करेंट अफेयर्स ऑब्जेक्टिव क्विज 16-30 नवंबर, 2019

Source: The Hindu, PIB, All India Radio, Down to Earth, India Today, Indian Express, Hindustan Times and Times of India  (Very useful for UPSC, UPPCS, BPSC, JPSC, HPSC, UKPSC, MPPSC, BANKING, SSC, RAILWAY AND OTHER CURRENT AFFAIRS BASED COMPETITIVE EXAMINATIONS)

(UPDATED  EVERYDAY TILL November 30, 2019)         Contact US: 07428811251 (E-Mail: [email protected])

Last updated on November 30, 2019

प्रश्नः ‘एचएल-2एम टोकामाक’ क्या है?
(a) विश्व का सबसे बड़ा आर्कटिक शोध पोत
(b) रूस में प्रस्तावित विश्व का सबसे बड़ा जल परमाणु संयंत्र
(c) चीन द्वारा प्रस्तावित कृत्रिम सूर्य
(d) यूरोपीय संघ की सबसे बड़ी सौर परियोजना

कृप्या इस क्विज की उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां सब्सक्राइब करें। प्रत्येक 15 दिनों पर आपको पूरी क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ आपकी ई-मेल पर भेजी जाएगी। सब्सक्रराइब करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा एलबी-1 क्या है?
(a) आकाशगंगा
(b) ब्लैक होल
(c) क्षुद्रग्रह
(d) एक्सोप्लैनेट

प्रश्नः हाल के एक अध्ययन के अनुसार जलवायु परिवर्तन की वजह से किस समुद्री जीव के अस्तित्व पर खतरा होने की वजह से ‘क्लाउनफिश ’ का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है?
(a) सी स्टार्स
(b) सी-एनीमोन
(c) स्पॉन्ज
(d) क्रस्टेसियंस

यूपीएससी प्रारंभिकी 2020 करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्नों के साथ भी इस क्विज की पीडीएफ निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। यहां क्लिक करें।

प्रश्नः हाल में ‘फाइंडिंग नेमो’ नामक एनिमेशन मूवी चर्चा में थी। यह फिल्म मछली की किस प्रजाति पर आधारित है?
(a) रीफ शार्क
(b) ग्रुपर्स
(c) क्लाउफिश
(d) जेलीफिश

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे 55वां ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया गया?
(a) प्रतिभा सत्पथी
(b) रघुवीर चौधरी
(c) एस. रमेशन नैयर
(d) ए.ए.नंबूदरी
उत्तरः d
मलयालम के प्रसिद्ध कवि अक्कितम अच्युतन नंबूदरी को 55वां ज्ञानपीठ पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। उनकी प्रमुख पुस्तकों में शामिल हैंः खांदा काव्यास, कथा काव्यास, चरिथ काव्यास। उनकी अन्य प्रमुख रचनाएं हैंः वीरावद्म, निमिषा क्षेत्रम अमृता खटिका इत्यादि। पद्म श्री से सम्मानित अक्किथम साहित्य अकादमी पुरस्कार (1973), केरल साहित्य अकादमी पुरस्कार (1972 व 1988), कबीर सम्मान से भी सम्मानित हो चुके हैं।

प्रश्नः ज्ञानपीठ पुरस्कार के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प असत्य है?
(a) यह पुरस्कार के.के. बिड़ला फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया जाता है।
(b) प्रथम ज्ञानपीठ पुरस्कार मलयालम के लेखक जी-एस- कुरुप को दिया गया था।
(c) पुरस्कारस्वरूप 11 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाती है।
(d) यह पुरस्कार केवल भारतीय भाषाओं के लेखक/लेखिकाओं को प्रदान किया जाता है।

पिछले महीनों के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः जेवर में देश के कथित रूप से सबसे बड़ा हवाई अड्डा का निर्माण ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी करेगी। इस एयरपोर्ट का निर्माण कहां किया जाना है?
(a) आगरा
(b) गौतम बुद्ध नगर
(c) पोरबंदर
(d) चंडीगढ़ –उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः एक्सीलेरोग्राफ का उपयोग किसमें किया जाता है?
(a) गाडि़यों की गति मापने में
(b) ड्रोन की गति को नियंत्रित करने में
(c) भूकंप की गहनता का मुद्रण में
(d) अंतरिक्षयानों की गति नियंत्रण में –उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

पूरे नवंबर 2019 का (1-30 नवंबर, 2019) क्विज, व्याख्या व उत्तर सहित पीडीएफ प्राप्त करने के लिए पेटीएम/गूगल पे/फोनपे (9818187354) पर 50 रुपये का सीधे भुगतान कर हमें ई-मेल करें ([email protected])। या फिर नीचे दिए गए किसी लिंक पर क्लिक के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं।

प्रश्नः राज्य प्रदूषण बोर्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार किस शहर में वायु प्रदूषण का मुख्य कारण गंगा नदी का शहर से उत्तर की ओर खिसक जाना है?
(a) वाराणसी
(b) प्रयागराज
(c) पटना
(d) कानपुर सूंपर्ण नवंबर (1-30 नवंबर, 2019) क्विज, उसके उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के ‘मौसमी तापमान परिदृश्य’ (सीजनल टेंपरेचर आउटलूक) अनुसार ‘कोर कोल्ड वेव जोन’ में सर्दियों में सामान्य न्यूनतम तापमान अधिक रहने की पूरी संभावना है। आईएमडी किस साल से ‘मौसमी तापमान परिदृश्य’ जारी कर रहा है?
(a) वर्ष 2010 से
(b) वर्ष 2012 से
(c) वर्ष 2014 से
(d) वर्ष 2016 से

प्रश्नः जुलाई-सितंबर 2019 तिमाही में जीडीपी विकास दर 4.5 प्रतिशत दर्ज की गई। निम्नलिखित में से किस तिमाही के पश्चात यह सबसे वृद्धि दर है?
(a) जनवरी-मार्च 2012-13
(b) जनवरी-मार्च 2013-14
(c) अप्रैल-जून 2012-13
(d) अप्रैल-जून 2013-14 सूंपर्ण नवंबर (1-30 नवंबर, 2019) क्विज, उसके उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः 29वां बिहारी पुरस्कार किसे देने की घोषणा की गई है?
(a) डॉ. आईदान सिंह भाटी
(b) मनीषा कुलश्रेष्ठ
(c) नासिरा शर्मा
(d) ओम थानवी सूंपर्ण नवंबर (1-30 नवंबर, 2019) क्विज, उसके उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः चुनाव आयोग ने ‘जननायक जनता पार्टी’ को किस राज्य में ‘राज्य दल’ के रूप में मान्यता प्रदान किया है?
(a) बिहार
(b) झारखंड
(c) हरियाणा
(d) उत्तर प्रदेश

प्रश्नः किस देश ने नवंबर 2019 में ‘सुपर लार्ज रॉकेट लॉन्चर’ प्रक्षेपित करने की घोषणा की?
(a) उत्तर कोरिया
(b) दक्षिण कोरिया
(c) ईरान
(d) चीन

नोटः अब प्रिंट फॉर्मेट में भी ये क्विज उपलब्ध हैं। परंतु प्रिंट कॉपी 15 दिनों के बजाय माह में एक बार आपको पोस्ट की जाएगी। प्रिंट कॉपी के लिए सब्सक्रिप्शन दर एक साल के लिए 1200 रुपये है। आप 1200 रुपये का भुगतान कर प्रतिमाह एक साल तक प्रश्नों की मासिक पीडीएफ प्राप्त कर सकते हैं। प्रिंट फॉर्मेट के लिए नीचे दिए गए तरीकों (पेटीएम, गूगल पे, फोन पे या डायरेक्ट बैंक में जमा) से भुगतान कर हमें ई-मेल करें।

Last updated on November 29, 2019

प्रश्नः वैश्विक दृटिकोण से महत्वपूर्ण कृषि विरासत प्रणाली (GIAHS) के रूप में 37 स्थलों की पहचान की गईं हैं जिनमें भारत की तीन कृषि विरासत शामिल हैं। भारत में तीन कृषि विरासत स्थल कौन से हैं?
(a) कंधमाल, अराकू घाटी व देहरादून
(b) कश्मीर, कोरापट व कुट्टानाद
(c) अराकू घाटी, कुट्टानाद व नासिक
(d) कोरापट, नासिक व देहरादून

कृप्या इस क्विज की उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां सब्सक्राइब करें। प्रत्येक 15 दिनों पर आपको पूरी क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ आपकी ई-मेल पर भेजी जाएगी। सब्सक्रराइब करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः रक्षा मंत्री की अध्यक्षता वाली रक्षा खरीद परिषद् (डीएसी) ने छह अतिरिक्त ‘पी-8आई’ अमेरिका से खरीदने को मंजूरी दी है। पी-8आई क्या है?
(a) लंबा रेंज वाला निगरानी एयरक्राफ्ट
(b) पायलट रहित लड़ाकू विमान
(c) विमानवाहक पोत
(d) अत्याधुनिक रडार

प्रश्नः स्कूल न्यूट्रिशन गार्डेन कार्यक्रम किस केंद्रीय मंत्रालय द्वारा आरंभ किया गया है?
(a) केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
(b) केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(c) केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(d) केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय –उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः विवादित राष्ट्रीय खेल संहिता 2017 की समीक्षा के लिए किसकी अध्यक्षता में 13 सदस्यीय विशेषज्ञ कमेटी का गठन किया गया है?
(a) न्यायमूर्ति मुकुल मुदगल
(b) विनोद राय
(c) न्यायमूर्ति ए.पी.शाह
(d) न्यायमूर्ति मुकुंदकम शर्मा

प्रश्नः आईएनएएस 314 के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
(a) यह भारतीय नौसेना का छठा डोर्नियर एयरक्राफ्ट स्क्वाड्रन है।
(b) इसे रैप्टर्स भी कहा जाता है जो कि एक पक्षी का नाम है।
(c) यह उत्तरी अरब सागर में सामुद्रिक सुरक्षा करेगा।
(d) इसे 29 नवंबर, 2019 को गोवा में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया।

पिछले महीनों के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः सूर्य किरण-XIV किन दो देशों के बीच संयुक्त अभ्यास का नाम है?
(a) भारत-श्रीलंका
(b) भारत-थाईलैंड
(c) भारत-नेपाल
(d) भारत-भूटान –उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः श्रीलंका के राष्ट्रपति की नवंबर 2019 में भारत यात्रा के क्रम में श्रीलंका के आर्थिक विकास के लिए कितनी राशि की लाइन ऑफ क्रेडिट भारत ने घोषणा की?
(a) 100 मिलियन डॉलर
(b) 200 मिलियन डॉलर
(c) 300 मिलियन डॉलर
(d) 400 मिलियन डॉलर सूंपर्ण नवंबर (1-30 नवंबर, 2019) क्विज, उसके उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः भारत ने हाल में ‘स्पाइक’ का सफल परीक्षण किया है। ‘स्पाइक’ क्या है?
(a) युद्धक विमान
(b) अत्याधुनिक हेलीकॉप्टर
(c) आर्टिलरी गन
(d) एंटी-टैंक मिसाइल
उत्तरः d ( भारतीय सेना ने लम्‍बी दूरी तक मार कर सकने वाली टैंक भेदी दो स्‍पाइक मिसाइलों का सफल परीक्षण किया है। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत और अन्‍य कमांडर मध्‍यप्रदेश के मऊ में इस परीक्षण के दौरान मौजूद थे। इन मिसाइलों को हाल ही में खरीदा गया है। स्‍पाइक चौथी पीढ़ी की मिसाइल है जो चार किलोमीटर तक लक्ष्‍य को सटीकता से भेद सकती है। इससे सेना की क्षमता और बढ़ेगी। )

प्रश्नः भारत ने किस देश में 12 हाई-टेक पार्क स्थापित करने की घोषणा की है?
(a) श्रीलंका
(b) भूटान
(c) बांग्लादेश
(d) मालदीव

यूपीएससी प्रारंभिकी 2020 करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्नों के साथ भी इस क्विज की पीडीएफ निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। यहां क्लिक करें।

प्रश्नः ब्रैड गोब्राइट, जिनका हाल में देहांत हो गया, क्या थे?
(a) फिल्म अभिनेता
(b) अंतरिक्षयात्री
(c) अंटार्कटिक वैज्ञानिक
(d) शिलारोही

प्रश्नः क्लाइव जेम्स, जिनका हाल में निधन हो गया, किस देश के विख्यात लेखक व रेडियो वार्ताकार थे?
(a) यूएसए
(b) इंगलैंड
(c) आस्ट्रेलिया
(d) न्यूजीलैंड

सूंपर्ण नवंबर (1-30 नवंबर, 2019) क्विज, उसके उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।

Last updated on November 28, 2019

प्रश्नः टैली वैली वन्यजीव अभ्यारण्य में हाल में सांप की नई प्रजाति खोजी गई है। टैली वैली वन्यजीव अभ्यारण्य किस राज्य में स्थित है?
(a) मणिपुर
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) मेघालय
(d) सिक्किम —उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हाल में खोजी गई ‘ट्रैकिशियम आप्टेई’ निम्नलिखित में से किसकी प्रजाति है?
(a) मेढ़क की नई प्रजाति
(b) मछली की नई प्रजाति
(c) सांप की नई प्रजाति
(d) अदरख की नई प्रजाति

कृप्या इस क्विज की उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां सब्सक्राइब करें। प्रत्येक 15 दिनों पर आपको पूरी क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ आपकी ई-मेल पर भेजी जाएगी। सब्सक्रराइब करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः राज्यसभा में दिए एक प्रश्नोत्तर के अनुसार केंद्र सरकार किस राज्य के कुलाशेखरापट्टिनम में रॉकेट प्रक्षेपण केंद्र स्थापित करेगी?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) तमिलनाडु

प्रश्नः 50वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का गोल्डेन पीकॉक अवार्ड प्रदान किया गया?
(a) बैलून
(b) रवांडा
(c) हेल्लारो
(d) पार्टिकल्स

पिछले महीनों के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः प्रश्नः 50वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में किस फिल्म को आईसीएफटी-यूनेस्को गांधी मेडल प्रदान किया गया?
(a) हेल्लारो
(b) पार्टिकल्स
(c) रवांडा
(d) बैलून —उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उधव ठाकरे किस गठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं?
(a) मराठा विकास गठबंधन
(b) महाराष्ट्र विकास अघाड़ी
(c) महाराष्ट्र प्रगति अघाड़ी
(d) राष्ट्रवादी मराठा विकास
उत्तरः (b) ( शिवसेना अध्‍यक्ष और महाराष्‍ट्र विकास अघाड़ी नेता उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर 2019 को  महाराष्‍ट्र के नए मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ली। राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्‍यारी श्री ठाकरे को मध्‍य मुंबई में शिवाजी पार्क में आयोजित समारोह में शपथ दिलायी। शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई को भी शपथ दिलायी गई।  दो सौ अट्ठासी सदस्‍यीय विधानसभा में शिवसेना के 56, राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 54 और कांग्रेस पार्टी के 44 विधायक हैं। )

प्रश्नः नवंबर 2019 में किस संगठन ने जलवायु आपदा (क्लाइमेट इमरजेंसी) की घोषणा की है?
(a) जी-20 समूह
(b) यूरोपीय संघ
(c) आसियान
(d) अफ्रीकी संघ सूंपर्ण नवंबर (1-30 नवंबर, 2019) क्विज, उसके उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः किस देश में नवंबर 2019 में विद्रोही समूह एलायड डेमोक्रेटिक फोर्सेज (एडीएफ) ने बेनी क्षेत्र में 19 लोगों की हत्या कर दी गई?
(a) रवांडा
(b) सोमालिया
(c) यमन
(d) डी.आर. कांगो —उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः कौन सा देश नवंबर 2019 में यूनेस्को विश्व विरासत कमेटी का पहली बार सदस्य बना है?
(a) संयुक्त अरब अमीरात
(b) मिस्र
(c) सऊदी अरब
(d) इंडोनेशिया —उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः 47वां अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस कहां आयोजित हुआ?
(a) भोपाल
(b) लखनऊ
(c) अहमदाबाद
(d) नई दिल्ली —उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस राज्य में विटामिन ए और डी युक्त दुग्ध ‘हिम गौरी’ की शुरुआत की गई?
(a) उत्तराखंड
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) गुजरात
(d) हिमाचल प्रदेश

यूपीएससी प्रारंभिकी 2020 करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्नों के साथ भी इस क्विज की पीडीएफ निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। यहां क्लिक करें।

प्रश्नः किस देश के पोकोट काउंटी में नवंबर 2019 में अचानक बाढ़ और जमीन धंसने की घटनाओं में 120 लोगों की मौत हो गई?
(a) ब्राजील
(b) केन्या
(c) नाइजीरिया
(d) स्पेन

प्रश्नः किस राज्य सरकार ने वन्यजीव अभ्यारण्यों एवं इको-गंतव्यों के लिए ‘होम-स्टेट पॉलिसी’ बनाने की घोषणा की है?
(a) ओडिशा
(b) केरल
(c) उत्तराखंड
(d) तमिलनाडु —उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस देश ने डेविस कप 2019 का खिताब जीता है?
(a) कनाडा
(b) फ्रांस
(c) आस्ट्रेलिया
(d) स्पेन —उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस देश/संगठन के कार्बन सीमा शुल्क (कार्बन बॉर्डर टैक्स) के प्रस्ताव का चीन ने विरोध किया है?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) यूरोपीय संघ
(c) आस्ट्रेलिया
(d) आसियान —उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हाल में किस संगठन द्वारा उत्सर्जन अंतराल रिपोर्ट 2019’ (एमिशन गैप रिपोर्ट) जारी किया गया है?
(a) वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर
(b) आईयूसीएन
(c) यूएनईपी
(d) कंजरवेशन इंटरनेशनल —उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः श्रीलंका के किस खिलाड़ी को तमिल प्रभुत्व वाले उत्तरी प्रांत का गवर्नर बनाया गया है?
(a) चामिंडा वास
(b) मुथैया मुरलीधरन
(c) कुमार संघकारा
(d) सनत जयसूर्या —उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः अपने ही ग्राहकों की प्रतिभूतियों का दुरूपयोग करने के आरोप में किस ब्राेकिंग कंपनी पर सेबी ने प्रतिबंध लगा दिया?
(a) शेयरखान
(b) कार्वी
(c) मोतीलाल ओसवाल
(d) निर्मल बांग

प्रश्नः इसरो की नवंबर 2019 तक की उपलब्धि के संदर्भ में कौन सा कथन सत्य है?
(a) इसरो ने विगत दो दशकों में 33 देशों के 300 से अधिक उपग्रह प्रक्षेपित किये हैं।
(b) इसरो ने विगत दो दशकों में 28 देशों के 250 उपग्रह प्रक्षेपित किये हैं।
(c) इसरो ने विगत दो दशकों में 21 देशों के 300 से अधिक उपग्रह प्रक्षेपित किये हैं।
(d) इसरो ने विगत दो दशकों में 28 देशों के 350 से अधिक उपग्रह प्रक्षेपित किये हैं।

प्रश्नः आस्ट्रेलियन थिंक टैंक लॉवी इंस्टीट्यूट के अनुसार किस देश के विश्व में सर्वाधिक डिप्लोमेटिक पोस्ट (दूतावास/उच्चायुक्त/कॉन्सुलेट) हैं?
(a) चीन
(b) यूएसए
(c) रूस
(d) भारत —उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः विश्व माइग्रेशन रिपोर्ट 2020 के अनुसार सर्वाधिक समुद्रपारीय रैमिटैंस हासिल करने वाला देश कौन सा है?
(a) चीन
(b) भारत
(c) यूएसए
(d) इंडोनेशिया —उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस संस्था द्वारा ‘विश्व प्रवासन रिपोर्ट 2020’ (वर्ल्ड माइग्रेशन रिपोर्ट 2020) जारी किया गया?
(a) विश्व बैंक
(b) अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन
(c) ग्लोबल फोरम फॉर माइग्रेशन एंड डेवलपमेंट
(d) इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर माइग्रेशन

प्रश्नः नया एसपीजी विधेयक 2019 के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्रियों एवं उनके सरकारी आवास पर रहने वाले उनके रिश्तेदारों को पद छोड़ने के कितने साल तक सुरक्षा प्रदान की जाएगी?
(a) पद छोड़ने के बाद दो वर्षों तक
(b) पद छोड़ने के बाद चार वर्षों तक
(c) पद छोड़ने के बाद पांच वर्षों तक
(d) पद छोड़ने के बाद सात वर्षों तक

केवल 16-30 नवंबर क्विज, उसके उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

Last updated on November 27, 2019

प्रश्नः उत्तराखंड सरकार ने किस नेशनल पार्क/अभ्यारण्य/रिजर्व में गैंडा को फिर से बसाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है?
(a) नंदा देवी नेशनल पार्क
(b) कार्बेट टाइगर रिजर्व
(c) गंगोत्री नेशनल पार्क
(d) गोविंद नेशनल पार्क

कृप्या इस क्विज की उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां सब्सक्रराइब करें। प्रत्येक 15 दिनों पर आपको पूरी क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ आपकी ई-मेल पर भेजी जाएगी। सब्सक्रराइब करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः ‘सेवाओं पर वैश्विक प्रदर्शनी’ (जीईएस 2019) कहां आयोजित हुयी?
(a) नागपुर
(b) चेन्नई
(c) बंगलुरू
(d) नई दिल्ली

प्रश्नः किस प्रक्षेपण यान से कार्टोसैट-3 को प्रक्षेपित किया गया?
(a) पीएसएलवी-सी44
(b) पीएसएलवी-सी46
(c) पीएसएलवी-सी47
(d) पीएसएलवी-सी43

पिछले महीनों के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः कार्टोसैट-3 के साथ किस देश के 13 नैनोसैटेलाइट को 27 नवंबर, 2019 को प्रक्षेपित किया गया?
(a) फ्रांस
(b) यूएसए
(c) इंगलैंड
(d) जर्मनी
उत्तरः b
इसरो ने 27 नवंबर, 2019 को पीएसएलवी-सी47 से कार्टोसैट-3 तथा अमेरिका के 13 नैनोसैटेलाइट को सतीष धवन अंतरिक्ष केंद्र श्रीहरिकोटा से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया। प्रक्षेपण के पश्चात कार्टोसैट को 509 किलोमीटर के सूर्य तुल्यकालिक कक्षा में स्थापित किया गया। इसरो के ध्रुवीय प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) की यह 49वीं उड़ान थी। साथ ही पीएसएलवी-एक्सएल श्रेणी में यह 21वीं उड़ान थी। कार्टोसैट-3, जिसकी मिशन अवधि 3 से 5 साल है एक भू-प्रेक्षण उपग्रह है। बड़े स्तर पर शहरी नियोजन, ग्रामीण संसाधन व आधारसंरचना विकास, तटीय भू-उपयोग में इस उपग्रह के डेटा का इस्तेमाल किया जाएगा।

प्रश्नः केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 27 नवंबर, 2019 को किस देश के साथ भारत की ‘स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप काउंसिल’ की स्थापना को मंजूरी दी?
(a) भारत-संयुक्त अरब अमीरात
(b) भारत-सऊदी अरब
(c) भारत-फ्रांस
(d) भारत-श्रीलंका

प्रश्नः जूट पैकेजिंग सामग्री (जेपीएम) अधिनियम, 1987 के तहत अनिवार्य पैकेजिंग के संदर्भ में कौन सा विकल्प सत्य है?
(a) 100 प्रतिशत खाद्यान्न और 20 प्रतिशत चीनी की पैकेजिंग अनिवार्य रूप से जूट की बोरियों में की जानी चाहिए।
(b) 100 प्रतिशत खाद्यान्न और 100 प्रतिशत चीनी की पैकेजिंग अनिवार्य रूप से जूट की बोरियों में की जानी चाहिए।
(c) 50 प्रतिशत खाद्यान्न और 50 प्रतिशत चीनी की पैकेजिंग अनिवार्य रूप से जूट की बोरियों में की जानी चाहिए।
(d) 30 प्रतिशत खाद्यान्न और 80 प्रतिशत चीनी की पैकेजिंग अनिवार्य रूप से जूट की बोरियों में की जानी चाहिए। सूंपर्ण नवंबर (1-30 नवंबर, 2019) क्विज, उसके उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः केंद्र सरकार ने नवंबर 2019 में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) की प्राधिकृत पूंजी बढ़ाकर कितनी कर दी है?
(a) 8,500 करोड़ रुपये
(b) 10,000 करोड़ रुपये
(c) 12,500 करोड़ रुपये
(d) 15,000 करोड़ रुपये

प्रश्नः प्रवासी पक्षियों के लिए सुरक्षित ब्रीडिंग स्थल ‘अटापाका पक्षी अभ्यारण्य’ किस झील का हिस्सा है?
(a) परावुर झील
(b) वेल्लयानी झील
(c) हेब्बाल झील
(d) कोलेरू झील

प्रश्नः सुधीर धर, जिनका हाल में देहांत हो गया, क्या थे?
(a) वैज्ञानिक
(b) योग आचार्य
(c) शिक्षाविद्
(d) काटूर्निस्ट —उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किन दो केंद्रशासित प्रदेशों को विलय हेतु एक विधेयक संसद् में नवंबर 2019 में पेश किया गया?
(a) पुदुचेरी एवं गोवा
(b) लक्षद्वीप एवं गोवा
(c) अंडमान-निकोबार द्वीप समूह तथा पुदुचेरी
(d) दादरा-नगर हवेली तथा दमन एवं दीव —उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस जगह नवंबर 2019 में नुजेन मोबिलिटी सम्मेलन 2019 आयोजित हुआ?
(a) जामनगर
(b) पुणे
(c) मानेसर
(d) विशाखापट्टनम —उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारतीय सेना ने किस देश में निर्मित एंटी-टैंक निर्देशित मिसाइल स्पाइक जम्मू-कश्मीर में लाईन ऑफ कंट्रोल पर तैनात किया है?
(a) फ्रांस
(b) यूएसए
(c) इजरायल
(d) रूस —उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के किस जिला के फरेंदा में राज्य का प्रथम गिद्ध संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र स्थापना करने की घोषणा की है?
(a) महाराजगंज
(b) इटावा
(c) गोरखपुर
(d) मिर्जापुर

सूंपर्ण नवंबर (1-30 नवंबर, 2019) क्विज, उसके उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।

केवल 16-30 नवंबर क्विज, उसके उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

केवल 1-15 नवंबर क्विज, उसके उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

Last updated on November 26, 2019

प्रश्नः संसद् द्वारा पारित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (संशोधन) विधेयक 2019 में किन जगहों पर स्थित राष्ट्रीय डिजाइन संस्थानाें को राष्ट्रीय महत्व का संस्थान घोषित किया गया है?
(a) अहमदाबाद, अमरावती, भोपाल, जोरहट व कुरुक्षेत्र
(b) अहमदाबाद, हैदराबाद, भोपाल, जोरहट व चंडीगढ़
(c) अहमदाबाद, चेन्नई, हैदराबाद, चंडीगढ़ व भुवनेश्वर
(d) अहमदाबाद, अमरावती, भुवनेश्वर, चेन्नई व कुरुक्षेत्र
उत्तरः a
लोकसभा ने 26 नवंबर, 2019 को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (संशोधन) विधेयक 2019 पारित कर दिया। राज्यसभा इसे पहले ही पारित कर चुका है। इस विधेयक के तहत अहमदाबाद, अमरावती, भोपाल, जोरहट व कुरुक्षेत्र में स्थित राष्ट्रीय डिजाइन संस्थानाें को राष्ट्रीय महत्व का संस्थान घोषित किया गया है।

प्रश्नः हाल में लोकपाल ने जिस नीति वाक्य (मोटो) ‘मा गृधः कस्यस्विद्धनम’ को स्वीकार किया, उसे किस उपनिषद् से लिया गया है?
(a) कठोपनिषद
(b) मांडूक्य उपनिषद्
(c) छांदोग्य उपनिषद्
(d) ईशोपनिषद्

कृप्या इस क्विज की उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां सब्सक्रराइब करें। प्रत्येक 15 दिनों पर आपको पूरी क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ आपकी ई-मेल पर भेजी जाएगी। सब्सक्रराइब करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः राष्ट्रीय दुग्ध दिवस किस तिथि को मनाया गया?
(a) 24 नवंबर, 2019
(b) 25 नवंबर, 2019
(c) 26 नवंबर, 2019
(d) 23 नवंबर, 2019

प्रश्नः कछुआ के संरक्षण के लिए किस राज्य में ‘कासो सखी’ नाम से महिलाआें का स्वयंसहायता समूह गठित किया गया है?
(a) ओडिशा
(b) असम
(c) मेघालय
(d) आंध्र प्रदेश

प्रश्नः बिस्वनाथ वन्यजीव खंड किस नेशनल पार्क का हिस्सा है?
(a) सुंदरबन नेशनल पार्क
(b) पेरियार नेशनल पार्क
(c) सिमिलीपाल नेशनल पार्क
(d) काजीरंगा नेशनल पार्क

पिछले महीनों के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः भारत सरकार ने किस राज्य की प्रस्तावित एतालिन हाइड्रोइलेक्ट्रिक परियोजना का किसी अंतरराष्ट्रीय संस्थान से जैव विविधता अध्ययन कराने का निर्णय लिया है क्योंकि इसका पर्यावरणीय प्रभाव आकलन अपर्याप्त पाया?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) केरल
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) सिक्किम —उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्र सरकार के मुताबिक वर्ष 2018-19 में प्रति व्यक्ति दूध उपलब्धता कितनी है?
(a) 267 ग्राम
(b) 304 ग्राम
(c) 337 ग्राम
(d) 394 ग्राम —उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस प्रतिस्पर्धा में तीन भारतीयों को हाल में ‘गोल्डेन टार्गेट अवार्ड’ प्रदान किया गया?
(a) बॉक्सिंग
(b) तीरंदाजी
(c) कुश्ती
(d) निशानेबाजी

प्रश्नः संसद् द्वारा पारित ट्रांसजेंडर व्यक्ति (अधिकारों की सुरक्षा) विधेयक में समैलैंगिक व्यक्ति के यौन दुर्व्यवहार के आरोपियों को कितनी सजा का प्रावधान किया गया है?
(a) तीन माह से छह माह
(b) छह माह से एक साल
(c) छह माह से दो साल
(d) एक साल से पांच साल

यूपीएससी प्रारंभिकी 2020 करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्नों के साथ भी इस क्विज की पीडीएफ निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। यहां क्लिक करें।

Last updated on November 25, 2019

प्रश्नः प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 24 नवंबर, 2019 को अपनी मन की बात कार्यक्रम में किस राज्य में निवास करने वाले ‘रूंग समुदाय’ (Rung community) के लोगों द्वारा उनकी भाषा को संरक्षित करने के प्रयासों की प्रशंसा की?
(a) असम
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) उत्तराखंड
उत्तरः d
रूंग समुदाय के लगभग 1000 लोग उत्तराखंड में भारत-नेपाल सीमा पर धारचुला सब डिविजन की दार्मा, व्यास व चौैंदास घाटियों में निवास करते हैं। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 24 नवंबर, 2019 को अपनी मन की बात कार्यक्रम में उत्तराखंड के ‘रंग समुदाय’ द्वारा अपनी भाषा को संरक्षित करने के लिए किए जो रहे अभिनव प्रयास की सराहना की। यह अपनी भाषा ‘रंग्लवो’ (त्नदहसूव)ए जिसकी कोई लिखित लिपि नहीं है, को पुनर्जीवित करने का प्रयास कर रहे हैं। ये लोग व्हाट््सऐप पर अपना एक समूह बनाकर कहानियां, कविताएं एवं गीत रंग्लवो में डाल रहे हैं।

सूंपर्ण नवंबर (1-30 नवंबर, 2019) क्विज, उसके उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः भारत द्वारा सोवा-रिगपा को यूनेस्को अमूर्त सांस्कृतिक विरासत का दर्जा दिलाने हेतु आवेदन का किस देश ने विरोध किया है?
(a) पाकिस्तान
(b) यूएसए
(c) चीन
(d) म्यांमार

प्रश्नः विश्व का वह पहला देश कौन सा है जहां ‘धान 29’ नाम से गोल्डेन राइस की खेती की जाएगी?
(a) बांग्लादेश
(b) इंडोनेशिया
(c) भारत
(d) श्रीलंका

पिछले महीनों के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः ‘मेन स्ट्रीट्स एक्रॉस द वर्ल्ड 2019’ के अनुसार भारत का कौन सा स्थल विश्व का विश्व का 20वां सबसे महंगा रिटेल लोकशन है?
(a) दलाल स्ट्रीट, मुंबई
(b) पॉण्डी बाजार, चेन्नई
(c) खान मार्केट, दिल्ली
(d) तारदेव, मुंबई

प्रश्नः नवंबर 2019 में किस देश में ईमान नामक अंतिम सुमात्राई राइनो की मौत के साथ ही वहां से सुमात्राई राइनो (गैंडा) विलुप्त हो गया?
(a) इंडोनेशिया
(b) मलेशिया
(c) थाईलैंड
(d) दक्षिण अफ्रीका

कृप्या इस क्विज की उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां सब्सक्रराइब करें। प्रत्येक 15 दिनों पर आपको पूरी क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ आपकी ई-मेल पर भेजी जाएगी। सब्सक्रराइब करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः आईआईटी खड़गपुर के वैज्ञानिकों के अध्ययन में हाल में करीम शाही एवं विगाकोट स्थलों के उत्खनन में 2100 ई-पू- एवं 5वीं शताब्दी में उत्तर-हड़प्पा काल में जलवायु परिवर्तन की वजह से बस्तियों के स्वरूप में परिवर्तन का उल्लेख किया गया है। ये दोनों स्थल किस राज्य में स्थित हैं?
(a) हरियाणा
(b) राजस्थान
(c) गुजरात
(d) पंजाब

यूपीएससी प्रारंभिकी 2020 करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्नों के साथ भी इस क्विज की पीडीएफ निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। यहां क्लिक करें।

प्रश्नः केंद्र सरकार द्वारा संसद के शीतकालीन सत्र 2019 में प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार 2018-19 में भारत में प्रति व्यक्ति विद्युत उपभोग कितना था?
(a) 981 किलोवाट घंटा
(b) 1181 किलोवाट घंटा
(c) 1031 किलोवाट घंटा
(d) 1231 किलोवाट घंटा

प्रश्नः राज्य की सभी पंचायतों में कम से कम एक दिव्यांग लोगाें को नामित करने वाला देश का पहला राज्य कौन बन गया है?
(a) राजस्थान
(b) हरियाणा
(c) छत्तीसगढ़
(d) मध्य प्रदेश —-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हुलीमावु झील की वजह से किस शहर के 800 से अधिक मकानों में नवंबर 2019 में बाढ़ आ गई थी?
(a) चेन्नई
(b) बंगलुरू
(c) अहमदाबाद
(d) वायनाद सूंपर्ण नवंबर (1-30 नवंबर, 2019) क्विज, उसके उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः आंध्र प्रदेश के तुम्मालापल्ले, माब्बुचिंतालापल्ले, बुमायिगरिपल्ले व राचाकुंतापल्ले में किस खनिज प्रसंस्करण इकाई के पश्चात तालाब के अवशेष से आसपास स्वास्थ्य की समस्या उत्पन्न हुयी है?
(a) जिंक
(b) यूरेनियम
(c) लिग्नाइट
(d) ग्रेफाइट

सूंपर्ण नवंबर (1-30 नवंबर, 2019) क्विज, उसके उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अपने पूर्व निर्णय की समीक्षा का उल्लेख है?
(a) अनुच्छेद 131
(b) अनुच्छेद 134
(c) अनुच्छेद 137
(d) अनुच्छेद 141
उत्तरः c
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल बोर्ड ने रामजन्मभूमि -बाबरी मस्जिद विवाद में सर्वोच्च न्यायालय की संविधान पीठ के 9 नवंबर, 2019 के निर्णय की समीक्षा हेतु याचिका दायर करने की घोषणा की है। वैसे सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अपने ही पूर्व निर्णय की समीक्षा के मामले दुर्लभ हैं पंरतु संविधान का अनुच्छेद 137 यह अधिकार उसे जरूर प्रदान करता है। परंतु यह समीक्षा केवल त्रुटियों के सुधार के लिए होता है। 9 नवंबर, 2019 को ही सर्वोच्च न्यायालय ने सबरीमाला मंदिर पर अपने पूर्व के निर्णय की समीक्षा को 3-2 के बहुमत से स्वीकार किया।

प्रश्नः सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के खिलाफ कितने दिनों में समीक्षा याचिका दायर की जा सकती है?
(a) 30 दिनों के भीतर
(b) 40 दिनों के भीतर
(c) 45 दिनों के भीतर
(d) 60 दिनों के भीतर

प्रश्नः अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के ‘कंवेंशन सी081’ (Convention C081) का संबंध किससे है?
(a) समान कार्य के लिए समान वेतन
(b) नियुक्ति में लैंगिक भेदभाव की समाप्ति
(c) श्रम निरीक्षण
(d) बाल मजदूरी उन्मूलन

प्रश्नः नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के मुताबिक वर्ष 2017 में गैर-कानूनी गतिविधि (निवारण) एक्ट (यूएपीए) के तहत किस राज्य में देश के 35 प्रतिशत मामले दर्ज किये गए?
(a) जम्मू-कश्मीर
(b) नगालैंड
(c) मणिपुर
(d) असम

प्रश्नः हाल में भारत के राष्ट्रपति ने मीडियाकर्मियों पर हिंसक हमले को गैर-जमानती अपराध संबंधी प्रावधान करने वाले किस राज्य के ‘मीडिया संस्थान (हिंसा एवं संपत्ति की क्षति या नुकसान पर रोक) एक्ट 2017 को मंजूरी प्रदान किया?
(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) कर्नाटक
(d) महाराष्ट्र

सूंपर्ण नवंबर (1-30 नवंबर, 2019) क्विज, उसके उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः माइकल ब्लूमबर्ग जो अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की घोषणा की है, किस शहर के मेयर रह चुके हैं?
(a) वाशिंगटन डीसी
(b) न्यूयार्क
(c) लॉस एंजेल्स
(d) कोलंबिया —-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारत में प्याज के मूल्य में बढ़ोतरी को देखते हुए एमएमटीसी ने किस देश से 6090 टन प्याज आयात किया?
(a) ब्राजील
(b) मिस्र
(c) इजरायल
(d) पेरू

प्रश्नः 10वां राष्ट्रमंडल युवा संसद कहां आयोजित हुआ?
(a) उत्तर प्रदेश विधानसभा में
(b) राजस्थान विधानसभा में
(c) दिल्ली विधानसभा में
(d) आंध्र प्रदेश विधानसभा में सूंपर्ण नवंबर (1-30 नवंबर, 2019) क्विज, उसके उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः किस देश की फ्लोटिंग स्कूल परियोजना को आगा खान आर्किटेक्चर पुरस्कार प्रदान किया गया है?
(a) श्रीलंका
(b) भारत
(c) नेपाल
(d) बांग्लादेश

प्रश्नः किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में नवंबर 2019 में संगाई फेस्टिवल आयोजित हुआ?
(a) मणिपुर
(b) लद्दाख
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) सिक्किम —-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

1-15 नवंबर 2019 के करेंट अफेयर्स क्विज को उत्तर एवं व्याख्या सहित पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें

Last updated on November 24, 2019

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे 28वां बिहारी पुरस्कार प्रदान किया गया?
(a) अर्जुन देव चरण
(b) इंदिरा दांगी
(c) मोहन राणा
(d) मनीषा कुलश्रेष्ठा
उत्तरः d

पिछले महीनों के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन समाप्ति के लिए केंद्र सरकार के कार्य आवंटन नियम 1961 के किस नियम संख्या का इस्तेमाल किया गया?
(a) नियम 10
(b) नियम 11
(c) नियम 12
(d) नियम 14
उत्तरः c

प्रश्नः भारत सरकार के ‘ट्रांजेक्शन ऑफ बिजनेस नियम 1961’ के नियम संख्या 12 के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा एक कथन सत्य है?
(a) यह नियम प्रधानमंत्री को अधिकार प्रदान करता है कि वह राष्ट्रपति के बिना अनुमति के किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन समाप्त कर दे।
(b) यह नियम प्रधानमंत्री को अधिकार देता है कि वह कैबिनेट सचिव की बिना अनुमति के स्व-विवेक से कोई भी आपात घोषणा करे।
(c) यह नियम भारत के राष्ट्रपति को यह अधिकार प्रदान करता है कि वह प्रधानमंत्री व कैबिनेट की बिना अनुमति के भारत सरकार की ओर कोई आदेश जारी करे।
(d) यह नियम भारत के प्रधानमंत्री को यह अधिकार प्रदान करता है कि वह किसी आपात स्थिति में कैबिनेट की बैठक के बिना किसी प्रस्ताव को अनुमति दे सके।

कृप्या इस क्विज की उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां सब्सक्रराइब करें। प्रत्येक 15 दिनों पर आपको पूरी क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ आपकी ई-मेल पर भेजी जाएगी। सब्सक्रराइब करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः हाल में केंद्र सरकार ने बीपीसीएल सहित सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की ‘रणनीतिक बिक्री’ (स्ट्रेटिजिक सेल) की घोषणा की। सरकार द्वारा ‘रणनीतिक बिक्री’ क्या होती है?
(a) यह विनिवेश की वह प्रक्रिया है जिसमें सरकार केवल अपनी हिस्सेदारी बेचती है जबकि मैनेजमेंट कंट्रोल अपने हाथ में रखती है।
(b) यह विनिवेश की वह प्रक्रिया है जिसमें सरकार अपनी हिस्सेदारी बेचने के साथ खरीदार को मैनेजमेंट कंट्रोल भी सौप देती है।
(c) यह विनिवेश की वह प्रक्रिया है जिसमें सरकार किसी सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई में अपनी हिस्सेदारी को सार्वजनिक क्षेत्र की किसी अन्य इकाई को ही बेचती है।
(d) यह विनिवेश की वह प्रक्रिया है जिसमें सरकार किसी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी में अपनी हिस्सेदारी केवल भारतीय कंपनियों को ही बेचती है।

यूपीएससी प्रारंभिकी 2020 करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्नों के साथ भी इस क्विज की पीडीएफ निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। यहां क्लिक करें।

प्रश्नः हाल के एक अध्ययन में मेघालय का लिविंग रूट ब्रिज का आधुनिक संरचनाओं में इस्तेमाल पर विचार किया गया है। मेघालय का लिविंग रूट ब्रिज किस पेड़ की जड़ों का बना है?
(a) साल के पेड़
(b) रबर के पेड़
(c) देवदार के पेड़
(d) बौहिनिया वैरीगाटा

सूंपर्ण नवंबर (1-30 नवंबर, 2019) क्विज, उसके उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः पिंक बॉल एवं डे-नाइट टेस्ट के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा एक कथन असत्य है?
(a) गुलाबी बॉल के साथ पहला डे-नाइट टेस्ट मैच 2015 में आस्ट्रेलिया एवं न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था।
(b) अब तक खेले गए सारे डे-नाइट टेस्ट मैच के परिणाम नहीं निकले हैं अर्थात कोई भी मैच ड्रॉ नहीं हुआ है।
(c) भारत में पहली बार गुलाबी रंग के बॉल का इस्तेमाल इडेन-गार्डेन कोलकाता में भारत-बांग्लादेश के बीच खेले गया टेस्ट मैच में किया गया।
(d) वर्ष 2009 में आस्ट्रेलिया एवं इंगलैंड की महिला टीम के बीच पहली बार एकदिवसीय मैच पिंक बॉल के साथ खेला गया था। सूंपर्ण नवंबर (1-30 नवंबर, 2019) क्विज, उसके उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा नवंबर 2019 में पारित ‘हांगकांग मानवाधिकार एवं लोकतंत्र एक्ट’ में कौन सा प्रावधान शामिल नहीं है?
(a) अमेरिकी विदेश मंत्री प्रतिवर्ष यह समीक्षा करेगा कि हांगकांग को उतनी स्वायत्तता प्राप्त है जिससे वह अमेरिका से विशेष सुविधा प्राप्त कर सके।
(b) हांगकांग में मानवाधिकार का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर भी प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।
(c) हांगकांग में प्रदर्शन में हिरासत में लिए गए व्यक्तियों को वीजा नहीं दी जाएगी।
(d) हांगकांग में विरोध-प्रदर्शनकारियों का अपहरण या प्रत्यपर्ण करने वाले व्यक्तियों की अमेरिका स्थिति परिसंपत्तियों को जब्त किया जा सकता है।

सूंपर्ण नवंबर (1-30 नवंबर, 2019) क्विज, उसके उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः अभिनेत्री शौकत कैफी जिनका हाल में निधन हो गया, निम्नलिखित में से किस अभिनेता/अभिनेत्री की मां थीं?
(a) शबाना आजमी
(b) वहिदा रहमान
(c) जावेद अख्तर
(d) गुलजार

प्रश्नः हाल में भारत के किस विश्वविद्यालय के नामांकन आवेदन में किन्नर यानी थर्ड जेंडर का विकल्प आरंभ किया गया है?
(a) दिल्ली विश्वविद्यालय
(b) पंजाब विश्वविद्यालय
(c) पटना विश्वविद्यालय
(d) कलकत्ता विश्वविद्यालय

प्रश्नः हाल में जारी लघु फिल्म ‘शिखर से पुकार ’ किस विषय पर केंद्रित है?
(a) आर्गेनिक खेती से समृद्धि
(b) कुपोषण पर विजय
(c) जल संरक्षण
(d) स्टार्ट अप में सफलता

प्रश्नः किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश चंद्र जोशी का हाल में निधन हो गया?
(a) राजस्थान
(b) उत्तर-प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) हिमाचल प्रदेश
—–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः आयुर्वेद के सिद्धांतों का आधुनिकी चिकित्सा प्रणाली से समन्वयन के लिए अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान ने किस विश्वविद्यालय के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया है?
(a) वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी
(b) फुदान युनिवर्सिटी, शंघाई
(c) सियाम यूनिवर्सिटी, बैंकॉक
(d) नोर्टोन यूनिवर्सिटी, नोम पेन्ह

कृप्या इस क्विज की उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां सब्सक्रराइब करें। प्रत्येक 15 दिनों पर आपको पूरी क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ आपकी ई-मेल पर भेजी जाएगी। सब्सक्रराइब करने के लिए यहां क्लिक करें।

CLICK HERE FOR CURRENT AFFAIRS QUIZ, ANSWERS AND EXPLANATION OCTOBER 2019 (1-31 OCTOBER 2019) PDF HINDI

Last updated on November 22, 2019

प्रश्नः केंद्र सरकार ने देश में छह प्लास्टिक पार्क स्थापना को मंजूरी दी है। प्लास्टिक पार्क स्थापना के लिए केंद्र सरकार परियोजना का कितना अनुदान फंडिंग उपलब्ध कराती है?
(a) 30 प्रतिशत
(b) 40 प्रतिशत
(c) 50 प्रतिशत
(d) 60 प्रतिशत
—–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस राज्य के विधायक रमेश चेन्नामनेनी की भारत की नागरिकता ‘भारतीय नागरिकता अधिनियम 1955’ के उल्लंघन के आधार पर रद्द कर दी गई है?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) तेलंगाना
—–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारतीय नागरिकता अधिनियम 1955 के तहत भारत की नागरिकता हासिल करने के लिए आवेदन देने से पूर्व कितने महीने भारत में रहना अनिवार्य है?
(a) छह महीने
(b) 12 महीने
(c) 18 महीने
(d) 24 महीने

प्रश्नः किस राज्य में ‘प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान’ नाम से ‘जीरो बजट नेचुरल फार्मिंग’ की जा रही है?
(a) हरियाणा
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) ओडिशा

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस राज्य के नागसेनवन में नवंबर 2019 में तीन दिवसीय वैश्विक बौद्ध सम्मेलन आयोजित हुआ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) महाराष्ट्र
(d) मध्य प्रदेश
पिछले महीनों के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस जगह नवंबर 2019 में विश्व का सबसे बड़ा इस्लामिक समामेलन ‘आल्मी ताब्लिघी इज्तिमा’ आयोजित हुआ?
(a) हैदराबाद
(b) अजमेर
(c) भोपाल
(d) कोलकाता
—–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हाल में किस जगह स्थित आर्मी गुडविल पार्क को स्वर्गीय नायब सूबेदार चुन्नी लाल को समर्पित किया गया?
(a) डोडा, जम्मू-कश्मीर
(b) कुरुक्षेत्र, हरियाणा
(c) हिसार, हरियाणा
(d) मेरठ, उत्तर प्रदेश
—–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारत के किस स्टेडियम पर गुलाबी रंग के गेंद के साथ भारत में पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेला गया?
(a) वानखेडे स्टेडियम, मुंबई
(b) अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
(c) इडेन गार्डेन, कोलकाता
(d) सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद
यूपीएससी प्रारंभिकी 2020 करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्नों के साथ भी इस क्विज की पीडीएफ निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। यहां क्लिक करें।

प्रश्नः ऑक्सफोर्ड शब्दकोष ने निम्नलिखित में से किसे ‘वर्ष का शब्द’ घोषित किया है?
(a) ट्रम्प महाभियोग
(b) क्लाइमेट इमरजेंसी
(c) हाउ डेयर यू
(d) ब्रेक्जिट
—–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः अनीता इंदिरा आनंद किस देश की प्रथम हिंदू फेडरल मंत्री बनी हैं?
(a) कनाडा
(b) आस्ट्रेलिया
(c) न्यूजीलैंड
(d) दक्षिण अफ्रीका

प्रश्नः छह वर्षों के पश्चात भारत के किस मंदिर में नवंबर 2019 में ‘मुराजापम’ अनुष्ठान आयोजित हुआ?
(a) सबरीमाला मंदिर
(b) वेंकटेश्वरा मंदिर, तिरूमला
(c) श्री पद्मनाभास्वामी मंदिर
(d) सिद्धिविनायक मंदिर

कृप्या इस क्विज की उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां सब्सक्रराइब करें। प्रत्येक 15 दिनों पर आपको पूरी क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ आपकी ई-मेल पर भेजी जाएगी। सब्सक्रराइब करने के लिए यहां क्लिक करें।

Last updated on November 21, 2019

प्रश्नः केंद्र सरकार द्वारा हाल में जिस औद्योगिक संबंध संहिता विधेयक 2019 को मंजूरी दी गई है, उसमें औद्योगिक संबंध से संबंधित किन एक्ट को समाहित किया गया है?
1. औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947
2. ट्रेड यूनियन एक्ट, 1926
3. प्लांटेशन लेबर एक्ट 1951
4. औद्योगिक रोजगार (स्थायी आदेश) अधिनियम, 1946
(a) केवल 1, 2 व 3
(b) केवल 2, 3 व 4
(c) केवल 1, 2 व 4
(d) 1, 2, 3 व 4
—–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः वैज्ञानिकों ने हाल में मैक्सिको में खोजी गई किस कीटनाशी प्रजाति के जीव को ब्रिटिश अभिनेता इदरिस एल्बा का नाम दिया है?
(a) बीटल
(b) क्रिकेट
(c) वैस्प
(d) मैंटिस
उत्तरः c
वैज्ञानिकों ने हाल में मैक्सिको में खोजी गई वैस्प (ूेंच) की एक नई प्रजाति को ब्रिटिश अभिनेता इदरिस एल्बा का नाम दिया है। इस कीट को मैक्सिको के गुआनाजुताओ में खोजा गया। आश्चर्यजनक रूप से यह वैस्प प्रजाति बैग्राडा बग नामक एक हमलावार बदबूदार बग का परजीवी है। बैग्राडा बग अफ्रीकी मूल का है और इसने भारत, दक्षिणी यूरोपी, दक्षिण एशिया व मध्य पूर्व की बंदगोभी व ब्रोकोली जैसे सलीबधारी फसलों सहित 71 पौधा प्रजातियों को बर्बाद करती रही है।

प्रश्नः किस देश ने भारत को 13 एमके 45 नौसैनिक आर्टिलरी गन बेचने की अनुमति दी है?
(a) यूएसए
(b) इजराइल
(c) रूस
(d) फ्रांस

प्रश्नः हाल में केंद्र सरकार ने ‘पेटेंट प्रोसेक्यूशन हाईवे कार्यक्रम’ को मंजूरी प्रदान की है। इस कार्यक्रम का क्या उद्देश्य है?
(a) पेटेंट में जालसाजी का पता लगाना
(b) भारत के विभिन्न राज्यों में पेटेंट कार्यालय खोलना
(c) विभिन्न देशों के बीच पेटेंट आवेदन प्रक्रिया को त्वरित करने में सहयोग करना
(d) पेटेंट से जुड़े मुकदमों में त्वरित सजा
—–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हाल में केंद्र सरकार ने ‘पेटेंट प्रोसेक्यूशन हाईवे कार्यक्रम’ को मंजूरी प्रदान की है। यह कार्यक्रम सर्वप्रथम भारत ने किस देश के पेटेंट कार्यालय के साथ आरंभ करने की घोषणा की है?
(a) यूएसए
(b) जापान
(c) दक्षिण कोरिया
(d) सिंगापुर

प्रश्नः भारत का कौन सा संगठन हाल में औद्योगिक एवं प्रौद्योगिकी शोध संगठन के विश्व एसोसिएशन (डब्ल्यूएआईटीआरओ) का सदस्य बना है?
(a) भारतीय विज्ञान संस्थान, बंगलुरू
(b) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली
(c) सीएसआईआर
(d) आईआईटी दिल्ली

प्रश्नः ‘होराइजन 2020’ कार्यक्रम किस संगठन का सबसे बड़ा शोध एवं नवाचार कार्यक्रम है?
(a) विश्व व्यापार संगठन
(b) विश्व आर्थिक मंच
(c) यूरोपीय संघ
(d) नासा
—–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः विश्व मात्स्यिकी दिवस कब आयोजित किया गया?
(a) 20 नवंबर, 2019
(b) 18 नवंबर, 2019
(c) 19 नवंबर, 2019
(d) 21 नवंबर, 2019
—–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस क्षेत्र के लिए ‘हाइब्रिड एन्यूटी मॉडल’ को अनुमति प्रदान की गई है?
(a) राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण
(b) आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रणाली
(c) रक्षा उत्पादन
(d) उच्चतर शिक्षा व नवाचार

प्रश्नः ग्लोबल बायो इंडिया सम्मेलन 2019 कहां आयोजित हुआ?
(a) बंगलुरू में
(b) शिलॉन्ग में
(c) नई दिल्ली में
(d) देहरादून में
यूपीएससी प्रारंभिकी 2020 करेंट अफेयर्स आधारित मॉक के साथ भी इस क्विज की पीडीएफ निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। यहां क्लिक करें।

प्रश्नः लोकसभा से पारित चिट फंड (संशोधन) विधेयक 2019 के माध्यम से किसमें संशोधन किया गया है?
(a) चिट फंड एक्ट, 1962
(b) चिट फंड एक्ट, 1972
(c) चिट फंड एक्ट, 1982
(d) चिट फंड एक्ट, 1992

पिछले महीनों के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे पेटा इंडिया पर्सन ऑफ द ईयर 2019 पुरस्कार प्रदान किया गया है?
(a) योगी आदित्यनाथ
(b) विराट कोहली
(c) रोहित शर्मा
(d) पी.वी. सिंधु
—–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस राज्य सरकार ने शांति एवं अहिंसा नामक नया विभाग खोलने तथा राज्य के सभी जिलों में ‘गांधी ग्राम’ गठित करने की घोषणा की है?
(a) गुजरात
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) छत्तीसगढ़
—–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री कौन नियुक्त हुए हैं?
(a) सजिथ प्रेमदासा
(b) अनुरा कुमारा दिसानायके
(c) महेश सेनानायके
(d) महिंदा राजपक्षे
—–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्र सरकार ने 20 नवंबर, 2019 को सार्वजनिक क्षेत्र के किस तेल उपक्रम में विनिवेश के जरिये अपनी हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की है?
(a) एचपीसीएल
(b) इंडियन ऑयल
(c) ओएनजीसी
(d) बीपीसीएल

कृप्या इस क्विज की उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां सब्सक्रराइब करें। प्रत्येक 15 दिनों पर आपको पूरी क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ आपकी ई-मेल पर भेजी जाएगी। सब्सक्रराइब करने के लिए यहां क्लिक करें।

Last updated on November 20, 2019

प्रश्नः केंद्र सरकार ने किस जगह राष्ट्रीय सोवा रिग्पा संस्थान स्थापना को मंजूरी दी है?
(a) पूर्वी कामेंग, अरुणाचल प्रदेश
(b) धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश
(c) लेह, लद्दाख
(d) लाचुंग, सिक्किम
—–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा/रही ‘सोवा-रिग्पा’ क्या है?
(a) याक के दूध से बना पनीर
(b) सिक्किम में एक पर्यटन स्थल
(c) परंपरागत चिकित्सा प्रणाली
(d) मणिपुर के आदिवासियों का एक नृत्य
—–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्र सरकार ने नवंबर 2019 में हांगकांग अंतरराष्ट्रीय कंवेंशन को स्वीकार करने की मंजूरी दी और उस विषय पर एक विधेयक को भी मंजूरी दी गई। हांगकांग अंतरराष्ट्रीय कंवेंशन का संबंध किससे है?
(a) दूसरे देशों में स्थित स्टॉक एक्सचेंज में निवेश
(b) आर्थिक अपराधों के दोषियों के खातों से धन निकासी पर अंतरराष्ट्रीय रोक
(c) जहाजों की सुरक्षित रिसाइक्लिंग
(d) खाद्यान्नों में रसायनों की उपलब्धता
—–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः बैंकों में जमा राशि पर प्रत्येक खाताधारी को कितनी राशि का बीमा कवर प्रदान किया जाता है?
(a) एक लाख रुपया
(b) दो लाख रुपये
(c) तीन लाख रुपये
(d) चार लाख रुपए
—–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्र सरकार ने कब तक नैटग्रिड के ऑपरेशनल आरंभ करने की घोषणा की है?
(a) 1 दिसंबर, 2019
(b) 1 अप्रैल, 2020
(c) 31 दिसंबर, 2020
(d) 1 अप्रैल, 2021
उत्तरः c
नेशनल इन्फॉर्मेशन ग्रिड यानी नैटग्रिड एक आतंकवादी रोधी तंत्र है जो विभिन्न अन्वेषण एजेंसियों से प्राप्त डेटा को बिग डेटा इत्यादि जैसी अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों की सहायता से विश्लेषण करेगा। इस डेटा तक देश की 10 विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों एवं प्रवर्त्तन एजेंसियों की पहुंच होगी जो इससे जुड़े होंगे। 21 एजेंसियाें डेटा उपलब्ध कराएगी। यह प्रोजेक्ट 2009 में 2800 करोड़ रुपए के आवंटन से आरंभ किया गया था। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री जी- कृष्णा रेड्डी ने 19 नवंबर, 2019 को लोकसभा में बताया कि नैटग्रिड 31 दिसंबर, 2020 तक ऑपरेशनल हो जाएगा। प्रुफ ऑफ टेक्नोलॉजी (पीओटी) के लिए नैटग्रिड ने एप्लिकेशन विकसित कर लिया है।

कृप्या इस क्विज की उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां सब्सक्रराइब करें। प्रत्येक 15 दिनों पर आपको पूरी क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ आपकी ई-मेल पर भेजी जाएगी। सब्सक्रराइब करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रश्नः किस नदी के पानी को मोड़कर कलसा-बांदुरी परियोजना का प्रस्ताव किया है जिसका गोवा द्वारा विरोध किया जा रहा है?
(a) काबिनी नदी
(b) मालप्रभा नदी
(c) हेमावती नदी
(d) महादयी नदी
—–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हाल में आईआरसीटीसी ने गोल्डेन चैरियट ट्रेन चलाने के लिए कर्नाटक पर्यटन निगम के साथ समझौता किया है। गोल्डेन चैरियट ट्रेन का परिचालन कब आरंभ हुआ था?
(a) वर्ष 2003 में
(b) वर्ष 2006 में
(c) वर्ष 2008 में
(d) वर्ष 2010 में
—–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारत के वाटरमैन राजेंद्र सिंह ने हाल में श्रीशैलम बांध के जीर्णोद्धार की सिफारिश है। यह बांध किस नदी पर है?
(a) गोदावरी नदी
(b) कावेरी नदी
(c) महानदी
(d) कृष्णा नदी
—–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः वर्ष 2019 का इंदिरा गांधी शांति, निःशस्त्रीकरण एवं विकास पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
(a) बिल गेट्स
(b) सर रिचर्ड एटनबॉरो
(c) सर डैविड एटनबॉरो
(d) बेन किंग्सले

प्रश्नः हाल में किस प्राकृतिक उपग्रह का प्रथम मानचित्र तैयार किया है जो पृथ्वी के अलावा हमारी सौर प्रणाली एकमात्र ऐसा पिंड है जिसके धरातल पर स्थिर द्रव है?
(a) गैनिमिड
(b) यूरोपा
(c) टाइटन
(d) लो
—–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस राज्य ने पंजीकृत विवाहित जोडि़यों के लिए ‘अरुंधती गोल्ड स्कीम’ की घोषणा की है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) ओडिशा
(c) असम
(d) आंध्र प्रदेश
पिछले महीनों के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः सांभर झील, जो हाल में खबरों में रहा, के संदर्भ में कौन सा कथन असत्य है?
(a) यह भारत का सबसे बड़ा आंतरिक लवण झील है।
(b) यह राजस्थान में जयपुर के पास स्थित है और एक एक रामसर आद्रभूमि है।
(c) समाओद, खारी, मांथा, खंडेला, मेदथा तथा रूपनगढ़ नदियां हैं जो इस झील के जल के स्रोत हैं।
(d) भारत की अन्य झीलों के विपरीत इस झील के खारापन व लवण की वजह से यहां प्रवासी पक्षी कभी नहीं आते।

यूपीएससी प्रारंभिकी 2020 करेंट अफेयर्स आधारित मॉक के साथ भी इस क्विज की पीडीएफ निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। यहां क्लिक करें।

प्रश्नः किस राज्य/केंद्रशसित प्रदेश में हिमायत मिशन एवं गांव वापसी कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) पश्चिम बंगाल
(c) ओडिशा
(d) जम्मू-कश्मीर
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः जम्मू-कश्मीर में किसकी अध्यक्षता में प्रशसनिक परिषद् का गठन किया गया है?
(a) अमिताभ मट्टू
(b) नृपेंद्र मिश्रा
(c) बी.पी. मल्लिक
(d) गिरीश चंद्र मुर्मू
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2019 के तहत किस राज्य को प्रथम रैंक का पुरस्कार दिया गया है?
(a) हरियाणा
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) केरल
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः विश्व शौचालय दिवस कब आयोजित किया गया?
(a) 17 नवंबर, 2019
(b) 18 नवंबर, 2019
(c) 19 नवंबर, 2019
(d) 20 नवंबर, 2019
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

कृप्या इस क्विज की उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां सब्सक्रराइब करें। प्रत्येक 15 दिनों पर आपको पूरी क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ आपकी ई-मेल पर भेजी जाएगी। सब्सक्रराइब करने के लिए यहां क्लिक करें।

Last updated on November 19, 2019 (Answers will be here only for 12 hours )

प्रश्नः मंगल ग्रह पर जेजेरो क्रेटर में वह कौन सा खनिज है जिसमें बायोसिग्नेचर की संभावना व्यक्त की गई है?
(a) लैंथेनम
(b) सैमेरियम
(c) गैडोलिनियम
(d) हाइड्रेटेड सिलिका

कृपया प्रतिमाह ई-बुक सब्सक्राइब कर हमारे इस प्रयास को जारी रखने में सहायता करें। एक साल तक व्याख्या सहित क्विज की पीडीएफ सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। यहां केवल उच्च मानकता के प्रश्न हैं जो कहीं नहीं मिलेंगे।

प्रश्नः विश्व का कौन सा देश पयर्टन के क्षेत्र में ‘हाई वैल्यू, लो इम्पैक्ट’ नीति का अनुसरण करता है?
(a) म्यांमार
(b) भूटान
(c) श्रीलंका
(d) चीन
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हाल में किस ग्रह की दो चंद्रमाओं ‘नाययाड’ तथा ‘थालासा’ के एक-दूसरे की कक्षा से बचने के लिए प्रयास करते रिकॉर्ड किया गया जिसे ‘डांस ऑफ अवॉयडेंस’ की संज्ञा दी गई?
(a) यूरेनस
(b) नेपच्यून
(c) बृहस्पति
(d) शनि ग्रह
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः एटीपी फाइनल्स 2019 के विजेता कौन हैं?
(a) डॉमिनिक थीम
(b) राफेल नडाल
(c) स्टेफनोस सितसिपास
(d) रोजर फेडरर
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हाल में किस सदन के मार्शल का ड्रेस कोड सेना जैसा कर दिया गया था, जिसका बड़े पैमाने पर विरोध किया गया?
(a) राज्यसभा
(b) लोकसभा
(c) हरियाणा विधानसभा
(d) दिल्ली विधानसभा
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः मारियाना निकोलोवा, जो नवंबर 2019 में भारत की यात्र पर आईं थीं, किस देश की उप-प्रधानमंत्री हैं?
(a) स्पेन
(b) नीदरलैंड
(c) बुल्गारिया
(d) आयरलैंड
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः जालियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक संशोधन विधेयक, जिसे संसद् ने 19 नवंबर, 2019 को पारित किया, के द्वारा किसे न्यासी के पद से हटा दिया गया है?
(a) भारत के उपराष्ट्रपति
(b) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री
(c) कांग्रेस अध्यक्ष
(d) पंजाब के राज्यपाल

प्रश्नः नागपुर में नवंबर 2019 में आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रधानाचार्य शिक्षा सम्मेलन (आईपीईसी) का उद्घाटन किसने किया?
(a) राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद
(b) उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू
(c) प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
(d) आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः सरस अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2019 कहां आयोजित हुआ?
(a) बंगलुरू
(b) नागपुर
(c) इम्फाल
(d) नई दिल्ली
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस राज्य ने निवेश को बढ़ावा देने के लिए ‘विदेश सहयोग’ नामक नया विभाग का सृजित किया है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) हरियाणा
(d) ओडिशा
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘भारत में सड़क दुर्घटनाएं 2019’ नामक रिपोर्ट के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही है?
(a) राष्ट्रीय राजमार्ग देश के कुल सड़क नेटवर्क का 1.94 प्रतिशत है किंतु सड़क दुर्घटनाओं में 35.7 प्रतिशत मौतों के लिए जिम्मेदार है।
(b) राष्ट्रीय राजमार्ग देश के कुल सड़क नेटवर्क का 2.21 प्रतिशत है किंतु सड़क दुर्घटनाओं में 29.7 प्रतिशत मौतों के लिए जिम्मेदार है।
(c) राष्ट्रीय राजमार्ग देश के कुल सड़क नेटवर्क का 2.71 प्रतिशत है किंतु सड़क दुर्घटनाओं में 45.6 प्रतिशत मौतों के लिए जिम्मेदार है।
(d) राष्ट्रीय राजमार्ग देश के कुल सड़क नेटवर्क का 3.01 प्रतिशत है किंतु सड़क दुर्घटनाओं में 30.6 प्रतिशत मौतों के लिए जिम्मेदार है।

पिछले महीनों के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

Last updated on November 18, 2019 (Answers will be here only for 12 hours )

प्रश्नः किम्बर्ले प्रक्रिया सर्टिफिकेशन स्कीम (केपीसीएस) की बैठक नवंबर 2019 में दिल्ली में आयोजित हुयी। किम्बर्ले प्रक्रिया सर्टिफिकेशन स्कीम का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?
(a) रसायन मुक्त खाद्य पदार्थों का व्यापार
(b) संघर्ष हीरा के व्यापार पर नियंत्रण
(c) वन्यजीवों के अवैध व्यापार पर नियंत्रण
(d) दूसरे देशों में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले भावी चिकित्सकों का गुणवत्ता प्रमाणन

कृपया प्रतिमाह ई-बुक सब्सक्राइब कर हमारे इस प्रयास को जारी रखने में सहायता करें। एक साल तक व्याख्या सहित क्विज की पीडीएफ सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। यहां केवल उच्च मानकता के प्रश्न हैं जो कहीं नहीं मिलेंगे।

प्रश्नः राजस्थान के किस झील के पास नवंबर 2019 में 4000 से अधिक प्रवासी पक्षियों की मौत हो गई?
(a) अन्ना सागर झील
(b) साभंर झील
(c) बालसमंद झील
(d) पुष्कर झील
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः नवंबर 2019 में जयपुर के पास हजारों प्रवासी पक्षियों की मौत किस बीमारी से हो गई?
(a) फाउल पॉक्स
(b) लिफॉयड ल्युकोसिस
(c) एवियन इन्फ्लूएंजा
(d) बॉटुलिज्म

पिछले महीनों के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः भारत में पेयजल का राष्ट्रीय मानक कितना है?
(a) आईएसः 8004ः 2010
(b) आईएसः 9000ः 2012
(c) आईएसः 11000ः 2010
(d) आईएसः 10500ः 2012
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः चंबल का नदी क्षेत्र का विकास ‘ग्रीन एग्रीकल्चर प्रोजेक्ट’ के तहत किया जा रहा है। ग्रीन एग्रीकल्चर प्रोजेक्ट किनकी संयुक्त परियोजना है?
(a) भारत सरकार का पर्यावरण व वन मंत्रालय , विश्व बैंक व यूएनईपी
(b) भारत सरकार का पर्यावरण व वन मंत्रालय , विश्व बैंक व जीईएफ
(c) भारत सरकार का पर्यावरण व वन मंत्रालय , अमेरिकी सरकार व यूएनईपी
(d) भारत सरकार का पर्यावरण व वन मंत्रालय , यूएनएफएओ व जीईएफ
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः 18 नवंबर, 2019 को राज्यसभा का 250वां अधिवेशन आरंभ हुआ। राज्यसभा की पहली बैठक कब आयोजित हुयी थी?
(a) 18 नवंबर, 1951
(b) 13 मई, 1952
(c) 14 नवंबर, 1952
(d) 15 मार्च, 1951

प्रश्नः छह या उससे अधिक कार्यकाल तक राज्यसभा के सदस्य कौन रहे हैं?
(a) श्रीमती अंबिका सोनी, नजमा हेपतुल्ला, डॉ. महेंद्र प्रसाद व राम जेठमलानी
(b) डॉ- महेंद्र प्रसाद, डॉ. मनमोहन सिंह, राम जेठमलानी व नजमा हेपतुल्ला,
(c) डॉ. मनमोहन सिंह, राम जेठमलानी, अंबिका सोनी व नजमा हेपतुल्ला
(d) गुलाम नबी आजाद, प्रणब मुखर्जी, अहमद पटेल व ए.के.एंटोनी
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

यूपीएससी प्रारंभिकी परीक्षा 2020 के लिए करेंट अफेयर्स आधारित जीएस मॉक के लिए यहां क्लिक करें। प्रत्येक 14 दिनों पर 50 प्रश्नों का मॉक, साथ ही यहां दिये गए क्विज उत्तर व व्याख्या पीडीएफ निःशुल्क प्राप्त करें। यहां क्लिक करें

प्रश्नः हाल में किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘भारतीय पोषण कृषि कोष’ आरंभ किया गया?
(a केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
(b) केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
(c) केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय
(d) केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हाल में आरंभ में किया गया ‘भारतीय पोषण कृषि कोष’ कितने कृषि-जलवायु क्षेत्रों में विविध प्रकार की फसलों का भंडार होगा?
(a) 78
(b) 98
(c) 118
(d) 128
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के सामान्य परिचालन की बहाली के लिए किसकी अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया?
(a) के. कस्तुरीरंगन
(b) वी.एस. चौहान
(c) अनिल सहस्रबुद्धे
(d) रजनीश जैन

प्रश्नः न्यायमूर्ति शरद अरविंद बोब्दे हैं, सर्वोच्च न्यायाय केः
(a) 45वें मुख्य न्यायाधीश
(b) 46वें मुख्य न्यायाधीश
(c) 47वें मुख्य न्यायाधीश
(d) 48वें मुख्य न्यायाधीश

प्रश्नः गन्ना से सीधे इथेनॉल उत्पादित करने वाला उत्तर भारत का प्रथम चीनी मिल का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) सहारणपुर
(b) गोरखपुर
(c) मेरठ
(d) वाराणसी
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः आईबीए एथलीट आयोग का सदस्य निर्वाचित होने वाले भारतीय बॉक्सर कौन है?
(a) विकास कृषण
(b) एल. सरिता देवी
(c) एम.सी.मैरीकॉम
(d) वर्षा चौधरी

प्रश्नः 63वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में महिलाओं की ट्रैप स्पर्धा का स्वर्ण पदक किसने जीता?
(a) राजेश्वरी कुमारी
(b) इनाया विजय सिंह
(c) श्रेयसी सिंह
(d) प्रभसुखमन कौर

प्रश्नः विश्व विरासत सप्ताह 2019 कब मनाया गया?
(a) 13-19 नवंबर, 2019
(b) 15-21 नवंबर, 2019
(c) 17-23 नवंबर, 2019
(d) 19-25 नवंबर, 2019
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किन दो देशों की नौसेनाओं के बीच ‘जायर-अल-बहर’ (सागर की दहाड़) नामक युद्धाभ्यास नवंबर 2019 में आयोजित हुआ?
(a) भारत-यूएई
(b) भारत-ओमान
(c) भारत-सऊदी अरब
(d) भारत-कतर
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

Last updated on November 17, 2019 (Answers will be here only for 12 hours )

प्रश्नः गोटाबाया राजपक्षा, जो हाल में श्रीलंका के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं, के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
(a) वे श्रीलंका के रक्षा सचिव रह चुके हैं।
(b) श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के भाई हैं।
(c) उन्होंने निवर्तमान राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना को पराजित किया।
(d) वे कभी अमेरिकी नागरिक भी रह चुके हैं।

कृपया प्रतिमाह ई-बुक सब्सक्राइब कर हमारे इस प्रयास को जारी रखने में सहायता करें। एक साल तक व्याख्या सहित क्विज की पीडीएफ सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। यहां केवल उच्च मानकता के प्रश्न हैं जो कहीं नहीं मिलेंगे।

प्रश्नः हाल में बिहार सरकार ने बाल बजट आरंभ करने की घोषणा की है और ऐसा करने वाला यह तीसरा राज्य है। दो अन्य राज्य कौन से हैं जहां बाल बजट का प्रावधान किया गया है?
(a) राजस्थान एवं मध्य प्रदेश
(b) केरल एवं तमिलनाडु
(c) असम एवं केरल
(d) राजस्थान एवं तमिलनाडु
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः कार्बन उत्सर्जन से निपटने तथा कार्बन तटस्था प्राप्ति के लिए किस देश ने नवंबर 2019 में ‘जीरो कार्बन एमिशन लॉ’ पारित किया है?
(a) इंगलैंड
(b) फ्रांस
(c) ब्राजील
(d) न्यूजीलैंड
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस देश की संसद् ने पेरिस जलवायु परिवर्तन के वर्ष 2030 के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए नवंबर 2019 में ‘जलवायु सुरक्षा एक्ट’ पारित किया?
(a) जर्मनी
(b) फ्रांस
(c) चीन
(d) यूएसए

CLICK HERE FOR CURRENT AFFAIRS QUIZ, ANSWERS AND EXPLANATION OCTOBER 2019 (1-31 OCTOBER 2019) PDF HINDI

प्रश्नः प्रथम दक्षिण एशियाई देश कौन है जिसने मैच फिक्सिंग के जुड़े कई आरोपों को आपराधिक ठहराने के लिए नवंबर 2019 में एक कानून पारित किया है?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) श्रीलंका
(d) बांग्लादेश

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने दिल्ली एवं डिस्ट्रिक्ट जिला क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे दिया है?
(a) विजय गोयल
(b) रजत शर्मा
(c) गौतम गंभीर
(d) अरविंद केजरीवाल
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘गुंटुरू सन्नालू’ एवं ‘तेजा’, जिसके बाजार मूल्य में हाल में काफी तेजी देखी गई, क्या हैं?
(a) चायपती
(b) आर्गेनिक आलू
(c) लाल मिर्च
(d) काली मिर्च

प्रश्नः हाल में साइंस एडवांस नामक पत्रिका में प्रकाशित लेख के मुताबिक नव असिरियन साम्राज्य के पतन के लिए क्या जिम्मेदार था?
(a) जलवायु से जुड़ी सूखा
(b) इम्पैक्ट क्रेटर
(c) ज्वालामुखी विस्फोट
(d) आर्यन हमला
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः दुबई में आयोजित विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019 में भारत ने कितने पदक जीते?
(a) एक स्वर्ण सहित कुल 7 पदक
(b) दो स्वर्ण सहित कुल 9 पदक
(c) तीन स्वर्ण सहित कुल 11 पदक
(d) एक स्वर्ण सहित कुल 5 पदक

पिछले महीनों के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः किस देश में पेट्रोल राशनिंग एवं पेट्रोल मूल्य में 50 प्रतिशत बढ़ोतरी के खिलाफ नवंबर 2019 में व्यापक विरोध प्रदर्शन में दो लोगों की मौत हो गई?
(a) फ्रांस
(b) ईरान
(c) पाकिस्तान
(d) सऊदी अरब

प्रश्नः किस देश में नवंबर 2019 में ‘वेल्वेट रिवोल्युशन’ (मखमली क्रांति) की 30वीं वर्षगांठ के अवसर पर नवंबर 2019 में व्यापक सरकार विरोधी प्रदर्शन हुए?
(a) बोलिविया
(b) यूक्रेन
(c) स्पेन
(d) चेक गणराज्य
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः गृह मंत्री श्री अमित शाह ने लद्दाख के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रें के लिए किसके द्वारा विकसित ‘सर्दी-ग्रेड डीजल’ का शुभारंभ किया?
(a) हिंदुस्तान पेट्रोलियम
(b) भारत पेट्रोलियम
(c) इंडियन ऑयल
(d) ओएनजीसी
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

Last updated on November 16, 2019 (Answers will be here only for 12 hours )

प्रश्नः अग्नि-2 के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
(a) 16 नवंबर, 2019 को पहली बार इसका रात्रि परीक्षण ओडिशा तट पर स्थित डॉ.अब्दुल कलाम द्वीप पर किया गया।
(b) यह जमीन से जमीन पर मार करने वाली मध्यम दूरी का परमाणु सक्षम मिसाइल है।
(c) इसे अभी सशस्त्र बल में शामिल नहीं किया गया है।
(d) इसकी मारक क्षमता 2000 किलोमीटर है।

कृपया प्रतिमाह ई-बुक सब्सक्राइब कर हमारे इस प्रयास को जारी रखने में सहायता करें। एक साल तक व्याख्या सहित क्विज की पीडीएफ सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। यहां केवल उच्च मानकता के प्रश्न हैं जो कहीं नहीं मिलेंगे।

प्रश्नः नवंबर 2019 में किस जगह पांचवां अंतरराष्ट्रीय योग सम्मेलन आयोजित हुआ?
(a) देहरादून
(b) मैसूरू
(c) अहमदाबाद
(d) नागपुर

प्रश्नः भारत सरकार के किस विभाग ने ‘बाइसिक्ल विकास परिषद्’ की स्थापना की है?
(a) उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग
(b) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग
(c) भारी उद्योग विभाग
(d) सार्वजनिक उद्यम विभाग
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः नवंबर 2019 में कृषि और बागवानी उत्पाद पर पहला अंतरराष्ट्रीय क्रेता-विक्रेता बैठक किस राज्य में आयोजित हुआ?
(a) गुजरात
(b) हरियाणा
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) मेघालय

पिछले महीनों के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः सेप्टिक टैंक की निःशुल्क सफाई की सुविधा प्रदान करने हेतु किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने ‘मुख्यमंत्री सेप्टिक टैंक सफाई योजना’ आरंभ किया है?
(a) दिल्ली
(b) हरियाणा
(c) मध्य प्रदेश
(d) गोवा

प्रश्नः सामाजिक कार्यकर्त्ता अब्दुल जब्बार, जिनका हाल में निधन हो गया, किस क्षेत्र में कार्य करने के कारण चर्चा में आए थे?
(a) राजस्थान में अनाथ बच्चों का पालन पोषण व शिक्षा
(b) भोपाल गैस पीडि़तों की मदद
(c) ओडिशा में कुष्ठ रोगियों की मदद
(d) आदिवासी बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा व कौशल विकास
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘टायफायड कॉन्जुगेट वैक्सीन’ (टीसीवी) का शुभारंभ करने वाला विश्व का पहला देश कौन सा है?
(a) भारत
(b) बांग्लादेश
(c) श्रीलंका
(d) पाकिस्तान

CLICK HERE FOR CURRENT AFFAIRS QUIZ, ANSWERS AND EXPLANATION OCTOBER 2019 (1-31 OCTOBER 2019) PDF HINDI

प्रश्नः पाइप से पानी आपूर्ति किए जाने की गुणवत्ता सूची में किस शहर को सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) दिल्ली
(b) बंगलुरू
(c) चंडीगढ़
(d) मुंबई

CURRENT AFFAIRS BASED UPSC PT TEST SERIES QUESTIONS CLICK HERE

प्रश्नः हाल में जम्मू-कश्मीर में ‘निष्ठा’ कार्यक्रम आरंभ किया गया। इस कार्यक्रम का क्या उद्देश्य है?
(a) बुनियादी स्तर पर शिक्षण स्तर में सुधार
(b) सभी स्तरों पर भ्रष्टाचार को दूर करना
(c) ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं का कौशल विकास
(d) ग्रामीण स्तर पर वित्तीय समावेशन
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

सूंपर्ण नवंबर (1-30 नवंबर, 2019) क्विज, उसके उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।
1-15 नवंबर 2019 के करेंट अफेयर्स क्विज को उत्तर एवं व्याख्या सहित पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें

 Contact US: 07428811251 (E-Mail: [email protected])

This image has an empty alt attribute; its file name is GS-TIMES-1-2-791x1024.jpg
CLICK HERE FOR CURRENT AFFAIRS QUIZ, ANSWERS AND EXPLANATION OCTOBER 2019 (1-31 OCTOBER 2019) PDF HINDI

Written by