प्रश्नः सुशासन दिवस निम्नलिखित में से किस तिथि को मनाया जाता है?
(a) 24 दिसंबर
(c) 25 दिसंबर
(c) 26 दिसंबर
(c) 31 दिसंबर
उत्तरः b
प्रश्नः संयुक्त राज्य अमेरिका के अलावा किस देश ने इजरायल में अपना दूतावास तेल अवीव से हटाकर जेरूसलम स्थानांतरित कर दिया?
(a) यूनाइटेड किंगडम
(b) कनाडा
(c) ईरान
(d) ग्वाटेमाला
उत्तरः d
प्रश्नः अटल इनोवेशन मिशन के तहत अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना के लिए 1500 स्कूलों का चयन किया गया है। अटल इनोवेशन मिशन की स्थापना निम्नलिखित में से किस संस्था में की गई है?
(a) नीति आयोग
(a) सीएसआईआर
(a) डीआरडीओ
(a) इसरो
उत्तरः a
प्रश्नः अपना लोगो जारी करने वाला देश का पहला शहर कौन सा है?
(a) मुंबई
(b) बंगलुरू
(c) पणजी
(d) पुणे
उत्तरः b
प्रश्नः राष्ट्रीय पांडुलिपि मिशन द्वारा देश में कितने गुरुकुलों की स्थापना का निर्णय लिया गया है?
(a) 100
(b) 50
(c) 150
(d) 200
उत्तरः a
प्रश्नः भारत-श्रीलंका के बीच दिसंबर 2017 में आयोजित टी-20 श्रृंखला में मैन ऑफ द सीरिज का खिताब किसने जीता?
(a) रोहित शर्मा
(b) लोकेश राहुल
(c) जयदेव उनदकट
(d) एम-एस- धोनी
उत्तरः b
प्रश्नः हाल में कौन सा देश उष्णकटिबंधीय तूफान ‘तेमबिन’ से प्रभावित हुआ?
(a) ताईवान
(b) ईरान
(c) यूएसए
(d) फिलीपिंस
उत्तरः d
प्रश्नः एशियाटिक चीता जिसकी संख्या 50 से कम रह गयी है, अब केवल किस देश में पायी जाती है?
(a) भारत
(a) ईरान
(a) कंबोडिया
(a) श्रीलंका
उत्तरः a
प्रश्नः महादयी नदी निम्नलिखित में से किन दो राज्यों के बीच विवादित है?
(a) महाराष्ट्र एवं मध्य प्रदेश
(b) ओडिशा एवं पश्चिम बंगाल
(c) गोवा एवं कर्नाटक
(d) उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश
उत्तरः C
प्रश्नः साइंस पत्रिका ने निम्नलिखित में से किस उपलब्धि को ‘वर्ष 2017 की उपलब्धि’ (ब्रेकथ्रो ऑफ द ईयर) माना है?
(a) न्यूट्रॉन तारा विलय
(b) विभिन्न कैंसर के लिए एक दवा
(c) आर्टिफिसिएल इंटेलीजेंस मास्टर्स पोकर
(d) प्राचीनतम हिम कोर
उत्तरः a
प्रश्नः गंगा ग्राम योजना के तहत कितने गांवों को विकसित किया जाएगा?
(a) 4370
(b) 4470
(c) 4570
(d) 4670
उत्तरः b
प्रश्नः 22-23 दिसंबर, 2017 को सुशासन (गुड गवर्नेंस) पर क्षेत्रीय दो-दिवसीय सम्मेलन का आयोजन कहां हुआ?
(a) जयपुर
(b) भोपाल
(c) गुवाहाटी
(d) रायपुर
उत्तरः (c)