करेंट अफेयर्स क्विज (MCQ) जून 2022

ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। आज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। TOTAL 300 MCQ PDF IN ONE MONTH. पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 55 रुपये, एक साल के लिएः 600 रुपये (PDF) Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। यदि आपको केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्न चाहिए तो यहां क्लिक करें

GET LAST ONE YEAR CURRENT QUIZ PDF WITH ANS & EXPLANATION HINDI IN RS 450 (CONTACT: 7428811251)

30 JUNE 2022 (CLICK FOR PDF) (copyright@gstimes)

प्रश्नः कैपस्टोन मिशन (CAPSTONE) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे नासा ने न्यूजीलैंड से लॉन्च किया है।
2. यह एक नैनो उपग्रह है।
3. इसे मानव को चंद्रमा पर वापस लाने के लिए एक ऐतिहासिक मिशन के हिस्से के रूप में बाह्य अंतरिक्ष में लॉन्च किया गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3 उत्तर (b) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः गोइंग ऑनलाइन ऐज लीडर्स (GOAL) कार्यक्रम के दूसरे चरण का शुभारंभ किस केंद्रीय मंत्रालय ने किया है?
(a) शिक्षा मंत्रालय
(b) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
(c) जनजातीय मामलों के मंत्री
(d) युवा मामले और खेल मंत्रालय

प्रश्नः जून 2022 में किस राज्य में विश्व के सबसे बड़े इनोवेशन कैम्पस, T-Hub 2.0 का उद्घाटन किया गया?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तेलंगाना
(c) केरल
(d) तमिलनाडु
उत्तर (b)

प्रश्नः मासिक भत्तों के वितरण के लिए पेरोल ऑटोमेशन (PADMA) किसके लिए शुरू किया गया है?
(a) भारतीय तट रक्षक बल
(b) भारतीय वायु सेना
(c) सीआईएसएफ
(d) भारतीय रेलवे

प्रश्नः सांख्यिकी दिवस 2022 की थीम क्या थी?
(a) जनता के विश्वास के लिए डेटा
(b) ज्ञान अर्थव्यवस्था के लिए डेटा
(c) सतत विकास के लिए डेटा
(d) स्वस्थ लोकतंत्र के लिए डेटा
उत्तर (c)

प्रश्नः किस राज्य सरकार ने प्रत्येक परिवार को फैमिली कार्ड जारी करने की घोषणा की है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) ओडिशा

प्रश्नः ईवी चार्जिंग स्टेशनों के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए निम्नलिखित में से किसने ईवी मित्र (EV Mitra) मोबाइल ऐप विकसित किया है?
(a) BESCOM    
(b) TANTRANSCO  
(c) बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड
(d) TSSPDCL

प्रश्नः फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर ने जून 2022 में किस देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है?
(a) क्यूबा
(b) ऑस्ट्रिया
(c) बोलीविया
(d) फिलीपींस
उत्तर (d)  

प्रश्नः 1-13 प्रतिशत ऑक्साइड सामग्री के साथ किस देश में उच्च ग्रेड लिथियम की खोज की गई है?
(a) चीन
(b) भारत
(c) नाइजीरिया
(d) केन्या

प्रश्नः वर्ल्ड अर्बन फोरम (डब्ल्यूयूएफ) 2022 का आयोजन जून 2022 में कहां किया गया?
(a) फोर्टालेजा
(b) सिडनी
(c) केटोवाइस
(d) कैनकुन

CLICK HERE TO DOWNLOAD: JUNE 2022-QUIZ+ उत्तर और व्याख्या PDF

29 JUNE 2022 (CLICK FOR PDF) (copyright@gstimes)

प्रश्नः जिला निष्पादन ग्रेडिंग सूचकांक (PGI-D) 2018-19 और 2019-20 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. नीति आयोग द्वारा सूचकांक जारी किया गया।
2. PGI-D जिलों को दस ग्रेड में वर्गीकृत करता है।
3. राजस्थान के तीन जिलों ने सूचकांक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3 उत्तर (b)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः किस राज्य के रोहिल क्षेत्र में  में यूरेनियम का विशाल भंडार पाया गया है?
(a) राजस्थान
(b) मध्य प्रदेश
(c) ओडिशा
(d) अरुणाचल प्रदेश

प्रश्नः इकोरैप (Ecowrap) शोध रिपोर्ट किस संस्थान ने प्रकाशित की है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) भारतीय स्टेट बैंक
(c) नीति आयोग
(d) विश्व बैंक
उत्तर (b)

प्रश्नः वर्ष 2021 का सरस्वती सम्मान किसे दिया गया है?
(a) वासदेव मोही
(b) के शिव रेड्डी
(c) रामदरश मिश्रा
(d) शरणकुमार लिंबाले
उत्तर (c)

प्रश्नः किस संगठन ने ‘इंडियाज बूमिंग गिग एंड प्लेटफॉर्म इकोनॉमी’ शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) श्रम ब्यूरो
(c) केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय
(d) नीति आयोग

प्रश्नः किस संगठन ने सात राज्यों में सड़क सुरक्षा के लिए भारत राज्य सहायता कार्यक्रम को समर्थन देने के लिए $250 मिलियन के ऋण को मंजूरी दी है?
(a) आईएमएफ
(b) विश्व बैंक
(c) यूएसएआईडी
(d) न्यू डेवलपमेंट बैंक

प्रश्नः G-7 शिखर सम्मेलन 2022 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. तीन दिवसीय वार्षिक शिखर सम्मेलन फ्रांस के श्लॉस एलमाउ में आयोजित किया गया था।
2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिखर सम्मेलन में भाग लिए थे।
3. शिखर सम्मेलन जून 2022 के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया गया था।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (b)

प्रश्नः किस शहर ने “संयुक्त राष्ट्र महासागर सम्मेलन 2022” की मेजबानी की?
(a) सिडनी
(b) बर्लिन
(c) मैड्रिड
(d) लिस्बन

प्रश्नः डाक कर्मयोगी, जिसे हाल ही में संचार मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया, क्या है?
(a) एक ई-लर्निंग पोर्टल
(b) एक ई-पेंशन प्रणाली
(c) पोस्टमैन के लिए एक वार्षिक पुरस्कार
(d) एक नागरिक चार्टर

प्रश्नः रिमपैक 2022 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह भारत सहित 26 देशों का सैन्य अभ्यास था।
2. यह अभ्यास हवाई द्वीप और दक्षिणी कैलिफोर्निया के आसपास आयोजित किया गया था।
3. रिमपैक 2022 अभ्यास, इस श्रृंखला का 28वां अभ्यास था जो 1971 में शुरू हुआ था।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3

CLICK HERE TO DOWNLOAD: JUNE 2022-QUIZ+ उत्तर और व्याख्या PDF

28 JUNE 2022 (CLICK FOR PDF) (copyright@gstimes)

प्रश्नः पद्मा बहुउद्देशीय सेतु से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह बांग्लादेश की सबसे बड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजना है।
2. यह पद्मा नदी पर बना एक बहुउद्देशीय रेल-सड़क पुल है।
3. मुख्य पुल की लंबाई 8.15 किलोमीटर है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2
(d) 1, 2 और 3 उत्तर (a)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन सा देश नवगठित ‘पार्टनर्स इन द ब्लू पैसिफिक’ का सदस्य नहीं है?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) यूएसए
(c) यूनाइटेड किंगडम
(d) फ्रांस

प्रश्नः केम्पे गौड़ा अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार 2022 प्राप्त करने वालों में निम्नलिखित में से कौन शामिल नहीं है?
(a) एस.एम. कृष्णा
(b) अनिल कुंबले
(c) एन.आर. नारायण मूर्ति
(d) प्रकाश पादुकोण उत्तर (b)

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने ‘ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इनवेस्टमेंट’ के लिए पार्टनरशिप शुरू की है?
(a) जी-7 समूह
(b) जी-20 समूह
(c) विश्व बैंक
(d) ब्रिक्स समूह

प्रश्नः जून 2022 में एक दुर्लभ घटना के तहत कौन से पांच ग्रह अर्धचन्द्राकार  में सूर्य से दूरी के आधार पर एक ही समय दिखाई दिए?
(a) बुध, शुक्र, पृथ्वी, बृहस्पति और शनि
(b) बुध, पृथ्वी, मंगल, बृहस्पति और शनि
(c) बुध, शुक्र, मंगल, बृहस्पति और यूरेनस
(d) बुध, शुक्र, मंगल, शनि और नेपच्यून उत्तर (a)

प्रश्नः जून 2022 में किस संगठन ने ‘लिविंग लैंड्स चार्टर’ को अपनाया है?
(a) जी -7
(b) जी -20
(c) राष्ट्रमंडल
(d) यूरोपीय संघ

प्रश्नः किस देश ने अनुसंधान उद्देश्यों के लिए अपने ठोस ईंधन वाले ज़ुल्जाना उपग्रह लांचर का परीक्षण किया है?
(a) सऊदी अरब
(b) संयुक्त अरब अमीरात
(c) पाकिस्तान
(d) ईरान

प्रश्नः रणजी ट्रॉफी 2022 का फाइनल किस टीम ने जीता है?
(a) मुंबई
(b) कर्नाटक
(c) मध्य प्रदेश
(d) गुजरात
उत्तर (c)

प्रश्नः नासा ने पहली बार संयुक्त राज्य अमेरिका के बाहर किस देश में स्थित अर्नहेम स्पेस सेंटर  वाणिज्यिक अंतरिक्ष केंद्र से अपना रॉकेट प्रक्षेपित किया है?
(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) न्यूजीलैंड

प्रश्नः महान योद्धा बाबा बंदा सिंह बहादुर का शहादत दिवस कब आयोजित किया गया?
(a) 20 जून 2022
(b) 25 जून 2022
(c) 27 जून 2022
(d) 18 जून 2022

प्रश्नः जून 2022 में आयोजित ज्योतिर्गमय उत्सव क्या था?
(a) संगीत वाद्ययंत्र की प्रतिभा का प्रदर्शन
(b) रचनात्मक लेखन की प्रतिभा का प्रदर्शन
(c) आदिवासी युवाओं की प्रतिभा का प्रदर्शन
(d) अभिनव समाधान के क्षेत्र में प्रतिभा का प्रदर्शन

प्रश्नः वी. कृष्णमूर्ति, जिनका हाल में देहांत हो गया, किसके पूर्व अध्यक्ष थे?
(a) भेल
(b) ओएनजीसी
(c) सेल
(d) डीआरडीओ

CLICK HERE TO DOWNLOAD: JUNE 2022-QUIZ+ उत्तर और व्याख्या PDF

26-27 JUNE 2022 (CLICK FOR PDF) (copyright@gstimes)

प्रश्नः राष्ट्रमंडल शासनाध्यक्षों की बैठक (CHOGM) 2022 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह 28वां चोगम शिखर सम्मेलन था।
2. यह किगाली में आयोजित किया गया।
3. एस जयशंकर ने चोगम 2022 में भारत के प्रधान मंत्री का प्रतिनिधित्व किया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3 उत्तर (b) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः हाल में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने रो बनाम वेड मामले में  ऐतिहासिक फैसले को पलट दिया, जो संबंधित है:
(a) अमेरिका में बंदूक नियंत्रण से
(b) शरणार्थी के अधिकार से
(c) अश्वेत व्यक्तियों के अधिकार से
(d) गर्भपात अधिकार से

प्रश्नः वैज्ञानिकों ने पहली बार भारतीय जल क्षेत्र से एजूजैंथिली (azooxanthellate)  प्रवाल की चार प्रजातियों  को दर्ज  किया है। ये नए मूंगे किस जल में खोजे गए हैं?
(a) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
(b) लक्षद्वीप
(c) कच्छ का रण
(d) पाक की खाड़ी
उत्तर (a)

प्रश्नः इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) सामंत गोयल
(b) ऋषि कुमार शुक्ला
(c) तपन कुमार डेका
(d) शील वर्धन सिंह

प्रश्नः नीति आयोग का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) किसे नियुक्त किया गया है?
(a) हर्षवर्धन श्रृंगला
(b) अमित खरे
(c) हसमुख अधिया
(d) परमेश्वरन अय्यर

प्रश्नः भारत एनसीएपी (Bharat NCAP) शुरू करने के लिए किस केंद्रीय मंत्रालय ने मसौदा अधिसूचना को मंजूरी दी है?
(a) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
(b) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
(c) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
(d) वित्त मंत्रालय

प्रश्नः राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
(a) सामंत गोयल
(b) दिनकर गुप्ता
(c) तपन कुमार डेका
(d) शील वर्धन सिंह
उत्तर (b)

प्रश्नः कौन सा राज्य/केंद्र शासित प्रदेश जी20 की 2023 बैठक की मेजबानी करेगा?
(a) गुजरात
(b) तमिलनाडु
(c) जम्मू और कश्मीर
(d) गोवा

प्रश्नः जून 2022 में, वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल (VL-SRSAM) का सफलतापूर्वक परीक्षण कहां किया गया?
(a) श्रीहरिकोटा
(b) चांदीपुर
(c) पोखरण
(d) चेन्नई
उत्तर (b)

प्रश्न: मुंबई में 26 नवंबर, 2008 (26/11) आतंकवादी हमलों के उस मुख्य सूत्रधार का क्या नाम है, जिसे कभी मृत मान लिया गया था, जिसे कथित तौर पर पाकिस्तान में हिरासत में ले लिया गया है?
(a) मुहम्मद अमजद खान:
(b) इफ्तिखार अली
(c) साजिद मिर
(d) शाहिद गफूर

प्रश्नः जून 2022 में किस शहर के  सीवेज के नमूनों में टाइप 2 वैक्सीन-व्युत्पन्न पोलियोवायरस (VDPV2) का पता चला है?
(a) लंदन सीवेज ट्रीटमेंट वर्क्स
(b) बर्लिन बेकटन सीवेज ट्रीटमेंट वर्क्स
(c) न्यूयॉर्क सीवेज ट्रीटमेंट वर्क्स
(d) दिल्ली सीवेज ट्रीटमेंट वर्क्स

प्रश्न: पूसा बहार, पूसा बसंती और पूसा नारंगी क्या हैं?  
(a) सरसों की किस्में
(b) गुलाब की किस्में
(c) गेंदा की किस्में
(d) अमरूद की किस्में

प्रश्नः जून 2022 में किस देश की संसद ने गन कंट्रोल बिल पारित किया?
(a) यूनाइटेड किंगडम
(b) यूएसए
(c) फ्रांस
(d) दक्षिण अफ्रीका

आज के प्रश्नों (26-27 JUNE 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

24-25 JUNE 2022 (CLICK FOR PDF) (copyright@gstimes)

प्रश्नः जीसैट-24 उपग्रह से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे जून 2022 में श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया गया।
2. यह उपग्रह इसरो द्वारा न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) के लिए बनाया गया था।
3. संपूर्ण उपग्रह क्षमता टाटा प्ले को लीज पर दी गई है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3 उत्तर (b) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः जून 2022 में भारत और नेपाल को जोड़ने वाली पहली पर्यटक ट्रेन ‘भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन’ को कहां से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया?
(a) नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
(b) अयोध्या रेलवे स्टेशन
(c) वाराणसी रेलवे स्टेशन
(d) सफदरजंग रेलवे स्टेशन

प्रश्नः अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (IDY) 2022 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस था।
2. इस वर्ष (2022) योग दिवस समारोह की थीम ‘मानवता के लिए योग’ थी।
3. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के मैसूर में 2022 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (IDY) समारोह में भाग लिया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d 1, 2 और 3
उत्तर (d)

प्रश्नः जून 2022 में प्रकाशित आरबीआई की रिपोर्ट के अनुसार, वित्तीय रूप से सबसे अधिक संकटग्रस्त राज्यों में से कौन से पांच राज्य हैं?
(a) तेलंगाना, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और पश्चिम बंगाल
(b) बिहार, केरल, पंजाब, राजस्थान और पश्चिम बंगाल
(c) उत्तर प्रदेश, केरल, पंजाब, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश
(d) बिहार, केरल, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल

प्रश्नः ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स 2022 में किस शहर को पहला स्थान दिया गया?
(a) ऑकलैंड
(b) वैंकूवर
(c) वियना
(d) जिनेवा

प्रश्नः विश्व का सबसे बड़ा जीवाणु (बैक्टीरिया) थियोमार्गरीटा मैग्नीफिका कहां खोजा गया है?
(a) अमेज़ॅन वन में
(b) कैरेबियन मैंग्रोव में
(c) अंटार्कटिका में
(d) बोर्नियो वर्षावन में
उत्तर (b)

प्रश्नः ओएनजीसी विदेश लिमिटेड (ओवीएल) ने हाल ही में किस देश के यूरेका- IX (Urraca-IX) में तेल की खोज की है?
(a) ईरान
(b) वेनेजुएला
(c) क्यूबा
(d) कोलंबिया

प्रश्नः संयुक्त राष्ट्र ने किस राज्य की मो बस सेवा को वर्ष 2022 का वार्षिक लोक सेवा पुरस्कार दिया है?
(a) असम
(b) पश्चिम बंगाल
(c) त्रिपुरा
(d) ओडिशा
उत्तर (d)

प्रश्नः जून 2022 में  ‘भारत के लिए भविष्य का सुपर फूड’ की थीम के साथ किस राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया?
(a) बाजरा पर राष्ट्रीय सम्मेलन
(b) मक्का पर राष्ट्रीय सम्मेलन
(c) रागी पर राष्ट्रीय सम्मेलन
(d) ज्वार पर राष्ट्रीय सम्मेलन

प्रश्नः 14वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी किस देश ने की?
(a) भारत
(b) रूस
(c) चीन
(d) दक्षिण अफ्रीका

आज के प्रश्नों (24-25 JUNE 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

23 JUNE 2022 (CLICK FOR PDF) (copyright@gstimes)

 प्रश्नः जून 2022 में, आईटी अधिनियम, 2000 की धारा 70 के तहत निम्नलिखित में से किन संगठनों के आईटी संसाधनों को ‘क्रिटिकल इनफार्मेशन इंफ्रास्ट्रक्चर’ घोषित किया गया?
1. आईसीआईसीआई बैंक
2. एचडीएफसी बैंक
3. एनपीसीआई
4. टीसीएस
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 2, 3 और 4
(c) केवल 1 और 3
(d) केवल 1, 2 और 4 उत्तर (a) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन (FICA) की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनी हैं?
(a) लिसा स्टालेकर
(b) एलेक्स ब्लैकवेल
(c) रेनी चैपल
(d) एलिसा हीली

प्रश्नः यूएस ऑफिस ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी पॉलिसी के निदेशक के रूप में किसे नामित किया गया है?
(a) नम्रता होसालकर
(b) सौम्य गणेश
(c) आरती प्रभाकर
(d) नीरा झा
उत्तर (c)

प्रश्नः तलाक-ए-हसन से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. तलाक-ए-हसन कम से कम एक महीने या एक मासिक धर्म के अंतराल के बाद घोषित किया जाता है।
3. जब महिला मासिक धर्म से गुजर रही हो तो तलाक की घोषणा नहीं की जा सकती।
3. गर्भावस्था के दौरान तलाक नहीं दी जा सकती है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने इनडोर सोलर कुकिंग सिस्टम सूर्य नूतन विकसित किया है?
(a) एचपीसीएल
(b) बीपीसीएल
(c) इंडियन ऑयल
(d) ओएनजीसी
उत्तर (c)

प्रश्नः किस देश में 22 जून, 2022 को 6.1 तीव्रता के भूकंप से कम से कम 1,000 लोगों की मौत हो गई?
(a) अफगानिस्तान
(b) ब्राजील
(c) इंडोनेशिया
(d) मंगोलिया

प्रश्नः वर्चुअल डिजिटल एसेट्स (वीडीए) के हस्तांतरण पर कितने प्रतिशत स्रोत पर कर (टीडीएस) की कटौती की जाएगी?
(a) 1%
(b) 3%
(c) 4%
(d) 5%
उत्तर (a)

प्रश्नः जून 2022 में किस देश ने चोगम विदेश मंत्रियों की पूर्ण बैठक की मेजबानी की?
(a) बहामास
(b) कनाडा
(c) मोजाम्बिक
(d) रवांडा

प्रश्नः किस संगठन ने अपनी ‘शी इज ए चेंजमेकर’ परियोजना के तहत निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों (विधायकों) के लिए जेंडर रिस्पॉन्सिव गवर्नेंस पर कार्यशाला का आयोजन किया?
(a नीति आयोग
(b) इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिसर्च ऑन वीमेन
(c) संयुक्त राष्ट्र महिला
(d) राष्ट्रीय महिला आयोग

आज के प्रश्नों (23 JUNE 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

22 JUNE 2022 (CLICK FOR PDF) (copyright@gstimes)

प्रश्नः आरबीआई ने किस संदर्भ में “ब्लैक स्वान” घटना का उल्लेख किया है?
(a) क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग के कारण भारी जोखिम
(b) प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र को उधार देने के कारण ऋण चूक
(c) एक अप्रत्याशित घटना के कारण पूंजी बहिर्वाह
(d) अधिक मुद्रास्फीति के कारण कम बचत उत्तर (c) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः जनप्रतिनिधित्व कानून 1951 की किन धाराओं के तहत चुनाव आयोग ने 111 अस्तित्वहीन पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों ( RUPP  ) को पंजीकृत राजनीतिक संगठनों की सूची से हटाने का फैसला किया है?
(a) धारा 24ए और 26सी
(b) धारा 29ए और 29सी
(c) धारा 31ए और 33सी
(d) धारा 34ए और 37सी

प्रश्नः 2021 में स्वर्ण पुनर्चक्रण (गोल्ड रीसायकल) में भारत की रैंकिंग क्या थी?
(a) पहली  
(b) तीसरी
(c) चौथी
(d) छठी उत्तर (c)

प्रश्नः हाल में किस राज्य में भारत की पहली बालिका पंचायत  का आयोजन किया गया?
(a) हरियाणा
(b) मध्य प्रदेश
(c) पश्चिम बंगाल
(d) गुजरात

प्रश्नः वन नेशन वन राशन कार्ड (ONORC) को लागू करने वाला 36वां राज्य/केंद्र शासित प्रदेश कौन-सा है?
(a) तमिलनाडु
(b) तेलंगाना
(c) असम
(d) झारखंड
उत्तर (c)

प्रश्नः जून 2022 में प्रधानमंत्री ने किस जहाज ब्रेन रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किया?
(a) अहमदाबाद
(b) बैंगलोर
(c) हैदराबाद
(d) लखनऊ

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे योग को प्रोत्साहन देने में उत्कृष्ट योगदान के लिए वर्ष 2021 के प्रधान मंत्री पुरस्कार नहीं मिला है?
(a) भिक्खु संघसेना
(b) ब्रिटिश व्हील आफ योग
(c) मार्कस विनीसियस रोजो रोड्रिग्स
(d) रीना जकुबोविक्ज़

प्रश्नः जून 2022 में किस शहर में भारतीय सेना की महिला सैनिकों ने चार दिवसीय ‘महिला शांति एवं सुरक्षा’ संगोष्ठी में भाग लिया?
(a) उलानबटार
(b) शर्म अल-शेख
(c) हनोई
(a) अबुजा

प्रश्नः किस शहर में भारतीय तटरक्षक बल का एक नया एयर स्क्वॉड्रन  ‘840 स्क्वाड्रन’ के नाम से बनाया गया है?
(a) चेन्नई
(b) कोच्चि
(c) विशाखापत्तनम
(d) मुंबई
उत्तर (a)

प्रश्नः किस देश ने घोषणा की है कि वह स्पेन के साथ “दोस्ती, अच्छे पड़ोसी और सहयोग” की अपनी 20 साल पुरानी संधि को तत्काल निलंबित कर रहा है?
(a) केन्या
(b) सूडान
(c) मोरक्को
(d) अल्जीरिया

आज के प्रश्नों (22 JUNE 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

21 JUNE 2022 (CLICK FOR PDF) (copyright@gstimes)

प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारत के प्रधानमंत्री ने इंदिरा गांधी स्टेडियम, नई दिल्ली में 44 वें शतरंज ओलंपियाड के लिए ऐतिहासिक मशाल रिले का शुभारंभ किया।
2. भारत शतरंज ओलंपियाड मशाल रिले रखने वाला पहला देश है।
3. 44 वां शतरंज ओलंपियाड चेन्नई में होगा।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3 उत्तर (d) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे यूनेस्को के किंग हमद बिन ईसा अल-खलीफा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(a) केंद्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान
(b) प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण
(c) राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन
(d) सरकारी ई-मार्केटप्लेस

प्रश्नः किस देश ने 750 मेगावाट की पश्चिमी सेती जलविद्युत परियोजना का अनुबंध भारत के नेशनल हाइड्रो पावर कंपनी लिमिटेड को सौंपने का निर्णय लिया है?
(a) श्रीलंका
(b) भूटान
(c) नेपाल
(d) बांग्लादेश उत्तर (c)

प्रश्नः जून 2022 में किस देश के खुव्सगुल झील नेशनल पार्क को यूनेस्को के वर्ल्ड नेटवर्क ऑफ बायोस्फीयर रिजर्व में शामिल किया गया?
(a) ईरान
(b) इंडोनेशिया
(c) नेपाल
(d) मंगोलिया

प्रश्नः संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत और स्थायी प्रतिनिधि के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) औसाफ सईद
(b) दम्मू रवि
(c) संजय वर्मा
(d) रुचिरा कम्बोज उत्तर (d)

प्रश्नः जून 2022 में, गुस्तावो पेट्रो को किस देश का पहला वामपंथी राष्ट्रपति चुना गया?
(a) कोलंबिया
(b) बोलीविया
(c) चिली
(d) पराग्वे

प्रश्नः संपत्ति के मालिकों को अपनी संपत्ति के पंजीकरण की अनुमति देने के लिए किस शहर के नागरिक निकाय ने ई-आस्ति (e-Aasthi) सॉफ्टवेयर लॉन्च किया है?
(a) मुंबई
(b) हैदराबाद
(c) पुणे
(d) बैंगलोर

प्रश्नः विश्व व्यापार संगठन के मंत्रिस्तरीय सम्मेलन 2022 के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) सार्वजनिक स्टॉक होल्डिंग पर समझौता किया गया ।
(b) मत्स्य पालन सब्सिडी पर समझौता किया गया।
(c) कोविड वैक्सीन के लिए पेटेंट (ट्रिप्स) छूट पर समझौता हुआ।
(d) इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिशन पर सीमा शुल्क नहीं लगाने पर वर्तमान रोक की अवधि को बढ़ाया गया है।

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने निर्माण श्रमिकों के कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय पहल (निपुण) शुरू की है?
(a) कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय
(b) आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय
(c) श्रम और रोजगार मंत्रालय
(d) वित्त मंत्रालय उत्तर (b)

प्रश्नः किस राज्य में पर्यटकों के समूह के साथ एक केबल कार जून 2022 में लोकप्रिय  परवाणू   टिम्बर ट्रेल पर हवा में फंस गई?
(a) झारखंड
(b) उत्तराखंड
(c) गुजरात
(d) हिमाचल प्रदेश

आज के प्रश्नों (21 JUNE 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

19-20 JUNE 2022 (CLICK FOR PDF) (copyright@gstimes)

प्रश्नः पावागढ़ महाकाली मंदिर से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. प्रधान मंत्री ने हाल ही में पुनर्निर्मित महाकाली मंदिर में पताका फहराया, जिसे अलाउद्दीन खिलजी ने नष्ट कर दिया था।
2. यह मंदिर चंपानेर-पावागढ़ पुरातत्व पार्क का हिस्सा है, जो यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल है।
3. यह 11वीं सदी का मंदिर है एक पहाड़ी की चोटी पर बना  है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3 उत्तर (c) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः जून 2022 में ऊर्जा और जलवायु पर मेजर इकोनॉमीज फोरम ( MEF  ) की मेजबानी किसने की?
(a) संयुक्त राष्ट्र महासचिव
(b) फ्रांसीसी राष्ट्रपति
(c) अमेरिकी राष्ट्रपति
(d) भारत के प्रधान मंत्री

प्रश्नः स्टार्टअप ब्लिंक द्वारा जारी ग्लोबल स्टार्टअप इकोसिस्टम इंडेक्स 2022 में किस भारतीय शहर को 8वां स्थान मिला है?
(a) बेंगलुरु
(b) नई दिल्ली
(c) मुंबई
(d) हैदराबाद उत्तर (a)

प्रश्नः जून 2022 में किस देश की अदालत ने पूर्व अंतरिम राष्ट्रपति जीनिन अनेज को 10 साल जेल की सजा सुनाई?
(a) अर्जेंटीना
(b) बोलीविया
(c) चिली
(d) कोलंबिया

प्रश्नः भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष के रूप में किसे नामित किया गया है?
(a) न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई
(b) न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव
(c) न्यायमूर्ति रोहिंटन फली नरीमन
(d) न्यायमूर्ति इंदु मल्होत्रा उत्तर (a)

प्रश्नः किस संगठन ने ‘सॉलिडैरिटी-2023’ नामक अभियान की घोषणा की है?
(a) क्वाड
(b) ब्रिक्स
(c) एससीओ
(d) बिम्सटेक

प्रश्नः हाल में खोजी गई ग्लिस्क्रोपस मेघलायनस किसकी नई प्रजाति है?
(a) साँप
(b) मेंढक
(c) चमगादड़
(d) स्पाइडर उत्तर (c)

प्रश्नः काली मौत (ब्लैक डेथ) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. हाल ही में हुए एक शोध के अनुसार काली मौत (ब्लैक डेथ) की उत्पत्ति किर्गिस्तान में हुई थी।
2. प्लेग को ‘ब्लैक डेथ’ के नाम से भी जाना जाता है।
3. ब्लैक डेथ, येर्सिनिया पेस्टिस के एक स्ट्रेन के कारण हुआ था।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः मेघालय के मौसिनराम में 17 जून, 2022 को 1940 के बाद सर्वाधिक वर्षा दर्ज की गई। 17 जून, 2022 को मौसिनराम में 24 घंटे में कितनी वर्षा दर्ज की गई?
(a) 945.4 मिमी
(b) 985.7 मिमी
(c) 1003.6 मिमी
(d) 1013.8 मिमी

प्रश्नः भारत के उपराष्ट्रपति ने 17 जून, 2022 को किस राज्य के मंदिरों पर ‘बियॉन्ड द मिस्टी वील’ पुस्तक का विमोचन किया?
(a) तमिलनाडु
(b) आंध्र प्रदेश
(c) गुजरात
(d) उत्तराखंड

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने ‘पेमेंट्स विजन 2025’ जारी किया है?
(a) नीति आयोग
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) विश्व बैंक
(d) केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय

आज के प्रश्नों (19-20 JUNE 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

18 JUNE 2022 (CLICK FOR PDF) (copyright@gstimes)

प्रश्नः वार्षिक वैश्विक रुझान रिपोर्ट के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. रिपोर्ट UNHCR द्वारा जारी की गई थी।
2. रिपोर्ट के अनुसार, 2021 में जलवायु परिवर्तन और आपदाओं के कारण भारत में लगभग 50 लाख लोग आंतरिक रूप से विस्थापित हुए थे।
3. रिपोर्ट के मुताबिक, 2021 में आपदाओं के संदर्भ में सबसे बड़ा विस्थापन चीन में हुआ।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-से सही हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3 उत्तर (d)   (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः जून 2022 में जारी ग्लोबल स्टार्टअप इकोसिस्टम रिपोर्ट (GSER) में अफोर्डेबल टैलेंट श्रेणी में एशिया में किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश को पहला स्थान दिया गया है?
(a) तमिलनाडु
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) दिल्ली

प्रश्नः हाल में भारतीय मानक ब्यूरो ने ‘मिट्टी से बने गैर-विद्युत कूलिंग कैबिनेट’ के लिए एक नया भारतीय मानक विकसित किया है। यह नया मानक क्या है?
(a) आईएस 17693: 2022
(b) आईएस 17793: 2022
(c) आईएस 17893: 2022
(d) आईएस 17593: 2022 उत्तर (a)

प्रश्नः चीन के तीसरे विमानवाहक पोत का क्या नाम है?
(a) हुनान
(b) फ़ुज़ियान
(c) शेडोंग
(d) लिओनिंग

प्रश्नः विश्व व्यापार संगठन का 12वां मंत्रिस्तरीय सम्मेलन (MC12) कहां आयोजित हुआ?
(a) लंदन
(b) पेरिस
(c) शर्म अल शेख
(d) जिनेवा उत्तर (d)

प्रश्नः कौन सा देश नवगठित “I2U2” फोरम का सदस्य नहीं है?
(a) भारत
(b) इज़राइल
(c) यूनाइटेड किंगडम
(d) संयुक्त अरब अमीरात

प्रश्नः जून 2022 में संयुक्त सैन्य अभ्यास “एक्स सम्प्रति-X” का आयोजन किन दो देशों के बीच आयोजित किया गया?
(a) भारत और नेपाल
(b) भारत और थाईलैंड
(c) भारत और बांग्लादेश
(d) भारत और मालदीव

प्रश्नः किस गेमिंग कंपनी ने अपना पहला  वर्चुअल मानव  “एना” की पहली तस्वीर का अनावरण किया है?
(a) यूबीसॉफ्ट
(b) क्राफ्टन
(c) निन्टेंडो
(d) एक्टिवीजन ब्लिजार्ड उत्तर (b)

प्रश्नः राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण (एनएमए) ने किन दो राज्यों के बीच रुक्मिणी कृष्ण यात्रा का प्रस्ताव रखा है?
(a) उत्तर प्रदेश और गुजरात
(b) गुजरात और अरुणाचल प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश और मणिपुर
(d) महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश

प्रश्नः किस देश ने जून 2022 में शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों की सीमा सेवाओं के प्रमुखों की आठवीं बैठक की मेजबानी की?
(a) चीन
(b) रूस
(c) ताजिकिस्तान
(d) भारत

प्रश्नः एपीडा ने जून 2022 में किस देश में आम महोत्सव आयोजित किया था?
(a) ओमान
(b) संयुक्त अरब अमीरात
(c) सऊदी अरब
(d) बहरीन

आज के प्रश्नों (18 JUNE 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

17 JUNE 2022 (CLICK FOR PDF) (copyright@gstimes)

प्रश्नः विश्व प्रतिस्पर्धा सूचकांक 2022 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः   
1. यह रैंकिंग प्रबंधन विकास संस्थान (IMD) द्वारा जारी किया गया है।
2. इस रैंकिंग में भारत 37वें स्थान पर है।
3. वर्ष 2022 की विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता रैंकिंग में विश्व की 63 अर्थव्यवस्थाओं में  स्विट्जरलैंड को पहले स्थान पर रखा गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3 Ans (a)  (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस संगठन ने लागत मुद्रास्फीति सूचकांक 2022-23 जारी किया है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय
(c) आयकर विभाग
(d) श्रम ब्यूरो

प्रश्नः गोपीचंद नारंग, जिनका हाल में निधन हो गया, किस संगठन के पूर्व अध्यक्ष थे?
(a) साहित्य अकादमी
(b) संगीत नाटक अकादमी
(c) ललित कला अकादमी
(d) राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय उत्तर (a)

प्रश्नः प्रधानमंत्री ने जून 2022 में किस शहर में भारतीय क्रांतिकारियों की नव निर्मित दीर्घा ‘क्रांति गाथा’ का उद्घाटन किया?
(a) कोलकाता
(b) शिमला
(c) चंडीगढ़
(d) मुंबई

प्रश्नः REN21 की नवीकरणीय ऊर्जा 2022 वैश्विक स्थिति रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2021 में अक्षय ऊर्जा क्षमता जोड़ने के मामले में भारत की रैंकिंग क्या थी?
(a) पहली
(b) दूसरी
(c) तीसरी
(d) पांचवीं उत्तर (c)

प्रश्नः युवा सांसदों के आठवें वैश्विक सम्मेलन 2022 का आयोजन किस शहर में किया गया?
(a) दुशान्बे
(b) वाशिंगटन, डी.सी.
(c) शर्म अल शेख
(d) केप टाउन

प्रश्नः जून 2022 में किस देश ने आसियान-भारत वार्ता संबंधों के 30 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में विशेष आसियान-भारत विदेश मंत्रियों की बैठक (SAIFMM) के लिए आसियान विदेश मंत्रियों और महासचिव की मेजबानी की?
(a) थाईलैंड
(b) वियतनाम
(c) फिलीपींस
(d) भारत उत्तर (d)

प्रश्नः जून 2022 में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय साहित्यिक उत्सव “उन्मेष” का आयोजन किस शहर में किया गया?
(a) जयपुर
(b) वाराणसी
(c) भोपाल
(d) शिमला

प्रश्नः स्टील स्लैग का उपयोग कर पहली छह लेन वाली सड़क का उद्घाटन जून 2022 में कहां किया गया?
(a) नागपुर
(b) सूरत
(c) चेन्नई
(d) रांची

प्रश्नः हाल में विकसित नोवेल मशीन लर्निंग एल्गोरिथम ‘CombSGPO’ का क्या उद्देश्य है? 
(a) इलेक्ट्रॉनिक कचरे को रीसायकल करना
(b) वन्यजीवों को बचाना
(c) अपशिष्ट जल को रीसायकल करना
(d) बिजली की खपत को कम करना

आज के प्रश्नों (17 JUNE 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

15-16 JUNE 2022 (CLICK FOR PDF) (copyright@gstimes)

प्रश्नः अग्निपथ योजना से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इस योजना के तहत चयनित युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा।
2. अग्निपथ योजना के तहत चयनित उम्मीदवारों को चार साल की अवधि के लिए संबंधित सेवा अधिनियमों के तहत तीनो सेनाओं में शामिल किया जाएगा।
3. ग्रेच्युटी और पेंशन संबंधी लाभ नहीं दिए जायेंगे।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-से सही हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3 उत्तर (d) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः जून 2022 में, निम्नलिखित में से किन्हें आरबीआई के केंद्रीय बोर्ड में अंशकालिक, गैर-सरकारी निदेशकों के रूप में नामित नहीं किया गया है?
(a) वेणु श्रीनिवासन
(b) आनंद महिंद्रा
(c) पंकज रमनभाई पटेल
(d) एन श्रीनिवासन

प्रश्नः ब्रांड फाइनेंस द्वारा विश्व के सबसे मजबूत होटल ब्रांड का दर्जा किसे दिया गया है?
(a) हिल्टन
(b) ताज
(c) मैरियट
(d) विन्धम उत्तर (b)

प्रश्नः जून 2022 में किस देश ने ‘अनिवार्य’ मृत्युदंड को समाप्त कर दिया?
(a) इंडोनेशिया
(b) थाईलैंड
(c) मलेशिया
(d) वियतनाम

प्रश्नः आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (PLFS)-वार्षिक रिपोर्ट 2020-21 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. वर्ष 2020-21 में भारत में बेरोजगारी दर 4.2% थी।
2. वर्ष 2020-21 के दौरान भारतीय जनसंख्या में श्रम बल की भागीदारी दर 41.6% थी।
3. वर्ष 2020-21 में भारत में श्रमिक जनसंख्या अनुपात 39.8% था।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-से सही हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3 उत्तर (d)

प्रश्नः आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने किस राज्य के धोलेरा में एक नए ग्रीनफील्ड हवाईअड्डे के विकास को मंजूरी दी है?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) ओडिशा
(d) पश्चिम बंगाल

प्रश्नः भारत ने ‘वे फाइंडिंग एप्लीकेशन’ के लिए किस संगठन के साथ समझौता किया है?
(a) विश्व बैंक
(b) संयुक्त राष्ट्र संघ
(c) आईएमएफ
(d) यूरोपीय संघ

प्रश्नः  ‘भारत गौरव’ योजना के तहत पहला पंजीकृत सेवा प्रदाता प्राप्त करने वाला भारतीय रेलवे का जोन है:
(a) पश्चिम रेलवे
(b) मध्य रेलवे
(c) दक्षिणी रेलवे
(d) दक्षिण मध्य रेलवे

प्रश्नः प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 14 जून को मुंबई में मुंबई समाचार के द्विशताब्दी महोत्सव में भाग लिया। मुंबई समाचार किस भाषा में प्रकाशित किया जाता है?
(a) मराठी
(b) अंग्रेजी
(c) हिंदी
(d) गुजराती उत्तर (d)

प्रश्नः जून 2022 में, जल भूषण भवन और क्रांतिकारियों की गैलरी का उद्घाटन कहाँ किया गया?
(a) राजभवन, नैनीताल
(b) राजभवन, गांधीनगर
(c) राजभवन, कोलकाता
(d) राज भवन, मुंबई

प्रश्नः प्रधानमंत्री द्वारा देहू में किस भक्ति संत के मंदिर का उद्घाटन किया गया?
(a) संत ज्ञानेश्वर
(b) संत तुकाराम
(c) संत नामदेव
(d) समर्थ रामदास

आज के प्रश्नों (15-16 JUNE 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

14 JUNE 2022 (CLICK FOR PDF) (copyright@gstimes)

प्रश्नः जून 2022 में राज्यसभा चुनाव से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव 15 राज्यों में उच्च सदन में 57 सीटों को भरने के लिए हुए थे।
2. विभिन्न राज्यों में विभिन्न दलों के 41 उम्मीदवारों ने निर्विरोध जीत हासिल की है।
3. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कर्नाटक से चुनाव जीता।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3 उत्तर (d) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रश्नः ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने 12 जून, 2022 को थाईलैंड के राजा को पीछे छोड़कर इतिहास में दुनिया  के दूसरे सबसे लंबे समय तक राजगद्दी संभालने का रिकॉर्ड बनाया। सबसे लंबे समय तक राजगद्दी संभालने वाले सम्राट कौन है?
(a) फ्रांस के लुई XIV
(b) रूस के निकोलस द्वितीय
(c) ऑस्ट्रिया के फ्रांज जोसेफ I
(d) यूनाइटेड किंगडम के विक्टोरिया

प्रश्‍न : ईरान ने नए व्यापार गलियारे का उपयोग करते हुए भारत को रूसी माल भेजना शुरू कर दिया  है जो ईरान से होकर गुजरता है। इस गलियारे का नाम क्या है?
(a) उत्तर-दक्षिण परिवहन गलियारा
(b) ट्रांस एशिया-यूरोप कॉरिडोर
(c) एशिया-प्रशांत परिवहन गलियारा
(d) पूर्व-पश्चिम परिवहन कॉरिडोर उत्तर (a)

प्रश्नः भूमि रिकॉर्ड रखरखाव प्रणाली में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में ‘आपकी जमीन आपकी निगरानी’ (अज़ान) नामक एक पहल शुरू की गई है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) बिहार
(c) राजस्थान
(d) जम्मू और कश्मीर

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए दुनिया का पहला ‘मरम्मत का अधिकार’ (right to repair) कानून पारित किया है?
(a) न्यूयॉर्क राज्य विधायिका
(b) यूरोपीय संसद
(c) आयरिश संसद
(d) ब्रिटिश संसद उत्तर (a)

प्रश्नः तमिलनाडु सरकार ने निम्नलिखित किसके लिए “एन्नम एझुथुम” योजना शुरू की है?
(a) प्राथमिक विद्यालय के छात्र
(b) माध्यमिक विद्यालय के छात्र
(c) स्टार्ट-अप
(d) महिला सशक्तिकरण

प्रश्नः बिक्रम केशरी अरुख को किस राज्य की विधानसभा ने  अपना नया अध्यक्ष चुना है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) ओडिशा
(d) उत्तराखंड

प्रश्नः पेनुलास  झील 20 साल पहले तक वालपराइसो शहर के लिए पानी का मुख्य स्रोत था, जिसमें 38,000 ओलंपिक आकार के स्विमिंग पूल के लिए पर्याप्त पानी था। अब इस झील में सिर्फ दो तालाबों का पानी बचा है। पेनुलास  झील झील किस देश में स्थित है?
(a) केन्या
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) चिली
(d) ब्राजील

प्रश्नः कनाडा में किस राज्य की विधानसभा ने हर साल 13 अप्रैल को पगड़ी दिवस के रूप में मनाने के लिए पगड़ी दिवस अधिनियम पारित किया है?
(a) ब्रिटिश कोलंबिया
(b) नोवा स्कोटिया
(c) अल्बर्टा
(d) मैनिटोबा

प्रश्नः स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (एसआईपीआरआई) की रिपोर्ट के अनुसार जनवरी 2022 में भारत के पास कितने परमाणु हथियार थे?
(a) 140
(b) 150
(c) 160
(d) 170

आज के प्रश्नों (14 JUNE 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

13 JUNE 2022 (CLICK FOR PDF) (copyright@gstimes)

प्रश्नः खेलो इंडिया यूथ गेम्स के चौथे संस्करण से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह हरियाणा के पंचकुला में आयोजित किया गया था।
2. पदक तालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त कर हरियाणा राज्य चैंपियन के रूप में उभरा।
3. 125 पदक जीतकर महाराष्ट्र को दूसरा स्थान मिला।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-से सही हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3 उत्तर (d) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः किस राज्य ने भारत की पहली डिस्प्ले फैब्रिकेशन यूनिट स्थापित करने के लिए बेंगलुरू स्थित एलेस्ट के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) तेलंगाना
(d) महाराष्ट्र

प्रश्नः लोकप्रिय गायक जस्टिन बीबर वेरिसेला-जोस्टर वायरस से संक्रमित होने की वजह से किस सिंड्रोम से पीड़ित हो गए थे?
(a) गइलीन-बैरे सिंड्रोम
(b) पार्क्स वेबर सिंड्रोम
(c) पीलिंग स्किन सिंड्रोम
(d) रामसे हंट सिंड्रोम उत्तर (d)

प्रश्नः नेशनल ई-गवर्नेंस सर्विस डिलीवरी असेसमेंट 2021 (NeSDA 2021) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. केरल का समग्र अनुपालन स्कोर उच्चतम था।
2. पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्यों में मेघालय और नागालैंड का प्रदर्शन सबसे अच्छा है।
3. NeSDA 2021 को नीति आयोग द्वारा जारी किया गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-से सही हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3 उत्तर (a)  

प्रश्नः किस राज्य में शोधकर्ताओं के एक दल ने डायनासोर के जीवाश्म अंडे का एक अनूठा सेट खोजा है, जिसमें पक्षियों की तरह अंडा में अंडा (एग इन एग) देखा गया है?
(a) गुजरात
(b) मेघालय
(c) मध्य प्रदेश
(d) नागालैंड

प्रश्नः फ्रांस में आयोजित शैटॉरौक्स 2022 विश्व निशानेबाजी पैरा स्पोर्ट विश्व कप में किसने अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीता?
(a) भक्ति शर्मा
(b) अर्पण खंबाती
(c) सुमेधा पाठक
(d) अवनि लेखरा

प्रश्नः किस देश ने भारत को TVS-2 M परमाणु ईंधन की आपूर्ति की है?
(a) यूएसए
(b) रूस
(c) फ्रांस
(d) ऑस्ट्रेलिया

प्रश्नः जून 2022 में, भारत ने बोख्तार में किस देश को एक मैत्री अस्पताल सौंपा है?
(a) तजाकिस्तान
(b) बेलारूस
(c) उज़्बेकिस्तान
(d) किर्गिस्तान

प्रश्नः जून 2022 में नॉर्वे शतरंज ग्रुप ए ओपन शतरंज टूर्नामेंट किसने जीता?
(a) मार्सेल एफ्रोइम्स्की
(b) वी प्रणीत
(c) आर प्रज्ञानानंद
(d) विश्वनाथन आनंद उत्तर (c)

प्रश्नः नमूना पंजीकरण प्रणाली के आंकड़ों के अनुसार, 2015-19 की अवधि में, जन्म के समय भारत की जीवन प्रत्याशा बढ़कर कितनी हो गयी है?
(a) 69.7 साल
(b) 68.7 साल
(c) 67.9 साल
(d) 70.2 साल

आज के प्रश्नों (13 JUNE 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

11-12 JUNE 2022 (CLICK FOR PDF) (copyright@gstimes)

प्रश्नः विश्व निवेश रिपोर्ट 2022 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह रिपोर्ट अंकटाड द्वारा जारी की गई है।
2. भारत 2021 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्राप्त करने वाला विश्व का 7वां सबसे बड़ा देश था।
3. वर्ष 2021 में  सर्वाधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश चीन को प्राप्त हुआ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3 उत्तर (b) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः भगवान बुद्ध के चार पवित्र अवशेष, जिन्हें ‘कपिलवस्तु अवशेष’ के नाम से जाना जाता है, बुद्ध पूर्णिमा समारोह के हिस्से के रूप में भारत से किस देश में भेजे गए थे?
(a) जापान
(b) म्यांमार
(c) मंगोलिया
(d) वियतनाम

प्रश्नः बहुभाषावाद पर संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के संकल्प में किन भाषाओं को गैर-सरकारी भाषाओं के रूप में शामिल किया गया है?
(a) हिंदी, उर्दू और तेलुगु
(b) तमिल, हिंदी और बांग्ला
(c) बांग्ला, हिंदी और उर्दू
(d) बांग्ला, हिंदी और तेलुगु उत्तर (c)

प्रश्नः किस जगह स्थित राष्ट्रीय सीमा शुल्क एवं जीएसटी संग्रहालय ‘धरोहर’ देश को समर्पित किया गया?
(a) बेंगलुरु
(b) मुंबई
(c) हैदराबाद
(d) पणजी

प्रश्नः पशुओं के लिए भारत के पहले कोविड टीके का क्या नाम है?
(a) एंकोवैक्स
(b) एंकोशील्ड
(c) एंकोवैक्सीन
(d) एंकोरवैक्स उत्तर (a)

प्रश्नः बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो- 2022 जून 2022 में कहां आयोजित किया गया?
(a) बैंगलोर
(b) अहमदाबाद
(c) नई दिल्ली
(d) लखनऊ

प्रश्नः मारिजुआना की खेती और खाद्य एवं पेय पदार्थों में इसके सेवन को वैध बनाने वाला एशिया का पहला देश कौन बन गया है?
(a) वियतनाम
(b) सिंगापुर
(c) फिलीपींस
(d) थाईलैंड उत्तर (d)

प्रश्नः डोस्टारलिमैब नामक मोनोक्लोनल एंटीबॉडी दवा लेने के बाद किस देश में 12 मरीज मलाशय  कैंसर से पूरी तरह ठीक हो गए?
(ए) यूनाइटेड किंगडम
(बी) जापान
(सी) यूएसए
(डी) चीन

प्रश्नः  जून 2022 में शांगरी-ला डायलॉग सुरक्षा शिखर सम्मेलन कहां आयोजित किया गया?
(a) लंदन
(b) बीजिंग
(c) नई दिल्ली
(d) सिंगापुर

प्रश्नः संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने किसे अंतरराष्ट्रीय डिजिटल सहयोग के कार्यक्रमों के समन्वय के लिए प्रौद्योगिकी पर अपना दूत नियुक्त किया है?
(a) अमनदीप सिंह गिल
(b) टी.एस. तिरुमूर्ति
(c) नंदन नीलेकणि
(d) टी वी मोहनदास पाई उत्तर (a)

प्रश्नः भारत ने फीफा-ई  नेशंस कप (FIFAe Nations Cup: FeNC) 2022 में स्थान हासिल कर इतिहास रच दिया। FIFAe नेशंस कप 2022 कहां आयोजित होगा?
(a) हांगकांग
(b) कोपेनहेगन
(c) बैंकॉक
(d) पेरिस

प्रश्नः प्रधानमंत्री ने किस जगह IN-SPACe के मुख्यालय का उद्घाटन किया?
(a) देवनहल्ली, बेंगलुरु
(b) बीमपल्ली, तिरुवनंतपुरम
(c) बोपल, अहमदाबाद
(d) अरक्कोणम, चेन्नई

आज के प्रश्नों (11-12 JUNE 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

10 JUNE 2022 (CLICK FOR PDF) (copyright@gstimes)

प्रश्नः QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. आईआईएससी बेंगलुरु भारत का सर्वोत्तम उच्च शिक्षा संस्थान है।
2. मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दुनिया का शीर्ष विश्वविद्यालय है।
3. रैंकिंग छह मानकों पर आधारित है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-से सही हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3 उत्तर (d) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः हाल में EASE 5.0 को किस हेतु आरंभ किया गया है?
(a) एमएसएमई क्षेत्र में सुधार
(b) ग्रामीण आवास में सुधार
(c) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक सुधार
(d) खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में सुधार

प्रश्नः आरबीआई ने आवर्ती (रेकरिंग) लेनदेन  के लिए क्रेडिट/डेबिट कार्ड और प्रीपेड भुगतान उपकरणों (पीपीआई) पर ई-मैंडेट की सीमा में कितनी वृद्धि की घोषणा की है?
(a)  5,000 रूपये से बढ़कर 10,000 रूपये कर दिया गया है
(b) 5,000 रूपये से बढ़कर 15,000 रूपये कर दिया गया है
(c)  5,000 रूपये से बढ़कर 20,000 रूपये कर दिया गया है
(d) 10,000 रूपये से बढ़कर 20,000 रूपये कर दिया गया है उत्तर (b)

प्रश्नः किस संगठन ने “CiSS एप्लिकेशन” लॉन्च किया है?
(a) राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण
(b) राष्ट्रीय महिला आयोग
(c) राष्ट्रीय  बाल अधिकार संरक्षण के लिए आयोग
(d) राष्ट्रीय  अनुसूचित जाति आयोग

प्रश्नः भारत सरकार (भारत सरकार) से न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड ( NSIL) को कितने इन-ऑर्बिट संचार उपग्रह स्थानांतरित करने को मंजूरी दी है?
(a) 6
(b) 10
(c) 15
(d) 20 उत्तर (b)

प्रश्नः विपणन सीजन 2022-23 के लिए धान (सामान्य) का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) कितना निर्धारित किया गया है?
(a) 2,040 रुपये/क्विंटल
(b) 2,150 रुपये / क्विंटल
(c) 2,240 रुपये / क्विंटल
(d) 2,350 रुपये / क्विंटल

प्रश्नः भारत ने जून 2022 में किसी देश के साथ परस्पर लॉजिस्टिक्स समर्थन पर समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए?
(a) थाईलैंड
(b) यूनाइटेड किंगडम
(c) सिंगापुर
(d) वियतनाम उत्तर (d)

प्रश्नः जून 2022 में, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किस शहर में स्थित ऐतिहासिक ट्रान क्वोक पैगोडा  का दौरा किया:
(a) हनोई
(b) बैंकॉक
(c) बागान
(d) अनुराधापुर

प्रश्नः भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने जून, 2022 में किन दो जगहों के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर 105 घंटे और 33 मिनट में 75 किमी की सबसे लंबी निरंतर बिटुमिनस लेन निर्माण के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में प्रवेश किया है?
(a) अमरावती और अकोला
(b) नगीना से धामपुर
(c) भीलवाड़ा से हमीरगढ़
(d) नामली से रतलाम

प्रश्नः मिताली राज के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) वह महिलाओं के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वाधिक रन बनाने वाली क्रिकेटर हैं।
(b) वह महिलाओं के एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं।
(c) उन्होंने महिला टेस्ट क्रिकेट में कभी दोहरा शतक नहीं बनाया है।
(d) वह आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में के सर्वाधिक मैचों में कप्तानी करने  का रिकॉर्ड रखती है।

आज के प्रश्नों (10 JUNE 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

9 JUNE 2022 (CLICK FOR PDF) (copyright@gstimes)

प्रश्नः पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक-2022 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. सूचकांक ने भारत को 180 देशों में अंतिम स्थान दिया है।
2. सूचकांक में नॉर्वे पहले स्थान पर रहा है।
3. सूचकांक UNEP द्वारा प्रकाशित किया गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3 उत्तर (a) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने भारत की पहली राष्ट्रीय वायु खेल नीति (NASP 2022) जारी की है?
(a) युवा मामले और खेल मंत्रालय
(b) पर्यटन मंत्रालय
(c) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
(d) नागरिक उड्डयन मंत्रालय

प्रश्नः किस राज्य सरकार के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने “ACB 14400” नामक एक मोबाइल एप्लिकेशन विकसित किया है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) तमिलनाडु उत्तर (a)

प्रश्नः चौथे राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक ( SFSI  ) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह सूचकांक  खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है।
2. बड़े राज्यों में, तमिलनाडु को शीर्ष रैंकिंग प्राप्त हुआ, उसके बाद गुजरात का स्थान है।
3. यह सूचकांक खाद्य सुरक्षा के पांच मानकों में राज्यों के प्रदर्शन को मापता है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3  

प्रश्नः राष्ट्रीय जनजातीय अनुसंधान संस्थान ( NTRI) का उद्घाटन जून 2022 में कहां किया गया?
(a) रांची
(b) रायपुर
(c) शिलांग
(d) नई दिल्ली

प्रश्नः जून 2022 में किसने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के नए प्रबंध निदेशक (एमडी) के रूप में कार्यभार संभाला?
(a) ए मणिमेखलाई
(b) संजीव कुमार चौधरी
(c) आलोक कुमार चौधरी
(d) रमेश कुमार सिंह उत्तर (c)

प्रश्नः आयरनमैन ट्रायथलॉन को पूरा करने वाले पहले रेलवे अधिकारी कौन बने हैं?
(a) श्रीनिवास शिवा
(b) दिनेश अंजनेयुलु
(c) सिद्धार्थ हनुमंत
(d) श्रेयस होसुर

प्रश्नः सरकार चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) की सेवा को इतनी अवधि के लिए बढ़ा सकती है, जितनी वह आवश्यक समझे, परन्तु उसकी अधिकतम आयु होगी:
(a) 62 साल
(b) 64 साल
(c) 65 साल
(d) 67 साल उत्तर (c)

प्रश्नः विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस 2022 की थीम क्या थी?
(a) खाद्य सुरक्षा, सभी का व्यवसाय
(b) संरक्षित खाद्य, बेहतर स्वास्थ्य
(c) स्वस्थ कल के लिए आज संरक्षित भोजन
(d) संरक्षित खाद्य अच्छे स्वास्थ्य को सुनिश्चित करता है

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस विभाग ने “प्रतिध्वनि” नामक एक ई-पुस्तक जारी की है?
(a) आयकर विभाग
(b) डीआरडीओ
(c) नीति आयोग
(d) इंडिया पोस्ट

आज के प्रश्नों (9 JUNE 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

7-8 JUNE 2022 (CLICK FOR PDF) (copyright@gstimes)

प्रश्नः  खान क्वेस्ट 2022 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह मालदीव में आयोजित एक बहुराष्ट्रीय शांतिवाहिनी  अभ्यास था।
2. भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व लद्दाख स्काउट्स के एक दल द्वारा किया गया था।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2 उत्तर (b) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः ब्लू ड्यूक को किस राज्य ने अपना राजकीय तितली घोषित किया है?
(a) त्रिपुरा
(b) मिजोरम
(c) सिक्किम
(d) अरुणाचल प्रदेश

प्रश्नः ‘लीडर इन क्लाइमेट चेंज मैनेजमेंट’ (LCCM) का क्या उद्देश्य है?
(a) शहरी पेशेवरों के बीच क्षमता निर्माण
(b) ग्रामीण पेशेवरों के बीच क्षमता निर्माण
(c) उच्च माध्यमिक छात्रों के बीच क्षमता निर्माण
(d) पंचायत प्रतिनिधियों के बीच क्षमता निर्माण Ans (a)

प्रश्नः जन समर्थ पोर्टल से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह कम से कम 13 सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन जमा करने के लिए सिंगल विंडो सुविधा प्रदान करता है
2. यह कृषि, आजीविका और शिक्षा श्रेणियों के तहत सरकारी योजनाओं के तहत ऋण की सुविधा प्रदान करेगा।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः अग्नि-4 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल है।
2. 06 जून, 2022 को ओडिशा के  एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से अग्नि-4 का सफल प्रशिक्षण प्रक्षेपण किया गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2 उत्तर (b)

UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा करेंट अफेयर्स आधारित DAILY अभ्यास QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः कौन सी राज्य सरकार सिरुमलई पर्वत श्रृंखला में एक अद्वितीय जैव विविधता पार्क विकसित कर रही है?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) गोवा उत्तर (c)

प्रश्नः किस राज्य/केंद्र शासित की यांकती कुटी घाटी से हिमनदों के प्रगति की कई घटनाएं सामने आई हैं?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) लद्दाख
(c) जम्मू और कश्मीर
(d) उत्तराखंड

प्रश्नः बोलाट तुर्लिखानोव कप 2022 के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) यह उज्बेकिस्तान में आयोजित किया गया था।
(b) यह एक कुश्ती चैंपियनशिप है।
(c) भारत ने 12 पदकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया।
(d) भारत ने  छह स्वर्ण पदक जीते जिनमें से पांच महिलाओं ने जीती।

प्रश्नः अवनि लेखरा ने जून 2022 में फ्रांस में आयोजित विश्व कप में किस खेल में स्वर्ण पदक जीता?
(a) कुश्ती
(b) मुक्केबाजी
(c) शूटिंग
(d) तीरंदाजी

प्रश्नः किस मुद्दे पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को 5 जून को अपनी पार्टी के भीतर अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ा?
(a) ब्रेक्जिट
(b) रूस-यूक्रेन युद्ध
(c) अपने आधिकारिक निवास पर पार्टी करने के कारण
(d) लंदन में बढ़ती आतंकवादी घटनाएं

आज के प्रश्नों (7-8 JUNE 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

6 JUNE 2022 (CLICK FOR PDF) (copyright@gstimes)

प्रश्नः लाइफस्टाइल फॉर द एनवायरनमेंट (एलआईएफई) आंदोलन से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह विश्व पर्यावरण दिवस 2022 पर भारत के प्रधान मंत्री द्वारा शुरू की गई एक वैश्विक पहल है।
2. 2021 में ग्लासगो में 26वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन-COP-26 के दौरान प्रधान मंत्री द्वारा LiFE का विचार पेश किया गया था।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2 उत्तर (c) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः ए. मणिमेखलई को किस बैंक का नया प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एमडी और सीईओ) नियुक्त किया गया है?
(a) केनरा बैंक
(b) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
(c) बैंक ऑफ बड़ौदा
(d) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा ओपन-आरएएन (Open RAN) किससे संबंधित है?
(a) रक्षा रडार उत्पादन
(b) 5जी नेटवर्क
(c) कोविड -19 वैक्सीन
(d) जीन संपादन

प्रश्नः इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल (ईबीपी) कार्यक्रम के तहत जून 2022 में भारत ने समय सीमा से पहले कौन सा लक्ष्य हासिल किया?
(a) पेट्रोल में 5% इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य
(b) पेट्रोल में 10% इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य
(c) पेट्रोल में 15% इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य
(d) पेट्रोल में 20% इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य उत्तर (b)

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस संगठन ने स्टेट ऑफ़ द एनवायरनमेंट रिपोर्ट, 2022 जारी की है?
(a) भारतीय वन सर्वेक्षण
(b) भारतीय वन्यजीव संस्थान
(c) नीति आयोग
(d) सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट  

प्रश्नः संरक्षित क्षेत्र नेटवर्क के बाहर मछली पकड़ने वाली बिल्ली ( फिशिंग कैट) का विश्व का पहला जनगणना आकलन कहां किया गया?
(a) चिल्का झील
(b) अष्टमुडी झील
(c) पुलिकट झील
(d) वेम्बनाड झील उत्तर (a)

प्रश्नः फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट 2022 का पुरुष एकल खिताब किसने जीता?
(a) राफेल नडाल
(b) कैस्पर रूडो
(c) नोवाक जोकोविच
(d) मार्सेलो अरेवलो

प्रश्नः  संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास सम्प्रति-X किन दो देशों के बीच आयोजित किया गया?
(a) भारतीय और नेपाल
(b) भारत और थाईलैंड
(c) भारत और ओमान
(d) भारत और बांग्लादेश उत्तर (d)

प्रश्नः ‘मिट्टी बचाओ आंदोलन’ किसके द्वारा शुरू किया गया है?
(a) टॉक्सिक्स लिंक
(b) आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन
(c) ईशा फाउंडेशन
(d) हरा जीवन  

प्रश्नः स्विट्जरलैंड के लुसाने में एफआईएच हॉकी 5एस चैंपियनशिप का उद्घाटन किस देश ने जीता है?
(a) पोलैंड
(b) मलेशिया
(c) स्विट्जरलैंड
(d) भारत

आज के प्रश्नों (6 JUNE 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

4-5 JUNE 2022 (CLICK FOR PDF) (copyright@gstimes)

प्रश्नः श्रेष्ठ योजना से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह योजना शिक्षा मंत्रालय द्वारा शुरू की गई है।
2. यह योजना अनुसूचित जाति समुदाय के छात्रों के लिए शुरू की गई है, जिनके माता-पिता की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये तक है।
3. नई योजना मेधावी छात्रों को उच्च श्रेणी के निजी आवासीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेगी जो ऐसे स्कूलों की फीस वहन नहीं कर सकते।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-से सही हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3 उत्तर (b) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः सर्वोच्च न्यायालय के हाल के निर्देश के अनुसार  देश भर में प्रत्येक संरक्षित वन, राष्ट्रीय उद्यान और वन्यजीव अभयारण्य में न्यूनतम कितना क्षेत्र  अनिवार्य रूप से पर्यावरण-संवेदनशील क्षेत्र (इको सेंसिटिव जोन) होना चाहिए?
(a) न्यूनतम एक किमी
(b) न्यूनतम तीन किमी
(c) न्यूनतम पांच किमी
(d) न्यूनतम दस किमी

प्रश्नः 2022 स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी का खिताब किसने जीता है?
(a) हरिनी लोगन
(b) विक्रम राजू
(c) रोमेश प्रेमानंदन
(d) हर्षित घई उत्तर (a)

प्रश्नः 14 प्रशांत द्वीपीय देशों (पीआईसी) को भौतिक और मानव भूगोल के आधार पर तीन अलग-अलग भागों में बांटा गया है। निम्नलिखित में से कौन-सा उन तीन भिन्न भागों में शामिल नहीं है?
(a) माइक्रोनेशिया
(b) एसीनेसिया
(c) मेलानेशिया
(d) पोलिनेशिया

प्रश्नः तुर्की ने अपना नाम बदल लिया है और अब इसे किस नाम से जाना जाएगा?
(a) तुर्कियामी
(b) तुर्किस्तान
(c) तुर्की
(d) तुर्किये उत्तर (d)

प्रश्नः किस राज्य में जिला प्रशासन ने गर्भवती महिलाओं के लिए ‘आंचल’ अभियान शुरू किया है?
(a) राजस्थान
(b) मध्य प्रदेश
(c) छत्तीसगढ़
(d) उत्तर प्रदेश क चिकित्सा सहायता सुनिश्चित करने के लिए शुरू किया गया था ताकि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सके।  

प्रश्नः भारतीय वायुसेना ने किस जगह ‘भारतीय वायुसेना विरासत केंद्र’ की स्थापना के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है?
(a) बैंगलोर
(b) मुंबई
(c) चंडीगढ़
(d) नई दिल्ली

प्रश्नः फ्रेंच ओपन 2022 महिला एकल का खिताब किसने जीता है?
(a) कोको गौफ
(b) मार्टिना ट्रेविसन
(c) डारिया कसाटकिना
(d) इगा स्विएटेक

प्रश्नः ग्रेटर पन्ना लैंडस्केप के लिए एकीकृत लैंडस्केप प्रबंधन योजना तीन वन्यजीव अभयारण्यों के साथ संपर्क को मजबूत करने की बात करती है। ये तीन वन्यजीव अभयारण्य कौन से हैं ?
1. रानीपुर वन्यजीव अभयारण्य
2. नौरादेही वन्यजीव अभयारण्य
3. दुर्गावती वन्यजीव अभयारण्य
4. भैरमगढ़ वन्यजीव अभयारण्य
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 2, 3 और 4
(c) केवल 1, 3 और 4
(d) केवल 2 और 4

आज के प्रश्नों (4-5 JUNE 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

3 JUNE 2022 (CLICK FOR PDF) (copyright@gstimes)

प्रश्नः इंटरनेशनल लिक्विड मिरर टेलीस्कोप (ILMT) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे देवस्थल में स्थापित किया गया है, जो हिमाचल प्रदेश में एक पहाड़ी है।
2. इस टेलीस्कोप का निर्माण कनाडा, बेल्जियम और भारत के वैज्ञानिकों के सहयोग से किया गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(ए) केवल 1
(बी) केवल 2
(सी) 1 और 2 दोनों
(डी) न तो 1 और न ही 2 उत्तर (b) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः शोधकर्ताओं ने किस देश के समुद्र तट के पास एक ऐसी समुद्री घास की खोज की है जो पृथ्वी पर सबसे बड़ा ज्ञात पौधा है?
(a) मेक्सिको
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) भारत
(d) न्यूजीलैंड

प्रश्नः किस देश ने भारतीय ड्यूरम गेहूं के रूबेला रोग से ग्रसित होने का आरोप लगाकर खेप को वापस कर दिया?
(a) मिस्र
(b) बांग्लादेश
(c) स्पेन
(d) तुर्की उत्तर (d)

प्रश्नः स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान इंडियन नेशनल आर्मी (INA) में भाग लेने वाली वयोवृद्ध अंजलाई पोन्नुसामी, जिनका हाल में निधन हो गया, किस देश की  रहने वाली थीं?
(a) थाईलैंड
(b) इंडोनेशिया
(c) मलेशिया
(d) सिंगापुर

प्रश्नः किस राज्य ने जाति आधारित गणना नाम से जाति आधारित जनगणना शुरू करने का निर्णय लिया है?
(a) बिहार
(b) झारखंड
(c) राजस्थान
(d) छत्तीसगढ़ उत्तर (a) 

प्रश्नः किस संगठन ने लेह में माई पैड माई राइट कार्यक्रम शुरू किया है?
(a) नीति आयोग
(b) एसबीआई
(c) नाबार्ड
(d) एलआईसी

प्रश्नः पंडित भजन सोपोरी, जिनका हाल में निधन हो गया, कौन थे?
(a) सरोद वादक
(b) संतूर वादक
(c) तबला वादक
(d) वायलिन वादक उत्तर (b)

प्रश्नः किस संस्थान ने कृषि भूमि मूल्य सूचकांक (ALPI) लॉन्च किया है?
(a) आईआईएम कोलकाता
(b) आईआईएम बैंगलोर
(c) आईआईएम लखनऊ
(d) आईआईएम अहमदाबाद

प्रश्नः विश्व का प्रसिद्ध यूनेस्को विरासत स्थल, फूलों की घाटी, जिसे जनता के लिए खोल दिया गया है, अवस्थित है:
(a) रुद्रप्रयाग में
(b) चमोली में
(c) उत्तरकाशी में
(d) पौड़ी गढ़वाल में

प्रश्नः भीम सिंह, जिनका हाल में देहांत हो गया, किसके संस्थापक थे?
(a) नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी
(b) यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी
(c) लोक सत्ता पार्टी
(d) नेशनल पैंथर्स पार्टी

आज के प्रश्नों (3 JUNE 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

2 JUNE 2022 (CLICK FOR PDF) (copyright@gstimes)

प्रश्नः स्कॉलरशिप फॉर पीएम केयर्स चिल्ड्रेन स्कीम से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह योजना भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा शुरू की गई है।
2. योजना के तहत छात्रवृत्ति भत्ता 20,000/- रुपये प्रति बच्चा प्रति वर्ष होगा।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2 उत्तर (c) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

 प्रश्नः उच्चतम न्यायालय ने 1 जून, 2022 को किस राज्य की ऋषिकोंडा पहाड़ियों पर निर्माण पर राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) द्वारा लगाए गए प्रतिबंध को रद्द कर दिया:
(a) विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश
(b) बालासोर, ओडिशा
(c) बस्तर, छत्तीसगढ़
(d) चमोली, उत्तराखंड   

प्रश्नः जून 2022 में  राष्ट्रीय शिक्षा मंत्रियों का सम्मेलन कहां आयोजित हुआ था?
(a) तमिलनाडु
(b) गुजरात
(c) मध्य प्रदेश
(d) असम
उत्तर (b)

प्रश्नः एशिया कप 2022 में किस देश की पुरुष हॉकी टीम ने स्वर्ण पदक जीता?
(a) भारत
(b) मलेशिया
(c) दक्षिण कोरिया
(d) जापान

प्रश्नः विश्व तंबाकू निषेध दिवस (WNTD) पुरस्कार-2022 किस राज्य को प्रदान किया गया?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) झारखंड
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर (c) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रश्नः किस देश ने 2028 तक देश के बिजली उत्पादन में लिग्नाइट/कोयले के उपयोग को समाप्त करने के लिए मई 2022 में देश का पहला जलवायु कानून पारित किया?
(a) जर्मनी
(b) ग्रीस
(c) स्पेन
(d) भारत

प्रश्नः डाक विभाग ने पहली बार किस राज्य में एक पायलट प्रोजेक्ट के हिस्से के रूप में ड्रोन का उपयोग करते हुए डाक वितरित की है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) गुजरात
उत्तर (d)

प्रश्नः सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की संशोधित प्रीमियम दरों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के लिए प्रीमियम दर को 330 रुपये प्रति वर्ष के पिछले प्रीमियम से संशोधित कर 450 रुपये कर दिया गया है।
2. प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के लिए प्रीमियम दर को 12 रुपये प्रति वर्ष के पिछले प्रीमियम से संशोधित कर 20 रुपये कर दिया गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः सिंधु जल संधि (IWT) के तहत स्थायी सिंधु आयोग की कौन सी बैठक 30 और 31 मई, 2022 को दिल्ली में आयोजित हुई?
(a) 115वीं बैठक
(b) 118 वीं बैठक
(c) 108वीं बैठक
(d) 121वीं बैठक

प्रश्नः किस देश के पूर्व राष्ट्रपति बुजर निशानी का मई 2022 में निधन हो गया?
(a) साइप्रस
(b) कोसोवो
(c) अल्बानिया
(d) सर्बिया

आज के प्रश्नों (2 JUNE 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

1 JUNE 2022 (CLICK FOR PDF) (copyright@gstimes)

प्रश्नः भारत-बांग्लादेश के बीच फिर से शुरू की गई रेल सेवाओं से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. बंधन एक्सप्रेस ने कोलकाता और खुलना के बीच अपनी सेवाएं फिर से शुरू कीं।
2. मैत्री एक्सप्रेस ने ढाका और कोलकाता के बीच अपनी सेवाएं फिर से शुरू कीं।
3. मिताली एक्सप्रेस ने ढाका-जलपाईगुड़ी के बीच अपनी सेवाएं फिर से शुरू कीं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2
(d) 1, 2 और 3 उत्तर (d) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. लेखा महानियंत्रक (सीजीए) के अनुसार, वित्त वर्ष 2021-22 में भारत का राजकोषीय घाटा 6.71% था।
2. एनएसओ के अनुसार, 2021-22 में भारत की वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 8.7% थी।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2, दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः विश्व के प्रथम एक्सास्केल सुपरकंप्यूटर का क्या नाम है?
(a) फुगाकु
(b) फ्रंटियर
(c) लुमी
(d) समिट उत्तर (b)

प्रश्नः पहला अरब देश कौन सा है जिसके साथ इजरायल ने व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (सीईपीए) पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) सऊदी अरब
(b) संयुक्त अरब अमीरात
(c) बहरीन
(d) मोरक्को

प्रश्नः संवैधानिक राजतंत्र होने के बावजूद मई 2022 में किस देश ने “गणतंत्र के लिए सहायक मंत्री” नियुक्त किया है?
(a) कनाडा
(b) डेनमार्क
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) न्यूजीलैंड

प्रश्नः सूचना सोसायटी फोरम शिखर सम्मेलन (WSIS) 2022 में किस राज्य ने “विकास के लिए आईसीटी को बढ़ावा देने में सरकारों की भूमिका” की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ परियोजना पुरस्कार जीता है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) केरल
(c) उत्तराखंड
(d) मेघालय उत्तर (d) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रश्नः वर्ल्ड समिट ऑफ इंफॉर्मेशन सोसाइटी (WSIS) 2022 का आयोजन मई-जून 2022 में कहां किया गया?
(a) पेरिस
(b) न्यूयॉर्क
(c) जिनेवा
(d) दुबई

प्रश्नः प्रधानमंत्री ने आधिकारिक तौर पर देश के पहले तरल नैनो यूरिया संयंत्र का उद्घाटन कहां किया?
(a) आंवला
(b) फूलपुर
(c) कांडला
(d) कलोल उत्तर (d)

प्रश्नः अस्त्र MK-I बियॉन्ड विजुअल रेंज से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. रक्षा मंत्रालय ने 31 मई, 2022 को भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के साथ अस्त्र MK-I बियॉन्ड विजुअल रेंज की आपूर्ति के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।
2. यह सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2, दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः गरीब कल्याण सम्मेलन 31 मई, 2022 को कहां आयोजित किया गया?
(a) शिमला
(b) वाराणसी
(c) भोपाल
(d) गुवाहाटी

CLICK HERE TO DOWNLOAD: JUNE 2022-QUIZ+ उत्तर और व्याख्या PDF

UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा करेंट अफेयर्स आधारित DAILY अभ्यास QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 55 रुपये का भुगतान कर या एक साल के लिए 600 रुपये का भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE

केवल इस माह (JUNE 2022 )के जीएस टाइम्स करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें। मूल्यः 55 रुपये। आप गूगल पे, फोन पे, पेटीएम पर 55 रुपये का 9818187354 पर भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं।

CONTACT US: 07428811251, E-Mail: [email protected]/ [email protected], WhatsApp: 7428811251

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *