करेंट अफेयर्स ऑब्जेक्टिव क्विज 1-30 जून , 2020

ये प्रश्न UPSC, BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, के लिए अति उपयोगी हैंआज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 55 रुपये, एक साल के लिएः 600रुपये (PDF). For Print copy (Rs. 1200 for One Year) . Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। यदि आपको केवल यूपीएससी प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्न चाहिए तो यहां क्लिक करें

इन प्रश्नों को सोशल मीडिया, यूट्यूब या किसी अन्य वेबसाइट या कोचिंग संस्थानों में प्रयोग करना प्रतिबंधित है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

30 JUNE, 2020 (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः पीएम-एफएमई (PM-FME) स्कीम के संदर्भ में कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) यह स्कीम 29 जून, 2020 को आरंभ किया गया।
(b) इस स्कीम से 35000 करोड़ का निवेश और 9 लाख रोजगार सृजन की अपेक्षा की गई है।
(c) इस स्कीम का परिव्यय 10,000 करोड़ है जिसे 2020-21 से 2024-25 के बीच व्यय किया जाएगा।
(d) यह केंद्र प्रायोजित स्कीम है जिसका पूरा व्यय केंद्र सरकार वहन करेगी।
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः सांख्यिकी दिवस के संदर्भ में कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. प्रत्येक वर्ष यह दिवस 29 जून को मनाया जाता है।
2. प्रत्येक वर्ष यह दिवस प्रो. बी.सी. महालनोबिस के जन्म दिवस पर मनाया जाता है।
3. वर्ष 2020 के सांख्यिकी दिवस की थीम थीः सतत् विकास लक्ष्य संख्या 3 और 5।
(a) केवल 1 व 3 सत्य हैं।
(b) केवल 1 व 2 सत्य हैं।
(c) केवल 1 सत्य है।
(d) 1, 2 व 3 सत्य हैं।

प्रश्नः चीन अध्ययन समूह (सीएसजी), जिसकी बैठक जून 2020 में हुयी, की अध्यक्षता कौन करते हैं?
(a) भारत के रक्षा मंत्री
(b) कैबिनेट सचिव
(c) भारत के सुरक्षा सलाहकार
(d) रक्षा सचिव

प्रश्नः किस मंत्रालय द्वारा ‘सत्यभामा’ पोर्टल आरंभ किया गया है?
(a) कौशल विकास मंत्रालय
(b) रोजगार एवं नियोजन मंत्रालय
(c) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(d) खान मंत्रालय

प्रश्नः केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने किस राज्य के मंडी गोविंदगढ़ में कंटीन्यूअस गैल्वेनाइज्ड रेबार उत्पादन सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) ओडिशा
(c) पंजाब
(d) हरियाणा
उत्तरः c

प्रश्नः नार्कोंडम हॉर्नबिल, कहां की स्थानिक (एंडेमिक) प्रजाति है?
(a) नगालैंड
(b) केरल
(c) अंडमान-निकोबार
(d) तमिलनाडु

CLICK HERE TO DOWNLOAD CURRENT AFFAIRS QUIZ WITH ANSWER AND EXPLANATION JUNE 2020 PDF

प्रश्नः शोधकर्त्ताओं ने किस राज्य में गाइनैन्ड्रोमॉर्फ्स जैविक प्रक्रिया वाला स्कारलेट स्किमर खोजा है?
(a) उत्तराखंड
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) केरल

प्रश्नः गाइनैन्ड्रोमॉर्फ, जो हाल में खबरों में रहा, क्या होता है?
(a) ऐसी जैविक प्रक्रिया जिसमें नर प्रजाति की लंबाई, मादा की आधी होती है।
(b) ऐसी जैविक प्रक्रिया, जिसमें एक प्रजाति के सभी जीव अंधा पैदा होते हैं।
(c) ऐसी जैविक प्रक्रिया जिसमें किसी जीव में मादा एवं नर, दोनों के उत्तक पाये जाते हैं।
(d) एक ऐसा जैव समुदाय जिसमें आहार खोजने का कार्य केवल मादा करती है।
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः कौन सा देश ‘न्यू साउथबाउंड पॉलिसी’ का अनुपालन कर रहा है?
(a) मलेशिया
(b) नेपाल
(c) ताईवान
(d) रूस

प्रश्नः लाजारस चाकवेरा किस देश के राष्ट्रपति पद की शपथ ली है?
(a) केन्या
(b) बोत्सवाना
(c) नामीबिया
(d) मालावी

प्रश्नः सांख्यिकी दिवस 2020 के अवसर पर किसे आजीवन उपलब्धि का पुरस्कार दिया गया?
(a) बिमल जालान
(b) रघुराम राजन
(c) सी. रंगराजन
(d) कौशिक बसु

प्रश्नः किस राज्य ने ‘प्रोजेक्ट प्लैटिना’ आरंभ किया है?
(a) कर्नाटक
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) राजस्थान

यहां दिये गये क्विज, उनके उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ जो 120 पृष्ठों में है आप नीचे इमेज पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं।

जून 2020 की क्विज, इनके उत्तर एवं व्याख्या पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

29 JUNE, 2020 (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः फाइव आईज ( Five Eyes), जो हाल में खबरों में रहा, में कौन से देश शामिल हैं?
(a) यूके, यूएस, फ्रांस, जर्मनी और रूस
(b) रूस, चीन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील और उत्तर कोरिया
(c) यूएसए, यूके, कनाडा, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड
(d) भारत, यूएसए, फ्रांस, जर्मनी और यूके
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः संयुक्त राष्ट संघ की ‘साइलेंस प्रोसेस’, जो हाल में मीडिया में दिखी, क्या है?
(a) किसी देश में शांति मिशन भेजने हेतु प्रक्रिया प्रस्ताव
(b) निर्धारित समय के भीतर आपत्ति नहीं आने पर समझौता स्वीकार्य माना जाना
(c) दो देशों के बीच सीमा विवाद को हल करने के लिए अपनायी जाने वाली प्रक्रिया
(d) नस्लभेद एवं मानवाधिकार के मुद्दे पर विभिन्न देशों निंदा प्रस्ताव प्रक्रिया

प्रश्नः संकल्प पर्व के तहत संस्कृति मंत्रलय उन पांच पेड़ों के रोपण को बढ़ावा दे रहा है जिसे प्रधानमंत्री ने रेखांकित है। इन पांच पेड़ों में कौन सा पेड़ शामिल नहीं है?
(a) बरगद
(b) आंवला
(c) पीपल
(d) नींबू
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस राज्य सरकार ने ‘ई-मानस’ नाम से राज्य व्यापी मानसिक स्वास्थ्य रजिस्ट्री आरंभ किया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) केरल
(c) पश्चिम बंगाल
(d) कर्नाटक
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार वर्ष 2020 में मानसून सामान्य तिथि से 12 दिन पहले पूरे भारत में पहुंच गया। पूरे भारत में मानसून के पहुंचने की सामान्य तिथि क्या है?
(a) 25 जून
(b) 21 जून
(c) 1 जुलाई
(d) 8 जुलाई
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः न्यायालयों, मेट्रो रेल, हवाई अड्डों एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने किस नाम से एक नया सुरक्षा बल गठित करने की घोषणा की है?
(a) उत्तर प्रदेश औद्योगिक सुरक्षा बल
(b) उत्तर प्रदेश सामान्य प्रतिष्ठान बल
(c) उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल
(d) उत्तर प्रदेश असैन्य बल
उत्तरः c

प्रश्नः हाल में नेचर में प्रकाशित एक शोध अध्ययन के अनुसार चिकेन को पहली बार पालतू कहां बनाया गया था?
(a) उत्तर-पश्चिम भारत में
(b) दक्षिण-पश्चिम चीन में
(c) खाड़ी देशों में
(d) उत्तर अमेरिका में
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हाल में मुंबई में कोविड-19 के मरीजों में कावासाकी रोग के लक्षण पाये गये हैं। कावासाकी रोग मुख्य रूप से किसे प्रभावित करता है?
(a) खेतों में काम करने कृषकों को
(b) बच्चों को
(c) महिलाओं को
(d) वृद्ध लोगाेंं को
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः कोऑपरेटिव बैंकों पर भारतीय रिजर्व बैंक का नियंत्रण बढ़ाने के लिए बैंकिंग विनियमन (संशोधन) अध्यादेश 2020 के माध्यम से किसमें संशोधन किया गया है?
(a) बैंकिंग विनियमन एक्ट 1969
(b) बैंकिंग विनियमन एक्ट 1949
(c) बैंकिंग विनियमन एक्ट, 1959
(d) बैंकिंग विनियमन एक्ट, 1975
उत्तरः b

प्रश्नः किस राज्य में पानी में डूब चुके लगभग 500 वर्ष पुराना भगवान गोपीनाथ देव मंदिर पानी से बाहर आ गया है?
(a) गुजरात
(b) तमिलनाडु
(c) ओडिशा
(d) केरल

CLICK HERE FOR UPSC CIVIL SERVICES PRELIMS CURRENT AFFAIRS MCQ MONTHLY

27 JUNE, 2020 (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः किस राज्य में तिल्लारी को कंजरवेशन रिजर्व घोषित घोषित किया गया है?
(a) कर्नाटक
(b) आंध्र प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) ओडिशा
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसके द्वारा ‘नैविगेटिंग द न्यू नॉर्मल’ अभियान आरंभ किया गया?
(a) सीएसआईआर
(b) संयुक्त राष्ट्र संघ
(c) नीति आयोग
(d) विश्व बैंक
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘स्पार्क परियोजना’ (SPARC) निम्नलिखित में से किस केंद्रीय मंत्रलय द्वारा आरंभ की गई है?
(a) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(b) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
(c) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(d) श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारतीय नौसेना में शामिल करने हेतु जिस उन्नत टॉरपीडो डिकॉय सिस्टम का अनुबंध 26 जून, 2020 को पूरा हुआ, उसका क्या नाम है?
(a) कपिल
(b) कनाद
(c) मारीच
(d) भास्कर
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस शहर में 26 जून, 2020 को बैटरी स्वैपिंग फैसिलिटी क्विक इंटरचेंज सर्विस (क्युआईएस) का उद्घाटन किया गया?
(a) पुणे
(b) जयपुर
(c) चंडीगढ़
(d) नागपुर
उत्तरः c

प्रश्नः देश के सबसे ज्यादा प्रभावित कितने जिलों के लिए नशा मुक्त भारतः वार्षिक कार्य योजना 2020-21 आरंभ किया गया?
(a) 125 जिलों के लिए
(b) 182 जिलों के लिए
(c) 272 जिलों के लिए
(d) 295 जिलों के लिए
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः फीफा महिला विश्व कप 2023 कहां आयोजित होगा?
(a) दक्षिण अफ्रीका-केन्या
(b) यूनाइटेड किंगडम
(c) आस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड
(d) जर्मनी
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस देश के राष्ट्रपति हाशिम थाकी पर युद्ध अपराध के लिए मुकदमा चलाने की घोषणा की गई है?
(a) कोसोवो
(b) सर्बिया
(c) पोलैंड
(d) बुल्गारिया
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः वर्ष 2019 के अंत में स्विस बैंक में जमा धन के मामले में भारत कौन से स्थान पर है?
(a) 46वें
(b) 61वें
(c) 77वें
(d) 25वें
उत्तरः c

26 JUNE, 2020 (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः हाल में शोधकर्त्ताओं ने किस उद्देश्य से ‘एंथ्रोपॉस’ पर अध्ययन करने की घोषणा की है?
(a) जीवाष्म ईंधन पर प्रभाव
(b) लोगों की मनोवैज्ञानिक स्थिति
(c) अन्य प्रजातियों पर प्रभाव
(d) आर्थिक गतिविधियों पर प्रभाव
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारतीय अंतरिक्ष अवसंरचना में निजी क्षेत्र के लिए समान अवसर उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार ने किस कंपनी की स्थापना को मंजूरी दी है?
(a) भारतीय अंतरिक्ष भागीदारी एवं विकास केंद
(b) भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्द्धन तथा प्रमाणीकरण केंद्र
(c) भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष अधोसंरचना प्रशासन केंद्र
(d) भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष समन्वय, विकास तथा प्रमाणान केंद्र
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारत के बाहर पहला योग विश्वविद्यालय ‘विवेकानंद योग विश्वविद्यालय’ कहां स्थापित किया गया है?
(a) यूनाइटेड किंगडम में
(b) जापान में
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका में
(d) जर्मनी में
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय ने किस कंपनी के साथ मिलकर ‘स्किल बिल्ड रिग्नाइट’ आरंभ किया है?
(a) माइक्रोसॉफ्ट
(b) गूगल
(c) आईबीएम
(d) फेसबुक
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः पशुपालन आधारसंरचना विकास फंड (एएचआईडीएफ) के संदर्भ में कौन सा कथन असत्य है?
(a) इसे आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी ने 24 जून, 2020 को मंजूरी दी।
(b) यह फंड 25,000 करोड़ रुपये की है।
(c) इस फंड के लाभार्थियों में कृषक उत्पादक संगठन, एमएसएमई, सेक्शन-8 कंपनियां, निजी कंपनियों के साथ निजी उद्यमी भी शामिल हैं।
(d) इस फंड योजना के तहत 90 प्रतिशत की राशि अनुसूचित बैंक द्वारा कर्ज के रूप में उपलब्ध करायी जाएगी।
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः सतत (SATAT) पहल का क्या लक्ष्य है?
(a) वर्ष 2022 तक 2000 संयंत्रों से 10 एमएमटी संपीडित बायो गैस उत्पादन
(b) वर्ष 2025 तक 3000 संयंत्रों से 25 एमएमटी संपीडित बायो गैस उत्पादन
(c) वर्ष 2024 तक 4000 संयंत्रों से 19 एमएमटी संपीडित बायो गैस उत्पादन
(d) वर्ष 2023 तक 5000 संयंत्रों से 15 एमएमटी संपीडित बायो गैस उत्पादन
उत्तरः d

प्रश्नः भारत ने किस देश में स्थित अपने दूतावास/उच्चायुक्त में कर्मचारियों की संख्या में 50 प्रतिशत कटौती की घोषणा की है?
(a) चीन
(b) नेपाल
(c) पाकिस्तान
(d) बांग्लादेश
उत्तरः c

प्रश्नः किस विद्रोह के 100 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में उसके नेता वी. कुन्हाहामीद काजी पर एक फिल्म बनाने की घोषणा की गई है?
(a) भील विद्रोह
(b) कोल विद्रोह
(c) रंगपुर विद्रोह
(d) मालाबार विद्रोह
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः इंडिया टीबी रिपोर्ट 2020 के अनुसार वर्ष 2019 में भारत टीबी मरीजों की अधिसूचित संख्या कितनी थी?
(a) 24 लाख
(b) 32 लाख
(c) 40 लाख
(d) 48 लाख
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम का नाम बदलकर क्या कर दिया है?
(a) राष्ट्रीय क्षय रोग-सतत विकास लक्ष्य अभियान
(b) राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम
(c) राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण एवं उन्मूलन कार्यक्रम
(d) राष्ट्रीय क्षय रोग स्वस्थ्य अभियान
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘एमएसएमई के लिए संकटग्रस्त परिसंपत्ति निधि-सब-ऑर्डिनेट कर्ज’ (CGSSD) स्कीम के तहत कितना कर्ज उपलब्ध कराया जाएगा?
(a) हिस्सेदारी के 15 प्रतिशत के बराबर या 75 लाख रुपये, जो भी कम हो
(b) हिस्सेदारी के 10 प्रतिशत के बराबर या 50 लाख रुपये, जो भी कम हो
(c) हिस्सेदारी के 15 प्रतिशत के बराबर या 100 लाख रुपये, जो भी कम हो
(d) हिस्सेदारी के 10 प्रतिशत के बराबर या 25 लाख रुपये, जो भी कम हो

जून 2020 की क्विज, इनके उत्तर एवं व्याख्या पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः अन्य पिछड़े वर्गों के उप-श्रेणीकरण के लिए संविधान के किस अनुच्छेद के तहत केंद्र सरकार ने एक आयोग का गठन किया है?
(a) अनुच्छेद 334
(b) अनुच्छेद 336
(c) अनुच्छेद 340
(d) अनुच्छेद 341
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्रीय मंत्री श्री जितेंद्र सिंह ने किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में देविका और पुनेजा पुल का उद्घाटन किया?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) मणिपुर
(c) मेघालय
(d) जम्मू-कश्मीर
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘द रूम व्हेयर इट हैपेंड’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) जॉन बॉल्टन
(b) बराक ओबामा
(c) हिलेरी क्लिंटन
(d) डोनाल्ड ट्रम्प
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः कुशीनगर, जिसे हाल में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का दर्जा दिया गया है, किस लिए प्रसिद्ध है?
(a) यहां वर्द्धमान महावीर को ज्ञान की प्राप्ति हुयी थी।
(b) यहां गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम प्रवचन दिया था।
(c) यहां गौतम बुद्ध को महापरिनिर्वाण प्राप्त हुआ था।
(d) यहां गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था।
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्र सरकार ने किस देश में स्थित स्वे तेल एवं गैस परियोजना में ओएनजीसी विदेश लिमिटेड के निवेश को मंजूरी दी है?
(a) ईरान
(b) म्यांमार
(c) सऊदी अरब
(d) कतर
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

CLICK HERE FOR UPSC CIVIL SERVICES PRELIMS CURRENT AFFAIRS MCQ MONTHLY

24 JUNE, 2020 (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः विश्व बैंक के अनुसार वर्ष 2017 के संदर्भ में जीडीपी पर प्रति डॉलर भारत की परचेजिंग पावर पैरिटी (पीपीपी) कितनी थी?
(a) 15.55 रुपये
(b) 20.65 रुपये
(c) 25.45 रुपये
(d) 30.35 रुपये
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः प्रश्नः विश्व बैंक के अनुसार वर्ष 2017 के संदर्भ में परचेजिंग पावर पैरिटी (पीपीपी) के दृष्टिकोण से भारतीय अर्थव्यवस्था हैः
(a) विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
(b) विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
(c) विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
(d) विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
उत्तरः b

प्रश्नः इंटरनेशनल कंपेरिजन प्रोग्राम (ICP) किसके निर्देशन में विश्व का सबसे बड़ा डेटा संग्रह पहल है?
(a) ओईसीडी
(b) यूएनएससी
(c) विश्व आर्थिक मंच
(d) जी-20
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः प्राइस लेवल इंडिसेस, जो हाल में खबरों में रहा क्या है?
(a) किसी आयातीत वस्तु का घरेलू वस्तु की तुलना में मूल्य
(b) रियल जीडीपी और नॉमिनल जीडीपी में तुलना
(c) बाजार विनिमय दर की तुलना में पीपीपी
(d) थोक मूल्य सूचकांक एवं उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का अनुपात
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः टॉप500 साइट ने विश्व की सर्वाधिक तीव्र गति वाला सुपर कंप्यूटर किसे घोषित किया है?
(a) समिट, यूएसए
(b) सिएरा, यूएसए
(c) फुगाकु, जापान
(d) ताइहुलाइट
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा ‘नॉर्थ इस्ट डेमोक्रेटिक एलायंस’ (एनईडीए) पूर्वोत्तर भारत में किस राजनीतिक दल द्वारा समर्थित प्रमुख क्षेत्रीय दलों का एक मंच है?
(a) कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई)
(b) अखिल भारतीय कांग्रेस (आईएनसी)
(c) भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
(d) अखिल भारतीय त्रिणमूल कांग्रेस
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः कोविड-19 लाकडाउन के बीच किस मंदिर में जून 2020 में अम्बुबाची त्योहार आयोजित हुआ?
(a) दक्षिणेश्वर काली मंदिर, कोलकाता
(b) विमला मंदिर, पुरी
(c) तारा तारिणी मंदिर, बेहरामपुर
(d) कामख्या मंदिर, गुवाहाटी
उत्तरः d

प्रश्नः सेनकाकू द्वीप, जो हाल में चर्चा में रहा, पर कौन से देश दावा कर रहे हैं?
(a) जापान, रूस एवं चीन
(b) रूस, फिलीपींस एवं जापान
(c) जापान, चीन एवं ताईवान
(d) जापान, रूस एवं ताईवान
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हाल में कोलकाता में राजस्व अन्वेषण निदेशालय (डीआरआई) द्वारा विदेशी ‘हायसिंथ मकाव’ को जब्त किया। यह किसकी प्रजाति है?
(a) बतख
(b) तोता
(c) कबूतर
(d) गिद्ध
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

CLICK HERE FOR UPSC CIVIL SERVICES PRELIMS CURRENT AFFAIRS MCQ MONTHLY

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा ‘कोकोलिथोफोरेस’ क्या है?
(a) एक भूवैज्ञानिक युग
(b) पश्चिमी घाट की देशज पादप प्रजाति
(c) प्राचीन समुद्री शैवाल
(d) हिमालय का एंडेमिक फूल
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ब्लूमबर्ग अरबपति सूचकांक में विश्व के 10 सर्वाधिक धनी व्यक्तियों में एकमात्र एशियाई कौन है?
(a) अजीम प्रेमजी
(b) मुकेश अंबानी
(c) जैक मा
(d) गौतम अदानी
उत्तरः b

प्रश्नः ‘अषाढ़ी बीज’ किस क्षेत्र का नया वर्ष है?
(a) गढ़वाल क्षेत्र
(b) बुंदेलखंड
(c) कच्छ क्षेत्र
(d) रायलसीमा क्षेत्र
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

23 JUNE, 2020 (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः गी गोल्डेन लंगूर भारत में कहां पाया जाता है?
(a) केवल असम में
(b) केवल असम एवं ओडिशा में
(c) केवल केरल में
(d) केवल केरल एवं तमिलनाडु में
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की कौन सी धारा मतदाताओं को अपना मतदान गुप्त रखने का विशेषकार प्रदान करती है?
(a) धारा 54
(b) धारा 64
(c) धारा 74
(d) धारा 94
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः नीति आयोग ने किसके साथ सहयोग के द्वारा ‘डीकार्बोनाइजिंग ट्रांसपोर्ट इन इंडिया’ परियोजना आरंभ किया है?
(a) जलवायु परिवर्तन पर अंतर-सरकारी कार्यदल (आईपीसीसी)
(b) अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी
(c) विश्व आर्थिक मंच
(d) इंटरनेशनल ट्रांसपोर्ट फोरम
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘डीकार्बोनाइजिंग ट्रांसपोर्ट इन इमर्जिंग इकोनॉमिक्स’ परियोजना चार देशों में परिवहन गैर-कार्बनीकरण को सहायता प्रदान कर रहा है। कौन सा देश इन चार देशों में शामिल नहीं है?
(a) भारत
(b) चीन
(c) अर्जेंटीना
(d) मोरक्को
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारत का पहला वर्चुअल हेल्थकेयर एंड हाइजिन एक्सपो 2020 का आयोजन किसके द्वारा किया गया?
(a) एसोचैम
(b) फिक्की
(c) सीआईआई
(d) नैसकॉम
उत्तरः b

प्रश्नः विश्व ऊंट दिवस किस दिन मनाया गया?
(a) 21 अप्रैल, 2020
(b) 22 जून, 2020
(c) 16 जून, 2020
(d) 18 मार्च, 2020
उत्तरः b

प्रश्नः विश्व वर्षावन दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 22 जून
(b) 21 मार्च
(c) 14 दिसंबर
(d) 28 अप्रैल

उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः विश्व का सबसे बड़ा मेढ़क कौन सा है?
(a) अमेरिकन बुलफ्रॉग
(b) नॉदर्न लेपर्ड फ्रॉग
(c) अमेरिकन टोड
(d) गोलिएथ फ्रॉग
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस दिन विश्व संगीत दिवस मनाया गया?
(a) 29 मई, 2020
(b) 21 जून, 2020
(c) 17 जनवरी, 2020
(d) 16 अप्रैल, 2020
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः 150 अरब डॉलर का बाजार वैल्युएशन वाली भारत की पहली कंपनी कौन सी है?
(a) टीसीएस
(b) रिलायंस इंडस्ट्रीज
(c) टाटा समूह
(d) अदानी इंटरप्राइजेज

जून 2020 की क्विज, इनके उत्तर एवं व्याख्या पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

22 JUNE, 2020 (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः गरीब कल्याण रोजगार अभियान के संदर्भ में कौन सा कथन असत्य है?
(a) इसे 20 जून, 2020 को बिहार के खगडि़या से आरंभ किया गया।
(b) केंद्रीय श्रम एवं नियोजन मंत्रालय इस अभियान का नोडल मंत्रालय है।
(c) यह अभियान मिशन के रूप में देश के छह राज्यों के 116 जिलों में आरंभ किया गया।
(d) इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है वापस लौटने वाले कामगारों को आजीविका का अवसर उपलब्ध कराना ।
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः सूर्य ग्रहण के संदर्भ में कौन सा कथन असत्य है?
(a) वलयाकार सूर्यग्रहण को रिंग ऑफ फायर भी कहा जाता है।
(b) सभी सूर्य ग्रहणों के दौरान सूर्य, चंद्रमा एवं पृथ्वी क्रमशः पूरी तरह से एक सीधी रेखा में होते हैं।
(c) वलयाकार सूर्य ग्रहण पूर्ण सूर्य ग्रहण की विशिष्ट स्थिति है।
(d) वर्ष 2020 का प्रथम सूर्य ग्रहण परिघटना उस दिन घटित हुयी जो उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे बड़ा दिन था।
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
(a) गलवान घाटी गलवान नदी एवं श्योक नदी के संगम के पश्चिम में स्थित है।
(b) भारत एवं चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा श्योक नदी एवं गलवान नदी के संगम के पूर्व में स्थित है।
(c) भारत श्योक नदी के पूर्व में दारबुक-श्योक-दौलत बेग ओल्डी सड़क का निर्माण किया है।
(d) गलवान नदी की उत्पति अक्साई चीन में होती है जो अभी चीन के प्रभावी अधिकार में है।
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः कीलाडी नामक ऐतिहासिक स्थल, जहां हाल में खुदाई में स्वर्ण सिक्का एवं बच्चे की अस्थियां प्राप्त हुयी हैं, किस राज्य में है?
(a) कर्नाटक
(b) गुजरात
(c) तमिलनाडु
(d) आंध्र प्रदेश
उत्तरः c

प्रश्नः केंद्रीय खेल मंत्रालय ने किस स्तर पर 1000 खेलो इंडिया सेंटर स्थापित करने की घोषणा की है?
(a) ब्लॉक स्तर पर
(b) ग्राम पंचायत स्तर पर
(c) जिला स्तर पर
(d) कॉलेज स्तर पर
उत्तरः c

प्रश्नः ‘द शैडो ऑफ द विंड’ के लेखक कार्लोस रूइज जैफोन, जिनका देहांत हो गया, किस देश के थे?
(a) कोलंबिया
(b) ब्राजील
(c) स्पेन
(d) जर्मनी
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः विश्व सिकल सेल दिवस किस दिन आयोजित किया गया?
(a) 8 जून, 2020
(b) 14 अप्रैल, 2020
(c) 19 जून, 2020
(d) 24 मार्च, 2020
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः अंतरराष्ट्रीय हॉर्सशू क्रैब दिवस कब मनाया गया?
(a) 15 जून, 2020
(b) 16 जून, 2020
(c) 20 जून, 2020
(d) 28 मई, 2020
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2020 की थीम क्या थी?
(a) मानसिक शांति के लिए योग
(b) वैश्विक शांति के लिए योग
(c) स्वास्थ्य के लिए योग-घर पर योग
(d) वैश्विक कल्याण के लिए योग
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः विश्व का दूसरा सबसे बड़ा अंडा जीवाष्म की खोज सेमौर द्वीप में की गई है, जो स्थित हैः
(a) आर्कटिक में
(b) अंटार्कटिक में
(c) ब्राजील में
(d) स्पेन में
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

UPSC PRELIMS GS TEST SERIES IN HINDI CLICK HERE

20 JUNE, 2020 (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः किस देश ने ‘न्यू ओरिएंटशन फॉर अ रिफॉर्म्ड मल्टीलैटरल सिस्टम’ (N.O.R.M.S) की वकालत की है?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) भारत
(c) यूएसए
(d) फ्रांस
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् अस्थायी सदस्यों के लिए जून 2020 में हुये चुनाव में भारत के अलावा किन देशों को विजयी मिली है?
(a) आयरलैंड, मैक्सिको एवं नॉर्वे
(b) आयरलैंड, मैक्सिको एवं कनाडा
(c) कनाडा, दक्षिण अफ्रीका एवं नॉर्वे
(d) दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड एवं नॉर्वे
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः कोविड-19 परीक्षण के लिए भारत का प्रथम मोबाइल लैब, जिसे 18 जून को लॉन्च किया गया, का क्या नाम है?
(a) सी-लैब
(b) आई-लैब
(c) पी-लैब
(d) एस-लैब
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः प्रधानमंत्री ने 18 जून, 2020 को कितने कोयला ब्लॉक के वाणिज्यिक खनन हेतु नीलामी प्रक्रिया का उद्घाटन किया?
(a) 35
(b) 41
(c) 55
(d) 101
उत्तरः b

प्रश्नः एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) ने भारत सरकार के साथ 750 मिलियन डॉलर की कोविड सहायता कार्यक्रम समझौता पर हस्ताक्षर किया। एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक ने कब काम करना आरंभ किया था?
(a) जनवरी 2015
(b) जनवरी 2016
(c) जनवरी 2017
(d) जनवरी 2011
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः पेट्रोलियम क्षेत्र की प्रमुख कंपनी बीपी ने अपनी वैश्विक व्यापार सेवाओं (जीबीएस) के संचालन के लिए भारत में किस जगह एक नया केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है?
(a) पुणे में
(b) जामनगर में
(c) चेन्नई में
(d) हैदराबाद में
उत्तरः a

प्रश्नः किसने जून 2020 में राष्ट्रीय सार्वजनिक वित्त एवं नीति संस्थान (एनआईपीएफपी) की अध्यक्षता कार्यभार संभाला?
(a) श्री रघुराम राजन
(b) विमल जालान
(c) श्री ऊर्जित पटेल
(d) कौशिक बासु
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः बीपीआर विट्ठल, जिनका हाल में निधन हो गया, निम्नलिखित में से किसके सदस्य रह चुके थे?
(a) योजना आयोग
(b) वित्त आयोग
(c) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
(d) विधि आयोग

UPSC PRELIMS GS TEST SERIES IN HINDI CLICK HERE

18 JUNE, 2020 (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः ग्लोबल पार्टनरशिप ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (जीपीएआई) जिसमें भारत शामिल हुआ है, का सचिवालय कहां स्थित होगा?
(a) मॉण्ट्रियल
(b) पेरिस
(c) न्यूयार्क
(d) जेनेवा
उत्तरः b उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘अखुनी’ (एक्सोने), जिस पर हाल में फिल्म बनायी गई, मूलतः किस राज्य का किण्वित सोयाबीन आहार है?
(a) मेघालय
(b) ओडिशा
(c) नगालैंड
(d) केरल
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः विश्व निवेश रिपोर्ट 2020 के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
(a) यह रिपोर्ट अंकटाड द्वारा जारी किया गया।
(b) वर्ष 2019 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आकर्षित करने के मामले में भारत 9वें स्थान पर था।
(c) वर्ष 2019 में भारत में 51 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हुआ।
(d) वर्ष 2018 की तुलना में वर्ष 2019 में भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में 9 अरब डॉलर की गिरावट दर्ज की गई।
उत्तरः d उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः आईएमडी की विश्व प्रतिस्पर्धा सूचकांक 2020 में भारत को कौन सी रैंकिंग प्राप्त हुयी है?
(a) 38वीं
(b) 43वीं
(c) 58वीं
(d) 73वीं
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः आईएमडी की विश्व प्रतिस्पर्धा सूचकांक 2020 में किस देश को सर्वोच्च रैंकिंग प्राप्त हुयी है?
(a) सिंगापुर
(b) न्यूजीलैंड
(c) डेनमार्क को
(d) यूएसए को
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः मरूस्थलीकरण एवं सूखा दिवस कब मनाया गया?
(a) 14 अप्रैल 2020 को
(b) 16 मार्च, 2020 को
(c) 17 जून, 2020 को
(d) 26 अप्रैल, 2020 को
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः परमाणु आयुध पर सिपरी ईयरबुक 2020 की रिपोर्ट के संबंध में कौन सा कथन सत्य है?
(a) विश्व में परमाणु आयुध वाले देशों की संख्या आठ है।
(b) भारत के पास चीन से कम परंतु पाकिस्तान से अधिक परमाणु हथियार है।
(c) विश्व में सर्वाधिक परमाणु हथियार रूस के पास है।
(d) स्टॉकहोम अंतरराष्ट्रीय शांति शोध संस्थान (सिपरी) स्वीडिश थिंक टैंक है।
उत्तरः d उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

UPSC प्राम्भिकी परीक्षा करेंट अफेयर्स अभ्यास MCQ हेतु यहाँ क्लिक करें

16 JUNE, 2020 (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः भारतीय रिजर्व द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार वित्त वर्ष 2019-20 में भारतीय परिवारों की विशुद्ध वित्तीय संपदा (नेट फिनांसियल अस्सेट्स) कितनी थी?
(a) जीडीपी की 6.7 प्रतिशत
(b) जीडीपी की 7.2 प्रतिशत
(c) जीडीपी की 7.7 प्रतिशत
(d) जीडीपी की 8.2 प्रतिशत

प्रश्नः विशुद्ध वित्तीय संपदा (एनएफए) व सकल वित्तीय संपदा (जीएफए) में क्या अंतर है?
(a) सकल वित्तीय संपदा व वित्तीय देयताओं के योग को विशुद्ध वित्तीय संपदा कहा जाता है।
(b) सकल वित्तीय संपदा में से वित्तीय देयताओं को घटाने से विशुद्ध वित्तीय संपदा प्राप्त की जाती है।
(c) विशुद्ध वित्तीय संपदा में से वित्तीय देयताओं को घटाने से सकल वित्तीय संपदा प्राप्त की जाती है।
(d) विशुद्ध वित्तीय संपदा व वित्तीय देयताओं के योग को सकल वित्तीय संपदा कहा जाता है।

उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस मामले पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय के खिलाफ प्रतिबंधों की घोषणा की है?
(a) चीन से संबंध
(b) ईरान पर कोई कार्रवाई नहीं करना
(c) अफगानिस्तान युद्ध
(d) इराक युद्ध
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः इंडियन गैस एक्सचेंज (आईजीएस), जिसे हाल में लॉन्च किया गया, किसकी अनुषंगी इकाई है?
(a) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन
(b) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज
(c) नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज
(d) इंडियन इनर्जी एक्सचेंज
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हैचचोली-रारावी क्षेत्र किस प्रजाति का प्रजनन केंद्र है?
(a) ग्रेट इंडियन बस्टर्ड
(b) पिग्मी हॉग
(c) फ्लैमिंगो
(d) गिद्ध
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस संस्थान द्वारा ‘आरोग्यपथ’ नाम से राष्ट्रीय स्वास्थ्य देखभाल आपूर्ति श्रृंखला पोर्टल लॉन्च किया गया?
(a) डीआरडीओ
(b) सीएसआईआर
(c) एम्स
(d) आयुष मंत्रालय
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः कर्नाटक की अथॉरिटी फॉर एडवांस्ड रूलिंग (एएआर) ने पराठा पर कितनी जीएसटी आरोपित करने का निर्णय दिया है?
(a) 5 प्रतिशत
(b) 18 प्रतिशत
(c) शून्य
(d) 28 प्रतिशत

प्रश्नः जीएसटी एक्ट के तहत गठित ‘अथॉरिटी फॉर एडवांस्ड रूलिंग (एएआर)’ का जीएसटी कर आरोपन का निर्णय लागू होता हैः
(a) केवल आवेदक पर
(b) आवेदक सहित संबंधित राज्य के सभी करदाताओं पर
(c) आवेदक सहित संपूर्ण भारत के करदाताओं पर
(d) केंद्र को छोड़कर सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों पर
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः महान ऑक्सीकरण परिघटना, जो हाल में चर्चा में रही, कब घटित हुयी थी?
(a) लगभग 4 अरब वर्ष पहले
(b) लगभग 4.8 अरब वर्ष पहले
(c) लगभग 2.4 अरब वर्ष पहले
(d) लगभग 1.6 अरब वर्ष पहले
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारत के सबसे उम्रदराज प्रथम श्रेणी के क्रिकेट जिनका 100 वर्ष की आयु में जून 2020 में निधन हो गया, कौन थे?
(a) वसंत रायजी
(b) नरेंद्र सेट्ठी
(c) अमित रायजी
(d) नरेश गायकवाड
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः इदुरू-कुंजादी नामक मध्यपाषणकालीन स्थल, जिसकी खोज हाल में की गई है, किस राज्य में स्थित है?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) आंध्र प्रदेश
(d) कर्नाटक
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः मानसून के आगमन पर किस राज्य में तीन दिवसीय राजा पर्व आयोजित होता है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) असम
(c) ओडिशा
(d) मेघालय
उत्तरः c

14 JUNE, 2020 (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः आई फ्लो मुंबई का विकास किसके द्वारा किया गया है?
(a) आईआईटी मुंबई
(b) इसरो
(c) पृथ्वी विज्ञान मंत्रलय
(d) भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस राज्य के पालनपुर एवं बोटाड रेलवे स्टेशनोें के बीच भारतीय रेलवे ने ओएचई विद्युतीकृत श्रेणी में डबल स्ट्रैक कंटेनर को सफलतापूर्वक चलाकर एक नया विश्व बेंचमार्क स्थापित किया है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) आंध्र प्रदेश
(c) गुजरात
(d) पश्चिम बंगाल
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्रीय कृषि मंत्री ने किस उद्देश्य से ‘सहकार-मित्र’ कार्यक्रम आरंभ किया है?
(a) कृषकों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाना
(b) कृषकों को समय पर कम ब्याज दर पर कर्ज उपलब्ध कराना
(c) पेशेवरों को भुगतान सहित प्रशिक्षण प्रदान करना
(d) आशा कार्यकर्त्ताओं को कर्ज प्रदान करना
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः डेटा लेक एवं प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर आरंभ कर पूर्णतः डिजिटल होने वाला निर्माण क्षेत्र का प्रथम संगठन कौन सा है?
(a) हुडको
(b) लार्सन एंड टूब्रो
(c) एनएचएआई
(d) एचसीसी
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः बोस आइंस्टाइन कंडंसेट्स, जो हाल में समाचारों में था, के संबंध में कौन सा कथन असत्य है?
(a) यह पदार्थ की पांचवीं अवस्था है।
(b) इसका निर्माण परम शून्य पर होता है।
(c) इसे अंतरिक्ष में भी उत्पन्न किया गया है।
(d) इसके सृजन से क्वांटम मेकेनिक्स को समझने में मदद मिलेगी।
उत्तरः b
वैज्ञानिकों ने पहली बार अंतरिक्ष में पदार्थ की पांचवीं अवस्था का प्रेक्षण किया है जिससे क्वांटम ब्रह्मांड की सर्वाधिक अनसुलझी पहेली को सुलझाने में मदद मिलेगी। पदार्थ की पांचवीं अवस्था-बोस आइंस्टाइन कंडंसेट्स, जिसके अस्तित्व के बारे में अल्बर्ट आइंस्टाइन एवं सत्येंद्रनाथ बोस ने पूर्वानुमान किया था, का निर्माण तब होता है जब कुछ तत्वों को परम शून्य तापमान तक ठंडा किया जाता है। नई खोज को इस क्रम में समझा जा सकता है। जुलाई 2018 में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने आश्चर्यजनक उपलब्धि की घोषणा की थी। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर सबसे ठंडी जगह का निर्माण किया था जो वस्तुतः अंतरिक्ष में सबसे ठंडी जगह थी। तत्समय वैज्ञानिकों ने रूबिडियम नामक नरम तत्व के परमाणुओं को 100 नैनोकेल्विन के आसपास ठंडा किया था जो परम शून्य से केल्विन का महज एक करोड़वां हिस्सा ऊपर था। इससे अत्यधिक ठंडा बादल- बोस आइंस्टाइन कंडंसेट्स सामने आया जो कि पदार्थ की पांचवीं स्थिति है। इससे अल्ट्रा कोल्ड परमाणुओं की क्वांटम गुणधर्मों को समझने में मदद मिलेगी। अब वैज्ञानिक इससे एक कदम आगे बढ़ गये हैं। जेट प्रोपल्शन प्रयोगशाला के कोल्ड एटम प्रयोगशाला का उपयोग करते हुए वैज्ञानिकों ने बोस आइंस्टाइन कंडंसेट्स उत्पन्न करने के लिए परम शून्य तापमान से महज एक नैनोकेल्विन ऊपर की उपलब्धि हासिल करने में सफल रहे। बोस-आइंस्टाइन कंडंसेट्स बहुत विलक्षण है। इनका निर्माण बोसॉन से परम शून्य से अंश ऊपर (परम शून्य पर नहीं जहां परमाणु गति करना बंद कर देते हैं) होता है। चूंकि क्वांटम मेकेनिक्स, जिसमें प्रत्येक कण को तरंग के रूप में वर्णित किया जा सकता है, को परमाण्विक स्केल पर प्रेक्षण करना आसान है, बोस-आइंस्टाइन कंडंसेट्स वैज्ञानिकों को बड़े स्तर पर क्वांटम व्यवहार अध्ययन का अवसर उपलब्ध करता है।

प्रश्नः डॉ. रतन लाल को किस क्षेत्र में उपलब्धि के लिए विश्व खाद्य पुरस्कार 2020 प्रदान किया गया है?
(a) पादप आनुवंशिकी
(b) कार्बनिक उर्वरक
(c) सूक्ष्म सिंचाई
(d) मृदा विज्ञान
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस अंतरिक्षयान ने पहला इंटरस्टेलर पैरेलैक्स प्रयोग को अंजाम दिया है?
(a) वॉयजर मिशन
(b) न्यू होराइजंस मिशन
(c) अक्वारिस मिशन
(d) गैलिलियो मिशन
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः असम में ऑयल इंडिया लिमिटेड के प्राकृतिक गैस कुंआ में विस्फोट की जांच करने के लिए किसकी अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया?
(a) बी.सी.बोरा
(b) टी.के. सेनगुप्ता
(c) एससीएल दास
(d) एस.के.सरीन
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः लोनार झील, जो कि गुलाबी रंग में परिवर्तित हो जाने के कारण चर्चा में था, महाराष्ट्र के किस जिला में स्थित है?
(a) नासिक
(b) लातुर
(c) बुल्धाना
(d) हिंगोली
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस क्षेत्र से जुड़े लोगों की मदद के लिए ‘रन टू मून’ अभियान आरंभ किया गया?
(a) स्वास्थ्य
(b) औद्योगिक श्रमिक
(c) अनौपचारिक क्षेत्र
(d) खेल
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः पंडित आनंद मोहन जुत्शी ‘गुलजार’ देहलवी, जिनका हाल में निधन हो गया, निम्नलिखित में से किस पत्रिका के संपादक रह चुके थे?
(a) साधना
(b) साइंस की दुनिया
(c) इतिहास दर्पण
(d) एशियन न्यूज डाइजेस्ट
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस राज्य ने ‘बाल श्रमिक विद्या योजना’ आरंभ किया है?
(a) हरियाणा
(b) उत्तर प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) मध्य प्रदेश

प्रश्नः कैप्टन अर्जुन नामक रोबोट किसने आरंभ किया है?
(a) डीआरडीओ
(b) भारतीय रेलवे
(c) भारतीय नौसेना
(d) भारतीय वायु सेना
उत्तरः b

कोविड-19 लॉकडाउन में भी हम सेवा दे रहे हैं. हमे आपका सपोर्ट चाहिए ताकि हम अपना प्रयास जारी रख सके. आपका छोटा प्रयास भी हमें आधार प्रदान कर सकता है. कृपया 9818187354 पर Paytm, Google Pay or Phone Pe पर योगदान दें. आप pdf खरीद कर हमारे प्रयास को जारी रखने में सहायता दें

12 JUNE, 2020 (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
(a) भारतीय संस्थानों में भारतीय विज्ञान संस्थान बंगलुरू को सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ है।
(b) अमेरिका का मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) को सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ है।
(c) विश्व के सर्वोच्च 200 संस्थानों में तीन भारतीय संस्थान शामिल हैं।
(d) सूचकांक में संस्थानों की रैंकिंग छह मापदंडों पर आधारित है।
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः कोरामा, कोराचा, भोवी एवं लम्बानी नामक खानाबदोस समुदाय को अनुसूचित जाति (एससी) में बनाये रखने के लिए किस राज्य में राज्यव्यापी ‘पोस्ट कार्ड’ विरोध-प्रदर्शन आयोजित किया गया?
(a) कर्नाटक
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) केरल
(d) ओडिशा
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः प्रस्तावित चंबल एक्सप्रेसवे से किन तीन राज्यों को जोड़ने की योजना है?
(a) गुजरात, मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश
(c) राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं bछत्तीसगढ़
(d) मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं उत्तर प्रदेश

प्रश्नः विश्व प्रत्यायन दिवस (World Accreditation Day) कब मनाया गया?
(a) 8 जून, 2020
(b) 9 अप्रैल, 2020
(c) 9 जून, 2020
(d) 8 अप्रैल, 2020
उत्तरः c

प्रश्नः वर्ष 2020 में गिर वन में एशियाई शेरों की गणना के संदर्भ में कौन सा कथन असत्य है?
(a) पिछली गणना की तुलना में गिर वन में एशियाई शेरों की संख्या में लगभग 29 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुयी है।
(b) पिछली गणना की तुलना में वर्ष 2020 में गुजरात में एशियाई शेरों के भौगोलिक क्षेत्र विस्तार में कमी आयी है।
(c) वर्ष 2020 में एशियाई शेर का भौगोलिक विस्तार राज्य के नौ जिलों में है।
(d) वर्ष 2020 में एशियाई शेर गणना पूर्णिमा के दिन करायी गई।
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने किन रेलवे स्टेशनों को हरा रंग श्रेणी के रूप में वर्गीकृत करने का आदेश दिया है?
(a) वैसे रेलवे स्टेशन जो 50 किलो लीटर दैनिक (केएलडी) से कम का अपशिष्ट जल सृजित करे।
(b) वैसे रेलवे स्टेशन जो 100 किलो लीटर दैनिक (केएलडी) से कम का अपशिष्ट जल सृजित करे।
(c) वैसे रेलवे स्टेशन जो 10 किलो लीटर दैनिक (केएलडी) से कम का अपशिष्ट जल सृजित करे।
(d) वैसे रेलवे स्टेशन जो 20 किलो लीटर दैनिक (केएलडी) से कम का अपशिष्ट जल सृजित करे।
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस/किन पर ‘सीमा समायोजन शुल्क’ (बॉर्डर एडजस्टमेंट टैक्स) आरोपित करने का प्रस्ताव किया गया है?
(a) केवल आयातकों पर
(b) आयातकों एवं निर्यातकों पर
(c) आयातकों एवं घरेलू उद्योगों पर
(d) प्रत्यक्ष विदेशी निवेशकों पर
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस देश के प्रधानमंत्री ओलोफ पाल्मे की 1986 में हत्या के मुकदमा को बंद करने की खबर वैश्विक मीडिया में छपी थी?
(a) नॉर्वे
(b) डेनमार्क
(c) स्वीडेन
(d) आइसलैंड
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः सर्वश्रेष्ठ पत्रिकाओं में प्रकाशित शोध पत्र के आधार पर तैयार नेचर इंडेक्स 2020 में भारतीय संस्थानों में सर्वोच्च स्थान किसे प्राप्त हुआ है?
(a) भारतीय विज्ञान संस्थान, बंगलुरू (आईआईएससी)
(b) टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (टीआईएफआर)
(c) वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद् (सीएसआईआर)
(d) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे (आईआईटी बॉम्बे)
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः सर्वश्रेष्ठ पत्रिकाओं में प्रकाशित शोध पत्र के आधार पर तैयार नेचर इंडेक्स 2020 में सर्वोच्च स्थान किसे प्राप्त हुआ है?
(a) हावर्ड विश्वविद्यालय, यूएसए
(b) मैक्स प्लैंक सोसायटी, जर्मनी
(c) मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, यूएसए
(d) चायनीज एकेडमी ऑफ साइंसेज
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः उच्चतर शैक्षिक संस्थानों की ‘इंडिया रैंकिंग्स 2020’ में ओवरऑल रैंकिंग में सर्वोच्च स्थान किस संस्थान को प्राप्त हुआ है?
(a) आईआईटी दिल्ली
(b) भारतीय विज्ञान संस्थान बंगलुरू
(c) आईआईटी मद्रास
(d) आईआईटी बॉम्बे
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः लेकफील्ड, जो हाल में खबरों में रहा, क्या है?
(a) टेस्ला का एक सुपर कंप्यूटर
(b) नासा का एक ड्रोन
(c) माइक्रोसॉफ्ट का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
(d) इंटेल का मोबाइल प्रोसेसर

प्रश्नः हाल में खबरों में रही ‘इकारस’ (ICARUS) पहल का क्या उद्देश्य है?
(a) अंतरिक्ष से वन्यजीव की निगरानी
(b) अंतरिक्ष से महासागर प्लास्टिक की निगरानी
(c) अंतरिक्ष से जलवायु परिवर्तन की निगरानी
(d) अंतरिक्ष से प्राकृतिक आपदाओं की निगरानी
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस राज्य सरकार ने ‘सिल्वर लाईन’ अद्ध-उच्च गति की रेल परियोजना को मंजूरी दी है?
(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) गुजरात
उत्तरः c

10 JUNE, 2020 (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः किस देश ने जुलाई 2020 में ‘अमल’ नाम से मंगल ग्रह पर अपना पहला मिशन भेजने की घोषणा की है?
(a) सऊदी अरब
(b) संयुक्त अरब अमीरात
(c) कतर
(d) ओमान
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः नासा के उस अंतरिक्षयात्री का नाम बताएं जिसने पृथ्वी पर सबसे गहरा बिंदु मैरियाना गर्त के चैलेंजर डीप तक गोता लगाने वाली प्रथम महिला बन गईं हैं?
(a) क्रिस्टिना कोच
(b) जेसिका मीर
(c) पेगी व्हाइटसन
(d) कैथी सुलिवन

जून 2020 की क्विज, इनके उत्तर एवं व्याख्या पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः प्रश्नः प्राकृतिक गैस रिसाव की वजह से चर्चा में रहा बाघजान तेल कुंआ किस राज्य में स्थित है?
(a) गुजरात
(b) आंध्र प्रदेश
(c) असम
(d) महाराष्ट्र
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः चक्रवात की वजह से हॉर्सशू क्रैब के पर्यावास नष्ट होने की खबर छपी थी। भारत में ये कहां पायी जाती हैं?
(a) कच्छ की खाड़ी व लक्षद्वीप
(b) सागर द्वीप व भीतरकनिका
(c) अंडमान-निकोबार एवं मन्नार की खाड़ी
(d) लक्षद्वीप एवं मन्नार की खाड़ी
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः डोपिंग के चलते गोमती मरिमथु का कौन सा पदक छिन लिया गया है?
(a) राष्ट्रमंडल खेल एथलेटिक्स मेडल
(b) एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019
(c) विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019
(d) पैराओलंपिक्स 2019
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः रिचर्ड डॉकिंस पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय कौन हैं?
(a) एम.एस. स्वामीनाथन
(b) जावेद अख्तर
(c) अमर्त्य सेन
(d) वंदना शिवा
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारतीय वायुसेना द्वारा विकसित ‘अर्पित’ क्या है?
(a) युद्धक विमान
(b) एक राडार
(d) रेस्क्यू पॉड
(d) हेलीकॉप्टर
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः मिशन सागर के तहत किस भारतीय नौसैनिक पोत से सेशेल्स को जरूरी दवाइयां पहुंचाई गई?
(a) आईएनएस जलाश्व
(b) आईएनएस तरकश
(c) आईएनएस केसरी
(d) आईएनएस सहयाद्रि
उत्तरः c

प्रश्नः हम्जा कोया, जिनका हाल में देहांत हो गया, किस खेल से जुड़े थे?
(a) फुटबॉल
(b) हॉकी
(c) कब्बडी
(d) कुश्ती
उत्तरः a

प्रश्नः हींग, जिसे भारत में उगाने का प्रयास किया जा रहा है, प्राप्त होता हैः
(a) जड़ से
(b) तना से
(c) फुल से
(d) फल से
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने बीएस-6 वाहनों के स्टीकर के ऊपर किस रंग की एक सेंटीमीटर चौड़ी पट्टी लगाना अनिवार्य कर दिया है?
(a) नीला रंग
(b) हरित रंग
(c) नारंगी रंग
(d) सफेद रंग
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः उत्तराखंड का सबसे बड़ा जैव विविधता पार्क कहां बनाया गया है?
(a) अल्मोड़ा
(b) हल्द्वानी
(c) रानीखेत
(d) कोटद्वार

प्रश्नः हाल में समाचारपत्र में देखी जाने वाली खपालु, हिसालु, घिंघारू एवं किल्मोरा निम्नलिखित में से किसकी प्रजातियां हैं?
(a) जंगली बेरी
(b) जंगली आम
(c) जंगली संतरा
(d) जंगली अमरूद
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः मर्सर की ‘कॉस्ट ऑफ लिविंग सर्वे 2020’ के अनुसार प्रवासियों के लिए भारत का सबसे महंगा शहर कौन सा है?
(a) चंडीगढ़
(b) दिल्ली
(c) बंगलुरू
(d) मुंबई

प्रश्नः कार्बन डाई ऑक्साइड को मीथेनॉल में बदलने के लिए जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च ने किसके साथ एमओयू पर हस्ताक्षरर किया है?
(a) सेंटर फॉर एनवायर्नमेंटल प्लनिंग एंड टेक्नोलॉजी
(b) राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग शोध संस्थान
(c) ब्रेथ एप्लायड साइंसेज
(d) द इनर्जी एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः अगरबत्ती विनिर्माताओं की हितों की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार ने बांस के आयात पर सीमा शुल्क को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर कितना कर दिया है?
(a) 20 प्रतिशत
(b) 25 प्रतिशत
(c) 30 प्रतिशत
(d) 40 प्रतिशत

CLICK HERE FOR UPSC CIVIL SERVICES PRELIMS CURRENT AFFAIRS MCQ MONTHLY

8 JUNE, 2020 (WhatsApp: 7428811251)

प्रश्नः मातृत्व की उम्र, मातृत्व मृत्यु दर में कमी व पोषण स्तर में सुधार विषयों पर किसकी अध्यक्षता में एक कार्यदल का गठन किया गया ?
(a) मेनका गांधी
(b) रेखा शर्मा
(c) जया जेटली
(d) ललिता कुमारमंगलम
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस 2020 की थीम क्या थी?
(a) हमारी सुरक्षा के लिए खाद्य सुरक्षा
(b) स्वस्थ्य मानव विकास के लिए खाद्य सुरक्षा
(c) खाद्य सुरक्षा, सभी का कार्य
(d) खाद्य सुरक्षा से बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः मूल्य आश्वासन पर किसान (सशक्तिकरण और सुरक्षा) समझौता और कृषि सेवाएं अध्यादेश 2020 में कौन सा प्रावधान शामिल नहीं है?
(a) किसान ऐसे किसी भी समझौता का हिस्सा नहीं होगा जिसमें साझा बंटाइदार यानी शेयर क्रॉपर के अधिकारों को कम किया गया हो।
(b) कृषि समझौता न्यूनतम दो वर्षों के लिए तथा अधिकतम पांच वर्षों के लिए होगा।
(c) ऐसा कोई भी कृषि समझौता नहीं किया जाएगा जिसमें भूमि की बिक्री, लीज या बंधक का उल्लेख हो।
(d) कृषि उत्पादों की खरीद के लिए भुगतान किए जाने वाले मूल्य का उल्लेख कृषि समझौता में होगा।
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः गुस्तावे ट्रोवे पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?
(a) पवन ऊर्जा
(b) इलेक्ट्रिक नाव
(c) सोलर लैंप
(d) वैज्ञानिक सिंचाई पद्धतियां
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः वंशधारा नदी जल विवाद किन राज्यों के बीच है?
(a) कर्नाटक एवं महाराष्ट्र
(b) ओडिशा एवं आंध्र प्रदेश
(c) ओडिशा एवं पश्चिम बंगाल
(d) महाराष्ट्र एवं मध्य प्रदेश
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ ऑब्जरवेशनल साइंसेज (एराइज) कहां स्थित है?
(a) बंगलुरू
(b) लद्दाख
(c) माउंट आबू
(d) नैनीताल
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः जीडीपी गणना को किस संगठन की ‘सिस्टम ऑफ नेशनल अकाउंट्स’ (एसएनए) के संगत लाने के लिए भारत सरकार ने ‘जीवीए’ (ग्रॉस वैल्यू एडेड) को अपनाया है?
(a) संयुक्त राष्ट्र संघ
(b) विश्व बैंक
(c) अंतरराष्ट्रीय सांख्यिकी संस्थान (आईएसआई)
(d) विश्व आर्थिक मंच
उत्तरः a

प्रश्नः केंद्र सरकार की ‘नगर वन स्कीम’ के तहत अगले पांच वर्षों के भीतर कितने शहरी वन विकसित किये जाएंगे?
(a) 100
(b) 150
(c) 200
(d) 250
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘रेस फॉर जीरो’ अभियान का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?
(a) शून्य भुखमरी
(b) शून्य उत्सर्जन
(c) शून्य भेदभाव
(d) शून्य बाल श्रम
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ईईएसएल ने किसके साथ मिलकर ‘हेल्दी एंड एनर्जी एफिशिएंट बिल्डिंग्स’ पहल आरंभ किया है?
(a) अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी
(b) विश्व बैंक
(c) यूएसऐड
(d) एशियाई विकास बैंक
उत्तरः c

प्रश्नः ‘मार्केट इंटीग्रेशन एंड ट्रांसफॉर्मेशन प्रोग्राम फॉर इनर्जी एफिशिएंसी’ (MAITREE) किनके बीच एक साझेदारी पहल है?
(a) केंद्रीय विद्युत मंत्रालय एवं विश्व बैंक
(b) केंद्रीय विद्युत मंत्रालय एवं यूएसऐड
(c) केंद्रीय विद्युत मंत्रालय एवं फ्रांसीसी विद्युत विभाग
(d) केंद्रीय विद्युत मंत्रालय एवं स्वीडेन सरकार
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस केंद्रीय मंत्रलय द्वारा ‘आई कमिट’ अभियान आरंभ किया गया?
(a) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
(b) पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
(c) विद्युत मंत्रालय
(d) मानव संसाधन विकास मंत्रालय

CLICK HERE FOR BPSC PRELIMS WEEKLY TEST SERIES

6 JUNE, 2020 (Whatsapp: 7428811251)

प्रश्नः हाल में मीडिया उल्लेखित ट्रॉपिकल इंडियन फ्रिटिलैरी, इंडियन जेजेबेल, कॉमन मिमी, कॉमन शॉट सिल्वरलाइन एवं टॉनी कोस्टर किसकी प्रजातियां हैं?
(a) पक्षियों की
(b) कछुआ की
(c) तितली की
(d) मछली की
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) के अनुसार वर्ष 2018-19 में भारत में बेरोजगारी दर कितनी थी?
(a) 6.1 प्रतिशत
(b) 6.3 प्रतिशत
(c) 5.8 प्रतिशत
(d) 5.2 प्रतिशत
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस देश की अंबारणाया नदी में तेल रिसाव से आर्कटिक में खतरा को देखते हुए वहां आपातकाल की घोषणा की गई?
(a) स्वीडेन
(b) डेनमार्क
(c) आईसलैंड
(d) रूस
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक 2020 के संबंध में दिये गये निम्नलिखित विकल्पों में से कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) यह सूचकांक संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) द्वारा जारी किया गया।
(b) सूचकांक में भारत में 168वें स्थान पर है।
(c) सूचकांक में डेनमार्क को सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ है।
(d) यह सूचकांक 11 मुद्दों के 32 प्रदर्शन संकेतकों पर आधारित है।
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारत एवं आस्ट्रेलिया के बीच ‘पारस्परिक लॉजिस्टिक सपोर्ट समझौता’ (MLSA) से क्या बदलाव होगा?
(a) दोनों देशों के बीच अधिकाधिक सीधी विमान सेवाएं चलेंगी।
(b) दोनों देश संयुक्त रूप से हिंद महासागर का अन्वेषण करेंगे।
(c) दोनों देश आपदा के समय एक-दूसरे को लॉजिटिस्क मदद करेंगे।
(d) दोनों देशों एक-दूसरे के सैन्य अड्डों का इस्तेमाल लॉजिस्टिक्स के लिए कर सकेंगे।
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः जून 2020 तक किन देशों के साथ भारत ‘पारस्परिक लॉजिस्टिक सपोर्ट समझौता’ (MLSA) कर चुका है?
(a) यूएसए, फ्रांस, आस्ट्रेलिया एवं इजरायल
(b) यूएसए, जापान, आस्ट्रेलिया एवं इजरायल
(c) फ्रांस, जापान, यूके एवं जर्मनी
(d) यूएसए, जापान, फ्रांस एवं आस्ट्रेलिया
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस संस्थान द्वारा जून 2020 में ‘भारत में पर्यावरण की स्थिति आंकडों में 2020’ रिपोर्ट जारी की गई?
(a) केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
(b) ग्रीनपीस
(c) सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायर्नमेंट
(d) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः विश्व पर्यावरण दिवस 2020 की थीम क्या थी?
(a) प्रकृति की देखभाल
(b) व्यापक विलुप्ति बचायें
(c) प्रकृति के लिए समय
(d) हमारा प्राकृतिक भविष्य
उत्तरः c

प्रश्नः विश्व पर्यावरण दिवस 2020 के अवसर पर केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रलय ने किस विषय पर बल दिया था?
(a) जल संचय
(b) जैव-उर्वरक
(c) शहरी वन
(d) वनोत्पाद
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः विश्व व्यापार संगठन में भारत का स्थायी प्रतिनिधि किसे नियुक्त किया गया है?
(a) राजीव टोप्पनो
(b) ब्रजेंद्र नवनीत
(c) रवि कोटा
(d) अविनाश कुमार
उत्तरः b

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस संस्थान द्वारा जून 2020 में ‘मौजूदा स्थिति सूचकांक’ (करेंट सिचुएशन इंडेक्स) जारी किया गया?
(a) राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ)
(b) नीति आयोग
(c) सीएमआईई
(d) भारतीय रिजर्व बैंक
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः बासु चटर्जी, जिनका हाल में निधन हो गया, निम्नलिखित में से किस फिल्म का निर्देशन नहीं किया?
(a) सारा आकाश
(b) बातों बातों में
(c) चित्तचोर
(d) मिली

प्रश्नः केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नीतिन गडकरी ने 5 जून, 2020 को ‘राजमार्गों पर मानव एवं जानवर मृत्यु उपशमन’ पर किस संगठन के राष्ट्रीय जागरूकता अभियान को आरंभ किया?
(a) यूएनडीपी
(b) यूनिसेफ
(c) यूएनएफसीसीसी
(d) विश्व बैंक

प्रश्नः शहरी वन स्कीम आरंभ करते समय जिस ‘वज्रे शहरी वन’ का उदाहरण दिया गया, कहां स्थित है?
(a) अहमदाबाद में
(b) इम्फाल में
(c) पुणे में
(d) कोहिमा में

प्रश्नः किस रेलवे प्लेटफार्म की लंबाई 1400 मीटर की जा रही है जिससे यह विश्व का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफार्म हो जाएगा?
(a) छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, मुंबई
(b) हुबली रेलवे स्टेशन, कर्नाटक
(c) सिकंदराबाद स्टेशन
(d) टुंडला रेलवे स्टेशन
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किसे ईवाई वर्ल्ड एंत्रप्रेन्योर ऑफ द ईयर 2020 घोषित किया गया है?
(a) मुकेश अंबानी
(b) आनंद महिंद्रा
(c) कुमार मंगलम बिड़ला
(d) किरण मजुमदार शॉ
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस राज्य में फुड फॉरेस्ट कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है?
(a) केरल
(b) ओडिशा
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) असम
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किस राज्य में ‘थैंक मॉम’ नाम से बागवानी अभियान आरंभ किया गया?
(a) कर्नाटक
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः फुटबाल का महिला एशिया कप 2022 किस देश में आयोजित होगा?
(a) सिंगापुर में
(b) भारत में
(c) जापान में
(d) कतर में
उत्तरः b

CLICK HERE FOR UPSC CIVIL SERVICES PRELIMS CURRENT AFFAIRS MCQ MONTHLY

5 JUNE, 2020 उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हाल में किन दो देशों के बीच संबंध के मामले में ‘विजिटिंग फोर्स एग्रीमेंट’ (वीएफए) चर्चा में रहा?
(a) यूएसए-रूस
(b) यूएसए-फिलिपींस
(c) यूएसए-चीन
(d) यूएसए-क्यूबा
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्र सरकार द्वारा आरंभ किये गये ‘ट्युलिप’ कार्यक्रम का क्या उद्देश्य है?
(a) ग्रामीण युवकों का कौशल विकास
(b) शहर में निर्माण मजदूरों की सामाजिक सुरक्षा
(c) मेड इन इंडिया उत्पादों को बढ़ावा देना
(d) शहरी निकायों में छात्रों को इंटर्नशिप अवसर
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्र सरकार ने जो ‘अखिल भारतीय रियल टाइम मार्केट’ आरंभ किया है, वह एक दिन में कितने समय के लिए ऑपरेशन में रहेगा?
(a) 30 मिनट के लिए
(b) 60 मिनट के लिए
(c) 120 मिनट के लिए
(d) 180 मिनट के लिए
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारत सरकार ने किस क्षेत्र में ‘गेट क्लोजर’ की अवधारणा आरंभ की है?
(a) स्टार्ट अप आरंभ करने
(b) एमएसएमई को बैंकों से कर्ज
(c) विद्युत कारोबार
(d) स्वास्थ्य उपकरणों का भारत में ही निर्माण
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जी-7 का विस्तार कर किन चार देशों को शामिल करने का प्रस्ताव किया है?
(a) भारत, ब्राजील, आस्ट्रेलिया एवं चीन
(b) भारत, रूस, दक्षिण कोरिया एवं आस्ट्रेलिया
(c) भारत, ब्राजील, दक्षिण कोरिया एवं आस्ट्रेलिया
(d) भारत, चीन, रूस एवं दक्षिण कोरिया
उत्तरः b (अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के G-7 शिखर सम्मेलन के लिए भारत, रूस, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया को आमंत्रित करने चीन के लिए परेशानी खड़ी हो गई है। चीन की ओर से इसे लेकर नाराजगी भरी प्रतिक्रिया जताई गई और कहा गया कि पेइचिंग के खिलाफ किसी गुटबंदी का प्रयास नाकाम साबित होगा। G-7 दुनिया की शीर्ष सात विकसित अर्थव्यवस्थाओं का समूह है। इसमें अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और कनाडा शामिल हैं। जलवायु परिवर्तन, सुरक्षा और अर्थव्यवस्था सहित विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर चर्चा के लिए इन देशों के प्रमुखों की हर साल बैठक होती है।  ट्रंप ने G-7 की बैठक सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी है। उन्होंने इच्छा व्यक्त की थी कि इस ‘पुराने पड़ गए संगठन’ का विस्तार किया जाए और इसमें भारत और तीन अन्य देशों को शामिल किया जाए। साथ ही इसे G-10 या G-11 बनाया जाए।)वैसे रूस पहले भी जी-7 में शामिल था परंतु 2014 में रूस द्वारा क्रीमिया के अधिग्रहण के पश्चात उसे बाहर कर दिया गया था।

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने जून 2020 में सीआईआई के प्रेडिसेंट का कार्यभार संभाला है?
(a) आनंद महिंद्रा
(b) उदय कोटक
(c) राजीव बजाज
(d) किरण मजुमदार शॉ
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस देश के ब्रुनाऊ में स्थित एडोल्फ हिटलर की जन्मस्थली को पुलिस स्टेशन के रूप में परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है?
(a) चेक गणराज्य
(b) लक्जमबर्ग
(c) जर्मनी
(d) आस्ट्रिया
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हाल में टर्म ‘वुल्फ वैरियर’ का मीडिया में बारंबार उल्लेख किस संदर्भ में किया गया?
(a) कोविड-19 से लड़ने वाले चिकित्साकर्मी
(b) चीनी कूटनीति
(c) दुर्लभ भेडि़यों को बचाने का अभियान
(d) अमेरिका द्वारा गठित एक नया रक्षा बल
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंदीय मंत्रिमंडल ने भारत में निवेश आकर्षित करने के लिए किसकी अध्यक्षता में मंत्रालयों/विभागों में सचिवों के अधिकार प्राप्त समूह का गठन किया है?
(a) आर्थिक मामलों के सचिव
(b) वाणिज्य सचिव
(c) कैबिनेट सचिव
(d) गृह सचिव
उत्तरः c

प्रश्नः किसके द्वारा आयोजित वर्चुअल ग्लोबल वैक्सीन शिखर सम्मेलन को प्रधानमंत्री ने 4 जून, 2020 को संबोधित किया?
(a) डोनाल्ड ट्रम्प
(b) स्कॉट मॉरीसन
(c) बोरिस जानसन
(d) एंजेला मर्केल

पिछले महीनों के समसामयिकी/करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।

4 JUNE, 2020 उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः न्यू कैलेडोनिया में किस देश से पृथक होने के लिए जनमत सर्वेक्षण आयोजित होना है?
(a) स्पेन
(b) फ्रांस
(c) जर्मनी
(d) यूनान
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
(a) इसका नया नाम श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट ट्रस्ट है।
(b) भारतीय बंदरगाह एक्ट 1908 के बड़े बंदरगाहों की प्रथम अनुसूची में यह क्रम संख्या एक के रूप में सूचीबद्ध है।
(c) यह भारत का एकमात्र नदी तटीय बंदरगाह है।
(d) ट्रस्ट के रूप में यह 1920 से शासित होना आरंभ हुआ।
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हाल में मीडिया में उल्लेखित चुमुर एवं डेमचोक क्या हैं?
(a) कंप्यूटर वायरस
(b) मोबाइल ऐप
(c) लद्दाख में दो स्थल
(d) टायूफन चक्रवात के नाम
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः यूएस व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) कार्यालय ने किन कंपनियों पर भारत सरकार द्वारा आरोपित ‘इक्वेलाइजेशन लेवी’ यानी डिजिटल टैक्स की सेक्शन 301 के तहत जांच का आदेश दिया है?
(a) ऑटोमोबाइल कंपनियों पर
(b) डिजिटल समाचारपत्रें पर
(c) फार्मा कंपनियों पर
(d) ई-कॉमर्स कंपनियों पर
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हाल में मीडिया में उल्लेखित ओ, ए2ए व ए3आई क्या हैं?
(a) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की श्रेणियां
(b) भू-चुंबकीय क्षेत्र मापन
(c) कोरोनावायरस के प्रकार
(d) जीपीएस तकनीक
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः अनिवार्य वस्तु अधिनियम में जून 2020 में संशोधन के द्वारा किन कृषि उत्पादों को अनिवार्य वस्तुओं की सूची से बाहर कर दिया गया है?
1. अनाज, 2. दाल, 3. तिलहन, 4. खाद्य तेल, 5. प्याज, 6. टमाटर,
(a) केवल 1, 5 व 6
(b) केवल 2, 3 व 4
(c) केवल 1, 2, 5 व 6
(d) 1, 2, 3, 4, 5 व 6
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्र सरकार ने किस उद्देश्य से कृषि उपज वाणिज्य एवं व्यापार (संवर्द्धन एवं सुविधा) अध्यादेश 2020 को मंजूरी दी है?
(a) किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाना सुनिश्चित कराना
(b) कृषि उपज लागत को कम करना
(c) किसानों को अपना उत्पाद सीधे वायदा कारोबार में बेचने की अनुमति देना
(d) किसानों को अपनी पसंद की जगहों पर कृषि उत्पादों को बेचने की स्वतंत्रता देना
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः सीईपीआई ने भारत की किस कंपनी की चिकनगुनिया टीका के परीक्षण के लिए 14 मिलियन डॉलर का अनुदान देने की घोषणा की है?
(a) सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया
(b) भारत बायोटेक
(c) बायोकॉन
(d) कैडिला फार्मास्युटिकल्स
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारत सरकार की ‘इंड-सेपी’ (Ind-CEPI) पहल का क्या उद्देश्य है?
(a) टीका विकास व विनिर्माण
(b) हिंद महासागर में दुर्लभ खनिज अन्वेषण
(c) ब्लू इकोनॉमी को बढ़ावा देना
(d) अंतरिक्ष में भारतीय हितों की सुरक्षा
उत्तरः a

प्रश्नः निम्ननिखित में से किस संगठन ने ‘वाइटल’ नामक कोविड-19 विशेष वेंटिलेटर विकसित किया है?
(a) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन
(b) अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ‘नासा’
(c) यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी
(d) जापानी अंतरिक्ष एजेंसी ‘जाक्सा’
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारत सरकार ने किस उद्देश्य से ‘स्वदेश’ (SWADES) स्कीम आरंभ किया है?
(a) प्रवासी मजदूरों का ग्रामीण क्षेत्रें में कौशल प्रशिक्षण
(b) ग्रामीण क्षेत्र में उद्यमशीलता को बढ़ावा देना
(c) खादी के उपयोग को बढ़ावा देना
(d) विदेशों से लौटे भारतीयों का कौशल मानचित्रण
उत्तरः d (देश में फैली महामारी के कारण देश वापस लौटने वाले कुशल कर्मचारियों के सर्वश्रेष्‍ठ उपयोग के लिए, भारत सरकार ने वंदे भारत मिशन के तहत लौटने वाले नागरिकों का कौशल मानचित्रण करने के लिए एक नई पहल स्‍वदेस (स्किल्ड वर्कर्स अराइवल डेटाबेस फॉर एम्प्लॉयमेंट सपोर्ट-SWADES: Skilled Workers Arrival Database for Employment Support) शुरू की है।   यह कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय और विदेश मंत्रालय की एक संयुक्त पहल है, जिसका उद्देश्य भारतीय और विदेशी कम्‍पनियों की मांग को समझने और उसे पूरा करने के लिए उनके कौशल और अनुभव के आधार पर योग्य नागरिकों का एक डेटाबेस बनाना है।  एकत्रित जानकारी को देश में नियोजन के उपयुक्त अवसरों के लिए कंपनियों के साथ साझा किया जाएगा। लौटने वाले नागरिकों को एक ऑनलाइन स्‍वदेस कौशल कार्ड भरना आवश्यक है।)

प्रश्नः किस राज्य में ‘सीएम दीदी किचेन’ आरंभ किया गया है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) झारखंड
(c) मध्य प्रदेश
(d) छत्तीसगढ़
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस कारोबारी सूचकांक द्वारा ‘एग्रीडेक्स’ आरंभ किया गया है?
(a) एमसीएक्स
(b) एनसीडीईएक्स
(c) एनएसई
(d) बीएसई

CLICK HERE FOR UPSC CIVIL SERVICES PRELIMS CURRENT AFFAIRS MCQ MONTHLY

3 JUNE, 2020 उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः जून 2020 की स्थिति के अनुसार निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिएः
1. सूक्ष्म उद्यमः एक करोड़ की पूंजी व 5 करोड़ रुपये का टर्नओवर
2. लघु उद्यमः 10 करोड़ की पूंजी व 50 करोड़ रुपये का टर्नओवर
3. मध्यम उद्यमः 50 करोड़ की पूंजी व 250 करोड़ रुपये का टर्नओवर
उपर्युक्त में से कौन से युग्म सुमेलित हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः वर्ष 2020-21 खरीफ मौसम के लिए धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य कितना घोषित किया गया है?
(a) 1768 रुपये प्रति क्विंटल
(b) 1868 रुपये प्रति क्विंटल
(c) 1968 रुपये प्रति क्विंटल
(d) 2068 रुपये प्रति क्विंटल
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हाल में मीडिया में ‘एंटीफा’ टर्म का उपयोग किस संदर्भ में किया गया?
(a) भारत-चीन सीमा विवाद
(b) अमेरिका-ईरान विवाद
(c) विश्व स्वास्थ्य संगठन से अमेेरिका की वापसी
(d) अमेरिका में हिंसक विरोध प्रदर्शन
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हाल में शुरू की गई पीएलआई (PLI), एसपीईसीएस (SPEC) एवं ईएमसी 2.0 (EMC 2.0) योजनाओं का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(a) पर्यावरणीय प्रभाव मूल्यांकन की बेहतर निगरानी
(b) मनरेगा सहित ग्रामीण योजनाओं की बेहतर निगरानी
(c) मजबूत विनिर्माण पारितंत्र निर्माण
(d) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को मजबूत करना
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस देश ने निसर्ग चक्रवात का नामकरण किया है?
(a) म्यांमार
(b) बांग्लादेश
(c) पाकिस्तान
(d) भारत
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः अक्सर मीडिया में दिखाई देने वाले ‘जूपिटर ट्रॉजन’ क्या है?
(a) बृहस्पति पर पर्वतों की श्रृंखला
(b) बृहस्पति पर बर्फों का बादल
(c) क्षुद्रग्रह
(d) बृहस्पति पर कृत्रिम उपग्रहों के मलबा
उत्तरः c

प्रश्नः वैज्ञानिकों ने किस जगह से पृथ्वी पर ज्ञात प्राचीनतम जानवर ‘काम्पेकारिस ओबानेंसिस’ का जीवाष्म खोजा है?
(a) रूस
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) स्कॉटलैंड
(d) दक्षिण कोरिया
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः वास्तविक समय के आधार पर कोविड-19 के मरीजों को अस्पताल बेड की संख्या के बारे में बताने वाला दिल्ली सरकार के ऐप का क्या नाम है?
(a) दिल्ली कोविड
(b) राजधानी कोरोना
(c) दिल्ली कोरोना
(d) आपका अस्पताल
उत्तरः c

प्रश्नः हाल में डेयरी किसानों को भी किसान क्रेडिट कार्ड के दायरे में लाया गया है। कोलेटरल के बिना किसान क्रेडिट कार्ड से कर्ज लेने की ऊपरी सीमा कितनी है?
(a) एक लाख रुपया
(b) 1.6 लाख रुपये
(c) दो लाख रुपये
(d) 50 हजार रुपये
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः देश भर के 15000 शारीरिक शिक्षकों एवं सामुदायिक कोचों के लिए कौन सी स्कीम आरंभ की गई है?
(a) स्वस्थ भारत के स्वच्छ कोच व शिक्षक
(b) खेलो इंडिया कम्युनिटी कोच डेवलपमेंट प्रोग्राम
(c) स्वस्थ भारत फिजिकल टीचर्स ई-कोर्स प्रोग्राम
(d) खेलो इंडिया फिजिकल टीचर्स-कम्युनिटी एवेयरनेस प्रोग्राम
उत्तरः b

2 JUNE, 2020 उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस राज्य ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा प्रयोग किये गये गमछा को अपना पारंपरिक ‘लेइरिम फी’ बताते हुये जीआई टैग हेतु आवेदन देने का निर्णय किया है?
(a) मिजोरम
(b) नगालैंड
(c) असम
(d) मणिपुर
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः आर- श्रीलेखा किस राज्य की प्रथम महिला पुलिस महानिदेशक बनीं हैं?
(a) तमिलनाडु
(b) आंध्र प्रदेश
(c) केरल
(d) तेलंगाना
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की शब्दावली में ‘सामान्य मानसून’ (नॉर्मल) से क्या आशय होता है?
(a) एलपीए का 90 से 96 प्रतिशत वर्षा
(b) एलपीए का 96 से 104 प्रतिशत वर्षा
(c) एलपीए का 104 से 110 प्रतिशत वर्षा
(d) एलपीए का 90 से प्रतिशत से कम वर्षा
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः आईएमडी के पूर्वानुमान में प्रयुक्त होने वाला ‘ईएनएसओ’ (ENSO) क्या होता है?
(a) पूर्वानुमान सांख्यिकी मॉडल
(b) हिमालय के ऊपर निर्मित होने वाला बादल
(c) अमेरिकी एनओएए का मानसून मॉडल
(d) प्रशांत महासागर की एक परिघटना
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः प्रधानमंत्री ने 1 जून, 2020 को किसके लिए ‘चैंपियंस टेक्नोलॉजी प्लेटफार्म’ का शुभारंभ किया?
(a) स्कूली बच्चों की शिकायतों को दूर करने के लिए
(b) गैर-सरकारी संगठनों की शिकायतों को दूर करने के लिए
(c) विदेशी निवेशकों की शिकायतों को दूर करने के लिए
(d) एमएसएमई की शिकायतों को दूर करने के लिए
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः वास्तुविद् प्रदीप सचदेवा, जिनका निधन हो गया, निम्नलिखित में से किस आइकॉनिक स्थल के वास्तुकार थे?
(a) कनाट प्लेस, दिल्ली
(b) लोटस टेम्पल, दिल्ली
(c) लोदी गार्डेन
(d) दिल्ली हाट
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘पीएम स्वनिधि’ के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प असत्य है?
(a) यह योजना स्ट्रीट वेंडर्स के लिए है और इसमें पेरी-अर्बन के साथ ग्रामीण क्षेत्र के स्ट्रीट वेंडर्स को भी शामिल किया गया है।
(b) इसका आरंभ व क्रियान्वयन केंद्रीय शहरी विकास मंत्रलय द्वारा किया जा रहा है।
(c) इसमें स्ट्रीट वेंडर्स को 10,000 रुपये की कामकाजी पूंजी उपलब्ध करायी जाएगी जिसे ईएमआई के रूप में दो वर्षों में लौटाना होगा।
(d) यदि वेंडर्स कर्ज को समय पर या उससे पहले लौटा देता है तो वह 20,000 रुपये या उससे अधिक की रशि कर्ज के रूप में प्राप्त हो सकता है।
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस संगठन ने विभिन्न प्रकार की सामग्रियों को कीटाणुरहित करने के लिए अल्ट्रा स्वच्छ नामक एक कीटाणुशोधन यूनिट विकसित किया है?
(a) सीएसआईआर
(b) डीआरडीओ
(c) आईआईटी कानपुर
(d) आईआईटी दिल्ली
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः मई 2020 के अंतिम सप्ताह में जारी आंकडों के अनुसार केंद्र सरकार के अनुसार वित्त वर्ष 2019-20 में भारत की विकास दर कितनी थी?
(a) 3.7 प्रतिशत
(b) 4.2 प्रतिशत
(c) 4.4 प्रतिशत
(d) 4.8 प्रतिशत
उत्तरः b

प्रश्नः मई 2020 के अंतिम सप्ताह में जारी आंकडों के अनुसार वित्त वर्ष 2019-20 में केंद्र सरकार का राजकोषीय घाटा कितना रहा?
(a) जीडीपी का 3.8 प्रतिशत
(b) जीडीपी का 4.6 प्रतिशत
(c) जीडीपी का 5.3 प्रतिशत
(d) जीडीपी का 5.6 प्रतिशत
उत्तरः b

प्रश्नः विश्व दुग्ध दिवस कब मनाया गया?
(a) 31 मई
(b) 1 जून
(c) 2 जून
(d) 28 मई

पिछले महीनों के समसामयिकी/करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।

1 JUNE, 2020 उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘डेमो-2 मिशन’ के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) वर्ष 2011 के पश्चात पहली बार किसी अमेरिकी अंतरिक्षयात्री को अमेरिकी जमीन से अंतरिक्ष में भेजा गया।
(b) नासा ने पहली बार निजी कंपनी के अंतरिक्षयान से अंतरिक्षयात्रियों को अंतरिक्ष में भेजा।
(c) इस मिशन से अंतरिक्षयात्री रॉबर्ट बेंहकेन एवं डगलस हर्ली को अंतरिक्ष में भेजा गया।
(d) इसे 29 मई, 2020 को फाल्कन-9 रॉकेट से प्रक्षेपित किया गया।
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस राज्य में रहने वाले ‘सुमी होहो’ समुदाय ने परिसीमन प्रक्रिया को टालने की मांग की है?
(a) नगालैंड
(b) असम
(c) मणिपुर
(d) अरुणाचल प्रदेश
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः वैज्ञानिकों ने रंग बदलने वाली मछली की प्रजाति बैंडटेल स्कॉर्पियोफिश को भारतीय जल में पहली बार कहां खोजा है?
(a) अंडमान-निकोबार द्वीप समूह
(b) सागर द्वीप
(c) कच्छ की खाड़ी
(d) मन्नार की खाड़ी
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्र सरकार ने कंप्यूटर फाइल शेयर करने वाली वेबसाइट ‘वी ट्रांसफर’ को प्रतिबंधित कर दिया है। यह किस देश की कंपनी है?
(a) चीन
(b) यूएसए
(c) नीदरलैंड
(d) स्वीडेन
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से क्या भारत में टिड्डियों के हमले (लोकस्ट इनवैजन) को प्रभावित नहीं करता?
(a) अधिक मानसूनी वर्षा
(b) इंडियन ओशन डायपोल
(c) अनुकूल पवन
(d) ओजोन परत में छिद्र
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारतीय वैज्ञानिकों ने किस बीमारी के लिए ‘रक्षा क्लास’ ब्रांड नाम से टीका का विकास किया है?
(a) जापानी इन्सेफलाइटिस
(b) मैडकाउ रोग
(c) एवियन इनफ्लुएंजा
(d) क्लासिकल स्वाइन फीवर
उत्तर व व्याख्या PDF सब्सक्राइब करें

प्रश्नः योगेश गौर, जिनका हाल में निधन हो गया, कौन थे?
(a) गीतकार
(b) संगीतकार
(c) उपन्यासकार
(d) अभिनेता
उत्तरः a

प्रश्नः खीर भवानी मेला कहां आयोजित किया जाता है?
(a) झारखंड
(b) ओडिशा
(c) पश्चिम बंगाल
(d) जम्मू-कश्मीर
उत्तरः d

जून 2020 की क्विज, इनके उत्तर एवं व्याख्या पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

एक माह की पीडीएफ 55 रुपये में तथा एक साल के लिए पीडीएफ 600 रुपये में तथा एक साल के लिए प्रिंट कॉपी 1200 रुपये में उपलब्ध है। यहां क्लिक करें। Contact us on: 07428811251

केवल इस माह (1-30 JUNE 2020 )के जीएस टाइम्स करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें। मूल्यः 55 रुपये। आप गूगल पे, फोन पे, पेटीएम पर 55 रुपये का 9818187354 पर भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं।

पिछले महीनों के समसामयिकी/करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की मासिक पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।

CONTACT US: 07428811251, E-Mail: [email protected]/ [email protected], WhatsApp: 7428811251

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *