करेंट अफेयर्स क्विज (MCQ) 26 & 27 फरवरी 2023

ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। आज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। TOTAL 300 MCQ PDF IN ONE MONTH. पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 55 रुपये, एक साल के लिएः 600 रुपये (PDF) Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES

मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज PDF DOWNLOAD के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः वर्ष 2023 के मार्कोनी पुरस्कार से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. डॉ. हरि बालकृष्णन को 2023 के मार्कोनी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
2. मार्कोनी पुरस्कार कंप्यूटर वैज्ञानिकों के लिए एक प्रमुख सम्मान है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (c)

आज के 10 MCQs की विस्तृत व्याख्या और उत्तर: यहां क्लिक करें

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः महाराष्ट्र के किस शहर का नाम बदलकर ‘छत्रपति संभाजीनगर’ कर दिया गया है?
(a) औरंगाबाद
(b) उस्मानाबाद
(c) अहमदनगर
(d) मालेगांव
उत्तर (a)

प्रश्नः महाराष्ट्र के किस शहर का नाम बदलकर धाराशिव कर दिया गया है?
(a) औरंगाबाद
(b) उस्मानाबाद
(c) अहमदनगर
(d) मालेगांव
उत्तर (b)

प्रश्नः इंटरनेशनल आईपी इंडेक्स रिपोर्ट के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इस सूचकांक में भारत को 55 देशों में 42वां स्थान मिला है।
2. यह सूचकांक विश्व व्यापार संगठन द्वारा प्रकाशित किया गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (a)

प्रश्नः स्टेम सेल ट्रांसप्लांट के जरिए एचआईवी से पूरी तरह मुक्त होने वाला दुनिया का तीसरा व्यक्ति कौन है?
(a) गोथेनबर्ग रोगी
(b) पेरिस रोगी
(c) डसेलडोर्फ रोगी
(d) बोस्टन रोगी
उत्तर (c)

प्रश्नः आईसीसी महिला टी20 विश्व कप ट्रॉफी 2023 के विजेता कौन है?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b भारत
(c) इंग्लैंड
(d) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर (d)

प्रश्नः हाल में किस समुदाय ने यूनिइंग फेस्टिवल मनाया?
(a) लुशी समुदाय
(b) आदि समुदाय
(c) खासी समुदाय
(d) भोई समुदाय

CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST QUIZ HINDI

प्रश्नः किस संस्था ने 5वीं वार्षिक आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (PLFS) रिपोर्ट जारी की है?
(a) नीति आयोग
(b) श्रम ब्यूरो
(c) राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय
(d) वित्त मंत्रालय

प्रश्नः ग्रेट बैकयार्ड बर्ड काउंट (GBBC) 2023 के दौरान किस राज्य में पक्षी प्रजातियों की सर्वाधिक संख्या दर्ज की गई?
(a) उत्तराखंड
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) असम
(d) पश्चिम बंगाल

प्रश्नः फरवरी 2023 में किस राज्य ने पर्यटन में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र महिला के साथ समझौता किया?
(a) गोवा
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) कर्नाटक

आज के प्रश्नों (26 & 27 FEBRUARY 2023) के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें

करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE

E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 742881125

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *