AUGUST 2022 (CLICK HERE FOR PDF) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः भारत के अपडेटेड राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदान’ (NDCs) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारत वर्ष 2030 तक अपने सकल घरेलू उत्पाद की उत्सर्जन तीव्रता को 2005 के स्तर से 45% तक कम कर देगा।
2. भारत वर्ष 2030 तक गैर-जीवाश्म ईंधन-आधारित ऊर्जा संसाधनों से लगभग 50 प्रतिशत संचयी विद्युत शक्ति स्थापित क्षमता हासिल कर लेगा।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (c) (विस्तृत व्याख्या CLICK HERE)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः किस देश ने विश्व की सबसे कम प्रजनन दर 0.81 दर्ज की है?  
(a) जापान
(b) दक्षिण कोरिया
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) स्वीडन

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने डिजिटल ऑन्कोलॉजी के लिए कोइता सेंटर (KCDO) की स्थापना की है?
(a) एम्स
(b) डीआरडीओ
(c) राष्ट्रीय कैंसर ग्रिड
(d) तमिलनाडु सरकार

प्रश्नः न्यायमूर्ति ए अरुमुघस्वामी जांच आयोग ने हाल ही में किस मामले पर अपनी रिपोर्ट सौंपी है?
(a) जे. जयललिता की मृत्यु
(b) थूथुकुडी फायरिंग
(c) नीट परीक्षा
(d) तमिलनाडु-कर्नाटक जल बंटवारा

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा फिजीवायरस किसके लिए जिम्मेदार है?
(a) लम्पी स्कीन डिजीज
(b) चावल का बौनापन रोग
(c) मंकीपॉक्स
(d) स्वाइन फ्लू रोग

UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा करेंट अफेयर्स आधारित DAILY अभ्यास QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्न: “फ्री फॉल: माई एक्सपेरिमेंट्स विद लिविंग” किनका संस्मरण है?
(a) शोभना नारायण
(b) सोनल मानसिंह
(c) यामिनी कृष्णमूर्ति
(d) मल्लिका साराभाई
उत्तर (d)

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने “तीसरी सकारात्मक स्वदेशीकरण सूची” को मंजूरी दी है?
(a) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
(b) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(c) रक्षा मंत्रालय
(d) इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय
उत्तर (c)

प्रश्नः किन दो खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के प्रत्येक प्रारूप में 100 मैच खेले हैं?
(a) विराट कोहली और शाकिब अल हसन
(b) एम एस धोनी और स्टीव स्मिथ
(c) विराट कोहली और रॉस टेलर
(d) एम एस धोनी और विराट कोहली
उत्तर (c)

प्रश्नः नीति आयोग ने बुनियादी ढांचे की थीम में किस शहर को सर्वश्रेष्ठ आकांक्षी (एस्पिरेशनल) जिला घोषित किया है?
(a) रामनाथपुरम
(b) हरिद्वार
(c) कांकेर
(d) रायचूर

प्रश्नः प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसने अपने कवरेज का विस्तार 67% ग्रामीण या अर्ध-शहरी क्षेत्रों तक कर दिया है।
2. 56% जन धन खाताधारक महिलाएं हैं।
3. PMJDY के तहत 46 करोड़ से अधिक बैंक खाते खोले गए हैं।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3

CLICK HERE TO DOWNLOAD COMPLETE PDF: 1-31 AUGUST 2022 QUIZ, उत्तर और व्याख्या

29 AUGUST 2022 (CLICK FOR PDF) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः निम्नलिखित में से किन न्यायाधीशों ने सर्वोच्च न्यायालय की कार्यवाही की ऐतिहासिक पहली लाइव स्ट्रीमिंग (सीधा प्रसारण) में भाग लिया?
1. न्यायमूर्ति एन वी रमना
2. न्यायमूर्ति यूयू ललित
3. न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़
4. न्यायमूर्ति हिमा कोहली
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) 1, 2 और 3
(b) 2, 3 और 4
(c) 1, 3 और 4
(d) 1, 2 और 4
उत्तर (d) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः प्रधानमंत्री ने 2,600 बिस्तरों वाले भारत के सबसे बड़े निजी अस्पताल ‘अमृता अस्पताल’ का उद्घाटन कहां किया?
(a) मोहाली
(b) मदुरै
(c) फरीदाबाद
(d) नोएडा
उत्तर (c)

प्रश्नः आईआईटी-हैदराबाद के शोधकर्ताओं ने किस जनजाति के सदियों पुराने टैटू वर्क को रिकॉर्ड करने के लिए एक परियोजना शुरू की है?
(a) कुरुंबा
(b) थोटी
(c) टोडा
(d) कोरागा

प्रश्नः जनजातीय मामलों के मंत्रालय द्वारा हाल ही में शुरू किए गए 100 दिवसीय ‘आश्वासन अभियान’ का क्या उद्देश्य है?
(a) आदिवासी युवाओं का पुनः कौशल विकास
(b) स्कूल नामांकन बढ़ाना
(c) टीबी के लिए स्क्रीनिंग
(d) वन अधिकार देना
उत्तर (c)

प्रश्नः भारत की लिंथोई चनंबम ने किस पदक में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया?
(a) विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप 2022
(b) विश्व कैडेट जूडो चैंपियनशिप 2022
(c) विश्व कराटे चैंपियनशिप 2022
(d) विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप 2022

प्रश्नः 50वां शुमंग लीला महोत्सव अगस्त 2022 में किस राज्य में आयोजित किया गया?
(a) मणिपुर
(b) नागालैंड
(c) मिजोरम
(d) मेघालय
उत्तर (a)

UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा करेंट अफेयर्स आधारित DAILY अभ्यास QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः किस देश ने अगस्त 2022 में  बारिश के कारण आई बाढ़ के बाद राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की?
(a) नेपाल
(b) बांग्लादेश
(c) इंडोनेशिया
(d) पाकिस्तान
उत्तर (d)

प्रश्नः अगस्त 2022 में किस नदी पर 300 मीटर लंबे और 14 मीटर चौड़े अटल ब्रिज का उद्घाटन किया गया?
(a) नर्मदा
(b) गोमती
(c) ताप्ती
(d) साबरमती

प्रश्नः केंद्र सरकार ने किस अभियान के लिए लोगो-वासुकी लॉन्च किया?
(a) टीबी उन्मूलन
(b) इट राइट चैलेंज
(c) तटीय सफाई अभियान
(d) क्लीन एंड ग्रीन अभियान

प्रश्नः स्मृति वन नामक भारत का पहला भूकंप स्मारक राष्ट्र को कहां समर्पित किया गया?
(a) लातूर
(b) चमोली
(c) गंगटोक
(d) भुज

CLICK HERE TO DOWNLOAD COMPLETE PDF: 1-31 AUGUST 2022 QUIZ, उत्तर और व्याख्या

27-28 AUGUST 2022 (CLICK FOR PDF) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः ‘पेन-प्लस’ से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह हाल ही में अफ्रीकी देशों द्वारा अपनाई गई स्वास्थ्य रणनीति है।
2. यह गंभीर संचारी रोगों के निदान, उपचार और देखभाल तक पहुंच को बढ़ावा देने के लिए एक नई रणनीति है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (a) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस विमान को भारत  में विकसित गगन नौवहन प्रणाली के अनुपालन से छूट दी गई है?
(a) बोइंग 787
(b) एयरबस 320
(c) बोइंग 787 ड्रीमलाइनर
(d) एयरबस ए319

प्रश्नः अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में कार्यकारी निदेशक (भारत) के पद पर किसे नियुक्त किया गया है?
(a) राजीव कुमार
(b) अरविंद पनगढ़िया
(c) के सुब्रमण्यम
(d) जगदीश भगवती
उत्तर (c)

प्रश्नः अगस्त 2022 में किन दो देशों ने कुशियारा नदी के अंतरिम जल बंटवारे पर समझौता ज्ञापन के प्रावधान को अंतिम रूप दिया?
(a) भारत और नेपाल
(b) भारत और म्यांमार
(c) भारत और भूटान
(d) भारत और बांग्लादेश

प्रश्नः रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय ने सभी कंपनियों को अपने उर्वरक उत्पादों को किस एकल ब्रांड नाम से बेचने का निर्देश दिया है?
(a) भारत
(b) किसान
(c) भारत किसान
(d) हिंद उर्वरक
उत्तर (a)

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने बैटरी अपशिष्ट प्रबंधन नियम, 2022 प्रकाशित किया है?
(a) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(b) नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
(c) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(d) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
उत्तर (d)

प्रश्नः सर्वोच्च न्यायालय के अनुसार, ‘खाद्य का अधिकार’ किस अनुच्छेद के तहत एक मौलिक अधिकार है?  
(a) अनुच्छेद 14
(b) अनुच्छेद 23
(c) अनुच्छेद 21
(d) अनुच्छेद 19 । 

प्रश्नः केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल ने हाल ही में किस संगठन के पुनर्निर्मित मुख्यालय “मानकालय” का उद्घाटन किया?
(a) राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला
(b) अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन
(c) भारतीय मानक ब्यूरो
(d) भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक

प्रश्नः किस राज्य ने नारीश्वर सिवन मंदिर से चुराई गई छह प्राचीन कांस्य प्रतिमाओं को अमेरिका से वापस लाने का निर्णय लिया है?
(a) तमिलनाडु
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) आंध्र प्रदेश
उत्तर (a)

प्रश्नः धनसारी-शोखुवी रेलवे लाइन पर 100 से अधिक वर्षों के अंतराल के बाद किस राज्य को अपना दूसरा रेलवे स्टेशन मिला है?
(a) मणिपुर
(b) मेघालय
(c) मिजोरम
(d) नागालैंड
उत्तर (d)

प्रश्नः किस देश ने 10,000 डॉलर तक के छात्र ऋण माफ करने की घोषणा की है?
(a) चीन
(b) इंग्लैंड
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) यूएसए

आज के प्रश्नों (27-28 AUGUST 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

26 AUGUST 2022 (CLICK FOR PDF) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः VL-SRSAM से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है।
2. अगस्त 2022 में, DRDO और भारतीय वायु सेना ने VL-SRSAM का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।
3. अगस्त 2022 में चांदीपुर से इसका सफल परीक्षण किया गया।
दिए गए कथनों में से कौन-से सही हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (c) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः वर्ष 2022 के लिबर्टी मेडल से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) वलोडिमिर ज़ेलेंस्की
(b) एंजेला मर्केल
(c) दलाई लामा
(d) त्साई इंग-वेन
उत्तर (a)

प्रश्नः अपनी तरह की पहली समग्र इंडोर शूटिंग रेंज (CISR) का उद्घाटन कहां किया?
(a) आईएनएस द्वारका
(b) आईएनएस हंस
(c) आईएनएस कर्ण
(d) आईएनएस तानाजी
उत्तर (c)

प्रश्नः किस राज्य सरकार ने LGBTQIA+ समुदाय के लोगों को संबोधित करने  के लिए इस्तेमाल की जाने वाली शब्दावली (glossary) अधिसूचित किया है?
(a) केरल
(b) तेलंगाना
(c) आंध्र प्रदेश
(d) तमिलनाडु

प्रश्नः डीआरडीओ के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) समीर वी. कामत
(b) राघव रंगनाथन
(c) सुरेश दामोदरन
(d) सूर्य कांत शर्मा
उत्तर (a)

प्रश्नः अगस्त 2022 में किस शहर में सिल्क मार्क एक्सपो आयोजित किया गया?
(a) कोलकाता
(b) बेंगलुरु
(c) गुवाहाटी
(d) नई दिल्ली   

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं?
(a) मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय
(b) कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
(c) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
(d) सहकारिता मंत्रालय

UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा करेंट अफेयर्स आधारित DAILY अभ्यास QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः अगस्त 2022 में किस देश की संवैधानिक अदालत ने प्रधानमंत्री प्रयुथ चान-ओचा को आधिकारिक पद से निलंबित कर दिया?
(a) थाईलैंड
(b) कंबोडिया
(c) लाओस
(d) इंडोनेशिया
उत्तर (a)

प्रश्नः इंडिया पोर्ट्स ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड (आईपीजीपीएल) द्वारा किस देश के  शाहिद बहिश्ती  बंदरगाह का संचालन किया जा रहा है?
(a) संयुक्त अरब अमीरात
(b) जिबूती
(c) ईरान
(d) ओमान

प्रश्नः अगस्त 2022 में किस शहर में दो दिवसीय राष्ट्रीय श्रम सम्मेलन का आयोजन किया गया?
(a) तिरुपति
(b) कोहिमा
(c) चेन्नई
(d) कोझीकोड

प्रश्नः प्यू रिसर्च सेंटर के नवीनतम अध्ययन के अनुसार, देश में “लापता” बच्चियों (mising) की औसत वार्षिक संख्या 2010 के 4.8 लाख से कम होकर कितनी हो गयी है?
(a) 2019 में 2.6 लाख
(b) 2019 में 3.8 लाख
(c) 2019 में 3.4 लाख
(d) 2019 में 4.1 लाख

प्रश्नः किस राज्य की राजधानी में जल्द ही भारत की पहली नाइट सफारी शुरू होगी?
(a) भोपाल
(b) हैदराबाद
(c) लखनऊ
(d) पटना
उत्तर (c)

प्रश्नः  एक विशेष “आयुष्मान भारत टीजी प्लस” कार्ड किसे प्रदान किया जा रहा है?
(a) स्वयं सहायता समूह को
(b) ट्रांसजेंडर समुदाय को
(c) प्रशिक्षित नर्स को
(d) कोविड -19 पीड़ितों के परिवार को

प्रश्नः आधुनिक मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क (एमएमएलपी) के तेजी से विकास के लिए त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर करने वालों में निम्नलिखित में  कौन शामिल नहीं है?
(a) रेल विकास निगम लिमिटेड
(b) नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स  मैनेजमेंट लिमिटेड
(c) भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण
(d) भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण

आज के प्रश्नों (26 AUGUST 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

25 AUGUST 2022 (CLICK FOR PDF) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः अनंग ताल झील से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. संस्कृति मंत्रालय ने इसे राष्ट्रीय महत्व का स्मारक घोषित किया है।
2. यह झील नई दिल्ली में कुतुब मीनार परिसर के पास स्थित है।
3. इसका निर्माण  860 ईस्वी में हुआ था।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (a) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः एस. सुब्रमण्यम बालाजी बनाम तमिलनाडु सरकार केस में दिए गए फैसले का हाल ही में समाचार पत्रों में किस संदर्भ में उल्लेख किया गया था?
(a) संरक्षित क्षेत्रों में इको-सेंसिटिव जोन
(b) पंचायतों को शक्तियों का हस्तांतरण
(c) केंद्र-राज्य संबंध
(d) चुनाव पूर्व वादे
उत्तर (d)

प्रश्नः अगस्त 2022 में किस देश ने हाइड्रोजन से चलने वाली यात्री ट्रेनों की विश्व की पहली फ्लीट लॉन्च किया?
(a) चीन
(b) जापान
(c) जर्मनी
(d) फ्रांस
उत्तर (c)

प्रश्नः अगस्त 2022 में प्रधानमंत्री ने किस जगह होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र राष्ट्र को समर्पित किया?
(a) मोहाली
(b) पुणे
(c) अहमदाबाद
(d) लखनऊ
उत्तर (a)

प्रश्नः फेलिक्स हैफोट-बोएग्नी यूनेस्को शांति पुरस्कार 2022 किसे प्रदान किया गया है?
(a वलोडिमिर जेलेंस्की
(b) जोसेफ बाइडेन
(c) एंजेला मर्केल
(d) पोप फ्रांसिस

प्रश्नः हाल में खबरों में रही सिंग (SING) परियोजना का संबंध किससे है?
(a) वैश्विक जीन अनुक्रमण
(b) विश्व समुद्री संरक्षण
(c) पराबैंगनी विकिरण अध्ययन
(d) आतंकवाद विरोधी वित्तपोषण

प्रश्नः भारतीय वायुसेना ने किस मिसाइल के पाकिस्तान की ओर आकस्मिक फायरिंग के कारण तीन अधिकारियों की सेवाएं समाप्त कर दी हैं?
(a) ब्रह्मोस
(b) अग्नि- IV
(c) निर्भय
(d) धनुष
उत्तर (a)

प्रश्नः 23 अगस्त 2022 को किस शहर में तकनीकी वस्त्र सम्मेलन आयोजित की गयी?
(a) अगरतला
(b) इंफाल
(c) कोहिमा
(d) शिलांग

प्रश्नः किस संस्थान के शोधकर्ताओं ने गन्ने की खोई से चीनी के विकल्प ‘जाइलिटोल’ (Xylitol) का उत्पादन करने के लिए अल्ट्रासाउंड-समर्थित किण्वन विधि विकसित की है?
(a) आईआईटी दिल्ली
(b) आईआईटी मद्रास
(c) आईआईटी गुवाहाटी
(d) आईआईटी बॉम्बे

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘आजादी क्वेस्ट’ लॉन्च किया है?
(a) संस्कृति मंत्रालय
(b) शिक्षा मंत्रालय
(c) सूचना और प्रसारण मंत्रालय
(d) गृह मंत्रालय

आज के प्रश्नों (25 AUGUST 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

24 AUGUST 2022 (CLICK FOR PDF) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः नासा ने जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने किस ग्रह के दो छोटे उपग्रहों अमाल्थिया और एड्रास्टिया की नई तस्वीरें जारी की हैं?
(a) शनि
(b) बृहस्पति
(c) यूरेनस
(d) नेपच्यून
उत्तर (b) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः अगस्त 2022 में किस देश ने भारत के साथ राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक स्मारक डाक टिकट जारी किया?
(a) फ्रांस
(b) यूएसए
(c) संयुक्त अरब अमीरात
(d) मिस्र
उत्तर (d)

प्रश्नः भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/एजेंसियों के सभी पुरस्कारों को एक मंच पर लाने के लिए सरकार द्वारा कौन सा पोर्टल विकसित किया गया है?
(a) भारत पुरस्कार पोर्टल
(b) सर्व पुरस्कार पोर्टल
(c) राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल
(d) देश पुरस्कार पोर्टल
उत्तर (c)

प्रश्नः भारत ने  नाविकों की सुगम आवाजाही के लिए अगस्त 2022 में किस देश के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) थाईलैंड
(c) सऊदी अरब
(d) ईरान

प्रश्नः शोधकर्ताओं ने किस देश के जल में डुगोंग को कार्यात्मक रूप से विलुप्त घोषित कर दिया है?
(a) भारत
(b) चीन
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) मोजाम्बिक

प्रश्नः अगस्त 2022 में  एचपीसीएल ने किस जगह पर गोबर से कंप्रेस्ड बायोगैस परियोजना शुरू की है?
(a) शमशाबाद, मध्य प्रदेश
(b) पलवल, हरियाणा
(c) सरधना, उत्तर प्रदेश
(d) सांचौर, राजस्थान
उत्तर (d)

प्रश्नः सर्वोच्च न्यायालय ने संविधान के किस अनुच्छेद के उल्लंघन पर 1988 से 2016 तक बेनामी लेन-देन के अभियोजन और जब्ती को रद्द कर दिया है?  
(a) अनुच्छेद 14(1)
(b) अनुच्छेद 15 (1)
(c) अनुच्छेद 19(1)
(d) अनुच्छेद 20 (1)  

UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा करेंट अफेयर्स आधारित DAILY अभ्यास QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः अगस्त 2022 में किस राज्य की विधानसभा ने एक संशोधन पारित किया ताकि नगर परिषदों और पंचायतों का चुनाव मतदाताओं द्वारा सीधे किया जा सके?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) महाराष्ट्र
उत्तर (d)
महाराष्ट्र विधानसभा ने 22 अगस्त को संशोधित महाराष्ट्र नगर परिषद, नगर पंचायत और औद्योगिक टाउनशिप अधिनियम, 1965 पारित किया। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अधिनियम में संशोधन के लिए विधेयक पेश किया और कहा कि नगर परिषदों और पंचायतों के प्रमुखों का चुनाव सीधे मतदाताओं द्वारा किया जा सकता है। नगर परिषदों या नगर परिषदों के प्रमुखों को चुनने वाले निर्वाचित प्रतिनिधियों की मौजूदा प्रथा को बदलने के लिए संशोधन पेश किया गया था। श्री शिंदे ने कहा कि संशोधनों में इन प्रमुखों के सभी कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का उल्लेख किया गया है। उन्होंने कहा कि संशोधन इसलिए किए गए क्योंकि लोग नगर परिषदों और पंचायतों के अपने प्रमुखों का चुनाव करना चाहते थे।

प्रश्नः लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किस देश में स्वामी विवेकानंद और पांडुरंग सदाशिव खानखोजे की प्रतिमाओं का अनावरण किया?
(a) कनाडा
(b) नीदरलैंड
(c) मेक्सिको
(d) क्यूबा

प्रश्नः विश्व के नंबर एक मैग्नस कार्लसन को हराकर एफटीएक्स क्रिप्टो कप किसने जीता?
(a) आर प्रज्ञानानंद
(b) निहाल सरीन
(c) गुकेश डी
(d) अर्जुन एरिगैसी
उत्तर (a)

आज के प्रश्नों (24 AUGUST 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

23 AUGUST 2022 (CLICK FOR PDF) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः भारत की पहली व्यावसायिक स्पेस सिचुएशनल अवेयरनेस वेधशाला से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा।
2. इसे इसरो द्वारा स्थापित किया जाएगा।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (a) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः यूनाइटेड किंगडम स्थित वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा किस राज्य की पुलिस को प्रतिष्ठित गोल्ड एडिशन 2022 सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया है?
(a) मणिपुर पुलिस
(b) अरुणाचल प्रदेश पुलिस
(c) मिजोरम पुलिस
(d) असम पुलिस
उत्तर (c)

प्रश्नः हाल में शुरू की गई NAFIS प्रणाली का उद्देश्य क्या है?
(a) आपराधिक मामलों का निपटान
(b) वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना
(c) 100% बाल टीकाकरण लक्ष्य प्राप्त करना
(d) समुद्री संसाधनों का दस्तावेजीकरण करना

UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा करेंट अफेयर्स आधारित DAILY अभ्यास QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः दो दिवसीय राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति (एनएसएस) सम्मेलन 2022 कहां आयोजित हुआ?
(a) हैदराबाद
(b) भोपाल
(c) बेंगलुरु
(d) नई दिल्ली
उत्तर (d)

प्रश्नः 17वें प्रवासी भारतीय दिवस 2023 सम्मेलन की मेजबानी कौन सा शहर करेगा?
(a) वाराणसी
(b) गुवाहाटी
(c) चेन्नई
(d) इंदौर
उत्तर (d)
17वां प्रवासी भारतीय दिवस 2023 (17th Pravasi Bhartiya Divas) सम्मलेन साल जनवरी 2023 में इंदौर में आयोजित किया जाएगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक ट्वीट में कहा कि सचिव, कांसुलर, पासपोर्ट और वीजा डिवीजन, औसाफ सईद और मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने प्रवासी भारतीय दिवस की मेजबानी के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। प्रवासी भारतीय दिवस हर साल 9 जनवरी को भारत के विकास में प्रवासी भारतीय समुदाय के योगदान को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है। यह 9 जनवरी 1915 को दक्षिण अफ्रीका से महात्मा गांधी की भारत वापसी की भी याद दिलाता है। । 16वें पीबीडी सम्मेलन 2021  “आत्मनिर्भर भारत में योगदान” थीम के साथ वर्चुअल तरीके से आयोजित किया गया था।  पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रवासी भारतीय दिवस मनाने का निर्णय लिया था। पहले प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन 9 जनवरी, 2003 को नई दिल्ली में हुआ था। प्रवासी भारतीय दिवस के आयोजन के लिए 9 जनवरी का दिन इसलिए चुना गया था क्योंकि वर्ष 1915 में इसी दिन महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से भारत वापस आये थे। अब प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन हर दो साल में एक बार किया जाता है। यह आयोजन विदेशों में रहने वाले भारतीय समुदाय को सरकार के साथ काम करने और अपनी जड़ो से दोबारा जुड़ने का मंच उपलब्ध कराता है। सम्मेलन के दौरान भारत और विदेश दोनों में विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले चुने गये भारतीय प्रवासियों को प्रवासी भारतीय सम्मान प्रदान किये जाते हैं।

प्रश्नः एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स  पर 15वें अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड में पदक तालिका में भारत की रैंकिंग क्या थी?
(a) पहली
(b) दूसरी
(c) तीसरी
(d) पांचवीं

प्रश्नः अगस्त 2022 में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण कहां किया?
(a) असुनसियन, पराग्वे
(b) लीडन, नीदरलैंड
(c) सेविले, स्पेन
(d) टाम्परे, फिनलैंड
उत्तर (a)

प्रश्नः अगस्त 2022 में, किस क्षेत्र के लिए 75 “अमृत” अनुदानों की घोषणा की गई?
(a) खेल प्रचार
(b) ग्रामीण विकास पहल
(c) सौर ऊर्जा पहल
(d) बायोटेक पहल

प्रश्नः बांग्लादेश में जन्मी फहमीदा अजीम को उनके किस विषय पर रिपोर्टिंग के लिए 2022 के पुलित्जर पुरस्कार के लिए चुना गया है?
(a) रोहिंग्याओं का म्यांमार द्वारा उत्पीड़न
(b) उइगरों का चीन द्वारा उत्पीड़न
(c) यूक्रेन युद्ध पीड़ित
(d) बांग्लादेश में अल्पसंख्यक पर हमले

प्रश्नः भारत ने किस देश के साथ  सेती नदी जल विद्युत परियोजना  को विकसित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए?
(a) भूटान
(b) नेपाल
(c) म्यांमार
(d) बांग्लादेश

आज के प्रश्नों (23 AUGUST 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

22 AUGUST 2022 (CLICK FOR PDF) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः ग्रामीण उद्यमी परियोजना से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (Current Scheme)
1. इसे राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) द्वारा सेवा भारती और युवा विकास सोसाइटी के साथ साझेदारी में कार्यान्वित किया जा रहा है।
2. यह परियोजना सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू की जा रही है।
3. इसे संसदीय संकुल योजना के तहत लागू किया गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-से सही हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
Ans (c) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः केपीआईटी-सीएसआईआर द्वारा विकसित भारत की पहली वास्तविक स्वदेशी रूप से विकसित हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस को अगस्त 2022 में कहां लॉन्च किया गया?
(a) अहमदाबाद
(b) बेंगलुरु
(c) पुणे
(d) इंदौर
उत्तर (c)

प्रश्नः बिस्फेनॉल-ए पायलट प्लांट का उद्घाटन अगस्त 2022 में कहां किया गया?
(a) पुणे
(b) बेंगलुरु
(c) हैदराबाद
(d) चेन्नई

UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा करेंट अफेयर्स आधारित DAILY अभ्यास QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान कौन बनी है?
(a) अंतिम पंघल
(b) सोनम मलिक
(c) प्रियंका
(d) सीता फोगट
उत्तर (a)

प्रश्नः किस राज्य के मिथिला मखाना (फॉक्स नट) को जीआई टैग मिला है?
(a) ओडिशा
(b) पश्चिम बंगाल
(c) बिहार
(d) झारखंड
उत्तर (c)

प्रश्नः अगस्त 2022 में किस देश ने  बिजली बचाने के लिए कार्यालय समय में फेरबदल करने की घोषणा की?
(a) नेपाल
(b) पाकिस्तान
(c) बांग्लादेश
(d) श्रीलंका

प्रश्नः किस देश ने यूरोपीय संघ के एनहान्स सर्विलांस फ्रेमवर्क  से बाहर होने की घोषणा की है?
(a) स्पेन
(b) ग्रीस
(c) नीदरलैंड
(d) बुल्गारिया  

प्रश्नः अगस्त 2022 में सोमालिया की राजधानी मोगादिशू के एक होटल पर हुए घातक हमले की जिम्मेदारी किस आतंकवादी समूह ने ली है?
(a) अल नुसरा फ्रंट
(b) अंसार बायत
(c) बोको हरम
(d) अल-शबाब

प्रश्नः शहीद-ए-आजम भगत सिंह के नाम पर किस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम रखा गया है?
(a) अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
(b) चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
(c) लखनऊ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
(d) बागडोगरा हवाई अड्डा
उत्तर (b)

प्रश्नः 11वीं राष्ट्रीय बीज कांग्रेस-2022 का आयोजन कहां किया गया?
(a) गुवाहाटी
(b) जयपुर
(c) हैदराबाद
(d) ग्वालियर

आज के प्रश्नों (22 AUGUST 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

20-21 AUGUST 2022 (CLICK FOR PDF) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः  पिच ब्लैक 2022 अभ्यास से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह भारतीय वायु सेना और रॉयल ऑस्ट्रेलियाई वायु सेना के बीच एक द्विपक्षीय अभ्यास था।
2. यह ऑस्ट्रेलिया के डार्विन में आयोजित किया गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (b) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः जीरो-डे वल्नेरेबिलिटी (zero-day vulnerabilities) हाल में किस संदर्भ में चर्चा में रही?
(a) जल संकट
(b) आईफ़ोन सुरक्षा
(c) समुद्री सुरक्षा
(d) कुपोषण

प्रश्नः हाल में किस देश ने सतह से हवा में मार करने वाली अपनी नई रक्षा मिसाइल ‘एचक्यू-17ए’ का परीक्षण किया?
(a) यूएसए
(b) चीन
(c) इजरायल
(d) भारत
उत्तर (b)

प्रश्नः किस राज्य सरकार ने ग्रामीण आजीविका पार्क स्थापित करने की घोषणा की है?
(a) राजस्थान
(b) मध्य प्रदेश
(c) छत्तीसगढ़
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर (c)

प्रश्नः एशिया का सबसे लंबा एलिवेटेड वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर (12 किमी) का निर्माण कहां किया जा रहा है?
(a) राजा जी राष्ट्रीय उद्यान
(b) रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान
(c) वायनाड वन्यजीव अभयारण्य
(d) पेंच राष्ट्रीय उद्यान

प्रश्नः विनबैक्स 2022 अभ्यास में किन देशों ने भाग लिया?
(a) भारत और बांग्लादेश
(b) भारत, वियतनाम और बांग्लादेश
(c) भारत और वियतनाम
(d) भारत, वियतनाम और ऑस्ट्रेलिया

UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा करेंट अफेयर्स आधारित DAILY अभ्यास QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः अगस्त 2022 में मछली किसानों की मदद के लिए कौन सा ऐप लॉन्च किया गया?
(a) मीन बाजार ऐप
(b) एक्वा बाजार ऐप
(c) फिनफार्म ऐप
(d) संपदा ऐप
उत्तर (b)

प्रश्नः दही हांडी को किस राज्य सरकार ने एडवेंचर स्पोर्ट्स का दर्जा दिया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर (c)

प्रश्नः भारत की पहली और अनूठी इलेक्ट्रिक डबल डेकर वातानुकूलित बस ‘स्विच ईआईवी 22’ का शुभारंभ किस कंपनी ने किया है?
(a) टाटा मोटर्स
(b) आयशर मोटर्स
(c) महिंद्रा एंड महिंद्रा
(d) अशोक लीलैंड

प्रश्नः किस अंतरिक्ष मिशन के अध्ययन से पता चलता है कि हमारे ग्रह पृथ्वी पर पानी और कार्बनिक पदार्थ क्षुद्रग्रहों ने लाये हैं?
(a) ओसिरिस रेक्स  
(b) हायाबुसा -2
(c) रोसेटा
(d) निओइस

आज के प्रश्नों (20-21 AUGUST 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

19 AUGUST 2022 (CLICK FOR PDF) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. गोवा पहला ‘हर घर जल’ प्रमाणित राज्य बन गया है।
2. चंडीगढ़ पहला ‘हर घर जल’ प्रमाणित केंद्र शासित प्रदेश बन गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही
उत्तर (a) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः  उस डॉग का क्या नाम है जिसे मरणोपरांत भारत के राष्ट्रपति द्वारा ‘मेंशन इन डिस्पैच’ से सम्मानित किया गया है?
(a) रिवेरा
(b) सुपर
(c) एक्सेल
(d) नियो

प्रश्नः प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार  विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) का हिस्सा बनने वाली डॉग की पहली देशी नस्ल कौन सी है?
(a) हिमाचली हाउंड
(b) राजपलायम
(c) विखान शीपडॉग
(d) मुधोल हाउंड
उत्तर (d)

प्रश्नः राज्य सरकार के स्वामित्व वाली भारत की पहली ऑनलाइन टैक्सी सेवा निम्नलिखित में से कौन सी है?
(a) गोवा सवारी
(b) तेलंगाना सवारी
(c) महाराष्ट्र सवारी
(d) केरल सवारी
उत्तर (d)

प्रश्नः “इंडियाज वैक्सीन ग्रोथ स्टोरी: फ्रॉम काउपॉक्स टू वैक्सीन मैत्री” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) सज्जन सिंह यादव
(b) रणदीप गुलेरिया
(c) बलराम भार्गव
(d) टी वी सोमनाथन

प्रश्नः अगस्त 2022 में, पूरे भारत में कितने शहरों ने स्वयं को ‘सफाई मित्र सुरक्षित शहर’ घोषित किया है?
(a) 300
(b) 350
(c) 450
(d) 500
उत्तर (d)

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने निदान पोर्टल विकसित किया है?
(a भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद
(b) आयुष मंत्रालय
(c) नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो
(d) वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद

प्रश्नः किस संगठन को  100 करोड़ रुपये या उससे अधिक CSR  खर्च करने वाली कंपनियों की श्रेणी में सीएसआर में उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रीय सीएसआर पुरस्कार  2020 प्रदान किया गया?
(a) टाटा स्टील लिमिटेड
(b) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
(c) टेक महिंद्रा लिमिटेड
(d) हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड

प्रश्नः कौन सा देश का पहला “कार्यात्मक रूप से साक्षर” जिला बन गया है?
(a) धर्मपुरी
(b) बलरामपुर
(c) मंडला
(d) काकीनाडा

प्रश्नः नमस्ते (NAMASTE) योजना से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह MoSJE और MoHUA की संयुक्त पहल है।
2. इस योजना में शहरी भारत में सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा और सम्मान की परिकल्पना की गई है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही

आज के प्रश्नों (19 AUGUST 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

18 AUGUST 2022 (CLICK FOR PDF) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः सुपर वासुकी से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह भारत की सबसे लंबी और सबसे भारी मालगाड़ी है।
2. यह 3.5 किमी लंबी ट्रेन है जिसमें 295 लोडेड वैगन हैं।
3. यह ट्रेन 27,000 टन कोयला ले जा सकती है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (d) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः एयर क्वालिटी एंड हेल्थ इन सिटीज रिपोर्ट के अनुसार पार्टिकुलेट मैटर (PM) 2.5 के मामले में विश्व के दो सबसे प्रदूषित शहर कौन से हैं?
(a) दिल्ली और मुंबई
(b) दिल्ली और गाजियाबाद
(c) ढाका और गाजियाबाद
(d) दिल्ली और कोलकाता

प्रश्नः नेशनल बैंक फॉर फाइनेंसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट (NaBFID) के प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) सिद्धार्थ मोहंती
(b) राजकुमार
(c) राजकिरण राय जी.
(d) बी सी पटनायक
उत्तर (C)  

प्रश्नः भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने स्टार्टअप को समर्पित अपनी पहली शाखा कहाँ शुरू की है?
(a) कोरमंगला, कर्नाटक
(b) धर्मपुरी, तमिलनाडु
(c) औरंगाबाद, महाराष्ट्र
(d) जंतर मंतर, दिल्ली
उत्तर (a)

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘जलज पहल’ की शुरुआत की है?
(a) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
(b) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
(c) जल शक्ति मंत्रालय
(d) कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय

प्रश्नः आईएमअवतार (ImAvatar) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया एक पर्यटन संबंधी पोर्टल है।
2. इसका उद्देश्य पर्यटन के माध्यम से  गंगा बेसिन पर आजीविका के अवसरों को बढ़ाना है।  
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2    

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘पालन 1000’ पहल की शुरुआत की है?
(a) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(b) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
(c) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(d) कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
उत्तर (a)

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने मंथन प्लेटफॉर्म की शुरुआत की है?
(a) वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर)
(b) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)
(c) नीति आयोग
(d) प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (पीएसए) का कार्यालय

प्रश्नः केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने 16 अगस्त, 2022 को किस संस्थान में पब्लिक सिस्टम लैब का शुभारंभ किया?
(a) आईआईटी मद्रास
(b) आईआईटी दिल्ली
(c) आईआईटी बॉम्बे
(d) आईआईटी कानपुर

प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. F-INSAS सैनिकों के लिए स्वदेश में विकसित उपकरण है।
2. ‘निपुण’ नई पीढ़ी की एंटी-पर्सनेल माइन  उपकरण है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

आज के प्रश्नों (18 AUGUST 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

17 AUGUST 2022 (CLICK FOR PDF) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस  से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह 14 अगस्त को आयोजित किया जाता है।
2. पहला  विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस 2019 में आयोजित किया गया था।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (a) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः अगस्त 2022 में किस देश की सबसे बड़ी झील ‘गार्डा झील’ अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है?
(a) जर्मनी
(b) यूनाइटेड किंगडम
(c) इटली
(d) स्पेन

प्रश्नः स्वतंत्रता दिवस 2022 के अवसर पर प्रधानमंत्री ने भारतीयों के लिए ‘पांच प्रण’ लिए। निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प उन पांच प्रण में शामिल नहीं है?
(a) विकसित भारत का लक्ष्य
(b) औपनिवेशिक मानसिकता के किसी भी निशान को मिटा देना
(c) अपनी विरासत पर गर्व करना
(d) कोई भी पीछे नहीं छूट जाये
उत्तर (d)

प्रश्नः फीफा ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) पर प्रतिबंध क्यों लगा दिया?
(a) पिछले 10 वर्षों में भारत की फुटबॉल रैंकिंग में सुधार नहीं हुआ है।
(b) भारत ने फीफा में कोई वित्तीय योगदान नहीं दिया है
(c) भारत ने एक भी आंतरिक फुटबॉल टूर्नामेंट नहीं जीता है।
(d) तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप के कारण।

UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा करेंट अफेयर्स आधारित DAILY अभ्यास QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः नवीनतम नेचर इंडेक्स 2022 में भारतीय विश्वविद्यालयों में किस विश्वविद्यालय को प्रथम स्थान दिया गया है?
(a) हैदराबाद विश्वविद्यालय
(b) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय
(c) दिल्ली विश्वविद्यालय
(d) तमिलनाडु के केंद्रीय विश्वविद्यालय
उत्तर (a)

प्रश्नः भारत ने 15 अगस्त, 2022 को किस देश को एक डोर्नियर विमान उपहार दिया है?
(a) बांग्लादेश
(b) मालदीव
(c) श्रीलंका
(d) फिलीपींस

UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा करेंट अफेयर्स आधारित DAILY अभ्यास QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः विलियम  रुटो  को किस देश में अगस्त 2022 में हुए राष्ट्रपति चुनाव का विजेता घोषित किया गया?
(a) रवांडा
(b) नाइजीरिया
(c) नामीबिया
(d) केन्या
उत्तर (d)

प्रश्नः संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन ऑन क्लाइमेट चेंज का कार्यकारी सचिव किसे नियुक्त किया गया है?
(a) साइमन स्टिल
(b) अन्निका स्ट्रैंडहल
(c) जॉर्ज यूस्टिस
(d) भूपेंद्र यादव

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने ‘भारत’ नाम से एक भारतीय फॉन्ट बनाया है जो 12 भाषाओं के तत्वों को एकीकृत करता है?
(a) इंफोसिस
(b) टीसीएस
(c) सी-डैक और एनआईसी
(d) रेडिफ्यूजन और एवरेस्ट

प्रश्नः डिजियात्रा पहल से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा समन्वित एक अनूठी पहल है।
2. यह चेहरे की पहचान तकनीक पर आधारित एक यात्री प्रोसेसिंग प्रणाली है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

आज के प्रश्नों (17 AUGUST 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

15-16 AUGUST 2022 (CLICK FOR PDF) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः रामसर स्थल के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. 15 अगस्त 2022 तक, भारत में रामसर आर्द्रभूमि स्थलों की संख्या 75 थी।
2. तमिलनाडु में भारत में रामसर स्थलों की संख्या सबसे अधिक है।
3. अंसुपा झील रामसर स्थल ओडिशा राज्य में स्थित है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (d) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः हाल में घोषित रामसर स्थलों में से कौन सा एक विकल्प सही सुमेलित नहीं है?
(a) तंपारा झील : ओडिशा
(b) हाइगम आर्द्रभूमि संरक्षण रिजर्व: जम्मू और कश्मीर
(c) सुचिन्द्रम थेरूर वेटलैंड कॉम्प्लेक्स: तमिलनाडु
(d) अंसुपा झील: असम

प्रश्नः एनआईओटी द्वारा विकसित  भारत की पहली सेलाइन वाटर लालटेन का क्या नाम है?
(a) उजाला
(b) रोशनी
(c) सागर प्रकाश
(d) लाइट 75
उत्तर (b)

प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. अगस्त 2022 में  यूएस-इंडोनेशियाई संयुक्त सैन्य अभ्यास का नाम गरुड़ शील्ड 2022 रखा गया था।
2. अगस्त 2022 में चीन और थाईलैंड के बीच आयोजित संयुक्त वायु सेना अभ्यास का नाम फाल्कन स्ट्राइक 2022 रखा गया था।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा पिलबारा क्रेटन किस देश में स्थित है?
(a) भारत
(b) कनाडा
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) दक्षिण अफ्रीका

प्रश्नः विश्व का सबसे ऊंचा रेल पुल किस नदी पर बनाया जा रहा है?
(a) झेलम नदी
(b) रावी नदी
(c) ब्रह्मपुत्र नदी
(d) चिनाब नदी
उत्तर (d)

प्रश्नः हाल ही में किस राज्य सरकार ने सीतानदी-उदंती टाइगर रिजर्व के कोर और बफर क्षेत्रों के गांवों को सामुदायिक वन संसाधन (CFR) अधिकारों के लिए मालिकाना हक़ वितरित किए हैं?
(a) मध्य प्रदेश
(b) ओडिशा
(c) कर्नाटक
(d) छत्तीसगढ़
उत्तर (d)

प्रश्नः अगस्त 2022 में किस देश के बड़े हिस्से को आधिकारिक तौर पर सूखाग्रस्त घोषित किया गया ?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) स्पेन
(c) फ्रांस
(d) इंग्लैंड

प्रश्नः स्वदेश में विकसित होवित्जर तोप,  ATAG  , जो स्वतंत्रता दिवस समारोह 2022 के दौरान 21 तोपों की सलामी का हिस्सा बनी, किसके द्वारा विकसित की गई है?
(a) डीआरडीओ
(b) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
(c) इंडियन आर्डिनेंस फैक्ट्री
(d) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड

आज के प्रश्नों (15-16 AUGUST 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

13-14 AUGUST 2022 (CLICK FOR PDF) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः अगस्त 2022 में, किस नए हाथी रिजर्व (ईआर) को अधिसूचित किया गया ?
(a) अगस्त्यमलाई
(b) सुंदरबन
(c) पलामू
(d) देहिंग पटकाई
उत्तर (a) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही सुमेलित नहीं है?
(a) विश्व शेर दिवस: 4 अगस्त
(b) विश्व हाथी दिवस: 12 अगस्त
(c) वैश्विक बाघ दिवस: 29 जुलाई
(d) राष्ट्रीय डॉल्फिन दिवस: 5 अक्टूबर

प्रश्नः भारत और पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह (UNMOGIP) के  मिशन प्रमुख और मुख्य सैन्य पर्यवेक्षक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) जॉर्ज व्हेलन एंडरसन
(b) मोसुवा सैमुअल हलोंगवेन
(c) गुइलेर्मो पाब्लो रियोस
(d) फ्रांसिस्को सोबेरोन संजू

प्रश्नः लिस्बन ट्राइनेले लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड जीतने वाले पहले दक्षिण एशियाई कौन हैं?
(a) सायरा वसीम
(b) हुमा भाभा
(c) मरीना तबस्सुम
(d) तैयबा बेगम लिपि

UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा करेंट अफेयर्स आधारित DAILY अभ्यास QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः किस राज्य ने हथकरघा बुनकरों के लिए “नेथन्ना बीमा” शुरू किया है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तेलंगाना
(c) केरल
(d) तमिलनाडु
उत्तर (b)

प्रश्नः किस राज्य के मुख्यमंत्री ने क्रिकेटर ऋषभ पंत को राज्य का ब्रांड एंबेसडर नामित किया है?
(a) उत्तराखंड
(b) उत्तर प्रदेश
(c) गुजरात
(d) महाराष्ट्र
उत्तर (a)

प्रश्नः निपम (NIPAM) ने किस क्षेत्र में 31 जुलाई 2022 को 10 लाख छात्रों को बुनियादी प्रशिक्षण देने का लक्ष्य हासिल किया?
(a) लोक प्रशासन
(b) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
(c) बौद्धिक संपदा
(d) औद्योगिक उत्पादन
उत्तर (c)

प्रश्नः अंकटाड की रिपोर्ट के अनुसार भारत की कितने प्रतिशत जनसंख्या के पास डिजिटल मुद्रा है?
(a) 7%
(b) 10%
(c) 12%
(d) 16%

प्रश्नः अगस्त 2022 में किन दो देशों के बीच ‘उदारशक्ति’ नामक अभ्यास का आयोजन किया गया?
(a) भारत और थाईलैंड
(b) भारत और कंबोडिया
(c) भारत और मलेशिया
(d) भारत और इंडोनेशिया

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्री ने “स्माइल-75 इनिशिएटिव” लॉन्च किया है?
(a) महिला और बाल विकास मंत्रालय
(b) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
(c) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(d) शिक्षा मंत्रालय

आज के प्रश्नों (13-14 AUGUST 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

11-12 AUGUST 2022 (CLICK FOR PDF) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित को भारत के 49वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है।
2. न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित भारत के ऐसे पहले मुख्य न्यायाधीश हैं जिन्हें वकालत से सीधे सर्वोच्च न्यायालय में पदोन्नत किया गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (a) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः किस जगह स्थित इंडियन ऑयल की दूसरी पीढ़ी (2जी) के इथेनॉल प्लांट को राष्ट्र को समर्पित किया गया?
(a) कलोल
(b) पानीपत
(c) फूलपुर
(d) संगरूर
उत्तर (b)

प्रश्नः हाल में खोजे गए रॉस 508B के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) यह एक एक्सोप्लैनेट है।
(b) यह एक सुपर अर्थ है।
(c) यह अपने सितारे वास योग्य क्षेत्र में परिक्रमा कर रहा है।
(d) यह पृथ्वी से 15 प्रकाश वर्ष दूर है।

प्रश्नः पैसेंजर नेम रिकॉर्ड  सूचना विनियम, 2022 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे वित्त मंत्रालय द्वारा अधिसूचित किया गया है।
2. इसे एयरलाइंस के लिए अधिसूचित किया गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः भारत सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (पीएमएवाई-यू) को कब तक जारी रखने की मंजूरी दी है?
(a) 31 मार्च 2024 तक
(b) 31 दिसंबर 2024 तक
(c) 31 मार्च 2025 तक
(d) 31 दिसंबर 2025 तक
उत्तर (b)

प्रश्नः पशुओं को लम्पी स्किन रोग से बचाने के लिए कौन सा स्वदेशी टीका लॉन्च किया गया है?
(a) लम्पी-कोवैकइंड
(b) लम्पी-एनीवैकइंड
(c) लम्पी-सीनोवैकइंड
(d) लम्पी-प्रोवैकइंड

प्रश्नः किस देश की संसद ने मुद्रास्फीति न्यूनीकरण अधिनियम (आईआरए) 2022 नामक विधेयक को मंजूरी दी है?
(a) भारत
(b) यूएसए
(c) यूनाइटेड किंगडम
(d) चीन

प्रश्नः अगस्त 2022 में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किन देशों के बीच ऑडियो विजुअल को-प्रोडक्शन संधि पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दी?
(a) भारत और अमेरिका
(b) भारत और फ्रांस
(c) भारत और ऑस्ट्रेलिया
(d) भारत और जापान

प्रश्नः हाल में विमोचित पुस्तक ‘शब्दांश’ किनके भाषणों का संग्रह है?
(a) श्री नरेंद्र मोदी
(b) श्री अमित शाह
(c) श्री अरविंद केजरीवाल
(d) श्रीमती सोनिया गांधी

प्रश्नः भारत की महत्वाकांक्षी ओपन ई-कॉमर्स पहल ‘ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स’  (ONDC) प्लेटफॉर्म के लिए ओपन नेटवर्क में शामिल होने वाली पहली बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनी कौन सी  है?
(a) गूगल
(b) एप्पल
(c) माइक्रोसॉफ्ट
(d) अमेज़ॅन
उत्तर (c)

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे फ्रांस सरकार के सर्वोच्च सम्मान ‘शेवेलियर डे ला लीजन डी’होनूर’ से सम्मानित किया गया है?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) निर्मला सीतारमण
(c) शशि थरूर
(d) साइरस एस पूनावाला

आज के प्रश्नों (11-12 AUGUST 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

10 AUGUST 2022 (CLICK FOR PDF) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः अगस्त 2022 में किस राज्य ने पेसा नियम-2022 को लागू करने की घोषणा की?
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) छत्तीसगढ़
उत्तर (d) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः हाल में किस देश ने अपना रिमोट सेंसिंग उपग्रह ‘खय्याम’ प्रक्षेपित किया है?
(a) संयुक्त अरब अमीरात
(b) सऊदी अरब
(c) ईरान
(d) पाकिस्तान

प्रश्नः श्री नीतीश कुमार ने 10 अगस्त, 2022 को बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में  में शपथ ली:
(a)  रिकॉर्ड छठी बार
(b) रिकॉर्ड सातवीं बार
(c) रिकॉर्ड आठवीं बार
(d) रिकॉर्ड नौवीं बार
उत्तर (c)

प्रश्नः अगस्त 2022 में किस देश में लैंग्या हेनिपावायरस (LayV) के मामले दर्ज किये गए?
(a) थाईलैंड
(b) इंडोनेशिया
(c) चीन
(d) भारत

प्रश्नः के. माया थेवर, जिनका हाल में निधन हो गया, किस राजनीतिक दल के प्रथम सांसद थे?  
(a) अन्नाद्रमुक
(b) डीएमके
(c) तेलुगु देशम पार्टी
(d) जनता दल (एस)
उत्तर (a)

प्रश्नः बहुउद्देश्यीय बांस थीम वाले पार्क ‘बांसेरा’ की आधारशिला कहां रखी गई?
(a) लखनऊ
(b) गुवाहाटी
(c) दिल्ली
(d) कोलकाता

प्रश्नः किस राज्य में चेल्लनम  टेट्रापॉड आधारित समुद्री दीवार परियोजना कार्यान्वित की जा रही है?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) आंध्र प्रदेश

प्रश्नः 44वां शतरंज ओलंपियाड में किस देश ने महिला संवर्ग में स्वर्ण पदक जीता?
(a) उज्बेकिस्तान
(b) अर्मेनिया
(c) यूक्रेन
(d) भारत
उत्तर (c)

प्रश्नः किस राज्य ने आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के हिस्से के रूप में काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ के अवसर पर ‘रेडियो जयघोष’ लॉन्च किया?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) पंजाब
(c) पश्चिम बंगाल
(d) असम

प्रश्नः राष्ट्रीय हथकरघा दिवस से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह प्रतिवर्ष 7 अगस्त को मनाया जाता है।
2. यह दिन स्वदेशी आंदोलन की घोषणा का प्रतीक है।
3. प्रथम  राष्ट्रीय हथकरघा दिवस का उद्घाटन 2015 में किया गया था।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-से सही हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

आज के प्रश्नों (10 AUGUST 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

9 AUGUST 2022 (CLICK FOR PDF) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः राष्ट्रमंडल खेल  2022 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह 24वां राष्ट्रमंडल खेल था।
2. यह इंग्लैंड के बर्मिंघम में आयोजित किया गया।
3. पदक तालिका में भारत चौथे स्थान पर रहा।
4. भारत ने 22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य सहित 61 पदक जीते।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-से सही हैं?
(a) केवल 1 और 4
(b) केवल 2, 3 और 4
(c) केवल 1, 2 और 3
(d) 1, 2, 3 और 4 उत्तर (b) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः शतरंज संगठन फिडे का उपाध्यक्ष किसे चुना गया है?
(a) विश्वनाथन आनंद
(b) एम के स्टालिन
(c) अनुराग ठाकुर
(d) किरेन रिजिजू
उत्तर (a)

प्रश्नः अगस्त 2022 में नीति आयोग की शासी परिषद की कौन सी बैठक आयोजित की गयी?
(a)  आठवीं बैठक
(b)  पांचवीं बैठक
(c)  सातवीं बैठक
(d)  चौथी बैठक

प्रश्नः वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) की पहली महिला महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अनुराधा बनर्जी
(b) पूजा व्यवहारे
(c) एन कलाइसेल्वी
(d) सुजना कागिता
उत्तर (c)

प्रश्नः अगस्त 2022 में भारत में कौन सी नई एयरलाइंस शुरू की गई है?
(a) तेज एयर
(b) अग्नि एयर
(c) वायु एयर
(d) आकाश एयर
उत्तर (d)

प्रश्नः 44वें शतरंज ओलंपियाड से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. 44वें शतरंज ओलंपियाड महाबलीपुरम में आयोजित किया गया।
2. यह पहली बार था कि शतरंज ओलंपियाड भारत में आयोजित किया गया।
3. भारत ‘बी’ टीम ने कांस्य पदक जीता।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-से सही हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः किन दो देशों के संयुक्त विशेष बलों ने बकलोह में “एक्स वज्र प्रहार 2022′ अभ्यास का आयोजन किया ?
(a) भारत और फ्रांस
(b) भारत और यूएसए
(c) भारत और इजरायल
(d) भारत और यूके

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने ‘हिम ड्रोन-ए-थॉन’ कार्यक्रम शुरू किया है?
(a) भारतीय सेना
(b) भारतीय वायु सेना
(c) ICAR  
(d) CSIR

प्रश्नः अगस्त 2022 में इंडो-इजरायल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल की आधारशिला कहां रखी गई?
(a) चंदौली
(b) हरिद्वार
(c) कुरुक्षेत्र
(d) चिकमगलूर

प्रश्नः सेबी ने किसके वित्तपोषण के लिए ब्लू बांड की अवधारणा का प्रस्ताव किया है?
(a) सौर ऊर्जा संवर्धन
(b) भारत में नदी संरक्षण
(c) जैविक खाद्य उत्पादन
(d) महासागर संबंधी गतिविधियां

आज के प्रश्नों (9 AUGUST 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

7-8 AUGUST 2022 (CLICK FOR PDF) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. श्री जगदीप धनखड़ देश के 14वें उपराष्ट्रपति हैं।
2. 16वां उप-राष्ट्रपति चुनाव 6 अगस्त, 2022 को संसद भवन में आयोजित।
3. एनडीए के उम्मीदवार श्री जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति चुनाव में 710 वैध मतों में से 528 वोट हासिल किए।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3 उत्तर (d) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस दिन पृथ्वी ने एक पूर्ण चक्कर अपने नियमित 24 घंटों से 1.59 मिलीसेकंड में कम पूरा किया?
(a) 29 जून, 2022
(b) 5 जुलाई, 2022
(c) 21 जुलाई, 2022
(d) 5 अगस्त, 2022

प्रश्नः ब्रिटनी ग्रिनर, जिन्हें हाल में रूस में ड्रग तस्करी के आरोप में जुर्माने के साथ नौ साल जेल की सजा सुनाई है, कौन हैं?
(a) एक फुटबॉल खिलाड़ी
(b) एक अभिनेत्री
(c) एक बास्केटबॉल खिलाड़ी
(d) एक परमाणु वैज्ञानिक
उत्तर (c)

प्रश्नः श्रीलंका के हंबनटोटा बंदरगाह पर लंगर डालने के लिए निकले किस चीनी जासूसी जहाज पर भारत ने आपत्ति जताई थी?
(a) चांग-चेंग 332
(b) शेडोंग 333
(c) क़िंगदाओ 331
(d) युआन वांग 5

प्रश्नः अगस्त 2022 में किस देश में गुस्तावो पेट्रो ने प्रथम वामपंथी राष्ट्रपति पद की शपथ ली है?
(a) चिली
(b) अर्जेंटीना
(c) कोलंबिया
(d) बोलीविया
उत्तर (c)

प्रश्नः आजादीसैट का प्रक्षेपण किस अंतरिक्षयान से किया गया?
(a) PSLV-D1
(b) GSLV-D1
(c) SSLV-D1
(d) ASLV-D1
उत्तर (c)

प्रश्नः अगस्त 2022 में किस राज्य की विधानसभा ने नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर NRC)  को लागू करने और राज्य जनसंख्या आयोग की स्थापना का संकल्प पारित किया है?
(a) मणिपुर
(b) त्रिपुरा
(c) नागालैंड
(d) मेघालय

प्रश्नः अमेरिकी नौसेना का कौन सा जहाज पहली बार मरम्मत और संबद्ध सेवाओं के लिए अगस्त 2022 में भारत के कट्टुपल्ली बंदरगाह पहुंचा?
(a) यूएसएनएस एलन शेपर्ड
(b) यूएसएनएस ब्लैक पाउडर
(c) यूएसएनएस कार्ल ब्रेशियर
(d) यूएसएनएस चार्ल्स ड्रयू

प्रश्नः राष्ट्रमंडल खेल 2022 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. निखत जरीन ने महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।
2. भारत ने महिला हॉकी में कांस्य पदक जीता।
3. भारत ने महिला क्रिकेट में रजत पदक जीता।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘बढ़े चलो’ आंदोलन शुरू किया है?
(a) गृह मंत्रालय
(b) संस्कृति मंत्रालय
(c) रक्षा मंत्रालय
(d) सूचना और प्रसारण मंत्रालय

आज के प्रश्नों (7-8 AUGUST 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

6 AUGUST 2022 (CLICK FOR PDF) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने हाल ही में ‘स्काईलाइट’ अभ्यास के दौरान देश भर में तैनात अपने उपग्रह-आधारित सिस्टम की परिचालन तैयारी का परीक्षण किया है?
(a) भारतीय नौसेना
(b) भारतीय सेना
(c) भारतीय वायु सेना
(d) डीआरडीओ उत्तर (b) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस केंद्रीय विभाग ने ग्रैंड ओनियन चैलेंज की शुरुआत की है?
(a) उपभोक्ता मामले विभाग
(b) कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग
(c) वाणिज्य विभाग
(d) विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग

प्रश्नः आपराधिक प्रक्रिया (पहचान) अधिनियम, 2022 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह 4 अगस्त, 2022 से प्रभावी हुआ है।
2. अधिनियम के तहत व्यक्ति के नमूनों को 75 साल तक रिकॉर्ड में रखा जा सकता है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (c)

प्रश्नः सेबी ने देश में विदेशी प्रवाह को बढ़ावा देने के लिए किसकी अध्यक्षता में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) विशेषज्ञ समूह का गठन किया है?
(a) रघुराम राजन
(b) अरविंद पनगढ़िया
(c) केवी सुब्रमण्यम
(d) अरविंद सुब्रमण्यम

प्रश्नः किस राज्य सरकार ने राज्य के प्रत्येक जिले में एक संस्कृत भाषी गांव विकसित करने का निर्णय लिया है?
(a) कर्नाटक
(b) उत्तराखंड
(c) मध्य प्रदेश
(d) हिमाचल प्रदेश
उत्तर (b)

प्रश्नः किस राज्य के मुख्यमंत्री ने अन्य सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर स्कूलों, कॉलेजों के पाठ्यक्रम में लचित बोरफुकोन पर एक अध्याय शामिल करने का अनुरोध किया है?
(a) झारखंड
(b) त्रिपुरा
(c) मिजोरम
(d) असम
उत्तर (d)

प्रश्नः हाल ही में किस राज्य की विधानसभा ने एक निजी सदस्य के संकल्प को पारित कर केंद्र से हसदेव अरण्य  में सभी कोयला खनन ब्लॉकों के आवंटन को रद्द करने का आग्रह किया है?
(a) ओडिशा
(b) मेघालय
(c) झारखंड
(d) छत्तीसगढ़

प्रश्नः भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) में कितने सदस्य हैं?
(a) चार
(b) छह
(c) आठ
(d) दस

प्रश्नः भारत सरकार ने किस वर्ष तक देश में कालाजार को खत्म करने का लक्ष्य निर्धारित किया है?
(a) 2023
(b) 2024
(c) 2025
(d) 2028
उत्तर (a)

प्रश्नः अगस्त 2022 में किस देश ने ऑपरेशन ब्रेकिंग डॉन के तहत हवाई हमले किये?
(a) चीन
(b) यूएसए
(c) रूस
(d) इज़राइल

आज के प्रश्नों (6 AUGUST 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

5 AUGUST 2022 (CLICK FOR PDF) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः भारत के अद्यतन राष्ट्रीय निर्धारित योगदान (NDC) में निम्नलिखित में से किन प्रतिबद्धताओं का उल्लेख है/हैं?
1. भारत अपने सकल घरेलू उत्पाद की उत्सर्जन तीव्रता को 2005 के स्तर से 2030 तक 45% तक कम करने के लिए प्रतिबद्ध है।
2. भारत 2030 तक गैर-जीवाश्म ईंधन आधारित ऊर्जा संसाधनों से 50% संचयी विद्युत शक्ति स्थापित क्षमता प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।
3. भारत 2050 तक नेट-जीरो तक पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3 उत्तर (b) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः भारत सरकार के अनुसार, वैश्विक अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था में भारत की हिस्सेदारी कितनी है?
(a) दो प्रतिशत
(b) चार प्रतिशत
(c) छह प्रतिशत
(d) आठ प्रतिशत

प्रश्नः खनिज सुरक्षा भागीदारी (MSP) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे टोरंटो में शुरू किया गया था।
2. इसका उद्देश्य मजबूत, जिम्मेदार दुर्लभ खनिज आपूर्ति श्रृंखलाओं का निर्माण करना है।
3. भारत भी इस संगठन का सदस्य है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने SERB-SURE योजना शुरू की है?
(a) शिक्षा मंत्रालय
(b) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(c) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(d) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
उत्तर (b)

प्रश्नः किस राज्य के लंगट सिंह कॉलेज वेधशाला को विश्व की महत्वपूर्ण संकटापन्न विरासत वेधशालाओं की यूनेस्को सूची में शामिल किया गया है?
(a) झारखंड
(b) बिहार
(c) ओडिशा
(d) राजस्थान
उत्तर (b)

प्रश्नः भारतीय नौसेना के आईएनएएस 314  की पांच अधिकारियों ने किस विमान पर सवार होकर उत्तरी अरब सागर में पहला सर्व-महिला स्वतंत्र समुद्री टोही और निगरानी मिशन पूरा कर इतिहास रच दिया?
(a) ब्रितन-नॉर्मन बीएन-2 आइलैंडर
(b) बोइंग पी -8 आई
(c) डोर्नियर-228
(d) इल्यूशिन आईएल -38

UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा करेंट अफेयर्स आधारित DAILY अभ्यास QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः किस देश की टीम ने यूईएफए यूरोपीय महिला चैम्पियनशिप 2022 जीती?
(a) इंग्लैंड
(b) फ्रांस
(c) जर्मनी
(d) पुर्तगाल
उत्तर (a)

प्रश्नः राष्ट्रीय महासागर प्रौद्योगिकी संस्थान किस जगह पर एक महासागरीय तापीय ऊर्जा रूपांतरण (OTEC) संयंत्र स्थापित कर रहा है?
(a) पोर्ट ब्लेयर
(b) पोरबंदर
(c) चेन्नई
(d) कवरत्ती

प्रश्नः अगस्त 2022 में स्वदेश में विकसित लेजर-गाइडेड एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (ATGM) का मुख्य युद्धक टैंक (एमबीटी) अर्जुन से कहां सफल परीक्षण किया गया?
(a) अब्दुल कलाम द्वीप
(b) अहमदनगर
(c) जयपुर
(d) पुणे

आज के प्रश्नों (5 AUGUST 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

4 AUGUST 2022 (CLICK FOR PDF) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः नए नामित रामसर स्थलों के संदर्भ में कौन-सा युग्म सही नहीं है?
(a) सतकोसिया गॉर्ज : ओडिशा
(b) सिरपुर आर्द्रभूमि: मध्य प्रदेश
(c) नंदा झील: गोवा
(d) रंगनाथिट्टू पक्षी अभयारण्य: तमिलनाडु उत्तर (d) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः सीएसआर के तहत “प्रोजेक्ट चीता” के लिए समझौता पर हस्ताक्षर करने वाला  पहला कॉर्पोरेट कौन सा है?
(a) इंडियन ऑयल
(b) सेल
(c) ओएनजीसी
(d) एचपीसीएल

प्रश्नः हाल में निम्नलिखित में से किस उद्देश्य से भारत में वोस्ट्रो खाते खोलने की अनुमति दी गई है?
(a) खाड़ी देशों से रेमिटेंस के लिए
(b) भारतीय रुपये में व्यापार के लिए
(c) प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के लिए
(d) विदेशी दान प्राप्त करने के लिए
उत्तर (b)

प्रश्नः अगस्त 2022 में नागोर्नो-कराबाख को लेकर किन दो देशों के बीच संघर्ष फिर से शुरू हो गया ?
(a) जापान और रूस
(b) इरिट्रिया और इथियोपियाई
(c) सऊदी अरब और यमन
(d) आर्मेनिया और अजरबैजान
उत्तर (d)

प्रश्नः अगस्त 2022 में भारत और मालदीव के बीच कितने समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए?
(a) चार
(b) छह
(c) आठ
(d) दस

प्रश्नः किस राज्य सरकार ने हाल ही में “मुख्यमंत्री समान शिक्षा राहत, सहायता एवं अनुदान (चीराग)” योजना शुरू की है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) पंजाब
(c) हरियाणा
(d) ओडिशा

प्रश्नः अगस्त 2022 में केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (CVC) के रूप में किसने शपथ ली?
(a) प्रवीण कुमार श्रीवास्तव
(b) श्री अरविंद कुमार
(c) सुरेश एन पटेल
(d) श्री अमित खरे
उत्तर (c)

प्रश्नः अगस्त 2022 में जारी फॉर्च्यून ग्लोबल 500 सूची में निम्नलिखित में से किसे भारतीय कंपनियों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) रिलायंस इंडस्ट्रीज
(b) ओएनजीसी
(c) जीवन बीमा निगम
(d) इंडियन ऑयल

प्रश्नः अगस्त 2022 तक देश में कितने स्टार्टअप को मान्यता दी गई थी?
(a) 30,000
(b) 50,000
(c) 75,000
(d) 1,00,000
उत्तर (c)

प्रश्नः हाल में निम्नलिखित में से किसने वित्तीय समावेशन सूचकांक (FI-Index) जारी किया?
(a) नीति आयोग
(b) राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय
(c) भारतीय रिजर्व बैंक
(d) भारतीय अर्थव्यवस्था की निगरानी के लिए केंद्र

प्रश्नः केंद्र सरकार ने भारत में मंकीपॉक्स के मामलों की निगरानी और मार्गदर्शन के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है। इस टास्क फोर्स के अध्यक्ष कौन हैं?
(a) रणदीप गुलेरिया
(b) बलराम भार्गव
(c) वी.के. पॉल
(d) गगनदीप कांग

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0’ के क्रियान्वयन के संबंध में परिचालन दिशानिर्देश जारी किए हैं?
(a) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(b) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(c) वित्त मंत्रालय
(d) महिला और बाल विकास मंत्रालय

आज के प्रश्नों (4 AUGUST 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

3 AUGUST 2022 (CLICK FOR PDF) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः वन्य जीव (संरक्षण) संशोधन विधेयक, 2021 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे लोकसभा ने 2 अगस्त 2022 को पारित किया था।
2. संशोधित विधेयक में अनुसूचियों की कुल संख्या को छह से घटाकर चार कर दिया गया है।
3. विधेयक ने वर्मिन प्रजातियों से संबंधित अनुसूची को खत्म कर दिया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-से सही हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3 उत्तर (d) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः अमेरिका ने अल-कायदा के आतंकवादी अयमान अल-जवाहिरी को मारने के लिए किस मिसाइल का इस्तेमाल किया?
(a) हार्पून मिसाइल
(b) हेलफायर मिसाइल
(c) पैट्रियट मिसाइल
(d) जेवलिन मिसाइल
उत्तर (b)
अल कायदा आतंकवादी और 9/11 आतंकी हमले का मास्टरमाइंड अयमान अल-जवाहिरी  31 जुलाई को अमेरिकी हमले में मारा गया। अमेरिकी सेना ने उसे मारने के लिए अपने ‘गुप्त हथियार’, हेलफायर R9X मिसाइल (Hellfire R9X missile) का इस्तेमाल किया। इसे सैन्य भाषा में  AGM-114 R9X के रूप में  जाना जाता है। Hellfire R9X एक यूएस-मूल की मिसाइल है जिसे व्यक्तिगत लक्ष्यों को साधने में किया जाता है ताकि आसपास की वस्तुओं या व्यक्ति को  न्यूनतम  क्षति पहुंचे। हेलफायर वास्तव में हेलीबोर्न, लेजर, फायर और फॉरगेट मिसाइल (Heliborne, Laser, Fire and Forget Missile) का एक संक्षिप्त नाम है और इसे अपाचे एएच -64 अटैक हेलीकॉप्टरों से टैंकों को लक्षित करने के लिए शुरू में अमेरिका में विकसित किया गया था। बाद में, इन मिसाइलों का उपयोग हेलीकाप्टरों के कई अन्य रूपों और जमीन और समुद्र-आधारित प्रणालियों और ड्रोन से भी हमले के उपयुक्त बनाया गया। लॉकहीड मार्टिन और नॉर्थ्रॉप ग्रुम्मन द्वारा विकसित, हेलफायर मिसाइल में ‘निंजा’ के अलावा ‘लॉन्गबो’ और ‘रोमियो’ जैसे अन्य प्रकार हैं। इसे ‘निंजा मिसाइल’ (Ninja Missile) के रूप में भी जाना जाता है और इस हथियार में कोई वारहेड नहीं होता है और इसके बजाय अपने हमले के ट्राजेटोरी के टर्मिनल चरण में रेजर-नुकीले ब्लेड का इस्तेमाल करता है। रेजर-नुकीले ब्लेड स्टील की मोटी चादरों को भी तोड़ने में मदद करता है और इसके प्रणोदन की गतिज ऊर्जा का उपयोग करके लक्ष्य को निशाना साधता  है, जिससे  आसपास के लोगों या इमारत की संरचना को कोई नुकसान नहीं होता है। 

प्रश्नः उपराष्ट्रपति ने निम्नलिखित में से किसे राष्ट्रपति पुलिस कलर प्रदान किया?
(a) तमिलनाडु पुलिस
(b) केरल पुलिस
(c) आंध्र प्रदेश पुलिस
(d) कर्नाटक पुलिस

प्रश्नः लॉन बॉल्स महिला टीम स्पर्धा में राष्ट्रमंडल खेल 2022 में स्वर्ण जीतकर इतिहास रचने वाली महिलाओं की भारतीय टीम में निम्नलिखित में से कौन शामिल नहीं थी?
(a) रेखा रानी
(b) नयनमोनी सैकिया
(c) लवली चौबे
(d) रूपा रानी तिर्की

प्रश्नः किस मंत्रालय ने सामूहिक विनाश के हथियार और उनकी आपूर्ति प्रणाली (गैरकानूनी गतिविधियों का निषेध) संशोधन विधेयक, 2022 को संसद में पेश किया था?
(a) रसायन और उर्वरक मंत्रालय
(b) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
(c) विदेश मंत्रालय
(d) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
उत्तर (c)

प्रश्नः आईएनएस तरकश ने किस देश के नौसैनिक जहाजों के साथ 29 और 30 जुलाई 2022 को उत्तरी अटलांटिक महासागर में समुद्री भागीदारी अभ्यास (MPX) का आयोजन किया?
(a) जर्मनी
(b) यूएसए
(c) यूनाइटेड किंगडम
(d) फ्रांस
उत्तर (d)

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘रिस्पॉन्सिबल एआई फॉर यूथ 2022’ लॉन्च किया है?
(a) युवा मामले और खेल मंत्रालय
(b) इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय
(c) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(d) शिक्षा मंत्रालय

UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा करेंट अफेयर्स आधारित DAILY अभ्यास QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः केंद्रीय विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक में राष्ट्रीय रेल एवं परिवहन संस्थान (एनआरटीआई) की जगह किस विश्वविद्यालय की स्थापना के प्रस्ताव किया गया है?
(a) श्रम शक्ति विश्वविद्यालय
(b) परिवहन विश्वविद्यालय
(c) राष्ट्रीय परिवहन कौशल संस्थान
(d) गति शक्ति विश्वविद्यालय

प्रश्नः हाल में ताइवान की यात्रा करने वाली नैन्सी पेलोसी कौन हैं?
(a) सीआईए प्रमुख
(b) अमेरिकी रक्षा सचिव
(c) यूएस हाउस स्पीकर
(d) अमेरिकी रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष

प्रश्नः संस्कृति मंत्रालय ने 2 अगस्त, 2022 को किनके योगदान का उत्सव मनाने के लिए “तिरंगा उत्सव” का आयोजन किया?
(a) पिंगली वेंकय्या
(b) अल्लूरी सीताराम राजू
(c) भीकाजी कामा
(d) सुभाष चंद्र बोस  

आज के प्रश्नों (3 AUGUST 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

2 AUGUST 2022 (CLICK FOR PDF) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः अल्फाफोल्ड से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह एआई-आधारित प्रोटीन संरचना भविष्यवाणी उपकरण है।
2. इसे Google के स्वामित्व वाली कंपनी डीपमाइंड द्वारा विकसित किया गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2 उत्तर (c) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय के लॉजिस्टिक्स डाटा बैंक की एलडीबी परियोजना ने अपनी स्थापना के बाद से 50 मिलियन एक्जिम कंटेनरों को संभालने की उपलब्धि हासिल की है?
(a)  सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
(b) पत्तन,पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय
(c) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
(d) इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय

प्रश्नः संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘अल नजाह-IV’ किन देशों के बीच आयोजित किया गया?
(a) भारत और ओमान
(b) भारत और संयुक्त अरब अमीरात
(c) भारत और सऊदी अरब
(d) भारत और इंडोनेशिया
उत्तर (a)

प्रश्नः वियतनाम-भारत द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास “एक्स विनबैक्स 2022” का तीसरा संस्करण कहां आयोजित किया गया?
(a) महाजन फील्ड फायरिंग रेंज
(b) चंडीमंदिर
(c) पिथौरागढ़
(d) गोवा
उत्तर (b)

प्रश्नः चाबहार दिवस कब मनाया गया?
(a) 31 जुलाई, 2022
(b) 30 जून, 2022
(c) 1 अगस्त, 2022
(d) 18 जुलाई, 2022

प्रश्नः केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (सीजेडए) की 39वीं बैठक की अध्यक्षता किसने की?
(a) भारत के प्रधान मंत्री
(b) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री
(c) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय सचिव
(d)  राष्ट्रीय हरित अधिकरण के अध्यक्ष

प्रश्नः वाजा-अरी शब्द का संबंध निम्नलिखित में से किस खेल से है?
(a) कराटे
(b) जूडो
(c) फेंसिंग
(d) मुक्केबाजी

प्रश्नः अलकायदा सरगना अयमान अल-जवाहिरी सीआईए के ड्रोन हमले में किस देश में मारा गया?
(a) इराक
(b) ईरान
(c) सीरिया
(d) अफगानिस्तान
उत्तर (d)

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने जुलाई 2022 में भारतीय ज्ञान प्रणाली मेले का आयोजन किया था?
(a) संस्कृति मंत्रालय
(b) युवा मामले और खेल मंत्रालय
(c) आयुष मंत्रालय
(d) शिक्षा मंत्रालय

प्रश्नः “ऑपरेशन विजय” में गनर्स के सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धांजलि देने के लिए कारगिल सेक्टर के द्रास स्थित निम्नलिखित में से किस प्वाइंट को “गन हिल” नाम दिया गया है?
(a) प्वाइंट 3140
(b) प्वाइंट 4140
(c) प्वाइंट 5140
(d) प्वाइंट 6140

आज के प्रश्नों (2 AUGUST 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

1 AUGUST 2022 (CLICK FOR PDF) (Whatsapp-7428811251)

प्रश्नः हाल में शुरू की गई विद्युत परियोजनाओं के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारत की सबसे बड़ी डॉमेस्टिक कंटेंट रिक्वायरमेंट आधारित सौर परियोजना नोख में शुरू की गई है।
2. भारत की पहली ग्रीन हाइड्रोजन सम्मिश्रण परियोजना गुजरात के कावास  में शुरू की गई है।
3. रामागुंडम में भारत की सबसे बड़ी फ्लोटिंग सोलर पीवी परियोजना का शुभारंभ किया गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3 उत्तर (d) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः हाल में मंकीपॉक्स संक्रमण के दो पहचाने गए समूह निम्नलिखित में से कौन से  हैं?
(a) A2 and B1
(b) M1 and M2  
(c) SA1 and Eu2
(d) W1 and D2

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस भारोत्तोलक ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में रजत पदक जीता?
(a) सैखोम मीराबाई चानू
(b) अचिंता शेउली
(c) जेरेमी लालरिननुंगा
(d) संकेत सरगर
उत्तर (d)

प्रश्नः पुर्नोत्थान वितरण क्षेत्र योजना (Revamped Distribution Sector Scheme) किसके लिए शुरू की गई है?
(a) खाद्यान्न वितरण
(b) स्पेक्ट्रम आवंटन
(c) उर्वरक सब्सिडी वितरण
(d) बिजली क्षेत्र

प्रश्नः राष्ट्रीय सोलर रूफटॉप कार्यक्रम के तहत अनुमानित क्षमता कितनी है?
(a) 4000 मेगावाट
(b) 5000 मेगावाट
(c) 6000 मेगावाट
(d) 7000 मेगावाट
उत्तर (a)

UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा करेंट अफेयर्स आधारित DAILY अभ्यास QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः किस राज्य ने राज्य की महिलाओं को उनके संवैधानिक अधिकारों और कानूनों से अवगत कराने के उद्देश्य से ‘मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया?
(a छत्तीसगढ़
(b) ओडिशा
(c) मध्य प्रदेश
(d) हरियाणा
उत्तर (a)

प्रश्नः जुलाई 2022 के अंतिम सप्ताह में किस देश का अंतरिक्ष रॉकेट प्रशांत और हिंद महासागर के ऊपर पृथ्वी पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ?
(a) यूएसए
(b) चीन
(c) भारत
(d) जापान

प्रश्नः फिदेल रामोस, जिनकी कोविड-19 जटिलताओं से मृत्यु हो गई, किस देश के पूर्व राष्ट्रपति थे?
(a) क्यूबा
(b) स्पेन
(c) कोलंबिया
(d) फिलीपींस

प्रश्नः किस देश ने विरुंगा राष्ट्रीय उद्यान में स्थित अधिकांश तेल और गैस ड्रिलिंग ब्लॉकों की नीलामी करने की योजना की घोषणा की है?
(a) ब्राजील
(b) इक्वाडोर
(c) डीआर कांगो
(d) नाइजीरिया

प्रश्नः वर्ष 2021-22 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद में वस्तुओं और सेवाओं के निर्यात का हिस्सा कितना था?
(a) 18.7%
(b) 21.4%
(c) 25.5%
(d) 27.3%

CLICK HERE TO DOWNLOAD COMPLETE PDF: 1-31 AUGUST 2022 QUIZ, उत्तर और व्याख्या

करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 55 रुपये का भुगतान कर या एक साल के लिए 600 रुपये का भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE

केवल इस माह (AUGUST 2022 )के जीएस टाइम्स करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें। मूल्यः 60 रुपये। आप गूगल पे, फोन पे, पेटीएम पर 55 रुपये का 9818187354 पर भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं।

CONTACT US: 07428811251, E-Mail: [email protected]/ [email protected], WhatsApp: 7428811251

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *