Sources of these questions: The Hindu, PIB, All India Radio, Down to Earth, India Today, Indian Express, Hindustan Times and Times of India
(Very useful for UPSC, UPPCS, BPSC, JPSC, HPSC, UKPSC, MPPSC, BANKING, SSC, RAILWAY AND OTHER CURRENT AFFAIRS BASED COMPETITIVE EXAMINATIONS)
(UPDATED EVERYDAY TILL 30 September, 2019) Contact US: 07428811251
September 30, 2019 (प्रतिदिन क्विज के उत्तर केवल 24 घंटों के लिए उपलब्ध होंगे)
प्रश्नः किस जनजातीय समुदाय में नामों के द्वारा अपने वंशवृक्ष को बनाए रखने की परंपरा है?
(a) अपातानी
(b) न्यिशी
(c) मिसिंग
(d) गैलोस
प्रश्नः किस पूर्व मुख्यमंत्री को भ्रष्टाचार के कारण छह वर्षों तक चुनाव नहीं लड़ने की उनकी सजा को घटाकर 1 वर्ष व महीना कर दिया गया?
(a) लालू प्रसाद यादव
(b) पवन कुमार चामलिंग
(c) प्रेम सिंह तमांग
(d) लल थनहवला
CLICK HERE FOR COMPLETE SEPTEMBER 2019 HINDI QUIZ, ANSWER, EXPLANATION PDF
प्रश्नः हाल में किस संगीतज्ञ के नाम पर एक क्षुद्रग्रह का नाम रखा गया है?
(a) पंडित रविशंकर
(b) जगजीत सिंह
(c) पंडित जसराज
(d) लता मंगेशकर
उत्तरः c
प्रश्नः इसरो ने किस उद्देश्य से ‘प्रोजेक्ट नेत्र’ आरंभ किया है?
(a) बाढ़ पर रियल टाइम उपग्रह चित्र उपलब्धकराना
(b) अंतर-ग्रहीय मिशन का प्रक्षेपण
(c) देश में लघु अंतरिक्षयानों के विकास में निजी क्षेत्रें की भागीदारी
(d) अंतरिक्ष कचरों की पहचान कर चेतावनी देना
उत्तरः d
प्रश्नः ‘स्कूल एजुकेशन क्वालिटी इंडेक्स’ (SEQI) 2019 में संपूर्ण प्रदर्शन में किस राज्य को सर्वोच्च रैंकिंग प्राप्त हुयी है?
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) मिजोरम
(d) तमिलनाडु
उत्तरः b
प्रश्नः हाल में किसके द्वारा सितंबर 2019 में ‘स्कूल एजुकेशन क्वालिटी इंडेक्स’ (SEQI) जारी किया गया?
(a) सीबीएसई
(b) नीति आयोग
(c) प्रथम
(d) आईआईटी दिल्ली
उत्तरः b
प्रश्नः किस राज्य में ‘प्लांट्स फॉर प्लास्टिक’ अभियान संचालित किया गया?
(a) मिजोरम
(b) ओडिशा
(c) असम
(d) हरियाणा
उत्तरः c
प्रश्नः तीसरी सैफ अंडर-18 फुटबॉल चौम्पियनशिप (2019) का खिताब किस देश ने पहली बार जीता है?
(a) बांग्लादेश
(b) अफगानिस्तान
(c) नेपाल
(d) भारत
उत्तरः d
प्रश्नः भारत के किस खिलाड़ी ने एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट का पुरुष का एकल खिताब जीता है?
(a) रोहन बोपन्ना
(b) यूकी भाम्बरी
(c) साकेथ मेनेनी
(d) सुमित नागल
उत्तरः d
प्रश्नः राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन 2019 कहां आयोजित हुआ?
(a) केन्या
(b) युगांडा
(c) श्रीलंका
(d) भारत
उत्तरः b
September 29, 2019 (प्रतिदिन क्विज के उत्तर केवल 24 घंटों के लिए उपलब्ध होंगे)
प्रश्नः हाल में किस राज्य की एक ‘सब-कमेटी’ ने संविधान की संशोधित छठी अनुसूची में ‘गैर-प्रतिनिधित्व’ (unrepresented tribes) जनजाति शब्द हटाने की सिफारिश की है जिसका हाजोंग, कोच, राभा, बोरो एवं मान जनजातियों के लोगों ने विरोध किया है?
(a) मणिपुर
(b) नगालैंड
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) मेघालय
प्रश्नः केंद्रीय पर्यावरण मंत्री श्री प्रकाश जावडेकर ने यास्नाया पॉलीयाना में महात्मा गांधी प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जो किस व्यक्ति की जन्म स्थली है?
(a) जॉर्ज बर्नाड शॉ
(b) लेनिन
(c) लियो टॉल्सटॉय
(d) कार्ल मार्क्स
प्रश्नः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा वार्षिक अधिवेशन 2019 के दौरान उन किन तीन देशों के शासनाध्यक्षों से मुलाकात की जिनका तुर्की के साथ क्षेत्रीय विवाद है?
1. आर्मेनिया
2. यूनान
3. स्पेन
4. साइप्रस
(a) 1, 2 व 3
(b) 2, 3 व 4
(c) 1, 2 व 4
(d) 1, 3 व 4
BUY CURRENT OBJECTIVE PDF IN HINDI OF ALL MONTHS FOR ALL UPSC, BPSC, UPPCS AND OTHER EXAMS
प्रश्नः हाल में किस ऐतिहासिक विरासत के मोती दरवाजा का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया?
(a) चारमीनार
(b) गोल गुंबज
(c) गोलकुंडा किला
(d) मोती मस्जिद
प्रश्नः भारत में ‘फॉरस्ट प्लस 2.0’ कार्यक्रम किसकी सहायता से आरंभ किया गया है?
(a) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम
(b) विश्व बैंक
(c) आईयूसीएन
(d) यूएसएआईड
FOR ANSWER-EXPLANATION CLICK HERE
प्रश्नः किन तीन राज्यों के वन क्षेत्र प्रबंधन में सुधार के लिए ‘फॉरेस्ट प्लस 2.0’ कार्यक्रम का औपचारिक रूप से शुभारंभ किया गया है?
(a) ओडिशा, महाराष्ट्र एवं केरल
(b) बिहार, केरल एवं तेलंगाना
(c) बिहार, ओडिशा एवं पश्चिम बंगाल
(d) महाराष्ट्र, तेलंगाना एवं मध्य प्रदेश
प्रश्नः ‘रैनिटिडाइन’ (ranitidine) नामक दवा में किस कैंसरकारक आर्गेनिक रसायन की उपस्थिति के कारण विश्व भर से इसे वापस ले लिया गया है?
(a) एन-इथाइल-एन-नाइट्रोसॉरिया
(b) क्लोराम्फेनिकोल
(c) मीथाइल मीथेनसल्फोनेट
(d) एन. नाइट्रोसोडिमेथाइलेमाइन
UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट आधारित टेस्ट सीरिज प्रश्नों के लिए यहां क्लिक करें
प्रश्नः हाल में नासा ने किस यान द्वारा ली गई उन तस्वीरों को जारी किया है जहां विक्रम की लैंडिंग होनी थी?
(a) लाडी
(b) लूनर रिकॉनसेंस ऑर्बिटर
(c) आर्टेमिस 1
(d) लूनर प्रोस्पेक्टर
प्रश्नः चंद्रयान-2 के विक्रम लैंडर को किन दो क्रेटर के बीच उतरना था जिसकी हाल में नासा द्वारा तस्वीर जारी की गई है?
(a) कैबियस व मैनजिनस सी
(b) सिम्पेलियस व वोन कारमान
(c) कैबियस व वोन कारमान
(d) मैनजिनस सी व सिम्पेलियस
FOR ANSWER-EXPLANATION CLICK HERE
प्रश्नः आईएनएस नीलगिरी के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा एक कथन असत्य है?
(a) यह एक स्टील्थ फ्रिगेट है।
(b) इसका विकास मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने किया है।
(c) इसका विकास भारतीय नौसेना के प्रोजेक्ट 75आई के तहत किया गया है।
(d) इस युद्धपोत का निर्माण शिवालिक श्रेणी के युद्धपोत जैसा है।
प्रश्नः रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने हाल में भारतीय नौसेना के सबसे बड़े ड्राई डॉक-द एयरक्राफ्ट कैरियर डॉक का कहां उद्घाटन किया?
(a) कोलकाता
(b) मुंबई
(c) चेन्नई
(d) विशाखापट्टनम
CLICK HERE FOR SEPTEMBER 2019 QUIZ, ANSWER AND EXPLANATION
प्रश्नः केंद्र सरकार द्वारा हल में आरंभ 10 वर्षीय (2019-29) स्वच्छता रणनीति का मुख्य बल किस पर है?
(a) सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को रोकना
(b) हर घर तक पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करना
(c) ठोस एवं द्रव अपशिष्ट प्रबंधन
(d) जल संरक्षण
प्रश्नः आईएनएस खंडेरी के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा एक कथन असत्य है?
(a) इसका जलावतरण 28 सितंबर, 2019 को मुंबई में किया गया।
(b) यह एक पनडूब्बी है जिसकी डिजाइन फ्रांसीसी स्कॉर्पीन पनडूब्बी से प्रेरित है।
(c) यह कलावरी क्लास डीजल इलेक्ट्रिक पनडूब्बी है।
(d) इसका निर्माण प्रोजेक्ट 17ए के तहत की गई है।
FOR ANSWER-EXPLANATION CLICK HERE
प्रश्नः हाल में भारतीय सेना के किस रेजिमेंट को ‘प्रेसिडेंट्स कलर्स से सम्मानित किया गया?
(a) राइजिंग स्टार्स (नौवां कॉर्प्स)
(b) माउंटेन स्ट्राइक कॉर्प्स
(c) एयर डिफैंस कॉर्प्स
(d) व्हाइट नाइट कॉर्प्स
प्रश्नः इमिया द्वीप को लेकर किन दो देशों के बीच विवाद है?
(a) साइप्रस व यूनान
(b) यूनान व तुर्की
(c) तुर्की व साइप्रस
(d) आर्मेनिया-यूनान
FOR ANSWER-EXPLANATION CLICK HERE
प्रश्नः किस देश के केंद्रीय बैंक ने गुरु नानक की 550वीं जयंती पर स्मारक सिक्का जारी किया?
(a) बांग्लादेश
(b) सिंगापुर
(c) नेपाल
(d) श्रीलंका
प्रश्नः हाल में भारत सहित विश्व के 20 देशों ने किस मुद्दे से निपटने के लिए ‘सूचना एवं लोकतंत्र पर अंतरराष्ट्रीय भागीदारी’ समझौता पर हस्ताक्षर किये?
(a) विभाजनकारी शक्तियां
(b) देशज आबादी के मानवाधिकारों की सुरक्षा
(c) ऑनलाईन फर्जी समाचार
(d) हथियारों के अवैध व्यापार पर प्रतिबंध
FOR ANSWER-EXPLANATION CLICK HERE
प्रश्नः महात्मा गांधी द्वारा किस समुदाय को 80 वर्ष पूर्व लिखा गया ‘शांति का युग’ (Era of peace) का हाल में अनावरण किया गया?
(a) अफ्रीकी समुदाय
(b) बोहरा समुदाय
(c) यहूदी समुदाय
(d) सिंध समुदाय
प्रश्नः किस राज्य सरकार ने ‘अपोनार अपोन घर’ नामक आवासीय लोन सब्सिडी स्कीम आरंभ किया है?
(a) असम
(b) पश्चिम बंगाल
(c) त्रिपुरा
(d) ओडिशा
FOR ANSWER-EXPLANATION CLICK HERE
प्रश्नः मोहम्मद अजहरूद्दीन किस क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं?
(a) उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन
(b) मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन
(c) बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन
(d) हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन
प्रश्नः ‘बाथुकम्मा’ किस प्रकार का त्योहार है?
(a) फसल कटाई त्योहार
(b) फूलों का त्योहार
(c) नौका दौड़ त्योहार
(d) कॉफी हार्वेस्टिंग
प्रश्नः ‘ओवर द टॉप’ कंटेंट क्या होता है?
(a) विदेशी चैनलों द्वारा टीवी पर प्रसारित कार्यक्रम
(b) विदेशी समाचारपत्रें में सरकार विरोधी कंटेंट
(c) इंटरनेट पर प्रसारित टीवी या फिल्म कंटेंट
(d) देश में प्रसारित गैर-सरकारी कंटेंट
September 27, 2019 (प्रतिदिन क्विज के उत्तर केवल 24 घंटों के लिए उपलब्ध होंगे)
प्रश्नः हाल में किस जगह घातक एलीफैंट एंडोथेलियोटरॉपिक हर्पिसवायरस (EEHV) के संक्रमण से चार हाथियों की मौत हो गयी?
(a) मानस नेशनल पार्क
(b) नंदन कानन नेशनल पार्क
(c) पेरियार नेशनल पार्क
(d) बन्नरघट्टा बायोलॉजिक पार्क
प्रश्नः ‘कोकचेंग’ क्या है?
(a) मणिपुर में लकड़ी से बनाया जाने वाला पुल
(b) नगालैंड की आदिवासियों का पेड़ पर बनाई गई झोपड़ी
(c) मेघालय में बांस की एक टोकड़ी
(d) मिजोरम का एक विशेष प्रकार का पहनावा
FOR ANSWER-EXPLANATION CLICK HERE
प्रश्नः हाल में महाराष्ट्र के हिस्सा वाले पश्चिमी घाट में 125 वर्षों के पश्चात किस प्राणी की नई प्रजाति खोजी गई है जिसे ‘बोइगा ठाकरेयी’ नाम दिया गया है?
(a) मेढ़क
(b) सांप
(c) गिलहरी
(d) मछली
प्रश्नः बीसीसीआई के राज्य एसोसिएशन की अध्यक्ष निर्वाचित होने वाली प्रथम महिला कौन हैं?
(a) मीनालक्ष्मी श्रवणन
(b) प्रीता रेड्डी
(c) चित्र रामकृष्णा
(d) रूपा गुरुनाथ
FOR ANSWER-EXPLANATION CLICK HERE
प्रश्नः भारत एवं कजाखिस्तान के बीच काजिंद 2019 नामक युद्धाभ्यास कहां आयोजित होना है?
(a) पोखरण
(b) पिथौरागढ़
(c) पोर्ट ब्लेयर
(d) गोवा
प्रश्नः अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा भारतीय उपमहाद्वीप में वर्ष 2023 तक के सभी खेल आयोजनों का डिजिटल कंटेंट राइट्स किसे प्रदान किया गया है?
(a) ट्वीटर
(b) फेसबुक
(c) गूगल
(d) टाइम्स ऑफ इंडिया
CLICK HERE PDF OF 1-30 SEPTEMBER 2019 QUIZ, ANS. EXPLANATION HINDI
CLICK HERE PDF OF 16-30 SEPTEMBER 2019 QUIZ, ANS. EXPLANATION HINDI
CLICK HERE PDF OF 1-15 SEPTEMBER 2019 QUIZ, ANS. EXPLANATION HINDI
प्रश्नः क्वाक्वारेली साइमंड्स (क्यूएस) ग्लोबल फुलटाइम एमबीए रैंकिंग 2020 में किस संस्थान को भारत में सर्वोच्च रैंक प्राप्त हुआ है?
(a) आईआईएम बंगलुरू
(b) इंडियन बिजनेस स्कूल हैदराबाद
(c) आईआईएम अहमदाबाद
(d) आईआईएम कलकता
प्रश्नः क्वाक्वारेली साइमंड्स (क्यूएस) ग्लोबल फुलटाइम एमबीए रैंकिंग 2020 में किस संस्थान को सर्वोच्च रैंकिंग प्राप्त हुयी है?
(a) एमआईटी स्लोआन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट
(b) हॉबर्ड बिजनेस स्कूल
(c) लंदन बिजनेस स्कूल
(d) व्हार्टन स्कूल ऑफ यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया
FOR ANSWER-EXPLANATION CLICK HERE
प्रश्नः आईएमडी वर्ल्ड डिजिटल प्रतिस्पर्धा रैंकिंग 2019 में भारत की रैंकिंग क्या है?
(a) 38वीं
(b) 44वीं
(c) 48वीं
(d) 57वीं
प्रश्नः आईएमडी वर्ल्ड डिजिटल प्रतिस्पर्धा रैंकिंग 2019 के अनुसार विश्व की सबसे डिजिटली प्रतिस्पर्धी अर्थव्यवस्था कौन है?
(a) सिंगापुर
(b) न्यूजीलैंड
(c) यूएसए
(d) स्वीडेन
FOR ANSWER-EXPLANATION CLICK HERE
प्रश्नः किस देश ने ‘टाइप 075’ नाम से अपना प्रथम उभयचर हमलावर पोत का अनावरण किया है?
(a) चीन
(b) इजराइल
(c) यूएसए
(d) भारत
प्रश्नः जैक सिराक, जिनका 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया, किस देश के राष्ट्रपति रह चुके थे?
(a) जर्मनी
(b) चेक गणराज्य
(c) फ्रांस
(d) स्पेन
FOR ANSWER-EXPLANATION CLICK HERE
प्रश्नः विश्व पर्यटन दिवस किस तिथि को मनाया गया?
(a) 25 सितंबर, 2019
(b) 26 सितंबर, 2019
(c) 27 सितंबर, 2019
(d) 28 सितंबर, 2019
प्रश्नः विश्व पर्यटन दिवस 2019 की थीम क्या थी?
(a) सतत विकास व पर्यटन
(b) इको पर्यटन-स्थानिक लोगों का संरक्षण
(c) पर्यटन एवं रोजगारः सभी के लिए बेहतर भविष्य
(d) पर्यटन व जलवायु कार्रवाई-एक-दूसरे का पूरक
प्रश्नः पर्यटन सेक्टर में संपूर्ण विकास के लिए किस राज्य को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ?
(a) गुजरात
(b) गोवा
(c) आंध्र प्रदेश
(d) केरल
CLICK HERE FOR UPSC COMPLETE TEST SERIES FOR PRELIMS 2020 HINDI&ENGLISH
September 26, 2019 (प्रतिदिन क्विज के उत्तर केवल 24 घंटों के लिए उपलब्ध होंगे)
प्रश्नः किस मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स में महाभियोग चलाने की घोषणा की गई?
(a) चीन के साथ व्यापार विवाद
(b) ईरान के साथ परमाणु समझौता में बराक ओबामा की भूमिका की जांच
(c) अफगानिस्तान में तालिबान से वार्ता
(d) जॉन बिदेन के खिलाफ यूक्रेन के राष्ट्रपति से जांच की मांग
एक साल के लिए करेंट अफेयर्स क्विज व उसकी व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस राज्य/शहर की पुलिस ने ‘प्रखर’ नामक स्ट्रीट क्राइम पैट्रॉल गाड़ी आरंभ किया है?
(a) मुंबई पुलिस
(b) दिल्ली पुलिस
(c) बंगलुरू पुलिस
(d) हैदराबाद पुलिस
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का प्रमुख नियुक्त किया गया है?
(a) मिशेल बैशलेट
(b) जुडी चेंग हॉपकिंस
(c) जोसेट्टी शीरन
(d) क्रिस्टिालिना जॉर्जिएवा
FOR ANSWER-EXPLANATION CLICK HERE
प्रश्नः हाल में गूगल ने एक शोध आलेख, जिसे बाद में वापस ले लिया गया, के द्वारा किस क्वांटम कंप्यूटर के जरिये ‘क्वांटम सुप्रीमेसी’ हासिल करने का दावा किया?
(a) गीगाकोर
(b) क्वांटेमोर
(c) सिकामोर
(d) ग्वांटम
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे वैकल्पिक नोबेल के नाम से ख्यात ‘राइट लिवलीहूड पुरस्कार 2019’ प्रदान किया गया?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) ग्रेटा थुनबर्ग
(c) कैलाश सत्यार्थी
(d) बराक ओबामा
FOR ANSWER-EXPLANATION CLICK HERE
प्रश्नः विश्व का प्रथम ऊंट अस्पताल अपने केंद्र का विस्तार कर रहा है। विश्व का प्रथम ऊंट अस्पताल कहां स्थित है?
(a) जैसलमेर
(b) दुबई
(c) मस्कट
(d) रियाद
UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट आधारित टेस्ट सीरिज प्रश्नों के लिए यहां क्लिक करें
प्रश्नः किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश ने हाल में ‘मुख्यमंत्री किरायेदार बिजली योजना’ का शुभारंभ किया है?
(a) महाराष्ट्र
(b) कर्नाटक
(c) दिल्ली
(d) उत्तर प्रदेश
प्रश्नः अरब देशों से अंतरिक्ष जाने वाला प्रथम व्यक्ति कौन है?
(a) इसाद रेब्राब
(b) मोहम्मद मंसूर
(c) अजीज अखानोउच
(d) हाजा अल मंसूरी
प्रश्नः निम्नलिखित में से विश्व का कौन सा नेता ‘बीबी’ के नाम से लोकप्रिय है?
(a) एलिजाबेथ द्वितीय
(b) जैसिंदा आर्डेर्न
(c) बेंजामिन नेतन्याहू
(d) इमरान खान
प्रश्नः तीन तलाक की पीडि़त महिला को उनके पुनर्वास होने तक किस राज्य सरकार ने 6000 रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है?
(a) हरियाणा
(b) उत्तर प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) कर्नाटक
प्रश्नः वेणु माधव, जिनका हाल में देहांत गया, किस भाषा की फिल्मों में हास्य कलाकार की भूमिका निभाते थे?
(a) मलयालम
(b) तमिल
(c) तेलुगु
(d) कन्नड़
प्रश्नः भारत के किस राज्य में दवाई एवं खून को सुदूर इलाकों तक ड्रोन से पहुंचाने का परीक्षण किया गया?
(a) केरल
(b) उत्तराखंड
(c) मेघालय
(d) अरुणाचल प्रदेश
प्रश्नः किस भारतीय जोड़ी ने आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैंपियनशिप 2019 का खिताब जीती है?
(a) पंकज आडवाणी व गीत सेठी
(b) आदित्य मेहता व यासीन मर्चेंट
(c) गीत सेठी व यासीन मर्चेंट
(d) पंकज आडवाणी व आदित्य मेहता
BUY CURRENT OBJECTIVE PDF IN HINDI OF ALL MONTHS FOR ALL UPSC, BPSC, UPPCS AND OTHER EXAMS
September 25, 2019 (प्रतिदिन क्विज के उत्तर केवल 24 घंटों के लिए उपलब्ध होंगे)
प्रश्नः ‘ट्रेड मार्जिन राशनेलाइजेशन’ (टीएमआर) का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?
(a) भारत में निर्यातकों को सब्सिडी
(b) चिकित्सा उपकरणों पर अधिकतम मूल्य में छूट
(c) चीन के साथ व्यापार घाटा
(d) सौर पैनल के आयात पर एंटी डंपिंग
प्रश्नः ‘आईसीजीएस वराह’ से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसका जलावतरण 25 सितंबर, 2019 को पोर्ट ब्लेयर में किया गया।
2. तटरक्षक बल के सात अपतटीय गश्ती पोतों की श्रृंखला में यह चौथा पोत है जिसे एलएंडटी द्वारा निर्माण किया जाना है।
3. यह पोत पश्चिमी कमांड के अधीन न्यू मंगलोर से संचालित किया जाएगा।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
कृपया प्रतिमाह ई-बुक सब्सक्राइब कर हमारे इस प्रयास को जारी रखने में सहायता करें। एक साल तक व्याख्या सहित क्विज की पीडीएफ सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। यहां केवल उच्च मानकता के प्रश्न हैं जो कहीं नहीं मिलेंगे।
प्रश्नः मालाबार युद्धाभ्यास 2019 में भारत किन पोतों ने हिस्सा लिया?
1. आईएनएस शिवालिक
2. आईएनएस सहयाद्रि
3. आईएनएस कामोर्ता
4. आईएनएस किलतन
(a) 1 व 2
(b) 2 व 4
(c) 1 व 3
(d) 3 व 4
प्रश्नः मालाबार युद्धाभ्यास 2019 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह 23वां संस्करण था तथा यह पोर्ट ब्लेयर में आयोजित हुआ।
2. इसमें भारत के अलावा संयुक्त राज्य अमेरिका एवं जापान की नौसेनाओं ने हिस्सा लिया।
3. इस अभ्यास में भारत के पी8आई समुद्री गश्ती विमान ने भी हिस्सा लिया।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
प्रश्नः निक्षय पोषण योजना के लाभार्थी कौन है?
(a) टीबी के मरीज
(b) आयरन की कमी वाली गर्भवती महिलाएं
(c) पांच वर्ष से कम उम्र के कुपोषित बच्चे
(d) गरीबी रेखा के नीचे वाले वरिष्ठ नागरिक
प्रश्नः वर्ष 2019 के लिए सस्त्र रामानुजन पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है?
(a) पीटर शोल्ज
(b) एलिसियो फिगाली
(c) मैरिना वियाजोवास्का
(d) एडम हार्पर
CLICK HERE FOR UPSC COMPLETE TEST SERIES FOR PRELIMS 2020 HINDI&ENGLISH
प्रश्नः किस राज्य ने शिक्षा ऋण लिए छात्रों को 50000 रुपए की सब्सिडी देने हेतु ‘अभिनंदन’ स्कीम लॉन्च किया है?
(a) असम
(b) हरियाणा
(c) तमिलनाडु
(d) महाराष्ट्र
प्रश्नः 50 गांधीवादी एवं कार्यकर्त्ताओं ने महात्मा गांधी की 150 जयंती के अवसर पर किस बैनर के तले दिल्ली से जेनेवा तक की एक साल की लंबी यात्रा शुरू की है?
(a) ग्राम स्वराज 2020
(b) वैश्विक गांधी बापू 2020
(c) जय जगत 2020
(d) हे राम 2020
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस संगठन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘ग्लोबल गोलकीपर’ पुरस्कार प्रदान किया है?
(a) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम
(b) यूनेस्को
(c) अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस सोसायटी
(d) बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन
CLICK HERE PDF OF 1-30 SEPTEMBER 2019 QUIZ, ANS. EXPLANATION HINDI
CLICK HERE PDF OF 16-30 SEPTEMBER 2019 QUIZ, ANS. EXPLANATION HINDI
CLICK HERE PDF OF 1-15 SEPTEMBER 2019 QUIZ, ANS. EXPLANATION HINDI
प्रश्नः प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किस जगह 50 किलोवाट के ‘गांधी सोलर पार्क’ का उद्घाटन किया?
(a) संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय, न्यूयार्क
(b) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण मुख्यालय, नैरोबी
(c) इंटरनेशनल सोलर एलाएंस मुख्यालय, गुरुग्राम
(d) अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी मुख्यालय, पेरिस
प्रश्नः निम्नलिखित में से किन्हें दादा साहेब फाल्क पुरस्कार 2019 प्रदान किया गया?
(a) धर्मेंद्र
(b) अमिताभ बच्चन
(c) मणिरत्नम
(d) के.राघवेंद्र राव
प्रश्नः उम्मीद (UMMID) पहल के तहत स्थापित ‘निदान’ (NIDAN) केंद्र क्या है?
(a) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डॉक्र्ट्स एंड नर्सेस
(b) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजीज एडमिनिस्ट्रेशन
(c) नेशनल एनिशिएटिव अगेंस्ट ड्रग्स एंड नार्कोटिक्स
(d) नेशनल इनहेरिटेड डिजीज एडमिनिस्ट्रेशन
UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट आधारित टेस्ट सीरिज प्रश्नों के लिए यहां क्लिक करें
प्रश्नः भारत सरकार ने प्रशांत द्वीपीय विकास देशों (पीएसआईडीएस) के लिए कितनी राशि के अनुदान की घोषणा की है?
(a) 5 मिलियन डॉलर
(b) 10 मिलियन डॉलर
(c) 12 मिलियन डॉलर
(d) 15 मिलियन डॉलर
प्रश्नः हाल में निम्नलिखित में से किस विभाग/संगठन के केंद्रीकृत जन शिकायत निवारण एवं निगरानी प्रणाली ‘सीपीग्राम्स’ (CPGRAMS) का शुभारंभ किया गया?
(a) भारतीय रेलवे
(b) डाक विभाग
(c) पंचायती राज
(d) ग्रामीण विकास
प्रश्नः विश्व एथलेटिक्स शासकीय निकाय ‘एथलेटिक फेडरेशनों का अंतरराष्ट्रीय एसोसिएशन’ (आईएएएफ) ने सितंबर 2019 में किस भारतीय एथलीट को ‘वेटेरन पिन’ से सम्मानित किया है?
(a) मिल्खा सिंह
(b) पी.टी.उषा
(c) अंजू बॉबी जॉर्ज
(d) गुरबचन सिंह रंधावा
BUY CURRENT OBJECTIVE PDF IN HINDI OF ALL MONTHS FOR ALL UPSC, BPSC, UPPCS AND OTHER EXAMS
प्रश्नः 25वां सीनियर राष्ट्रीय महिला फुटबॉल चैंपियनशिप किसने जीता?
(a) रेलवे
(b) मणिपुर
(c) केरल
(d) तमिलनाडु
प्रश्नः रोहिंग्या मुसलमानों को म्यांमार में वापस लेने हेतु किन तीन देशों ने त्रिपक्षीय तंत्र की स्थापना की है?
(a) भारत, म्यांमार एवं बांग्लादेश
(b) भारत, म्यांमार एवं चीन
(c) चीन, म्यांमार एवं बांग्लादेश
(d) यूएस, म्यांमार एवं बांग्लादेश
प्रश्नः प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद् के अध्यक्ष कौन हैं?
(a) श्री रतन पी- वटल
(b) डॉ- आशिमा गोयल
(c) के. सुब्रमणियन
(d) डॉ. बिबेक देब्रॉय
प्रश्नः हाल में भारतीय रिजर्व बैंक ने किस कोऑपरेटिव बैंक के खाताधारियों पर उनके खातों से केवल 1000 रुपए निकालने का आदेश दिया?
(a) प्रतिभा महिला सहकारी बैंक
(b) माधवपुरा मर्केंटाइल कोऑपरेटिव बैंक
(c) पंजाब डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक
(d) पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक
प्रश्नः फोर्ब्स की ‘विश्व की सर्वाधिक सम्मानजनक कंपनियों की सूची’ 2019 में किस कंपनी को सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) गूगल
(b) फेरारी
(c) वीजा
(d) सैमसंग
September 24, 2019 (प्रतिदिन क्विज के उत्तर केवल 24 घंटों के लिए उपलब्ध होंगे)
प्रश्नः वैज्ञानिकों ने किस देश में ‘गोल्डशुमिटाइट’ नामक एक नया खनिज की खोज की है?
(a) कनाडा
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) बोत्सवाना
(d) चिली
प्रश्नः फीफा प्लेयर ऑफ द इयर (पुरुष) पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
(a) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(b) लियोनेल मेसी
(c) नेमार
(d) लुइस सुआरेज
एक साल के लिए करेंट अफेयर्स क्विज व उसकी व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें
प्रश्नः फीफा प्लेयर ऑफ द इयर (महिला) पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
(a) मार्टा टोरेजॉन
(b) एलेक्स मॉर्गन
(c) क्रिस्टिन सिनक्लेयर
(d) मेगान रैपिनोए
प्रश्नः वैज्ञानिकों ने हाल में किस राज्य में ‘माइक्रोहाइला इयोस’ नामक मेढ़क की नई प्रजाति की खोज की है?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) मणिपुर
प्रश्नः राष्ट्रीय सर्विस स्कीम पुरस्कार किसलिए प्रदान किया जाता है?
(a) संस्थानों द्वारा स्वैच्छिक सामुदायिक सेवाओं के लिए
(b) आपदा प्रबंधन में अर्द्ध सैनिक बलों की विशिष्ट भूमिका के लिए
(c) चिकित्सकों एवं अस्पतालों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए
(d) सरकारी कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा एवं मानव मूल्य के अनुपालन के लिए
प्रश्नः किस माह को ‘पोषण माह’ के रूप में मनाया गया?
(a) जुलाई
(b) अगस्त
(c) सितंबर
(d) जून
यूपीपीसीएस प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट आधारित टेस्ट सीरिज प्रश्नों के लिए यहां क्लिक करें
प्रश्नः माधव आप्टे, जिनका हाल में देहांत हो गया, किस खेल से संबंधित थे?
(a) बैडमिंटन
(b) क्रिकेट
(c) हॉकी
(d) कब्बडी
प्रश्नः किस राज्य के बर्नीहाट में बेत और बांस प्रौद्योगिकी पार्क और बेत और बांस प्रौद्योगिकी कार्यालय परिसर का उद्घाटन किया गया?
(a) ओडिशा
(b) नगालैंड
(c) असम
(d) मिजोरम
प्रश्नः छठा भारत जल सप्ताह (2019) की अवधि क्या है?
(a) 20-24 सितंबर, 2019
(b) 21-25 सितंबर, 2019
(c) 23-27 सितंबर, 2019
(d) 24-28 सितंबर, 2019
प्रश्नः संयुक्त राष्ट्र क्लाइमेट एक्शन समिट 2019 किस जगह आयोजित हुआ?
(a) पेरिस
(b) नई दिल्ली
(c) न्यूयार्क
(d) लंदन
प्रश्नः संयुक्त राष्ट्र क्लाइमेट एक्शन समिट 2019 के दौरान विश्व के किस नेता ने ‘ग्लोबल कोएलिशन फॉर डिजास्टर रेजिलिएंट इन्फ्रास्ट्रक्चर’ (सीडीआरआई) की घोषणा की?
(a) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प
(b) फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैन्युल मैक्रॉन
(c) जर्मन चांसलन एंजेला मर्केल
(d) भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
प्रश्नः आयुष्मान भारत स्कीम के तहत सर्वाधिक संख्या में गोल्डेन कार्ड जारी करने वाला देश का पहला राज्य/केंद्रशासित प्रदेश कौन हो गया है?
(a) जम्मू-कश्मीर
(b) महाराष्ट्र
(c) उत्तर प्रदेश
(d) बिहार
September 23, 2019 (प्रतिदिन क्विज के उत्तर केवल 24 घंटों के लिए उपलब्ध होंगे)
प्रश्नः हाल में केंद्र सरकार ने किस उद्देश्य से ‘उम्मीद’ पहल की शुरुआत की है?
(a) ग्रामीण युवाओं का कौशल विकास
(b) भारत में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को बढ़ावा देना
(c) वंशानुगत विकारों का उपचार
(d) आम जनता के प्रति पुलिस प्रशासन के व्यवहार में परिवर्तन
प्रश्नः किस देश में ‘पिजॉल’ नामक हिमनद के पिघलने से चिंतित लोगों ने शवयात्रा निकाली?
(a) स्वीडेन
(b) नॉर्वे
(c) स्विटजरलैंड
(d) कनाडा
BUY CURRENT OBJECTIVE PDF IN HINDI OF ALL MONTHS FOR ALL UPSC, BPSC, UPPCS AND OTHER EXAMS
प्रश्नः जैव विविधता क्षेत्र में ‘कॉनस्पेसिफिक्स’ क्या होता है?
(a) अलग-अलग प्रजातियों में प्रतिस्पर्धा
(b) समान प्रजाति के सदस्य
(c) विदेशी प्रजाति द्वारा किस अन्य प्रजाति के पर्यावास पर कब्जा कर लेना
(d) अलग-अलग समूह की प्रजातियों का सह-अस्तित्व
प्रश्नः भूत झोलकिया क्या है?
(a) छत्तीसगढ़ का जनजातीय नृत्य
(b) झारखंड का जनजातीय त्योहार
(c) ओडिशा में जनजातीय मेला
(d) नगालैंड में मिर्च प्रजाति
प्रश्नः सितंबर 2019 में भारत की यात्रा पर आए माइकल अश्विन आधिन किस देश के उपराष्ट्रपति हैं?
(a) सेशेल्स
(b) सोलोमन आईलैंड
(c) सूरीनाम
(d) बहरीन
प्रश्नः अंतरराष्ट्रीय साइन लैंग्वेज दिवस किस तिथि को मनाया गया?
(a) 20 सितंबर, 2019
(b) 21 सितंबर, 2019
(c) 22 सितंबर, 2019
(d) 23 सितंबर, 2019
प्रश्नः किस उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष अंतरराष्ट्रीय साइन लैंग्वेज दिवस मनाया जाता है?
(a) विकलांग लोगों के अधिकारों पर यूएन कंवेंशन इसी दिन लागू हुआ था।
(b) विकलांग लोगों के अधिकारों पर यूएन कंवेंशन पर इसी दिन हस्ताक्षर किया गया।
(c) इसी दिन साइन लैंग्वेज का आविष्कार हुआ।
(d) इसी दिन विश्व मूक फेडरेशन (डब्ल्यूएफडी) की स्थापना हुयी थी।
प्रश्नः थॉमस कूक नामक वैश्विक ट्रेवल कंपनी, जिसका हाल में पतन हो गया, मूल रूप से किस देश की कंपनी है?
(a) यूएसए
(b) यूके
(c) फ्रांस
(d) जर्मनी
प्रश्नः ‘पार्टिसिपेटरी गारंटी सिस्टम’ (पीजीएस) निम्नलिखित में से किसके लिए है?
(a) रत्न एवं आभूषण निर्यातकों के लिए
(b) सेल्फ हेल्प ग्रुप महिलाओं के लिए
(c) आर्गेनिक खाद्य उत्पादों के लिए
(d) जेनेरिक दवाओं के विनिर्माताओं के लिए
प्रश्नः ‘हाउदी मोदी’ नामक समारोह अमेरिका के किस शहर में आयोजित हुआ?
(a) बोस्टन
(b) न्यूयार्क
(c) इंडियानापोलिस
(d) ह्युस्टन
प्रश्नः 71वें प्राइम टाइम एम्मी अवार्ड में किसे ‘आउटस्टैडिंग ड्रामा सीरिज’ का पुरस्कार दिया गया?
(a) किलिंग इव
(b) ओजार्क
(c) पोज
(d) गेम ऑफ थ्रोन्स
प्रश्नः सितंबर 2019 के तीसरे सप्ताह में अरब सागर में आए चक्रवाती तूफान हिक्का का नामकरण किस देश द्वारा किया गया?
(a) मालदीव
(b) बांग्लादेश
(c) श्रीलंका
(d) ओमान
प्रश्नः हाल में किस केंद्रीय मंत्रालय ने अपना नया लोगो ‘इस्पाती इरादा’ का शुभारंभ किया?
(a) केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्रालय
(b) केंद्रीय इस्पात मंत्रालय
(c) केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(d) केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु मंत्रालय
प्रश्नः ‘इंडिया टूरिज्म मार्ट 2019’ कहां आयोजित हुआ?
(a) गोवा
(b) नई दिल्ली
(c) अहमदाबाद
(d) महाबलिपुरम
September 21-22, 2019 (प्रतिदिन क्विज के उत्तर केवल 24 घंटों के लिए उपलब्ध होंगे)
प्रश्नः हाल में वैज्ञानिकों ने डीएनए मीथाइलेशन की मदद से किस होमिनिस महिला के चेहरा की तस्वीर तैयार किया है?
(a) निएंडरथल
(b) डेनिसोवान
(c) होमोसैपिएंस
(d) आस्ट्रालोपिथेकस अफारेंसिस
प्रश्नः हाल में खबरों में रहा ‘आरवी पोलरस्टर्न’ क्या है?
(a) अंटार्कटिका में जलवायु परिवर्तन अध्ययन करने वाला अनुसंधान पोत
(b) अंटार्कटिका के ऊपर वायु गति व उष्मा की निगरानी रखने वाला अमेरिकी उपग्रह
(c) आर्कटिक में तेल खनन हेतु रूसी ड्रिलिंग मिशन
(d) आर्कटिक में जलवायु परिवर्तन अनुसंधान हेतु जर्मन शोध पोत
एक साल के लिए करेंट अफेयर्स क्विज व उसकी व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें
प्रश्नः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 20 सितंबर, 2019 को कॉर्पोरेट टैक्स में जो बदलाव में किए, उन बदलावों में क्या शामिल नहीं है?
(a) बुनियादी कॉर्पोरेट टैक्स को 20 प्रतिशत से घटाकर 22 प्रतिशत उन कंपनियों के लिए किया गया जो किसी प्रकार की छूट या प्रोत्साहन राशि नहीं प्र्राप्त कर रहे हैं।
(b) 1 अक्टूबर, 2019 के पश्चात निगमित घेरलू कंपनियों के लिए कॉर्पोरेट टैक्स दर को 25 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया गया है।
(c) न्यूनतम वैकल्पिक कर (एमएटी) सभी कंपनियों के लिए समाप्त कर दिया गया है।
(d) 15 प्रतिशत की दर पर आयकर भुगतान का विकल्प उन कंपनियों के लिए होगा जो किसी प्रकार की छूट या प्रोत्साहन राशि नहीं प्र्राप्त कर रहे हैं और जो 31 मार्च, 2023 से पहले अपना उत्पादन आरंभ कर देंगे।
प्रश्नः इलेक्ट्रोनिक निकोटीन डिलीवरी सिस्टम से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. ई-सिगरेट, इलेक्ट्रोनिक निकोटीन डिलीवरी सिस्टम (ईएनडीएस) उत्पाद है।
2. ईएनडीएस गैर-दहनशील तंबाकू उत्पाद है।
3. ये उत्पाद ई-लिक्विड का उपयोग करते हैं जिसमें निकोटीन हो सकता है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1 व 3
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 2
(d) 1, 2 व 3
E-CURRENT AFFAIRS MAGAZINE HINDI AUGUST 2019 CLICK HERE
प्रश्नः ‘पेससेटर फंड’ किन दो देशों द्वारा स्थापित संयुक्त निधि है?
(a) भारत एवं फ्रांस
(b) भारत एवं यूएसए
(c) भारत एवं यूके
(d) भारत एवं जर्मनी
प्रश्नः किस क्षेत्र/राज्य के ‘शोंडोल नृत्य’ ने गिनीज बुक रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रचा है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) लद्दाख
(c) ओडिशा
(d) गुजरात
प्रश्नः हाल में किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में वार्षिक नारोपा महोत्सव आयोजित किया गया?
(a) गोवा
(b) ओडिशा
(c) लद्दाख
(d) मणिपुर
BUY CURRENT OBJECTIVE PDF IN HINDI OF ALL MONTHS FOR ALL UPSC, BPSC, UPPCS AND OTHER EXAMS
प्रश्नः हरियाणा एवं महाराष्ट्र, जहां विधानसभा चुनाव तिथि की घोषणा की गई है, में विधानसभा सीटों की संख्या कितनी हैं?
(a) क्रमशः 80 एवं 277
(b) क्रमशः 76 एवं 281
(c) क्रमशः 90 एवं 288
(d) क्रमशः 95 एवं 294
प्रश्नः 92वें एकेडमी पुरस्कार (ऑस्कर) के लिए आधिकारिक रूप से नामित भारतीय फिल्म कौन सी है?
(a) हामिद
(b) सेक्शन 375
(c) गली बॉय
(d) आर्टिकल 15
प्रश्नः भारत की एलएनजी पेट्रोनेट कंपनी ने किस देश की कंपनी ‘टेलुरियन’ से 5 मिलियन टन एनएनजी आयात हेतु समझौता किया है?
(a) रूस
(b) सऊदी अरब
(c) यूएसए
(d) ईरान
प्रश्नः किस शहर में 19 सितंबर, 2019 को भारतीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग दिवस’ मनाया गया?
(a) ढ़ाका
(b) कोलंबो
(c) काठमांडू
(d) बीजिंग
प्रश्नः बांग्लादेश होते हुए पश्चिम बंगाल एवं असम के बीच रेल संपर्क बहाल करने के लिए बांग्लादेश की किन दो जगहों के निकट रेलवे लाइनों की मरम्मत और उच्चीकरण के काम की शुरुआत की गई है?
(a) हल्दीबाड़ी-गोहाला
(b) हल्दीबाड़ी-मादुरा
(c) चिलाहाटी एवं गोहाला
(d) चिलाहाटी एवं हल्दीबाड़ी
प्रश्नः सितंबर 2019 में किस देश में 100 ‘येलो वेस्ट’ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया?
(a) जर्मनी
(b) यूएसए
(c) यूके
(d) फ्रांस
प्रश्नः बाइपोलर विकार (Bipolar disorder) किस प्रकार का विकार है?
(a) लीवर
(b) तंत्रिका
(c) हृदय
(d) फेफड़ा
प्रश्नः भारतीय बॉक्सर अमित पंघल फाइनल में किससे पराजित होकर विश्व पुरुष चैंपियनशिप में रजत पदक जीता?
(a) शाखोबिदिन जोइरोव
(b) रोबिसी रामिरेज
(c) बुलत जुमादिलोव
(d) योएल फिनोल
प्रश्नों का उत्तर व व्याख्या (1-15 सितंबर 2019) प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें
September 20, 2019 (प्रतिदिन क्विज के उत्तर केवल 24 घंटों के लिए उपलब्ध होंगे)
प्रश्नः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहां स्थित गंडान मठ में बुद्ध की प्रतिमा का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अनावरण किया?
(a) उलानबातार, मंगोलिया
(b) फुकोका, जापान
(c) नेगोम्बो, श्रीलंका
(d) मांडले, म्यांमार
प्रश्नः खाल्तमाजीन बाटुल्गा, जो सितंबर 2019 में भारत की यात्रा पर आए थे, किस देश के राष्ट्रपति हैं?
(a) नाइजीरिया
(b) अर्जेंटीना
(c) मंगोलिया
(d) स्पेन
प्रश्नः कीलाडी नामक ऐतिहासिक स्थल से हाल में किस काल के अवशेष प्राप्त हुए हैं?
(a) मौर्य काल
(b) संगम काल
(c) पल्लव कला
(d) गुप्त काल
प्रश्नः हाल में निम्नलिखित में से किस राज्य समूह ने हाल में पर्यावरणीय सेवाओं के लिए ‘ग्रीन बोनस’ की मांग केंद्र सरकार से की है?
(a) पश्चिमी घाट राज्य
(b) तटीय राज्य
(c) हिमालयी राज्य
(d) दक्षिणी राज्य
प्रश्नः क्यूएस यूनिवर्सिटी नियोज्यता रैंकिंग 2020 में सर्वोच्च स्थान किस संस्थान को प्राप्त हुआ है?
(a) स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
(b) यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया
(c) हॉवर्ड यूनिवर्सिटी
(d) मेसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
CLICK HERE FOR UPSC COMPLETE TEST SERIES FOR PRELIMS 2020 HINDI&ENGLISH
प्रश्नः क्यूएस यूनिवर्सिटी नियोज्यता रैंकिंग 2020 में विश्व के सर्वोच्च 200 संस्थानों में निम्नलिखित में से कौन सा भारतीय विश्वविद्यालय शामिल नहीं है?
(a) भारतीय विज्ञान संस्थान, बंगलुरू
(b) आईआईटी दिल्ली
(c) दिल्ली विश्वविद्यालय
(d) आईआईटी मद्रास
प्रश्नः पुरुषों के विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले प्रथम भारतीय कौन हैं?
(a) मनीष कौशिक
(b) शिवा थापा
(c) गौरव बिधुरी
(d) अमित पंघल
September 19, 2019 (प्रतिदिन क्विज के उत्तर केवल 24 घंटों के लिए उपलब्ध होंगे)
प्रश्नः हाल में किए शोध के अनुसार विश्व का सबसे बड़ा उभयचर कौन सा है?
(a) सिफोनोस एनुलाटुस काइसिलियन
(b) पैसिफिक जाइंट सैलामैंडर
(c) चाइना जाइंट सैलामैंडर
(d) इलेक्ट्रोफेरोस वोल्टाइ ईल
प्रश्नः डीआरडीओ ने ‘बियोंड विजुअल रेंज एयर टू एयर मिसाइल’ (BVRAAM) नामक किस मिसाइल का परीक्षण 16 से 19 सितंबर, 2019 के बीच किया?
(a) आकाश
(b) अग्नि-4
(c) निर्भय
(d) अस्त्र
एक साल के लिए करेंट अफेयर्स क्विज व उसकी व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें
प्रश्नः केंद्र सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में कर्मचारियों के जमा पर वर्ष 2018-19 के लिए कितना ब्याज दर निर्धारित किया है?
(a) 8.75 प्रतिशत
(b) 8.55 प्रतिशत
(c) 8.65 प्रतिशत
(d) 8.95 प्रतिशत
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे भारतीय वायुसेना का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
(a) चंद्रशेखरन एच. कुमार
(b) राजीव दयाल माथुर
(c) बालकृष्णन सुरेश
(d) राकेश कुमार सिंह भदौरिया
प्रश्नः हल्के लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरने वाले देश के प्रथम रक्षा मंत्री कौन हैं?
(a) ए.के. एंटॉनी
(b) मनोहर पर्रिकर
(c) राजनाथ सिंह
(d) निर्मला सीतारमण
प्रश्नः श्याम राम्से, जिनका हाल में निधन हो गया, क्या थे?
(a) शास्त्रीय गायक
(b) वैज्ञानिक
(c) फिल्म निर्माता
(d) साहित्यकार
प्रश्नः वर्तमान में मछली उत्पादन में विश्व में भारत का कौन सा स्थान है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) पांचवां
प्रश्नः ‘फॉर द रिकॉर्ड’ पुस्तक के लेखक/लेखिका कौन हैं?
(a) मेघनाद देसाई
(b) डेविड कैमरून
(c) थेरेसा मे
(d) बोरिस जॉन्सन
E-CURRENT AFFAIRS MAGAZINE HINDI AUGUST 2019 CLICK HERE
September 18, 2019 (प्रतिदिन क्विज के उत्तर केवल 24 घंटों के लिए उपलब्ध होंगे)
प्रश्नः भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग ने किस जगह ‘नेशनल कैंसर ग्रिड विश्वम कैंसर केयर कनेक्ट’ (NCG Vishwam Cancer Care Connect) का शुभारंभ किया?
(a) वाशिंगटन डीसी
(b) मैड्रिड
(c) वियना
(d) जेनेवा
प्रश्नः हाल में किस जगह पौधे की दो नई प्रजातियां टाइलोफोरा बालाकृष्णाजी एवं टाइलोफोरा नेगलेक्टा खोजी गई हैं?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) सुंदरबन
(c) पश्चिमी घाट
(d) उत्तराखंड
एक साल के लिए करेंट अफेयर्स क्विज व उसकी व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें
प्रश्नः देश भर में ‘बुनियादी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस स्किल्स में ट्रेन द ट्रेनर’ कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु कौशल मंत्रलय के प्रशिक्षण महानिदेशालय ने किसके साथ समझौता किया है?
(a) माइक्रोसॉफ्ट
(b) गूगल
(c) आईबीएम
(d) एप्पल
प्रश्नः यूएन पॉपुलेशन की ‘इंटरनेशनल माइग्रेंट स्टॉक 2019’ रिपोर्ट के अनुसार अंतरराष्ट्रीय प्रवासियाें में किन तीन देशों की संख्या सर्वाधिक है?
(a) भारत, मैक्सिको एवं चीन
(b) भारत, पाकिस्तान एवं दक्षिण अफ्रीका
(c) चीन, भारत एवं नाइजीरिया
(d) नाइजीरिया, भारत एवं मैक्सिको
प्रश्नः हाल में ऑस्कर के लिए नामित भारतीय डॉक्यूमेंटरी ‘मोती बाग’ किस राज्य के किसान पर आधारित है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) महाराष्ट्र
(d) राजस्थान
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे डॉ. कलाम स्मृति अंतरराष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार 2019 दिया गया है?
(a) श्री नरेंद्र मोदी
(b) मैत्रीपाला सिरिसेना
(c) शेख हसीना
(d) हामिद करजई
प्रश्नः ग्रेटा थुनबर्ग, जिन्हें हाल में एमनेस्टी इंटरनेशनल का ‘एम्बेसडर्स ऑफ कनसाइंस पुरस्कार से सम्मानित किया गया, किस देश की हैं?
(a) फ्रांस
(b) स्वीडेन
(c) डेनमार्क
(d) आयरलैंड
प्रश्नः यमन, जो हाल में गृहयुद्ध के कारण खबरों में रहा, के हाधरामौत की सेना की टुकड़ी पर कौन निर्भर थे?
(a) जूनागढ़ के नवाब
(b) हैदराबाद के निजाम
(c) अवध के नबाव
(d) मैसूर के हैदरअली
प्रश्नः किस बीमारी के मामलाें में वृद्धि का हवाला देते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ‘टीका हिचकिचाहट’ ( vaccine hesitancy) को वर्ष 2019 के दस सर्वाधिक स्वास्थ्य खतरों में शामिल किया है?
(a) पोलियो
(b) खसरा
(c) जीका
(d) जापानी इन्सेफलाइटिस
प्रश्नः भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग ने किस बीमारी के इलाज के लिए ‘भाभाट्रॉन’ नामक टेलीथिरेपी मशीन का विकास किया है?
(a) कैंसर
(b) मेनिनजाइटिस
(c) मलेरिया
(d) टीबी
September 17, 2019 (प्रतिदिन क्विज के उत्तर केवल 24 घंटों के लिए उपलब्ध होंगे)
प्रश्नः हाल में आरंभ की गई ‘निर्विक’ स्कीम का क्या उद्देश्य है?
(a) ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों को डिजिटल बनाना
(b) दिव्यांगजनों का कौशल विकास
(c) निर्यातकों को कर्ज उपलब्ध कराना
(d) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आधारिक संरचना विकास
प्रश्नः विश्व ओजोन दिवस (2019) का थीम क्या था?
(a) साझी समस्या का साझा हल
(b) ओजोन एवं मरुस्थलीकरण
(c) 32 वर्ष और उपचार
(d) दूसरी पृथ्वी नहीं है
BUY CURRENT OBJECTIVE PDF IN HINDI OF ALL MONTHS FOR ALL UPSC, BPSC, UPPCS AND OTHER EXAMS
प्रश्नः ‘लाइव लव लाफ फाउंडेशन’ की संस्थापिका/संस्थापक कौन हैं?
(a) दीपिका पादुकोण
(b) शबाना आजमी
(c) करण जौहर
(d) लता मंगेशकर
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे 11वां अंतरराष्ट्रीय ह्रांत डिंक पुरस्कार प्रदान किया?
(a) बीणालक्ष्मी नेप्राम
(b) इरोम चानू शर्मिला
(c) अखिल गोगोई
(d) आग्नेस खारशिंग
प्रश्नः भारतीय सेना के इतिहास में विदेशों में भारतीय मिशन में तैनात होने वाली प्रथम भारतीय महिला एटेची कौन हैं?
(a) अवनी चतुर्वेदी
(b) मोहाना सिंह
(c) भावना कंठ
(d) अंजली सिंह
E-CURRENT AFFAIRS MAGAZINE HINDI AUGUST 2019 CLICK HERE
प्रश्नः अक्सरहां ‘साझा लेकिन भिन्न जवाबदेही’ (Common but Differentiated Responsibilities) सिद्धांत किस संदर्भ में अखबारों में दिखता है?
(a) भारत सरकार के विभिन्न विभागों के बीच कार्यों का बंटवारा
(b) स्थानीय निकाय प्रशासन में विभिन्न संगठनों की भूमिका
(c) वन्यजीवों के अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर विभिन्न देशों की जवाबदेही
(d) जलवायु परिवर्तन
प्रश्नः हाल में सऊदी अरब में स्थित विश्व का सबसे बड़ा तेल प्रसंस्करण केंद्र पर हमला किया गया। विश्व का सबसे बड़ा तेल तेल प्रसंस्करण केंद्र किस जगह स्थित है?
(a) जाकूम
(b) अबाकिक
(c) खुराइस
(d) रूवाइस
प्रश्नः केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री हर्ष वर्धन ने 16 सितंबर, 2019 को किस जगह ‘राष्ट्रीय स्वच्छ कोयला अनुसंधान एवं विकास केंद्र’ का उद्घाटन किया?
(a) धनबाद
(b) झरिया
(c) बंगलुरू
(d) हैदराबाद
प्रश्नः जम्मू कश्मीर के ‘पब्लिक सेफ्टी एक्ट’ 1972 के तहत किसी व्यक्ति को बिना मुकदमे के कितने महीनों तक हिरासत में रखा जा सकता है?
(a) छह महीनों तक
(b) 12 महीनों तक
(c) 18 महीनों तक
(d) 24 महीनों तक
यूपीपीसीएस प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट आधारित टेस्ट सीरिज प्रश्नों के लिए यहां क्लिक करें
प्रश्नः हाल में दूरदर्शन अपना 60वां स्थापना दिवस मनाया। दूरदर्शन की प्रायोगिक तौर पर शुरुआत कब हुयी थी?
(a) 14 सितंबर, 1959
(b) 15 सितंबर, 1959
(c) 16 सितंबर, 1959
(d) 17 सितंबर, 1959
प्रश्नः हाल में किसके लिए इलेक्ट्रॉनिक सर्टिफिकेट ऑफ ऑरिजिन जारी करने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म लान्च किया गया?
(a) भारत के अवैध प्रवासियों के लिए
(b) निर्यातकों के लिए
(c) भारत में प्रैक्टिस करने वाले चिकित्सकों के लिए
(d) भारत में शिक्षा प्राप्त करने वाले विदेश नागरिकों के लिए
प्रश्नः भारत सरकार के किस मंत्रालय द्वारा ‘लीप’ एवं अर्पित’ कार्यक्रम का संचालन किया जाता है?
(a) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
(b) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(c) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(d) संस्कृति मंत्रालय
एक साल के लिए करेंट अफेयर्स क्विज व उसकी व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें
प्रश्नः एचसीएफसी 141 बी का प्रयोग किसके द्वारा किया जाता है?
(a) रेफ्रिजरेटर विनिर्माताओं द्वारा
(b) फोम विनिर्माताओं द्वारा
(c) जेनेरिक दवा विनिर्माताओं द्वारा
(d) मोबाइल विनिर्माताओं द्वारा
प्रश्नः भारत एवं थाईलैंड के बीच ‘मैत्री 2019’ युद्धाभ्यास कहां आयोजित हुआ?
(a) उमरोई, मेघालय
(b) लांगदांग, मणिपुर
(c) मुर्लेन, मिजोरम
(d) पा थोंग, थाईलैंड
प्रश्नः भारत, थाईलैंड एवं सिंगापुर की सैनाओं के बीच पहला त्रिपक्षीय अभ्यास (SITMEX) कहां आयोजित हुआ?
(a) पोर्ट ब्लेयर
(b) फी-फी द्वीप
(c) मैरिना खाड़ी, सिंगापुर
(d) कवरत्ती
प्रश्नः विरासत संरचना ‘एरुम मंजिल’ को तोड़कर राज्य विधानसभा बनाने के किस राज्य सरकार के निर्णय पर हाल में उच्च न्यायालय ने रोक लगा दिया?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तेलंगाना
(c) केरल
(d) गुजरात
September 16, 2019 (प्रतिदिन क्विज के उत्तर केवल 24 घंटों के लिए उपलब्ध होंगे)
प्रश्नः किस राज्य के कोंगथोंग गांव में ‘जिंगरवाई इयावबेई’ परंपरा के तहत प्रत्येक बच्चे को नाम के बजाय एक विशिष्ट संगीत प्रदान किया जाता है?
(a) मणिपुर
(b) मिजोरम
(c) सिक्किम
(d) मेघालय
प्रश्नः केंद्रीय वित्त मंत्री ने 14 सितंबर, 2019 को किस स्कीम के बदले ‘रिमिशन ऑफ ड्यूटीज ऑर टैक्सेज ऑन एक्सपोर्ट प्रॉडक्ट’ (RoDTEP) आरंभ करने की घोषणा की है?
(a) सेव इंडिया स्कीम
(b) मर्केंडाइज एक्सपोर्ट फॉर इंडिया स्कीम
(c) स्कीम फॉर एक्सपोर्ट प्रोमोशन इन इंडिया
(d) एक्सपोर्ट ओरिएंटेड ग्रोथ स्कीम
प्रश्नः किस राज्य में सितंबर 2019 में रूद्रसागर झील में नीरमहल जल उत्सव मनाया गया?
(a) त्रिपुरा
(b) पश्चिम बंगाल
(c) मेघालय
(d) ओडिशा
प्रश्नः दीक्षी जल विद्युत परियोजना से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह मणिपुर में स्थित है।
2. यह एक रन ऑफ द रिवर परियोजना है जिसका निर्माण फुडुंग नदी पर किया गया है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 व 2, दोनों
(d) न तो 1 न हीं 2
प्रश्नः प्रधानमंत्री ने वर्ष 2030 तक भारत में कितनी डिग्रेडेड भूमि के पुनर्वास की घोषणा की है?
(a) 24 मिलियन हैक्टैयर
(b) 26 मिलियन हैक्टेयर
(c) 28 मिलियन हैक्टेयर
(d) 30 मिलियन हैक्टेयर
प्रश्नः ओउमुआमुआ के पश्चात वैज्ञानिकों ने अब तक का दूसरा इंटरस्टेलर वस्तु को खोजा है। बोरिसोव नामक इस इंटरस्टेलर ऑब्जेक्ट को किस वेधशाला से खोजा गया है?
(a) मौना की ऑब्जरवेटरी
(b) मार्गो ऑब्जरवेटरी
(c) वेरी लार्ज टेलीस्कोप (वीएलटी)
(d) एरेसिबो ऑब्जरवेटरी
प्रश्नों का उत्तर व व्याख्या (1-15 सितंबर 2019) प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें
प्रश्नः उत्तर प्रदेश में सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में बाल सप्ताह कब मनाया गया?
(a) 12-17 सितंबर, 2019
(b) 14-19 सितंबर, 2019
(c) 16-21 सितंबर, 2019
(d) 11-16 सितंबर, 2019
प्रश्नः केंद्रीय पर्यावरण मंत्री श्री प्रकाश जावडेकर ने किस जगह जल संरक्षण हेतु ‘जलदूत वाहन’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया?
(a) पुणे
(b) भुवनेश्वर
(c) पटना
(d) नई दिल्ली
प्रश्नः स्वदेश दर्शन स्कीम के तहत किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में ‘सिकोरियम – बागा, अंजुना, वेगाटर, मॉरजिम – केरी, अगुवाडा फोर्ट और अगुवाडा जेल’ तटवर्ती सर्किट का हिस्सा है?
(a) महाराष्ट्र
(b) गोवा
(c) केरल
(d) लक्षद्वीप
प्रश्नः भारत के किस राज्य ने महिलाओं के लिए देश का पहला अंतरराष्ट्रीय व्यापार केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है?
(a) केरल
(b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडु
(d) आंध्र प्रदेश
प्रश्नः हरियाणा के खेल विश्वविद्यालय का प्रथम चांसलर किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अभिनव बिंद्रा
(b) कपिलदेव
(c) विरेंद्र सहवाग
(d) नीरज चोपड़ा
एक साल के लिए करेंट अफेयर्स क्विज व उसकी व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें
प्रश्नः सितंबर 2019 में घोषित उत्तर प्रदेश कृषि निर्यात नीति में किस वर्ष तक राज्य से कृषि निर्यात को दोगुणा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है?
(a) वर्ष 2022 तक
(b) वर्ष 2023 तक
(c) वर्ष 2024 तक
(d) वर्ष 2025 तक
प्रश्नः इंगलैंड और आस्ट्रेलिया के बीच किस वर्ष के पश्चात पहली बार एशेज टेस्ट श्रृंखला ड्रॉ रही है?
(a) वर्ष 1968
(b) वर्ष 1972
(c) वर्ष 1981
(d) वर्ष 1988
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने बैडमिंटन का वियतनाम ओपन सुपर 100 टाइटल 2019 का खिताब जीता?
(a) अंसल यादव
(b) बोधित जोशी
(c) लक्ष्य सेन
(d) सौरभ वर्मा
प्रश्नः हाल में पंकज आडवाणी ने म्यांमार में आयोजित आईबीएसएफ वर्ल्ड विलियर्ड चैंपियंशिप 2019 खिताब जीता है। यह है उनकाः
(a) 16वां विश्व खिताब
(b) 18वां विश्व खिताब
(c) 20 वां विश्व खिताब
(d) 22 वां विश्व खिताब
प्रश्नः किसने लंदन से पेरिस के बीच आयोजित एंडुरोमैराथन, जिसे आर्क 2 आर्क रेस कहा गया, को जीतने वाला प्रथम भारतीय कौन है?
(a) मयंक वैद
(b) पॉल श्रीवास्तव
(c) प्रदीप खोसला
(d) रघु राज भंडार
प्रश्नः सऊदी अरब के अबाकिक एवं खुराईस स्थित अरामाको तेल संयंत्रें पर किस समूह ने सितंबर 2019 के दूसरे सप्ताह में हमले किए?
(a) आईएसआईएस
(b) हाउथी
(c) अल शबाब
(d) बोको हराम
प्रश्नः किस राज्य ने पुलिस स्टेशनों में आम लोगों को सहज बनाने के लिए ‘मो सरकार कार्यक्रम’ आरंभ करने की घोषणा की है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) महाराष्ट्र
(c) ओडिशा
(d) असम
प्रश्नः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को किस सप्ताह के रूप में मनाया गया?
(a) समर्पण सप्ताह
(b) देश भक्ति सप्ताह
(c) सेवा सप्ताह
(d) स्वच्छ भारत सप्ताह
प्रश्नः 21वीं शताब्दी की सर्वश्रेष्ठ 100 फिल्मों की ‘गार्डियन सूची’ में शामिल एकमात्र भारतीय फिल्म कौन सी है?
(a) लगान
(b) गैंग्स ऑफ वासेपुर
(c) तारे जमीं पर
(d) 3 इडियट्स
प्रश्नः ‘ग्रेट गंगा रन-2019’ किस जगह पर 15 सितंबर को आयोजित हुआ?
(a) हरिद्वार
(b) वाराणसी
(c) इलाहाबाद
(d) नई दिल्ली
BUY CURRENT OBJECTIVE PDF IN HINDI OF ALL MONTHS FOR ALL UPSC, BPSC, UPPCS AND OTHER EXAMS
प्रश्नः किस जगह पर हाल में जयकर बंगले का उदघाटन किया गया?
(a) नासिक
(b) पुणे
(c) चितरंजन
(d) मुंबई
प्रश्नः वंचित समाज के बच्चों के लिए तैरता स्कूल बनाने के लिए किस देश की स्कूल परियोजना को ‘अगा खान आर्किटेक्चर’ पुरस्कार 2019 प्रदान किया गया?
(a) भारत स्कूल परियोजना
(b) अफगानिस्तान स्कूल परियोजना
(c) बांग्लादेश स्कूल परियोजना
(d) श्रीलंका स्कूल परियेाजना
CLICK HERE PDF OF 1-30 SEPTEMBER 2019 QUIZ, ANS. EXPLANATION HINDI
CLICK HERE PDF OF 16-30 SEPTEMBER 2019 QUIZ, ANS. EXPLANATION HINDI
CLICK HERE PDF OF 1-15 SEPTEMBER 2019 QUIZ, ANS. EXPLANATION HINDI
यूपीपीसीएस प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट आधारित टेस्ट सीरिज प्रश्नों के लिए यहां क्लिक करें
Sir, plz, ek baar answer de dijiye, humara exam kaafi najdik hai, plz plz sir
Just visit everyday you will get daily quiz answer. Answers remain there for 24 hours. Otherwise you have to subscribe it.