करेंट अफेयर्स ऑब्जेक्टिव क्विज 1-15 अक्टूबर, 2019

Sources:The Hindu, PIB, All India Radio, Down to Earth, India Today, Indian Express, Hindustan Times and Times of India (Very useful for UPSC, UPPCS, BPSC, JPSC, HPSC, UKPSC, MPPSC, BANKING, SSC, RAILWAY AND OTHER CURRENT AFFAIRS BASED COMPETITIVE EXAMINATIONS)


(UPDATED EVERYDAY TILL October 15, 2019) Contact US: 07428811251


October 15, 2019 (Answers were available only for 12 hours)

प्रश्नः नासा के आइकॉन (ICON) मिशन का क्या उद्देश्य है?
(a) अंतर-ग्रहीय संचार का अध्ययन
(b) इंटरस्टेलर आब्जेक्ट की उत्पति व संरचना का अध्यक्ष
(c) आयनोस्फेयर में बदलाव का अध्ययन
(d) सौर पवन का अध्ययन
उत्तरः

कृपया प्रतिमाह ई-बुक सब्सक्राइब कर हमारे इस प्रयास को जारी रखने में सहायता करें। एक साल तक व्याख्या सहित क्विज की पीडीएफ सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। यहां केवल उच्च मानकता के प्रश्न हैं जो कहीं नहीं मिलेंगे।


प्रश्नः 10वें संस्करण का राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव का उद्घाटन कहां हुआ?
(a) उदयपुर
(b) पुरी
(c) जबलपुर
(d) अहमदाबाद


प्रश्नः भारत के कितने शहरों में 14 अधिकृत वर्ल्ड स्किल इंडिया ट्रेनिंग सेंटर (AWSITC) स्थापना की घोषणा की गई है?
(a) 5
(b) 9
(c) 12
(d) 16

CLICK HERE FOR CURRENT AFFAIRS QUIZ, ANSWERS AND EXPLANATION OCTOBER 2019 (1-31 OCTOBER 2019) PDF HINDI


प्रश्नः किस अंतरिक्षयात्री द्वारा विश्व का प्रथम अंतरिक्ष अपराध किये जाने जाने की खबर मीडिया में आई थी?
(a) रिचर्ड आर. आरनॉल्ड
(b) माइकल एस. हॉपकिंस
(c) के. मेगन मैक आर्थर
(d) एन्नी मैक्लेन
—–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें


प्रश्नः ए-320 एयरक्राफ्ट में टैक्सीबोट का इस्तेमाल करने वाला विश्व की प्रथम एयरलाइंस कौन सा है?
(a) सिंगापुर एयरलाइंस
(b) कतर एयरवेज
(c) लुफ्तहांसा
(d) एयर इंडिया
—–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें


प्रश्नः भारतीय रेलवे ने किस उद्देश्य से ‘सेवा सर्विस ट्रेन’ शुरू किया है?
(a) देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों की यात्रा
(b) वरिष्ठ नागरिकों को स्वतंत्रता से जुड़ी स्थलों की यात्रा कराना
(c) बड़े शहरों के आसपास के छोटे शहरों को जोड़ना
(d) गुरु नानक से जुड़ी स्थलों को जोड़ना
—–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें


प्रश्नः ग्रामीण महिलाओं का अंतरराष्ट्रीय दिवस किस तिथि को मनाया गया?
(a) 12 अक्टूबर, 2019
(b) 13 अक्टूबर, 2019
(c) 14 अक्टूबर, 2019
(d) 15 अक्टूबर, 2019

CLICK THE IMAGE TO GET PDF OF 1-15 OCTOBER 2019 QUIZ ANSWER AND EXPLANATION HINDI


October 14, 2019 (Answers will here only for 12 hours)

प्रश्नः वर्ष 2019 का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार (स्वेरिगेस रिक्सबैंक पुरस्कार) किन तीन अर्थशास्त्रियों को प्रदान किया गया है?
(a) अभिजीत बनर्जी, एस्थर ड्यूफ्लो व माइकल क्रेमर
(b) अभिजीत बनर्जी, डैनियल काह्नेमैन व एस्थर ड्यूफ्लो
(c) अभिजीत बनर्जी, माइकल क्रेमर व डैनियल काह्नेमैन
(d) अभिजीत बनर्जी, एलिनोर ऑस्ट्रोम व रिचर्ड थेलर

कृपया प्रतिमाह ई-बुक सब्सक्राइब कर हमारे इस प्रयास को जारी रखने में सहायता करें। एक साल तक व्याख्या सहित क्विज की पीडीएफ सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। यहां केवल उच्च मानकता के प्रश्न हैं जो कहीं नहीं मिलेंगे।


प्रश्नः वर्ष 2019 के अर्थव्यवस्था के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अभिजीत बनर्जी किस संस्था के संस्थापक हैं?
(a) महबूब उल हक पॉवर्टी एक्शन लैब
(b) इंडिया डेवलपमेंट पॉवर्टी एक्शन लैब
(c) अब्दुल लतीफ जमील पॉवर्टी एक्शन लैब
(d) एपीजे अब्दुल कलाम पॉवर्टी एक्शन लैब

BUY E-OBJECTIVE QUIZ PDF OF LAST ONE YEAR WITH ANSWERS


प्रश्नः वर्ष 2019 के अर्थव्यवस्था के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अभिजीत बनर्जी निम्नलिखित में से किस पुस्तक के लेखक नहीं हैं?
(a) व्हाट द इकोनॉमी नीड्स नाऊ
(b) डेवलपमेंट एज अ फ्रीडम
(c) पूअर इकोनॉमिक्स
(d) मेकिंग एड वर्क

Get PDF of quiz, answer and explanations by directly paying Rs. 50 through paytm or google pay o phone pe to 9818187354. And mail us to [email protected].


प्रश्नः निम्नलिखित में से किस भारतीय नन को पोप ने संत की उपाधि प्रदान की है?
(a) जेरोमी डिसूजा
(b) मरियम थ्रेसिया
(c) कैमिली बुल्की
(d) इग्नाकी सिलुवाई

CLICK HERE TO GET PDF OF 1-15 OCTOBER 2019 QUIZ ANS and EXplanation IN HINDI


प्रश्नः किस जिमनास्ट ने विश्व चैंपियनशिप में सर्वाधिक 25 स्वर्ण पदक जीतने का विश्व रिकॉर्ड कायम किया है?
(a) स्वेतलाना खोरकिना
(b) कोहेई उचिमुरा
(c) यूरी कोरोलियोव
(d) साइमन बाइल्स

CLICK HERE TO GET PDF OF 1-15 OCTOBER 2019 QUIZ IN HINDI


प्रश्नः विश्व मानक दिवस किस तिथि को मनाया गया?
(a) 11 अक्टूबर, 2019
(b) 12 अक्टूबर, 2019
(c) 13 अक्टूबर, 2019
(d) 14 अक्टूबर, 2019


प्रश्नः भारत एवं किस देश ने ‘लोटस-एचआर’ (LOTUS-HR) परियोजना के द्वितीय चरण को शुभारंभ किया?
(a) भारत एवं संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) भारत एवं नीदरलैंड
(c) भारत एवं स्वीडेन
(d) भारत एवं जर्मनी —–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें


प्रश्नः वर्ष 2019 का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार किस उपलब्धि/शोध के लिए दिया गया है?
(a) आर्थिक शासन के विश्लेषण के लिए
(b) आर्थिक, सामाजिक एवं संस्थागत की अंतर-निर्भरता के लिए
(c) अर्थशास्त्र में मनोवैज्ञानिक अध्ययन
(d) वैश्विक गरीबी उन्मूलन में प्रायोगिक दृष्टिकोण —–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

यूपीएससी करेंट अफेयर्स टेस्ट सीरिज के साथ इन प्रश्नों का उत्तर व व्याख्या निःशुल्क प्राप्त होगी। यहां क्लिक करें


प्रश्नः धर्म गार्जियन 2019 किन दो देशों के बीच के युद्धाभ्यास का नाम है?
(a) भारत-नेपाल
(b) भारत-श्रीलंका
(c) भारत-इंडोनेशिया
(d) भारत-जापान

CLICK HERE FOR CURRENT AFFAIRS QUIZ, ANSWERS AND EXPLANATION OCTOBER 2019 (1-31 OCTOBER 2019) PDF HINDI


October 12-13, 2019 (Answers will here only for 12 hours)

प्रश्नः मामल्लपुरम में आप निम्नलिखित में से किन विरासतों को पाएंगे?
1. अर्जुन पीनैंस
2. पंच रथ
3. शोर मंदिर
4. कृष्णा बटरबॉल
(a) केवल 1, 2 व 3
(b) केवल 2, 3 व 4
(c) केवल 1, 2 व 4
(d) 1, 2, 3 व 4

कृपया प्रतिमाह ई-बुक सब्सक्राइब कर हमारे इस प्रयास को जारी रखने में सहायता करें। एक साल तक व्याख्या सहित क्विज की पीडीएफ सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। यहां केवल उच्च मानकता के प्रश्न हैं जो कहीं नहीं मिलेंगे।


प्रश्नः निम्नलिखित में से किस संस्था द्वारा ‘स्वच्छ वायु शहर घोषणापत्र’ जारी किया गया?
(a) यूएनएफसीसीसी
(b) विश्व आर्थिक संगठन
(c) आईयूसीएन
(d) सी40 सिटी प्राजेक्ट


प्रश्नः सी40 विश्व मेयर बैठक 2019 कहां आयोजित हुयी?
(a) ओस्लो
(b) न्यूयार्क
(c) कोपनहेगेन
(d) लंदन

CLICK HERE TO GET PDF OF 1-15 OCTOBER 2019 QUIZ ANS and Explanation in HINDI


प्रश्नः एहोल, बादामी एवं पट्टडकल कर्नाटक के किस जिला में स्थित हैं?
(a) हावेरी
(b) बीदर
(c) कोडागु
(d) बगलकोट


प्रश्नः हाल में कर्नाटक के बगलकोट जिला के हुलीगेम्मानाकोला गांव में किस साम्राज्य के शासकों की कब्र पायी गई है?
(a) पल्लव
(b) चोल
(c) चालुक्य
(d) पांड्य


प्रश्नः भारत के चुनाव आयोग द्वारा हाल में जारी आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत कितना था?
(a) 66.7 प्रतिशत
(b) 67.4 प्रतिशत
(c) 68.2 प्रतिशत
(d) 65.5 प्रतिशत


प्रश्नः हाल में खबरों में रही ‘होंग्की’ क्या है?
(a) चीन के राष्ट्रपति का विशिष्ट पोशाक
(b) चीन के राष्ट्रपति की आधिकारिक कार
(c) चीन के राष्ट्रपति द्वारा भारत के प्रधानमंत्री को सौंपा गया विशेष उपहार
(d) चीन के राष्ट्रपति का सुरक्षा दस्ता —–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें


प्रश्नः विराट कोहली ने टेस्ट मैच में सात दोहरा शतक लगाकर किन दो भारतीय खिलाडि़यों के छह दोहरा शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया?
(a) राहुल द्रविड़ व सचिन तेंदुलकर
(b) वीवीएस लक्ष्मण एवं राहुल द्रविड़
(c) सचिन तेंदुलकर व वीरेंद्र सहवाग
(d) वीरेंद्र सहवाग व वीवीएस लक्ष्मण


प्रश्नः निम्नलिखित में से किस तिथि को ‘अंतरराष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस’ (आईडीडीआरआर) किस तिथि को आयोजित किया गया?
(a) 10 अक्टूबर, 2019
(b) 11 अक्टूबर, 2019
(c) 12 अक्टूबर, 2019
(d) 13 अक्टूबर, 2019 —–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें


प्रश्नः आस्ट्रेलिया का सर्वोच्च व्यक्तिगत खेल पुरस्कार ‘द डॉन’ किसे प्रदान किया गया है?
(a) डेविड वार्नर
(b) टिम पेन
(c) एश्ले बार्टी
(d) मेग लैनिंग


प्रश्नः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच 11-12 अक्टूबर, 2019 को हुये अनौपचारिक सम्मेलन को क्या नाम दिया गया?
(a) महाबलिपुरम स्पिरिट
(b) चेन्नई कनेक्ट
(c) मामल्ल दृष्टिकोण
(d) मामल्ल फ्रेंडशिप

CLICK HERE TO GET PDF OF 1-15 OCTOBER 2019 QUIZ ANS and Explanation in HINDI


प्रश्नः प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच 11-12 अक्टूबर, 2019 को मामल्लपुरम (चेन्नई) में अनौपचारिक बैठक में किन दो राज्यों के बीच ‘सिस्टर स्टेट’ संबंध विकसित करने पर सहमति बनीं?
(a) तमिलनाडु व सिचुआन
(b) तमिलनाडु व हेनान
(c) तमिलनाडु व फुजियान
(d) तमिलनाडु व शानडोंग —–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें


प्रश्नः अक्टूबर 2019 में टायफून ‘हैगिबिस’ से कौन सा देश सर्वाधिक प्रभावित हुआ?
(a) चीन
(b) ताइवान
(c) फिलीपींस
(d) जापान


प्रश्नः किन दो देशों के बीच ‘बादमी’ नामक शहर पर नियंत्रण को लेकर हिंसक संघर्ष हुये, जिसे अब सुलझाया जा चुका है?
(a) सूडान एवं दक्षिण सूडान
(b) यमन एवं सऊदी अरब
(c) तुर्की एवं सीरिया
(d) इथियोपिया एवं इरिट्रिया

BUY E-OBJECTIVE QUIZ PDF OF LAST ONE YEAR WITH ANSWERS


प्रश्नः ‘प्लॉगिंग’ क्या होता है?
(a) जॉगिंग के साथ योगा करना
(b) पर्यटकों द्वारा मेजबान देश का पोशाक पहनना
(c) जॉगिंग के साथ कचरा उठाते रहना
(d) खेती के साथ बागवानी

यूपीएससी करेंट अफेयर्स टेस्ट सीरिज के साथ इन प्रश्नों का उत्तर व व्याख्या निःशुल्क प्राप्त होगी। यहां क्लिक करें


प्रश्नः ‘कैसर-ए-हिंद’ निम्नलिखित में से किसकी प्रजाति है?
(a) मेढ़क
(b) किंग कोबरा
(c) मोर
(d) तितली —–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें


प्रश्नः निम्नलिखित में से किस संत की 129वीं पुण्यतिथि पर बांग्लादेश में इंडो-बांग्ला बाउल संगीत महोत्सव आयोजित हुआ?
(a) फकीर लालोन शाह
(b) वारिस अली शाह
(c) तेली बाबा
(d) शमस फकीर


प्रश्नः श्री राम मोहन, जिनका हाल में देहांत हो गया, किसके जनक माने जाते हैं?
(a) भारतीय डॉक्यूमेंटरी फिल्म
(b) भारतीय एनीमेशन उद्योग
(c) भारत में आर्गेनिक खेती
(d) भारत में जीरो बजट फार्मिंग


October 11, 2019 (Answers will here only for 12 hours)

प्रश्नः नोबेल शांति पुरस्कार 2019 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह पुरस्कार अबीय अहमद अली को दिया गया जो इथियोपिया के राष्ट्रपति हैं।
2. यह पुरस्कार इरिट्रिया के साथ सीमा विवाद सुलझाने के लिए दिया गया।
3. पुरस्कार की घोषणा नॉर्वे नोबेल कमेटी द्वारा की गई।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 व 3
(c) केवल 2 व 3
(d) 1, 2 व 3

कृपया प्रतिमाह ई-बुक सब्सक्राइब कर हमारे इस प्रयास को जारी रखने में सहायता करें। एक साल तक व्याख्या सहित क्विज की पीडीएफ सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। यहां केवल उच्च मानकता के प्रश्न हैं जो कहीं नहीं मिलेंगे।


प्रश्नः अंतरिक्ष में चहलकदमी करने वाला प्रथम मानव कौन हैं, जिनकी हाल में मृत्यु हो गयी?
(a) बज एल्ड्रिन
(b) जिम लोवेल
(c) पेड्रो डक
(d) एलेक्सेई लियोनोव


प्रश्नः भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच 11-12 अक्टूबर, 2019 को किस जगह पर अनौपचारिक वार्ता हुयी?
(a) महाबलेश्वर
(b) माम्मलपुरम
(c) मानेसर
(d) मणिग्राम —–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें


प्रश्नः 50 रेलवे स्टेशनों के विकास तथा 150 रेलगाडि़यों का ऑपरेशन निजी ऑपरेटर को सौंपने के लिए किसकी अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है?
(a) राजीव कुमार
(b) अमिताभ कांत
(c) वी.के.यादव
(d) वी.के.सारस्वत


प्रश्नः निम्नलिखित में से किस गायक/संगीतकार ने मदर टेरेसा को समर्पित ‘टेरेसा एंड द स्लम बम’ एलबम जारी किया है?
(a) लकी अली
(b) गुलजार
(c) रेमो फर्नाण्डिज
(d) श्रेया घोषाल

CLICK HERE TO GET PDF OF 1-15 OCTOBER 2019 QUIZ ANS and Explanation in HINDI


प्रश्नः किस मंत्रालय द्वारा ‘एमहरियाली’ मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया गया है?
(a) केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
(b) केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
(c) केंद्रीय शहरी एवं आवास मामलों का मंत्रालय
(d) केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय —–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें


प्रश्नः कायाकल्प पुरस्कार किसे प्रदान किया जाता है?
(a) ग्राम निरक्षरता दूर करने के लिए ग्राम पंचायतों को
(b) नवाचार के लिए स्टार्ट अप को
(c) स्वच्छता में उत्कृष्ट प्रदर्शन वालेे सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों को
(d) मेक इन इंडिया में योगदान देने वाले प्रतिष्ठानों को —-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें


प्रश्नः कादरी गोपालनाथ, जिनका हाल में देहांत हो गया, क्या थे?
(a) कत्थक नर्तक
(b) सितार वादक
(c) सैक्सोफोन वादक
(d) डॉक्युमेंट्री फिल्म निर्माता उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें


प्रश्नः पहला ‘भारत अंतरराष्ट्रीय सहकारिता व्यापार मेला’ (आईआईसीटीएफ) कहां आयोजित हुआ?
(a) बंगलुरू
(b) नई दिल्ली
(c) चेन्नई
(d) लखनऊ


प्रश्नः ‘सरस आजीविका मेला’ 2019 कहां आयोजित हुआ?
(a) इंडिया गेट, नई दिल्ली
(b) जेंडर पार्क, कोझिकोड, केरल
(c) गेटवे ऑफ इंडिया, मुंबई
(d) दिल्ली हाट, दिल्ली


प्रश्नः अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस किस तिथि को मनाया गया?
(a) 9 अक्टूबर, 2019
(b) 10 अक्टूबर, 2019
(c) 11 अक्टूबर, 2019
(d) 12 अक्टूबर, 2019


प्रश्नः अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस 2019 की थीम क्या थी?
(a) एक कुशल बालिका शक्ति
(b) बालिकाएं-वैश्विक भविष्य
(c) बालिकाएं-वैश्विक शक्ति का नेतृत्व
(d) बालिका शक्ति-अलिखित व अजेय


प्रश्नः माम्मलपुरम की यात्रा करने वाले शी जिनपिंग दूसरे चीनी नेता हैं। यहां यात्रा करने वाले प्रथम चीनी नेता कौन थे?
(a) जियांग जेमिन
(b) माओ जेदोंग
(c) सूंग चिंग लिंग
(d) झोउ एनलाई


प्रश्नः अक्टूबर 2019 में किस देश ने महिलाओं को भी सशस्त्र सेना में नियुक्ति की अनुमति दे दी?
(a) ईरान
(b) सऊदी अरब
(c) इंडोनेशिया
(d) मलेशिया


प्रश्नः किस देश की महिलाओं ने 10 अक्टूबर, 2019 को स्टेडियम में पहली बार फुटबॉल मैच देखा?
(a) सऊदी अरब
(b) संयुक्त अरब अमीरात
(c) ईरान
(d) सीरिया

See Earlier CURRENT OBJECTIVE PDF IN HINDI OF ALL MONTHS FOR ALL UPSC, BPSC, UPPCS AND OTHER EXAMS


October 10, 2019 (Answers will here only for 12 hours)

प्रश्नः ‘द ट्रिम्फ ऑफ इनजस्टिस’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) पॉल कुग्रमैन व एलेन ग्रीनस्पैन
(b) बेन बरनाकी व जोसेफ स्टिग्लिट्ज
(c) इमैन्यएुल साएज एवं गैब्रियल जुकमैन
(d) एलेन ग्रीनस्पैन एवं इमैन्यएुल साएज


प्रश्नः अक्टूबर 2019 में तुर्की ने सीरिया के खिलाफ किस ऑपरेशन के तहत जमीनी व हवाई हमले किए?
(a) ऑपरेशन साइलेंट वैली
(b) ऑपरेशन डेजर्ट स्टॉर्म
(c) ऑपरेशन पीस स्प्रिंग
(d) ऑपरेशन अरब स्प्रिंग

Get PDF of quiz, answer and explanations by directly paying Rs. 50 through paytm or google pay o phone pe to 9818187354. And mail us to [email protected].


प्रश्नः अक्टूबर 2019 में तुर्की ने सीरिया के किस मिलिशिया के खिलाफ जमीनी व हवाई हमले किए?
(a) एक्सवाईजेड मिलिशिया
(b) एसएफएस मिलिशिया
(c) वाईपीजी मिलिशिया
(d) जेडटीएस मिलिशिया


प्रश्नः वर्ष 2019 का साहित्य का नोबेल पुरस्कार किसे दिया गया है?
(a) ओल्गा तोकार्कजुक
(b) जोखा ओल्हार्थी
(c) डैविड ग्रोसमैन
(d) पीटर हांडके


प्रश्नः वर्ष 2018 का साहित्य का नोबेल पुरस्कार किसे दिया गया है?
(a) जोखा ओल्हार्थी
(b) पीटर हांडके
(c) ओल्गा तोकार्कजुक
(d) डैविड ग्रोसमैन

कृपया प्रतिमाह ई-बुक सब्सक्राइब कर हमारे इस प्रयास को जारी रखने में सहायता करें। एक साल तक व्याख्या सहित क्विज की पीडीएफ सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। यहां केवल उच्च मानकता के प्रश्न हैं जो कहीं नहीं मिलेंगे।


प्रश्नः हाल में किस ग्रह के 20 चंद्रमाओं की खोज की गई है जिससे वह सर्वाधिक चंद्रमा वाला ग्रह हो गया है?
(a) नेपच्युन
(b) बृहस्पति
(c) शनि
(d) मंगल


प्रश्नः हाल में शुरू किया गया ‘ध्रुव’ (DHRUV) कार्यक्रम का क्या उद्देश्य है?
(a) ओलंपिक के लिए बच्चों को स्कूली स्तर पर ही प्रशिक्षित करना
(b) स्कूली स्तर पर ही बच्चों को नवाचार के लिए प्रेरित करना
(c) कुशाग्र बच्चों की पहचान कर उन्हें उत्कृष्टता केंद्र में मार्गदर्शन देना
(d) देश के सभी स्कूलों के बच्चों में राष्ट्र प्रेम की भावना भरना

CLICK HERE TO GET PDF OF 1-15 OCTOBER 2019 QUIZ IN HINDI


प्रश्नः हाल में किस उद्देश्य से ‘सुमन’ (SUMAN) योजना की शुरुआत की गई?
(a) महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित करना
(b) विज्ञान के क्षेत्र में महिलाओं शोधार्थियों की भागीदारी बढ़ाना
(c) प्रत्येक ग्रामीण परिवार में सौर लैम्प उपलब्ध करना
(d) अस्पताल में मातृ और शिशु मृत्यु की रोकथाम उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें


प्रश्नः किसी भारतीय-अमेरिकी को अमेरिका के ‘सब्सटैंस एब्यूज एंड मेंटल हेल्थ सर्विसेज एडमिनिस्ट्रेशन’ (SAMHSA) के राष्ट्रीय सलाहकार समिति के पैनल में नियुक्त किया गया?
(a) अरुणा मिलर
(b) सुमन रंगनाथन
(c) मनीषा गायकवाड
(d) संपत शिवांग

CLICK HERE FOR 1-30 SEPTEMBER 2019 QUIZ, ANSWER AND EXPLANATION


October 9, 2019 (Answers will here only for 12 hours)

प्रश्नः कचारी, हाजोंग, कोच, मान एवं राभा, जो हाल में चर्चा में रहे/रहीं, क्या हैं?
(a) विलुप्तप्राय जनजातीय भाषाएं
(b) सारस पक्षी का भारत में विभिन्न जगहों पर स्थानीय नाम
(c) मेघालय की जनजातियां
(d) भारत में स्थित गिद्ध प्रजनन व संरक्षण केंद्र


प्रश्नः हाल में किस उद्देश्य से ‘जेमिनी’ (GEMINI) उपकरण का शुभारंभ किया गया है?
(a) ग्रामीण स्कूलों में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की शिक्षा के लिए
(b) पराली को सुरक्षित तरीके से जलाने के लिए
(c) मछुआरों की मदद के लिए
(d) किसानों को मौसम की सटीक जानकारी पहुंचाने के लिए

कृपया प्रतिमाह ई-बुक सब्सक्राइब कर हमारे इस प्रयास को जारी रखने में सहायता करें। एक साल तक व्याख्या सहित क्विज की पीडीएफ सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। यहां केवल उच्च मानकता के प्रश्न हैं जो कहीं नहीं मिलेंगे।


प्रश्नः वैश्विक प्रतिस्पर्धा सूचकांक 2019 में भारत की रैंकिंग क्या है?
(a) 58वीं
(b) 61वीं
(c) 68वीं
(d) 78वीं


प्रश्नः वैश्विक प्रतिस्पर्धा सूचकांक 2019 में सर्वोच्च रैंकिंग किस देश को प्राप्त हुयी है?
(a) सिंगापुर
(b) स्विटजरलैंड
(c) न्यूजीलैंड
(d) यूएसए


प्रश्नः वैश्विक प्रतिस्पर्धा सूचकांक 2019 किसके द्वारा जारी किया गया?
(a) विश्व बैंक
(b) संयुक्त राष्ट्र संघ
(c) इनसीड
(d) विश्व आर्थिक मंच


प्रश्नः किन वैज्ञानिकों को वर्ष 2019 का रसायन का नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ है?
(a) एम. स्टैनले व्हीटिंघम, रिचर्ड हैंडसन व अकिरा सुजुकी
(b) जॉन गुडएनफ, एम. स्टैनले व्हीटिंघम और अकिरा योशिनो
(c) रिचर्ड हैंडरसन, जॉन गुडएनफ व अकिरा सुजुकी
(d) जॉन गुडएनफ, अकिरा योशिनो व ब्रायन बी. कोबिल्का


प्रश्नः वर्ष 2019 का रसायन का नोबेल पुरस्कार किसके विकास के लिए दिया गया है?
(a) क्वासीक्रिस्टल
(b) ग्रीन फ्लुरोसेंट प्रोटीन
(c) लिथियम आयन बैटरी
(d) कंडक्टिव पॉलीमर्स

CLICK HERE TO GET PDF OF 1-15 OCTOBER 2019 QUIZ ANS and Explanation in HINDI


प्रश्नः नोबेल पुरस्कार जीतने वाले अब तक के सबसे उम्रदराज व्यक्ति कौन हैं?
(a) हिडेकी शिराकावा
(b) के. बैरी शार्पलेस
(c) विलियम एस. नोलेस
(d) जॉन बी. गुडएनफ


प्रश्नः फ्रेंच भाषा में राफाले का क्या मतलब होता है?
(a) अपराजित यात्रा
(b) दृश्यता से परे
(c) हवा का झोंका
(d) असीमित आकाश


प्रश्नः भारत को सौंपा गया प्रथम राफाले जेट का क्या नाम है?
(a) एफआई-आर2019
(b) आरबी 001
(c) आईएफ 200
(d) आईआर 002


प्रश्नः ‘माई रोड रील फिल्म कंपीटिशन’ जो कि लघु फिल्मों का विश्व में सबसे बड़ी प्रतिस्पर्धा है, में किस लघु फिल्म को ‘पिपुल्स च्वाइस पुरस्कार’ प्राप्त हुआ है?
(a) चलो जीते हैं
(b) द स्कूल बैग
(c) पीरिएड-एंड ऑफ सेंटेंस
(d) स्पिरिट ऑफ केरलउत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें


प्रश्नः हाल में खबरों में रहे ‘अरहतिया’ कौन/क्या हैं?
(a) ओडिशा की एक आदिम जनजाति
(b) मिजोरम में आदिवासियों द्वारा बनाए जाने वाला झोपड़ीनुमा आवास
(c) पंजाब में दलाली खाने वाले मध्यस्थ
(d) लद्दाख का खानाबदोस समुदायउत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें


प्रश्नः बुनाद किस देश का पोशाक है?
(a) फ्रांस
(b) स्पेन
(c) नार्वे
(d) मंगोलिया

CLICK HERE FOR CURRENT AFFAIRS QUIZ, ANSWERS AND EXPLANATION OCTOBER 2019 (1-31 OCTOBER 2019) PDF HINDI


October 8, 2019 (Answers will here only for 12 hours)

प्रश्नः वर्ष 2019 का भौतिकी का नोबेल पुरस्कार किन तीन वैज्ञानिकों को दिया गया?
1. आर्थर अश्किन
2. जेम्स पीबल्स
3. माइकल मेयर
4. डिडियर क्वेलोज
(a) केवल 2, 3 व 4
(b) केवल 1, 2 व 3
(c) केवल 1, 2 व 4
(d) केवल 1, 3 व 4

कृपया प्रतिमाह ई-बुक सब्सक्राइब कर हमारे इस प्रयास को जारी रखने में सहायता करें। एक साल तक व्याख्या सहित क्विज की पीडीएफ सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। यहां केवल उच्च मानकता के प्रश्न हैं जो कहीं नहीं मिलेंगे।


प्रश्नः वर्ष 2019 का भौतिकी का नोबेल पुरस्कार किस क्षेत्र में खोज के लिए दिया गया?
(a) लेजर भौतिकी के क्षेत्र में खोज के लिए
(b) न्यूट्रिानो ऑसिलेशंस
(c) नीला प्रकाश उत्सर्जित करने वाले डायोड
(d) ब्रह्मांड के बारे में हमारी नई समझ विकसित करने


प्रश्नः वर्ष 2019 का भौतिकी का नोबेल पुरस्कार किस एक्सोप्लैनेट की खोज के लिए दिया गया है?
(a) ग्लिसी 581सी
(b) रॉस 128बी
(c) केप्लर 186एफ
(d) 51 पेगासी बी

यूपीएससी करेंट अफेयर्स टेस्ट सीरिज के साथ इन प्रश्नों का उत्तर व व्याख्या निःशुल्क प्राप्त होगी। यहां क्लिक करें


प्रश्नः भारत को किस व्यवस्था के अंतर्गत स्विस बैंक में भारतीय नागरिकों के बैंक खातों में जमा रकम की ब्यौरे की पहली सूची मिली है?
(a) मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए)
(b) क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता (आरसीईपी)
(c) सूचनाओं के स्वतः आदान-प्रदान (एईओआई)
(d) बहुपक्षीय सूचना आदान-प्रदान समझौता (एमआईईए)

CLICK HERE TO GET PDF OF 1-15 OCTOBER 2019 QUIZ IN HINDI


प्रश्नः हाल में ‘भारतीय तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग’ (आईटीईसी) के 55 वर्ष पूरे हुए। यह कार्यक्रम किस मंत्रालय के अधीन संचालित होता है?
(a) विदेश मामलों का मंत्रालय
(b) केंद्रीय वित्त मंत्रालय
(c) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
(d) केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय


प्रश्नः हाल में किस संस्थान ने प्रथम ‘ग्रीन चैनल कम्बिनेशन’ प्राप्त किया?
(a) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
(b) भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी)
(c) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
(d) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन


प्रश्नः हाल में किस विभाग/संस्था के लिए ‘नेशनल ई-ऐस्सेसमेंट केंद्र’ (NeAC) का शुभारंभ किया गया?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड
(c) आयकर विभाग
(d) स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, भारत सरकार


प्रश्नः अक्टूबर 2019 में बर्लिन में आयोजित किस विश्व चैंपियनशिप में सुरेंद्र सिंह ने तीन विश्व रिकॉर्ड बनाए?
(a) विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप
(b) विश्व पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप
(c) विश्व आधुनिक पेंटाथलॉन चैंपियनशिप
(d) वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप


प्रश्नः 63वें धर्मचक्र प्रवर्तन दिन कहां आयोजित हुआ?
(a) वाराणसी
(b) बोधगया
(c) नागपुर
(d) ग्रेटर नोएडा


प्रश्नः कन्नन रमेश को किस देश के सर्वोच्च न्यायालय का न्यायिक आयुक्त नियुक्त किया गया है?
(a) न्यूजीलैंड
(b) आयरलैंड
(c) ब्रुनेई
(d) मोरक्को


October 7, 2019 (Answer will here only for 12 hours)

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा ‘जियोटेल’ क्या है?
(a) नासा द्वारा चिली के मरुस्थल में स्थापित शून्य चुंबकीय क्षेत्र
(b) संयुक्त राष्ट्र संघ के सदस्य देशों द्वारा आरंभ ‘पृथ्वी संरक्षण परियोजना’
(c) विश्व के 20 देशों के सहयोग से हवाई द्वीप में स्थापित विश्व का सबसे बड़ा वेधशाला
(d) पृथ्वी के मैग्नेटोस्फेयर का चंद्रमा की ओर वाला हिस्सा

कृपया प्रतिमाह ई-बुक सब्सक्राइब कर हमारे इस प्रयास को जारी रखने में सहायता करें। एक साल तक व्याख्या सहित क्विज की पीडीएफ सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। यहां केवल उच्च मानकता के प्रश्न हैं जो कहीं नहीं मिलेंगे।


प्रश्नः निम्नलिखित में से किन तीन वैज्ञानिकों को वर्ष 2019 का चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया?
1. विलियम काइलिन जूनियर
2. सर पीटर रैटक्लिफ
3. जेफरी सी. हॉल
4. ग्रेग सेमेंजा
(a) 2, 3 व 4
(b) 1, 2 व 4
(c) 1, 2 व 3
(d) 1, 3 व 4


प्रश्नः वर्ष 2019 का चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार किस क्षेत्र में खोज के लिए दिया गया है?
(a) ऑटोफेगी तंत्र की खोज के लिए
(b) गोलकृमि परजीवियों से हुए संक्रमण के खिलाफ उपचार की खोज के लिए
(c) मलेरिया के खिलाफ विशिष्ट खोज के लिए
(d) ऑक्सीजन स्तरों में परिवर्तन के प्रति मानव कोशिकाओं की प्रतिक्रिया


प्रश्नः भारत का जुड़वा फलों वाला नारियल का एकमात्र फल किस गार्डेन में स्थित है?
(a) गवर्नमेंट बोटैनिकल गार्डेंन, ऊटी
(b) ट्रॉपिकल बौटैनिक गार्डेन, त्रिवेंद्रम
(c) आचार्य जगदीश चंद्र बोस इंडियन बोटैनिक गार्डेन, हावड़ा
(d) जवाहरलाल नेहरू बोटैनिकल गार्डेन, गंगटोक


प्रश्नः किस देश से ‘फ्थालिक एनहाइड्राइड’ की अत्यधिक आयात पर घरेलू कंपनियों ने चिंता जाहिर करते हुए सरकार के समक्ष अपना पक्ष रखा है?
(a) तुर्की
(b) चीन
(c) दक्षिण कोरिया
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका

See Earlier CURRENT OBJECTIVE PDF IN HINDI OF ALL MONTHS FOR ALL UPSC, BPSC, UPPCS AND OTHER EXAMS


प्रश्नः भारतीय सेना ने किस जगह 7 अक्टूबर, 2019 को ‘वीर कुटंब रैली’ का आयोजन किया?
(a) कोहिमा, नगालैंड
(b) अख्नूर, जम्मू-कश्मीर
(c) लद्दाख
(d) उदयपुर, राजस्थान


प्रश्नः किसे संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा पर्यावरणीय प्रवर्तन पुरस्कार 2019 प्रदान किया गया?
(a) रमेश पांडे
(b) सुरेश नार्लेकर
(c) अमित नाहर
(d) ओम प्रकाश उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें


प्रश्नः भारतीय मूल के एटोनियो कोस्टा किस देश के प्रधानमंत्री पुनर्निर्वाचित हुए हैं?
(a) स्पेन
(b) अर्जेंटीना
(c) पुर्तगाल
(d) यूनान

यूपीएससी करेंट अफेयर्स टेस्ट सीरिज के साथ इन प्रश्नों का उत्तर व व्याख्या निःशुल्क प्राप्त होगी। यहां क्लिक करें


प्रश्नः हाल में भारतीय वायुसेना के किस शहीद अधिकारी का नाम इंडिया गेट स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में जोड़ा गया है?
(a) रवि खन्ना
(b) विक्रम अभिषेक
(c) वीर प्रताप
(d) अभिसार शर्मा


प्रश्नः प्रथम विश्व कपास दिवस किस तिथि को मनाया गया?
(a) 5 अक्टूबर, 2019
(b) 6 अक्टूबर, 2019
(c) 7 अक्टूबर, 2019
(d) 8 अक्टूबर, 2019


प्रश्नः ‘कॉटन-4’ में किन देशों को शामिल किया जाता है?
(a) केन्या, घाना, बेनिन व बुर्किना फासो
(b) चाड, माली, केन्या व बेनिन
(c) बेनिन, बुर्किना फासो, चाड व माली
(d) बेनिन, मोरक्को, घाना एवं चाड

इन प्रश्नों का कोचिंग संस्थान या अन्य वेबसाइट या ऐप या प्रकाशन में उपयोग करना प्रतिबंधित है। ऐसा करते पाए जाने पर 10 लाख रुपए दंड का भुगतान करना होगा।


प्रश्नः कवियों का 39वां विश्व कांग्रेस कहां आयोजित हुआ?
(a) जयपुर
(b) भुवनेश्वर
(c) कोलकाता
(d) गोवा


प्रश्नः ‘इन्फॉर्मेशन फ्युजन सेंटर-इंडियन ओशन रीजन’ (IFC-IOR), जो सामुद्रिक डेटा साझा करना आरंभ कर दिया है, कहां स्थापित है?
(a) कोचीन
(b) विशाखापट्टनम
(c) गुरुग्राम
(d) ग्रेटर नोएडा उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें


प्रश्नः हाल में किस देश ने 5000 वर्ष पुराना शहर ‘एन एसुरथी’ के अवशेषों का अनावरण किया?
(a) मिस्र
(b) आस्ट्रेलिया
(c) मैक्सिको
(d) इजराइल उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें


प्रश्नः 100 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने वाली/वाला प्रथम भारतीय खिलाड़ी कौन है?
(a) महेंद्र सिंह धोनी
(b) हरमनप्रीत कौर
(c) मिताली राज
(d) विराट कोहली


प्रश्नः जापान ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2019 के विजेता कौन है?
(a) रोजर फेडरर
(b) एंडी मरे
(c) जॉन मिलमैन
(d) नोवाक जोकोविच

CLICK HERE FOR 1-30 SEPTEMBER 2019 QUIZ, ANSWER AND EXPLANATION


October 5-6, 2019 (Answer will here only for 12 hours)

प्रश्नः एशिया का प्राचीनतम बांस जीवाष्म ‘बम्बुसिकल्मस तिरापेंसिस’ (Bambusiculmus tirapensis) भारत के किस राज्य में प्राप्त हुआ है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) असम
(c) मिजोरम
(d) राजस्थान
कृपया प्रतिमाह ई-बुक सब्सक्राइब कर हमारे इस प्रयास को जारी रखने में सहायता करें। एक साल तक व्याख्या सहित क्विज की पीडीएफ सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। यहां केवल उच्च मानकता के प्रश्न हैं जो कहीं नहीं मिलेंगे।


प्रश्नः देश का पहला ई-अपशिष्ट क्लिनिक किस शहर में स्थापित होगा?
(a) देहरादून
(b) पूणे
(c) भोपाल
(d) गुरुग्राम


प्रश्नः किस राज्य ने केंद्र सरकार द्वारा भारतीय वन अधिनियम 1927 में संशोधन प्रस्ताव को भारतीय संविधान के अनुच्छेद 371जी के तहत राज्य को प्राप्त विशेषाधिकारों का उल्लंघन मानकर खारिज कर दिया?
(a) मणिपुर
(b) मिजोरम
(c) नगालैंड
(d) अरुणाचल प्रदेश
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें


प्रश्नः माइक्रोफिनांस संस्थानों से कर्ज के लिए ग्रामीण क्षेत्र में पारिवारिक आय सीमा बढ़ाकर कितना कर दिया गया है?
(a) 1.25 लाख रुपए
(b) 1.50 लाख रुपए
(c) 1.75 लाख रुपए
(d) 2.00 लाख रुपए
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें


प्रश्नः निम्ननिलिखित में से किस संस्था द्वारा ‘हरित पटाखा’ विकसित किया गया है?
(a) डीआरडीओ
(b) इसरो
(c) सीएसआईआर
(d) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइं

BUY CURRENT OBJECTIVE PDF IN HINDI OF ALL MONTHS FOR ALL UPSC, BPSC, UPPCS AND OTHER EXAMS


प्रश्नः बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की भारत यात्रा के क्रम में 5 अक्टूबर, 2019 को भारत एवं बांग्लादेश के बीच कितने समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए?
(a) पांच
(b) छह
(c) सात
(d) आठ


प्रश्नः दशैं त्योहार के कौन से दिन नेपाल में फुलपाती त्योहार मनाया जाता है?
(a) सातवें दिन
(b) आठवें दिन
(c) नौवें दिन
(d) छठे दिन
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें


प्रश्नः किस राज्य के पश्चिमी जलेफा में विशेष आर्थिक जोन की स्थापना को मंजूरी दी गई है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) नगालैंड
(c) मणिपुर
(d) त्रिपुरा


प्रश्नः भारत में पहला ‘नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन’ (NBA) मैच किन दो टीम के बीच आयोजित हुआ?
(a) गोल्डेन स्टेट वैरियर्स बनाम इंडियाना पेसर्स
(b) सैक्रामेंटो किंग्स बनाम गोल्डेन स्टेट वैरियर्स
(c) इंडियाना पेसर्स बनाम सैक्रामेंटो किंग्स
(d) शिकागो बुल्स बनाम टोरंटो रैप्टर्स
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें


प्रश्नः नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) का पहला मैच भारत में कहां आयोजित हुआ?
(a) मुंबई में
(b) नई दिल्ली में
(c) बंगलुरू में
(d) हैदराबाद में


प्रश्नः हरित पटाखों (ग्रीन फायरक्रैकर्स ) को किसकी संस्तुति लेना जरूरी है?
(a) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ)
(b) पेट्रोलियम एवं विस्फोटक सुरक्षा संगठन (पीईएसओ)
(c) सीएसआईआर-राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान (सीएसआईआर-नीरी)
(d) विज्ञान एवं पर्यावरण केंद्र (सीएसई)


प्रश्नः किस शहर में मेट्रो परियोजना के लिए आरे वन के पेड़ों को काटने के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन हुआ?
(a) मुंबई
(b) लखनऊ
(c) जयपुर
(d) भोपाल
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें


प्रश्नः प्रधानमंत्री की ‘क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा एवं विकास’ (SAGAR) अवधारणा का संबंध किस क्षेत्र से है?
(a) एशिया-प्रशांत
(b) दक्षिण-एशिया
(c) दक्षिण-पूर्व एशिया
(d) हिंद महासागर
CLICK HERE FOR CURRENT AFFAIRS QUIZ, ANSWERS AND EXPLANATION OCTOBER 2019 (1-31 OCTOBER 2019) PDF HINDI


प्रश्नः हिंद महासागर के 10 तटीय देशों का दूसरा ‘सामुद्रिक सम्मलेन ’ (मैरिटाइम कनक्लेव) अक्टूबर 2019 में कहां आयोजित हुआ?
(a) कोचीन
(b) जामनगर
(c) मुंबई
(d) गोवा
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें


प्रश्नः हाल में लंदन के नेशनल वेस्टमिंस्टर बैंक में जमा 10 लाख पांउड की राशि किसे सौपने का निर्णय किया?
(a) हैदराबाद के निजाम के वंशजों को
(b) जम्मू-कश्मीर के हरि सिंह के वंशजों को
(c) जूनागढ़ के बबाई वंश के उतराधिकार को
(d) त्रवणकोर देशी राज्य के शासकों को

CLICK HERE FOR 1-30 SEPTEMBER 2019 QUIZ, ANSWER AND EXPLANATION


October 4, 2019 (Answer will here only for 12 hours)

प्रश्नः किस रेलगाड़ी का नाम बदलकर ‘सरबत दा भला एक्सप्रेस’ कर दिया गया है?
(a) कालका मेल एक्सप्रेस
(b) पंजाब मेल एक्सप्रेस
(c) शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस
(d) नई दिल्ली-लुधियाना इंटरसिटी
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

इन प्रश्नों का कोचिंग संस्थान या अन्य वेबसाइट या ऐप या प्रकाशन में उपयोग करना प्रतिबंधित है। ऐसा करते पाए जाने पर 10 लाख रुपए दंड का भुगतान करना होगा।


प्रश्नः ‘सरबत दा भला एक्सप्रेस’ नई दिल्ली से सुल्तानपुर लोधी होते हुए लाहियां खास तक जाएगी। सुल्तानपुर लोधी क्यों प्रसिद्ध है?
(a) गुरू नानक देवजी का जन्म यहीं हुआ था।
(b) गुरू नानक देवजी की मृत्यु यहीं हुयी थी।
(c) गुरू नानक देवजी को यहीं पर ज्ञान की प्राप्ति हुयी थी।
(d) गुरू नानक देवजी को आरंभिक शिक्षा यहीं प्राप्त हुयी थी।
कृपया प्रतिमाह ई-बुक सब्सक्राइब कर हमारे इस प्रयास को जारी रखने में सहायता करें। एक साल तक व्याख्या सहित क्विज की पीडीएफ सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। यहां केवल उच्च मानकता के प्रश्न हैं जो कहीं नहीं मिलेंगे।


प्रश्नः ‘ऑडियो ओडिगोज’ की शुरुआत किसके लिए की गई है?
(a) ग्रामीण स्कूलों के लिए
(b) पर्यटन स्थलों के लिए
(c) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए
(d) प्रौद्योगिकी संस्थानों के लिए
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें


प्रश्नः अंतरराष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस किस तिथि को मनाया गया?
(a) 1 अक्टूबर, 2019
(b) 2 अक्टूबर, 2019
(c) 3 अक्टूबर, 2019
(d) 4 अक्टूबर, 2019
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें


प्रश्नः ‘वयोश्रेष्ठ सम्मान 2019’ किस मंत्रालय द्वारा प्रदान किया गया?
(a) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(b) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय
(c) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
(d) केंद्रीय गृह मंत्रालय
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें


प्रश्नः अंतरराष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस 2019 की थीम क्या थी?
(a) वृद्ध मानवाधिकार चैंपियंस का सम्मान
(b) जैसा भविष्य हम चाहते हैं-सभी के लिए समाज का प्रोत्साहन
(c) आयु समानता की ओर यात्रा
(d) वृद्ध जनों का अधिकार
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें


प्रश्नः हाल में खबरों में रही ‘साइटस इनवर्सस’ क्या है?
(a) किसी महिला दो जुड़वा बच्चे होना
(b) आंख की पुतलियों के उल्टा होने की प्रवृत्ति
(c) शरीर इस कदर लोचदार होना कि सिर 360 डिग्री घूम सके
(d) शरीर के मुख्य अंगों का आईना जैसी उल्टी तस्वीर के रूप में होना


प्रश्नः डॉ. कोलुथुर गोपालन, जिनका हाल में निधन हो गया, से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. वे भारत सरकार के स्वास्थ्य सचिव रह चुके थे।
2. वे राष्ट्रीय पोषण संस्थान के निदेशक रह चुके थे।
3. वे भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद् के महानिदेशक (डीजी) रह चुके थे।
4. वे राष्ट्रीय पोषण फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष थे।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1, 3 व 4
(b) केवल 2, 3 व 4
(c) केवल 1, 2 व 3
(d) 1, 2, 3 व 4

CLICK HERE TO GET PDF OF 1-15 OCTOBER 2019 QUIZ IN HINDI


प्रश्नः टायफून मिताग से किस देश में अक्टूबर 2019 में 9 लोगाेंं की मृत्यु हो गई?
(a) इंडोनेशिया
(b) थाईलैंड
(c) फिलीपींस
(d) दक्षिण कोरिया


प्रश्नः भारत की पहली निजी रेलगाड़ी तेजस किन दो स्टेशनों के बीच आरंभ हुयी है?
(a) दिल्ली-मुंबई
(b) दिल्ली-कटरा
(c) दिल्ली-लखनऊ
(d) दिल्ली-वाराणसी
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें


प्रश्नः नोमाडिक एलीफैंट 2019 किन दो देशों के बीच युद्धाभ्यास का नाम है?
(a) भारत-इंडोनेशिया
(b) भारत-दक्षिण कोरिया
(c) भारत-मंगोलिया
(d) भारत-मालदीव
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें


प्रश्नः किन दो देशों के बीच ‘एक्यूवेरियन अभ्यास 2019’ का आयोजन हुआ?
(a) भारत-लाओस
(b) भारत-ओमान
(c) भारत-जापान
(d) भारत-मालदीव
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें


प्रश्नः निम्नलिखित में से किस संस्थान द्वारा ‘ब्लड4पेट’ नामक ऐप का शुभारंभ किया गया?
(a) सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय
(b) तमिलनाडु वेटेरिनरी व एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी
(c) महाराष्ट्र एनिमल एंड फिशिरिज साइंसेज यूनिवर्सिटी
(d) कामधेनु यूनिवर्सिटी, गांधीनगर
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें


प्रश्नः विश्व प्राणी अधिकार दिवस किस तिथि को मनाया गया?
(a) 2 अक्टूबर, 2019
(b) 3 अक्टूबर, 2019
(c) 4 अक्टूबर, 2019
(d) 5 अक्टूबर, 2019
उत्तरः c

BUY CURRENT OBJECTIVE PDF IN HINDI OF ALL MONTHS FOR ALL UPSC, BPSC, UPPCS AND OTHER EXAMS


प्रश्नः सार्वजनिक क्षेत्र के किस कंपनी का आईपीओ को हाल में रिकॉर्ड 112 गुणा सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ?
(a) भारतीय रेलवे
(b) आईआरसीटीसी
(c) डीआरडीओ
(d) एयर इंडिया
-उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें


प्रश्नः जापान एवं दक्षिण कोरिया में कई लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार ‘प्वाइजन फायर कोरल फंगस’ की खोज किस देश में की गई है?
(a) ब्राजील
(b) भारत
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) आस्ट्रेलिया

BUY CURRENT OBJECTIVE PDF IN HINDI OF ALL MONTHS FOR ALL UPSC, BPSC, UPPCS AND OTHER EXAMS


प्रश्नः सत्यप्रिया मोहाथेरा, जिनका हाल में देहांत हो गया, किस देश के दूसरा सबसे बड़ा बौद्ध भिक्षु थे?
(a) श्रीलंका
(b) जापान
(c) थाईलैंड
(d) बांग्लादेश
उत्तरः d


प्रश्नः नीति आयोग ने किसके सहयोग से ‘यूथ कोः लैब’ का शुभारंभ किया?
(a) यूनेस्को
(b) विश्व आर्थिक मंच
(c) यूएनडीपी
(d) माइक्रोसॉफ्ट
उत्तरः c

CLICK HERE FOR 1-30 SEPTEMBER 2019 QUIZ, ANSWER AND EXPLANATION


October 3, 2019

प्रश्नः किस राज्य में ‘ग्राम सचिवालय प्रणाली’ का शुभारंभ किया गया है?
(a) तेलंगाना
(b) आंध्र प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) केरल


प्रश्नः प्रधानमंत्री मोदी द्वारा हाल में दिया गया ‘आइंस्टाइन चैलेंज’ क्या है?
(a) आइंस्टाइन के सिद्धांत को गलत सिद्ध करना
(b) सिंगल यूज प्लास्टिक का विकल्प खोजना
(c) जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए उपाय सुझाना
(d) इनोवेशन के जरिये महात्मा गांधी के विचारों को बढ़ावा देन

CLICK HERE FOR CURRENT AFFAIRS QUIZ, ANSWERS AND EXPLANATION OCTOBER 2019 (1-31 OCTOBER 2019) PDF HINDI


प्रश्नः वंदे भारत एक्सप्रेस से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह ट्रेन 18 का नया नाम है।
2. पहली वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी नई-दिल्ली वाराणसी के बीच फरवरी 2019 में आरंभ हुयी थी।
3. इस ट्रेन के डब्बों का निर्माण रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में हुआ है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
—–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

BUY CURRENT OBJECTIVE PDF IN HINDI OF ALL MONTHS FOR ALL UPSC, BPSC, UPPCS AND OTHER EXAMS


प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने 3 अक्टूबर, 2019 को नई दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया?
(a) उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू
(b) प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
(c) गृह मंत्री श्री अमित शाह
(d) रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह
—–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें


प्रश्नः भारत की सहायता से किस देश में ईएनटी अस्पताल का निर्माण हुआ है, जिसका हाल में उद्घाटन किया गया?
(a) मालदीव
(b) अफगानिस्तान
(c) मॉरीशस
(d) श्रीलंका
—–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें


प्रश्नः किस संस्थान के ग्रामोदय परिसर का नाम बदलकर ‘महात्मा गांधी ग्रामोदय परिसर’ कर दिया गया?
(a) आईआईटी बंबई
(b) आईआईटी कानपुर
(c) आईआईएम अहमदाबाद
(d) आईआईटी दिल्ली
—–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें


प्रश्नः ‘मो सरकार’ कार्यक्रम से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह कार्यक्रम पश्चिम बंगाल में आरंभ किया गया है।
2. यह कार्यक्रम लोगों की फीडबैक जानने के लिए आरंभ किया गया है।
3. सरकारी कर्मचारियों की प्रोन्नति को भी इस कार्यक्रम का आधार बनाया गया है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
—–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

यूपीएससी करेंट अफेयर्स टेस्ट सीरिज के साथ इन प्रश्नों का उत्तर व व्याख्या निःशुल्क प्राप्त होगी। यहां क्लिक करें


प्रश्नः भारत में मानसूनी वर्षा के संदर्भ में प्रयुक्त किए जाने वाला ‘दीर्घावधिक औसत’ यानी एलपीए वर्षा की कितनी मात्रा का द्योतक है?
(a) 96 सेंटीमीटर
(b) 100 सेंटीमीटर
(c) 89 सेंटीमीटर
(d) 92 सेंटीमीटर
—–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें


प्रश्नः ‘प्रकाश’ पोर्टल से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह पोर्टल 3 अक्टूबर, 2019 को लॉन्च किया गया।
2. इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित करना है।
3. इसका विकास पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने किया है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
CLICK HERE FOR CURRENT AFFAIRS QUIZ, ANSWERS AND EXPLANATION OCTOBER 2019 (1-31 OCTOBER 2019) PDF HINDI


प्रश्नः गंगा नदी में मूर्तियों के विसर्जन पर कितनी राशि के दंड का प्रावधान किया गया है?
(a) 25000 रुपए
(b) 50,000 रुपए
(c) 75,000 रुपए
(d) एक लाख रुपए


प्रश्नः महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में किस राज्य ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में गांधी पीठ स्थापित करने तथा सभी कॉलेजों में गांधी स्तंभ निर्माण करने की घोषणा की है?
(a) हरियाणा
(b) उत्तर प्रदेश
(c) केरल
(d) मध्य प्रदेश
—–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें


प्रश्नः शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह पुरस्कार विज्ञान के क्षेत्र में उपलब्धियों के लिए राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी भारत द्वारा प्रदान किया जाता है।
2. यह पुरस्कार वैसे वैज्ञानिकों को प्रदान किया जाता है जो 45 वर्ष से कम उम्र के हैं।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 व 2, दोनों
(d) न तो 1 न ही

कृपया प्रतिमाह ई-बुक सब्सक्राइब कर हमारे इस प्रयास को जारी रखने में सहायता करें। एक साल तक व्याख्या सहित क्विज की पीडीएफ सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। यहां केवल उच्च मानकता के प्रश्न हैं जो कहीं नहीं मिलेंगे।


प्रश्नः चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2019 के पुरुष एकल का विजेता कौन है?
(a) एंडी मरे
(b) रोजर फेडरर
(c) राफेल नडाल
(d) मात्तेओ बेरेत्तिनी
—–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें


प्रश्नः किसने हरी झंडी दिखाकर फिट इंडिया प्लॉग रन’ की शुरुआत की?
(a) प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
(b) उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू
(c) गृह मंत्री श्री अमित शाह
(d) खेल मंत्री किरेन रिजीज


प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय द्वारा ‘डिजिटल चरखा’ का अनावरण किया गया?
(a) केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय
(b) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(c) इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(d) ग्रामीण विकास मंत्रालय

CLICK HERE FOR SEPTEMBER 2019 QUIZ, ANSWER AND EXPLANATION


October 2, 2019

प्रश्नः हाल में खबरों में रही निम्नलिखित प्रजातियों पर विचार कीजिएः
1. हिमालयन पूंछ रहित बुशब्लू
2. ब्लू बैरॉन (यूथेलिया तेलचिनिया)
3. ट्रेशिया ऑरिप्लीना
उपर्युक्त में से कौन सी प्रजाति/प्रजातियां तितली की हैं?
(a) केवल 1 व 3
(b) केवल 2
(c) केवल 1 व 2
(d) 1, 2 व 3

कृपया प्रतिमाह ई-बुक सब्सक्राइब कर हमारे इस प्रयास को जारी रखने में सहायता करें। एक साल तक व्याख्या सहित क्विज की पीडीएफ सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। यहां केवल उच्च मानकता के प्रश्न हैं जो कहीं नहीं मिलेंगे।


प्रश्नः ‘सर्वाधिक प्रभावी स्वच्छता राजदूत’ पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
(a) बिंदेस्वरी पाठक
(b) सचिन तेंदुलकर
(c) अमिताभ बच्चन
(d) अक्षय कुमार


प्रश्नः पर्यटन पर्व 2019 किसको समर्पित है?
(a) सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध
(b) जनजातीय उत्पाद
(c) महात्मा गांधी की 150वीं जयंती
(d) स्वच्छ भारत अभियान


प्रश्नः पर्यटन पर्व 2019 का संदेश क्या है?
(a) प्लास्टिक को ना कहें
(b) करें स्थानीय संस्कृति का सम्मान
(c) देखो अपना देश
(d) जल अमूल्य संसाधन है


प्रश्नः निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिएः
1. अस्कोट वन्यजीव अभ्यारण्यः हिमाचल प्रदेश
2. नेवरा घाटी राष्ट्रीय उद्यानः लद्दाख
3. गोविंद वन्यजीव अभ्यारण्यः उत्तराखंड
उपर्युक्त में से कौन सा/से युग्म सुमेलित है/हैं?
(a) केवल 3
(b) केवल 1 व 2
(c) केवल 1
(d) 1, 2 व 3

—–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें


प्रश्नः भारत की सबसे उम्रदराज चिंपांजी ‘रीटा’ का किस चिडि़याघर में निधन हो गया?
(a) नंदनकानन नेशनल पार्क, ओडिशा
(b) इंदिरा गांधी जूनॉजिक पार्क, विशाखापट्नम
(c) नेशनल जूलॉजिकल पार्क, नई दिल्ली
(d) असम राज्य जू सह बोटैनिक गार्डेन

—–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें


प्रश्नः हाल में खोजी गई ‘इडियोप्स नीलागिरी’ निम्नलिखित में से किसकी प्रजाति है?
(a) सांप
(b) मकड़ी
(c) मेढ़क
(d) मछली


प्रश्नः हाल में खबरों में रहा कुल्धिया वन्यजीव अभ्यारण्य किस राज्य में स्थित है?
(a) ओडिशा
(b) केरल
(c) महाराष्ट्र
(d) अरुणाचल प्रदेश

—–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें


प्रश्नः किस रेलगाड़ी के विलंब होने पर यात्रियों को देरी के हिसाब से क्षतिपूर्ति दिए जाने की घोषणा की गई है?
(a) राजधानी एक्सप्रेस
(b) तेजस एक्सप्रेस
(c) शताब्दी एक्सप्रेस
(d) वंदे भारत एक्सप्रेस


प्रश्नः महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में किस राज्य विधानसभा की 2 अक्टूबर, 2019 से लगातार 36 घंटे तक विशेष बैठक आयोजित हुयी?
(a) गुजरात
(b) उत्तर प्रदेश
(c) ओडिशा
(d) उत्तराखंड


प्रश्नः बलात्कार के आरोप लगने के पश्चात कृष्णा बहादुर महारा ने किस पद से त्यागपत्र दे दिया?
(a) नेपाल के मुख्य न्यायाधीश
(b) नेपाल के विदेश मंत्री
(c) सिंगापुर केंद्रीय बैंक के गवर्नर
(d) नेपाली संसद के स्पीकर


प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन सा राज्य पूर्ण विद्युतीकृत हो गया है?
(a) तेलंगाना
(b) उत्तर प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) मध्य प्रदेश


प्रश्नः महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर किस विश्वविद्यालय को प्लास्टिक मुक्त घोषित किया गया?
(a) जवाहर लाल नेहरू
(b) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
(c) दिल्ली विश्वविद्यालय
(d) जामिया मिलिया इस्लामिया


प्रश्नः संयुक्त राज्य अमेरिका ने बलात श्रम के चलते किन पांच देशों से आयात रोक दिया है?
1. इंडोनेशिया
2. मलेशिया
3. चीन
4. ब्राजील
5. जिम्बाब्वे
(a) 2, 3, 4 व 5
(b) 1, 2, 3 व 5
(c) 1, 2, 3 व 4
(d) 2, 4 व 5

UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट आधारित टेस्ट सीरिज प्रश्नों के लिए यहां क्लिक करें


प्रश्नः जेसिये नॉर्मन, जिनका हाल में देहांत हो गया, क्या थीं?
(a) ओपरा गायिका
(b) क्लोनिंग विशेषज्ञ
(c) पुलित्जर से सम्मानित लेखिका
(d) वन्यजीव संरक्षक


प्रश्नः अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में किसे भारत का एक्सक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया गया है?
(a) बिबेक देब्रॉय
(b) जयंती घोष
(c) सुरजीत एस. भल्ला
(d) अभिजीत बनर्जी


प्रश्नः ‘न्यू वेल्थ ऑफ नेशंस’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) जयंती घोष
(b) रघुराम राजन
(c) जगदीश भगवती
(d) सुरजीत एस. भल्ला

CLICK HERE FOR SEPTEMBER 2019 QUIZ, ANSWER AND EXPLANATION


October 1, 2019 (प्रतिदिन क्विज के उत्तर केवल 24 घंटों के लिए उपलब्ध होंगे)

प्रश्नः ‘डेवलपिंग एशिया’ किन देशों को कहा जाता है?
(a) एशिया के ऐसे देश जिन्हें संयुक्त राष्ट् संघ ने इस तरह का दर्जा दिया है।
(b) एशिया के ऐसे देश जिनकी जीडीपी एक ट्रिलियन डॉलर से कम है।
(c) एशियाई विकास बैंक के 45 सदस्यों का एक समूह
(d) यूरोपीय संघ द्वारा एशिया के 45 देशों को दिया गया दर्जा ——–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें


प्रश्नः राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 766 के कोझिकोड-मैसूरू-कोलेगल वन खंड में रात्रि में परिवहन को स्थायी रूप से बंद करने के सर्वोच्च न्यायालय के सुझाव पर व्यापक विरोध प्रदर्शन हुआ। राजमार्ग संख्या 766 किस अभ्यारण्य से होकर गुजरती है?
(a) माथिकेतन नेशनल पार्क
(b) पेरियार नेशनल पार्क
(c) बांदीपुर टाइगर रिजर्व
(d) पराम्बिकुलम टाइगर रिजर्व

कृपया प्रतिमाह ई-बुक सब्सक्राइब कर हमारे इस प्रयास को जारी रखने में सहायता करें। एक साल तक व्याख्या सहित क्विज की पीडीएफ सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। यहां केवल उच्च मानकता के प्रश्न हैं जो कहीं नहीं मिलेंगे।


प्रश्नः जनप्रतिनिधित्व कानून 1951 की किस धारा के तहत सजा पाए व्यक्ति को चुनाव लड़ने पर लगे प्रतिबंध को समाप्त करने या प्रतिबंध अवधि को कम करने का अधिकार चुनाव आयोग को है?
(a) जनप्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा 11
(b) जनप्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा 21
(c) जनप्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा 31
(d) जनप्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा 41 ——–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें


प्रश्नः हाल में सीएसआईआर-एनजीआरआई के वैज्ञानिकों ने प्रयागराज में गंगा एवं यमुना नदी के बीच बहने वाली एक प्राचीन धारा (पैलियोचैनल) खोजा है जो यमुना नदी से किस जगह मिलती है?
(a) मंझनपुर
(b) कांडी
(c) सिराथु
(d) दुर्गापुर

BUY CURRENT OBJECTIVE PDF IN HINDI OF ALL MONTHS FOR ALL UPSC, BPSC, UPPCS AND OTHER EXAMS


प्रश्नः विजू खोटे, जिनका हाल में देहांत हो गया, किस किरदार को निभाने के कारण लोकप्रिय हुए थे?
(a) सांभा
(b) कालिया
(c) शाकाल
(d) रामू काका


प्रश्नः हाल में किस उपलक्ष्य में ‘आरोग्य मंथन’ आयोजित किया गया?
(a) शौचालयों के निर्माण का लक्ष्य पूरा होने पर
(b) आयुर्वेद को अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिलने के उपलक्ष्य में
(c) आयुष्मान भारत के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में
(d) महात्मा गांधी की जंयती के 150 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में

UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट आधारित टेस्ट सीरिज प्रश्नों के लिए यहां क्लिक करें


प्रश्नः उपभोक्ताओं की शिकायतों को संबोधित करने तथा केंद्र सरकार के उपभोक्ता विभाग को मूल्यवान सुझाव देने के लिए कौन सा ऐप का शुभारंभ किया गया है?
(a) कंज्यूमर ऐप
(b) मेरा अधिकार ऐप
(c) सुविधा ऐप
(d) सिटिजन ऐप

CLICK HERE FOR SEPTEMBER 2019 QUIZ, ANSWER AND EXPLANATION


प्रश्नः निम्नलिखित में से किस संगठन के साथ किसी प्रकार के संचार में ‘डॉक्यूमेंट आईडेंटिफिकेशन नंबर’ (डीआईएन) अनिवार्य किया गया है?
(a) प्रधानमंत्री कार्यालय
(b) वस्तु एवं सेवा कर परिषद्
(c) केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड
(d) भारतीय रिजर्व बैंक

CLICK HERE FOR UPSC COMPLETE TEST SERIES FOR PRELIMS 2020 HINDI&ENGLISH


प्रश्नः हाल में भारत सरकार के किस मंत्री ने यह कहा कि ‘वैज्ञानिकों को मंगल पर जीवन खोजने के बजाय जीवन में मंगल खोजना चाहिए’?
(a) श्री नरेंद्र सिंह तोमर
(b) श्री रमेश पोखरियाल निशंक
(c) श्री अर्जुन मुंडा
(d) श्री प्रताप चंद्र सारंगी ——–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें


प्रश्नः किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने प्रदूषण से बचाने के लिए स्कूली बच्चों को ‘एन95’ मास्क वितरित करने का निर्णय लिया है?
(a) महाराष्ट्र
(b) हरियाणा
(c) दिल्ली
(d) तमिलनाडु ——–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें


प्रश्नः भारतीय मौसम विज्ञान संगठन के अनुसार जून-सितंबर के मानसून मौसम 2019 में भारत में कितनी वर्षा हुयी?
(a) एलपीए का 96 प्रतिशत
(b) एलपीए का 104 प्रतिशत
(c) एलपीए का 110 प्रतिशत
(d) एलपीए का 86 प्रतिशत ——–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें


प्रश्नः विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के किस प्रतिस्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाली अन्नु रानी भारत की प्रथम महिला एथलीट बन गईं हैं?
(a) हैमर थ्रो
(b) शॉट पुट
(c) जैवलिन थ्रो
(d) हेप्थालोन


प्रश्नः हर्बट क्लेबर, जिसे 1 अक्टूबर, 2019 को गूगल डूगल में देखा गया, कौन थे?
(a) गणितज्ञ
(b) मनोवैज्ञानिक
(c) अंतरिक्ष विज्ञानी
(d) अभिनेता


प्रश्नः निम्नलिखित में से किस जगह आईपीसीसी कार्य समूह-तृतीय की छठी मूल्यांकन रिपोर्ट पर अंतर सरकारी पैनल के प्रमुख लेखकों की दूसरी बैठक कहां आयोजित हुयी?
(a) ग्रेटर नोएडा
(b) मुंबई
(c) नई दिल्ली
(d) चंडीगढ़ ——–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें


प्रश्नः ‘बड़ा दशायन’ किस देश का सबसे बड़ा त्योहार है?
(a) श्रीलंका
(b) बांग्लादेश
(c) भूटान
(d) नेपाल

CLICK HERE FOR CURRENT AFFAIRS QUIZ, ANSWERS AND EXPLANATION OCTOBER 2019 (1-31 OCTOBER 2019) PDF HINDI

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *