Source: The Hindu, PIB, All India Radio, Down to Earth, India Today, Indian Express, Hindustan Times and Times of India (Very useful for UPSC, UPPCS, BPSC, JPSC, HPSC, UKPSC, MPPSC, BANKING, SSC, RAILWAY AND OTHER CURRENT AFFAIRS BASED COMPETITIVE EXAMINATIONS)
(UPDATED EVERYDAY TILL November 15, 2019) Contact US: 07428811251 (E-Mail: [email protected])
Last updated on November 15, 2019 (To get the pdf of quiz, ans and explanation click any of the given links. Answers and explanation are not provided here to sustain our efforts. If you want it pls mail us. )
प्रश्नः हाल में वायनाद वन्यजीव अभ्यारण्य में पहली बार तीन दुर्लभ प्रजातियां देखी गईं हैं। ये हैंः कैटोक्राइसॉप्स पैनोरमस, यिप्थिमा एस्टीरोप एवं होरागा विओला। ये तीनों किसकी प्रजातियां हैं?
(a) सांप
(b) छिपकली
(c) तितली
(d) मेढ़क
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
रश्नः हाल में वायनाद वन्यजीव अभ्यारण्य में पहली बार तीन दुर्लभ प्रजातियां देखी गईं हैं। ये हैंः कैटोक्राइसॉप्स पैनोरमस, यिप्थिमा एस्टीरोप एवं होरागा विओला। ये तीनों किसकी प्रजातियां हैं?
(a) सांप
(b) छिपकली
(c) तितली
(d) मेढ़क
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
पिछले महीनों के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें
प्रश्नः ‘अक्वा अल्टा’ नामक समुद्री ज्वार के कारण नवंबर 2019 में किस ऐतिहासिक शहर में भयानक बाढ़ आ गई थी?
(a) वेनिस, इटली
(b) लिस्बन, पुर्तगाल
(c) एथेंस, यूनान
(d) रोम, इटली
नोटः अब प्रिंट फॉर्मेट में भी ये क्विज उपलब्ध हैं। परंतु प्रिंट कॉपी 15 दिनों के बजाय माह में एक बार आपको पोस्ट की जाएगी। प्रिंट कॉपी के लिए सब्सक्रिप्शन दर एक साल के लिए 1200 रुपये है। आप 1200 रुपये का भुगतान कर प्रतिमाह एक साल तक प्रश्नों की मासिक पीडीएफ प्राप्त कर सकते हैं। प्रिंट फॉर्मेट के लिए नीचे दिए गए तरीकों (पेटीएम, गूगल पे, फोन पे या डायरेक्ट बैंक में जमा) से भुगतान कर हमें ई-मेल करें।
प्रश्नः हाल में सबरीमाला मंदिर पर सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के संदर्भ में ‘अपरिहार्यता के सिद्धांत’ (डॉक्ट्रिन ऑफ एसेंसियलिटी) चर्चा में रहा। सर्वोच्च न्यायालय के किस वाद में इस सिद्धांत का पहली बार उपयोग (प्रतिपादन) किया गया?
(a) स्टैनिसलॉस बनाम मध्य प्रदेश वाद 1977
(b) मोहम्मद अहमद खान बनाम शाह बानो बेगम
(c) डॉ- एम. इस्माइल फारूखी वाद 1994
(d) शिरूर मठ वाद 1954
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः वशिष्ठ नारायण सिंह, जिनका हाल में देहांत हो गया, किस विषय के विद्वान थे?
(a) भौतिकी
(b) आयुर्वेद
(c) गणित
(d) इतिहास
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस राष्ट्रपति/प्रधानमंत्री ने 11वें ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा नहीं लिया?
(a) मौरिसियो मैक्री
(b) साइरिल रामफोसा
(c) जैर बोलसोनैरो
(d) व्लादीमीर पुतिन
केवल यहां दिए गए 1-15 नवंबर 2019 के प्रश्नों के उत्तर व पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें
एक साल के लिए मेल पर पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां सब्सक्रराइब करें
प्रश्नः गणतंत्र दिवस 2020 समारोहों के मुख्य अतिथि कौन होंगे?
(a) दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति
(b) ब्राजील के राष्ट्रपति
(c) जापानी के प्रधानमंत्री
(d) इजरायल के प्रधानमंत्री
सूंपर्ण नवंबर (1-30 नवंबर, 2019) क्विज, उसके उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।
प्रश्नः केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री के नवंबर 2019 में संबोधन के संदर्भ में निम्नलिखित में से क्या सत्य है?
(a) देश की अर्थव्यवस्था में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों का योगदान 17 प्रतिशत है और लक्ष्य 30 प्रतिशत का रखा गया है।
(b) देश की अर्थव्यवस्था में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों का योगदान 22 प्रतिशत है और लक्ष्य 40 प्रतिशत का रखा गया है।
(c) देश की अर्थव्यवस्था में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों का योगदान 29 प्रतिशत है और लक्ष्य 50 प्रतिशत का रखा गया है।
(d) देश की अर्थव्यवस्था में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों का योगदान 34 प्रतिशत है और लक्ष्य 60 प्रतिशत का रखा गया
Get PDF of these quiz, answer and explanations by directly paying Rs. 28 (for 1-15 November) or Rs. 50 (for 1-30 November) through paytm or google pay or phone pe to 9818187354. And mail us to [email protected].
प्रश्नः रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने किस राज्य में सिस्सेरी नदी पुल का उद्घाटन किया?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) मणिपुर
Last updated on November 14, 2019
प्रश्नः हाल में किस देश में 30 वर्षों के पश्चात पहली बार सिल्वर-बैक्ड शेव्रोतेन यानी माउस डीयर की खोज की गई है?
(a) चीन
(b) भारत
(c) वियतनाम
(d) इंडोनेशिया
प्रश्नः नासा ने ‘अल्टिमा-थुले’-किसी अंतरिक्षयान द्वारा यात्रा की गई सबसे दूर स्थित आकाशीय पिंड, को क्या नया नाम दिया है?
(a) आरोकोथ
(b) काओ बांग
(c) एथीना
(d) हेस्तिया
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः हाल में चर्चा में रही ‘डैंपियर हॉज लाईन’ किस राज्य में स्थित है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) पश्चिम बंगाल
(c) केरल
(d) गुजरात
प्रश्नः सर्वोच्च न्यायालय ने कर्नाटक विधायक मामले में संविधान के किस संशोधन के प्रावधानों के आधार पर यह निर्णय दिया कि ‘दल-बदल के आधार पर जिन विधायकों की सदस्यता समाप्त हो जाती है वे तब तक मंत्री पद पर नियुक्त नहीं हो सकते जब तक कि पुनर्निर्वाचित नहीं होते’?
(a) 88वें संविधान संशोधन
(b) 89वें संविधान संशोधन
(c) 91वें संविधान संशोधन
(d) 93वें संविधान संशोधन
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः ‘इन-कैमरा’ सुनवाई से क्या मतलब है?
(a) वीडियो रिकॉर्डिंग करते हुए मामले की सुनवाई
(b) प्रेस व मीडिया के कैमरे के सामने मामले की सुनवाई
(c) प्राइवेट में सुनवाई जिसके बारे में मीडिया या आम लोगों को पता नहीं चलता
(d) ऐसी सुनवाई जिसमें उत्पीडि़त का पक्ष आरोपी की अनुपस्थिति में सुना जाता है।
पिछले महीनों के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें
प्रश्नः हाल में किस भारतीय को ‘टाइम 100 नेक्स्ट’ सूची में शामिल किया गया है?
(a) पी.वी. सिंधु
(b) हिमा दास
(c) विराट कोहली
(d) दुती चंद
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः 11वां ब्रिक्स सम्मेलन कहां आयोजित हुआ?
(a) बीजिंग
(b) फुर्तलेजा
(c) केपटाउन
(d) ब्रासिलिया
1-15 नवंबर 2019 के करेंट अफेयर्स क्विज को उत्तर एवं व्याख्या सहित पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें
प्रश्नः 11वें ब्रिक्स सम्मेलन की थीम क्या थी?
(a) जलवायु परिवर्तन सभी की समस्या है
(b) समावेशी विकास के बिना सतत विकास संभव नहीं है।
(c) नवाचार भविष्य के लिए आर्थिक विकास
(d) चौथी औद्योगिक क्रांति के लिए नवाचार विचार
प्रश्नः किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में नागरिक-सेना मैत्री पर आधारित ‘मैत्री दिवस’ 14 नवंबर, 2019 को आयोजित हुआ?
(a) जम्मू-कश्मीर
(b) मणिपुर
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) असम
सूंपर्ण नवंबर (1-30 नवंबर, 2019) क्विज, उसके उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।
प्रश्नः किस राज्य ने गन्ना किसानों के लिए ई-गन्ना ऐप का शुभारंभ किया?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) बिहार
(d) मध्य प्रदेश
सूंपर्ण नवंबर (1-30 नवंबर, 2019) क्विज, उसके उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।
प्रश्नः फीफा ने फुटबॉल के विकास के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रम ग्लोबल फुटबॉल का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया है?
(a) दिदियर देशचैंप्स
(b) जोआखिम लो
(c) आर्सिन वेंगर
(d) रॉबर्ट मोरेनो
सूंपर्ण नवंबर (1-30 नवंबर, 2019) क्विज, उसके उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे सर्वाधिक प्रभावी लोक सेवा श्रेणी में गोलडेन लीफ अवार्ड 2019 प्रदान किया गया?
(a) भारत का कॉफी बोर्ड
(b) भारत का चार्य बोर्ड
(c) भारत का तंबाकू बोर्ड
(d) नारियल बिकास बोर्ड
—–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
Last updated on November 13, 2019
प्रश्नः हाल में खबरों में रहीं ‘सिल्वर फॉरगेट मी नॉट’, ‘कॉमन थ्री रिंग’ तथा ‘ब्राउन ओनिक्स’ क्या हैं?
(a) कंप्यूटर मालवेयर/वायरस
(b) विश्व के विभिन्न हिस्सों में तैनात रोबोट
(c) तितली की प्रजातियां
(d) मछली की दुर्लभ प्रजातियां
प्रश्नः चिन्नार वन्यजीव अभ्यारण्य किस राज्य में स्थित है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) केरल
(d) मेघालय
प्रश्नः हाल में भारत के किस स्टेडियम को विश्व स्मारक निगरानी सूची 2020 में शामिल किया गया है?
(a) साल्ट लेक स्टेडियम, कोलकाता
(b) इडेन गार्डेन स्टेडियम, कोलकाता
(c) जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, नई दिल्ली
(d) सरदार वल्लभाई पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद
—–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः अहमदाबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम की डिजाइन किसने तैयार किया था?
(a) वी.भी. दोशी
(b) चार्ल्स कोरिया
(c) हाफीज कॉन्ट्रैक्टर
(d) लॉरी बेकर
—–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः हाल में खबरों में रही ‘कारेज़ प्रणाली’ क्या है?
(a) आंध्र प्रदेश में हस्तशिल्प प्रणाली
(b) नगालैंड में आदिवासियों द्वारा आवास बनाने की प्रणाली
(c) जल आपूर्ति व सिंचाई प्रणाली
(d) यूनानी चिकित्सा की एक उप-पद्धति
—–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः किन दो देशों के बीच पहला संयुक्त त्रिसेना मानवीय सहायता एवं आपदा राहत अभ्यास ‘टाइगर ट्रिम्फ’ नवंबर 2019 में आयोजित हुआ?
(a) भारत-फ्रांस
(b) भारत-श्रीलंका
(c) भारत-जर्मनी
(d) भारत-यूएसए
—–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः जलअश्व, ऐरावत एवं संध्यक जो हाल में खबरों में रहा, क्या हैं?
(a) भारतीय नौसेना में कैडर विभाजन
(b) अंटार्कटिका में भारत के प्रस्तावित शोध स्टेशन
(c) भारतीय नौसेना के जहाज
(d) अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में भारत की तीन सेनाओं का संयुक्त प्रस्तावित सैन्य अड्डा
—–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः ग्रामीण एवं कृषि वित्त पर 6ठी विश्व कांग्रेस कहां आयोजित हुयी?
(a) नई दिल्ली में
(b) मुंबई में
(c) हैदराबाद में
(d) चेन्नई में
पिछले महीनों के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें
प्रश्नः हाल में केंद्र सरकार द्वारा ‘आईडेक्स पोर्टल’ (iDEX Portal) का शुभारंभ किया गया । आइडेक्स पहल का क्या उद्देश्य है ?
(a) आपदा प्रबंधन में नवाचार को बढ़ावा देना
(b) रक्षा क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देना
(c) सरकारी पहलों को देश के सभी परिवारों के द्वार तक पहुंच सुनिश्चित कराना
(d) घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं को त्वरित विधिक व सामाजिक सहायता सुनिश्चित कराना
—–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः कुरिचयाद, मुथांगा, सुल्थान बाथेरी व थोलपेट्टी किस वन्यजीव अभ्यारण्य के फॉरेस्ट रेंज हैं?
(a) इडुक्की वन्यजीव अभ्यारण्य
(b) चिन्नार वन्यजीव अभ्यारण्य
(c) वायनाद वन्यजीव अभ्यारण्य
(d) कन्याकुमारी वन्यजीव अभ्यारण्य
—–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः विश्व निमोनिया दिवस कब मनाया गया?
(a) 10 नवंबर, 2019
(b) 11 नवंबर, 2019
(c) 12 नवंबर, 2019
(d) 13 नवंबर, 2019
—–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः राउला खलाफ किस समाचारपत्र की प्रथम महिला संपादक नियुक्त हुयी हैं?
(a) न्यूयार्क टाइम्स
(b) वाशिंगटन पोस्ट
(c) फिनांसियल टाइम्स
(d) टाइम्स
CURRENT AFFAIRS BASED UPSC PT TEST SERIES QUESTIONS CLICK HERE
प्रश्नः बोलिविया के पूर्व राष्ट्रपति इवो मोरालेस ने त्यागपत्र के पश्चात किस देश में राजनीतिक शरण ली है?
(a) अर्जेंटीना
(b) ब्राजील
(c) मैक्सिको
(d) इक्वेडोर
—–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः राज्य बनने से लेकर नवंबर 2019 तक महाराष्ट्र में कितनी बार राष्ट्रपति शासन लगाये जा चुके हैं?
(a) तीन बार
(b) चार बार
(c) पांच बार
(d) दो बार
प्रश्नः विदेश में स्थित किसी भारतीय दूतावास में भारतीय नौसेना द्वारा नियुक्त प्रथम महिला रक्षा संबंद्ध (डिफेंस एटैची) अधिकारी कौन हैं?
(a) कार्बी गोगोई
(b) नीलिमा शर्मा
(c) अनुराधा पटेल
(d) ज्योति लामा
—–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः सर्वोच्च न्यायालय ने दिल्ली वायु प्रदूषण से निपटने के लिए किस तकनीक को अपनाने की संभावना का सुझाव दिया है?
(a) हाइड्रोजन आधारित जर्मन प्रौद्योगिकी
(b) हाइड्रोजन आधारित जापानी प्रौद्योगिकी
(c) हाइड्रोजन आधारित फ्रांसीसी प्रौद्योगिकी
(d) हाइड्रोजन आधारित दक्षिण कोरियाई प्रौद्योगिकी
Last updated on November 12, 2019
प्रश्नः किस उपलक्ष्य में 12 नवंबर को लोक सेवा प्रसारण दिवस मनाया जाता है?
(a) भारत में ऑल इंडिया रेडियो द्वारा प्रथम प्रसारण के उपलक्ष्य में
(b) भारत में दूरदर्शन द्वारा प्रथम सार्वजनिक प्रसारण आरंभ होने के उपलक्ष्य में
(c) प्रसार भारती की स्थापना के उपलक्ष्य में
(d) महात्मा गांधी द्वारा ऑल इंडिया रेडियो में आने के उपलक्ष्य में
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः हाल में खबरों रही अमेरिका की एच4 वीजा क्या है?
(a) एच-1बी वीजा धारक के जीवनसाथी को वर्क परमिट
(b) पर्यटन वीजा पर जाने वाले लोगों को मांग पर 10 वर्षों के लिए आवासीय वीजा
(c) राजनीतिक या अन्य शरणार्थियों को मूल देश में शांति बहाली तक अमेरिका में रहने व कार्य करने की अनुमति
(d) किसी कार्यक्रम के प्रशिक्षण के लिए वीजा जिसमें प्राथमिक तौर पर रोजगार नहीं है।
प्रश्नः विश्व व्यापार संगठन ने अमेरिका की शिकायत पर भारत द्वारा दी जा रही निर्यात सब्सिडी को किस प्रावधान का उल्लंघन माना?
(a) सब्सिडी एंड काउंटरवेलिंग मीजर्स
(b) स्पेशल सेफगार्ड मेकेनिज्म
(c) सैनिटरी एंड फाइटोसैनिटरी मीजर्स
(d) अंबेर बॉक्स सब्सिडी
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः ‘लोकल कंटेंट सब्सिडी’, जो हाल में चर्चा में रही है, निम्नलिखित में से किसका हिस्सा है?
(a) रीजनल कंप्रीहेंसिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप (आरसीईपी)
(b) विश्व व्यापार संगठन द्वारा अनुमत कृषि सब्सिडी
(c) विश्व व्यापार संगठन द्वारा प्रतिबंध व्यापार से जुड़ी सब्सिडी
(d) भारत-आसियान मुक्त व्यापार समझौता
प्रश्नः सुरंगा बावड़ी, जिसे हाल में विश्व स्मारक निगरानी सूची (वर्ल्ड मोनुमेंट वाच लिस्ट) में शामिल किया गया है, किस राज्य में स्थित है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) महाराष्ट्र
(d) तमिलनाडु
प्रश्नः गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व 12 नवंबर, 2019 को पत्थर साहिब में भी मनाया गया। पत्थर साहिब गुरुद्वारा कहां स्थित है?
(a) गंगटोक
(b) लेह
(c) पूर्वी कामेंग
(d) शिमला
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पर संसदीय कार्यदल ने किस बीमारी के उचित उपचार के लिए ‘हब एंड स्पोक मॉडल’ अपनाने की वकालत की है?
(a) तपेदिक
(b) एचआईवी/एड्स
(c) कैंसर
(d) मलेरिया
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः किस भारतीय द्वारा विकसित ‘साइटोट्रॉन’ नामक कैंसर उपचार उपकरण को संयुक्त राज्य अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने ‘महत्वपूर्ण खोज’ (ब्रेकथ्रो डिवाइस) कहा है?
(a) पी. जगन्नाथ
(b) देवी शेट्टी
(c) रमाकांत देशपांडे
(d) राजा विजय कुमार
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
पिछले महीनों के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें
प्रश्नः भारत के किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश ने इंटरनेट पहुंच को ‘मूल मानव अधिकार’ का दर्जा दिया है?
(a) केरल
(b) दिल्ली
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
केवल 16-30 नवंबर क्विज, उसके उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें
केवल 1-15 नवंबर क्विज, उसके उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें
Last updated on November 11, 2019
प्रश्नः केंद्र सरकार ने किन राज्यों में चार मेडिकल उपकरण पार्क स्थापना को मंजूरी प्रदान की है?
(a) सिक्किम, केरल, ओडिशा व उत्तराखंड
(b) हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, केरल व गुजरात
(c) आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु व केरल
(d) सिक्किम, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु व हिमाचल प्रदेश
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः सैंपल रजिस्ट्रेशन सर्वे (एसआरएस) के अनुसार वर्ष 2014-16 के मुकाबले वर्ष 2015-17 में सशक्त कार्रवाई समूह (ईएजी) वाले राज्यों में मातृत्व मृत्यु दर कम होकर कितनी हो गयी है?
(a) 195 से कम होकर 188
(b) 191 से कम होकर 178
(c) 188 से कम होकर 175
(d) 212 से कम होकर 178
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार ‘मातृत्व मृत्यु’ से क्या तात्पर्य है?
(a) गर्भवती महिला का निधन या गर्भपात के 32 दिनों के भीतर मौत, जिसमें दुर्घटना या आकस्मिक कारणों से मौत शामिल नहीं है।
(b) गर्भवती महिला का निधन या गर्भपात के 32 दिनों के भीतर मौत, जिसमें दुर्घटना या आकस्मिक कारणों से मौत भी शामिल है।
(c) गर्भवती महिला का निधन या गर्भपात के 42 दिनों के भीतर मौत, जिसमें दुर्घटना या आकस्मिक कारणों से मौत भी शामिल है।
(d) गर्भवती महिला का निधन या गर्भपात के 42 दिनों के भीतर मौत, जिसमें दुर्घटना या आकस्मिक कारणों से मौत शामिल नहीं है।
प्रश्नः हाल में किस जगह विश्व के प्रथम सीएनजी पोर्ट टर्मिनल की स्थापना को मंजूरी दी गई है?
(a) विशाखापट्टनम
(b) भावनगर
(c) पारादीप
(d) चेन्नई
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः हाल में किस कॉलेज ने कैंपस के पौधों को क्यूआर कोड प्रदान किया है और मोबाइल से उस कोड को स्कैन करने पर उस पौधा प्रजाति के बारे में सारी सूचनाएं प्राप्त हो जाती है?
(a) संत स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली
(b) टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज
(c) कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग गिंडी
(d) पी.बी. सिद्धार्थ कॉलेज ऑफ आर्टस एंड साइंस
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
CURRENT AFFAIRS BASED UPSC PT TEST SERIES QUESTIONS CLICK HERE
प्रश्नः टी. एन. शेषन जिनका हाल में निधन हो गया, किस कार्यकाल के लिए भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त थे?
(a) 1990-1996
(b) 1993-1999
(c) 1995-2001
(d) 1998-2004
प्रश्नः टी-20 अंतरराट्रीय क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाला प्रथम भारतीय खिलाड़ी कौन है?
(a) कुलदीप यादव
(b) युजवेंद्र चहल
(c) दीपक चाहर
(d) मोहम्मद शमी
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः किस उपलक्ष्य में 11 नवंबर, 2019 को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया गया?
(a) भारत की प्रथम शिक्षा नीति लागू होने के उपलक्ष्य में
(b) मानव संसाधन विकास मंत्रलय की स्थापना के उपलक्ष्य में
(c) अबुल कलाम आजाद के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में
(d) शिक्षा का अधिकार लागू होने के उपलक्ष्य में
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः किस देश के राष्ट्रपति इवो मोरालेस ने नवंबर 2019 में अपने पद से त्यागपत्र दे दिया?
(a) अर्जेंटीना
(b) स्पेन
(c) पराग्वे
(d) बोलिविया
पिछले महीनों के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें
प्रश्नः किस खिलाड़ी ने सबसे कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अर्द्धशतक लगाकर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया?
(a) राधा यादव
(b) तानिया भटिया
(c) शेफाली वर्मा
(d) पूजा वस्त्राकार
प्रश्नः फेड कप 2019 के विजेता कौन सा देश है?
(a) फ्रांस
(b) स्विटजरलैंड
(c) यूएसए
(d) आस्ट्रेलिया
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
Last updated on November 10, 2019
प्रश्नः किस स्कीम के तहत दिल्ली के अनधिकृत कॉलनियों में रहने वालों को भू-स्वामित्व अधिकार देने की घोषणा प्रधानमंत्री ने की है?
(a) प्रधानमंत्री दिल्ली घर योजना
(b) प्रधानमंत्री अपना घर योजना
(c) प्रधानमंत्री जन राजधानी योजना
(d) प्रधानमंत्री उदय योजना
प्रश्नः हाल में के- उल्लास करांथ को जॉर्ज शेलर लाइफटाइम अवार्ड प्रदान किया गया। यह पुरस्कार किस क्षेत्र में प्रदान किया गया?
(a) रोबोटिक्स
(b) कृषि प्रौद्योगिकी
(c) वन्यजीव संरक्षण
(d) चिकित्सा जगत
पिछले महीनों के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें
प्रश्नः पद्मश्री से सम्मानित रमाकांत गुंदेचा , जिनका हाल में देहांत गया, का संबंध निम्नलिखित में से किससे था?
(a) टप्पा
(b) ख्याल
(c) कजरी
(d) ध्रुपद
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः प्रविंद कुमार जगन्नाथ अगले पांच साल के लिए मॉरीशस के प्रधानमंत्री पुनर्निर्वाचित हुए हैं। वे किस राजनीतिक दल से संबंधित हैं?
(a) मिलिटैंट सोशलिस्ट मूवमेंट (एमएसएम)
(b) मॉरिशियन सोशल डेमोक्रेट पार्टी (पीएमएसडी)
(c) लेबर पार्टी
(d) मॉरिशियन मिलिटैंड मूवमेंट
प्रश्नः नवंबर 2019 में संस्कृत भारती विश्व सम्मेलन कहां आयोजित हुआ?
(a) वाराणसी
(b) लखनऊ
(c) बंगलुरू
(d) नई दिल्ली
प्रश्नः किस तिथि को करतारपुर कॉरिडॉर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट का उद्घाटन किया गया तथा कॉरिडॉर से होकर यात्रियों के पहला जत्था को रवाना किया गया?
(a) 7 नवंबर, 2019
(b) 8 नवंबर, 2019
(c) 9 नवंबर, 2019
(d) 10 नवंबर, 2019
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा जारी ‘आकस्मिक मृत्यु एवं आत्महत्या रिपोर्ट 2016’ के अनुसार वर्ष 2016 में किस राज्य के किसानों ने सर्वाधिक आत्महत्याएं की?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) तमिलनाडु
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः अयोध्या मामले में सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय में क्या शामिल नहीं है?
(a) यह निर्णय मुख्य न्यायमूर्ति रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने दिया।
(b) विवादित भूमि का प्रबंधन व मंदिर का निर्माण हेतु सर्वोच्च न्यायालय द्वारा एक ट्रस्ट का गठन किया जाएगा।
(c) सुन्नी वक्फ बोर्ड को केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा अयोध्या में ही 5 एकड़ की जमीन उपयुक्त जगह पर दी जाएगी।
(d) 6 दिसंबर, 1992 को बाबरी मस्जिद का विध्वंस ‘विधि के शासन’ का उल्लंघन था।
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः सर्वोच्च न्यायालय ने अयोध्या विवाद में भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत प्रदत अधिकार का उपयोग करते हुए विवादित स्थल पर मंदिर बनाने का आदेश दिया?
(a) अनुच्छेद 122
(b) अनुच्छेद 142
(c) अनुच्छेद 152
(d) अनुच्छेद 172
1-15 नवंबर 2019 के करेंट अफेयर्स क्विज को उत्तर एवं व्याख्या सहित पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें
प्रश्नः बंगाल की खाड़ी में आए बुलबुल चक्रवात को किस देश ने नाम दिया था?
(a) थाईलैंड
(b) पाकिस्तान
(c) भारत
(d) ओमान
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः हाल में किस संस्थान द्वारा पहली बार ‘जियोकेमिकल बेसलाइन एटलस ऑफ इंडिया’ जारी किया गया है?
(a) केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
(b) नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर
(c) नेशनल रिसोर्स डाटा मैनेजमेंट सिस्टम
(d) नेशनल जियोफिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट
प्रश्नः स्काइमेट के अनुसार जनवरी-अगस्त 2019 में भारत के किस राज्य में बिजली गिरने की सर्वाधिक घटनाएं दर्ज की गई?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) पश्चिम बंगाल
(c) ओडिशा
(d) तमिलनाडु
प्रश्नः भारत के किस राज्य में विश्व के सर्वाधिक उतर में स्थित उष्णकटिबंधीय वर्षा वन स्थित है?
(a) उत्तराखंड
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) मेघालय
(d) नगालैंड
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने किस जगह इंडियन ऑयल के नया 2जी इथेनॉल प्लांट की स्थापना को पर्यावरणीय मंजूरी प्रदान की है?
(a) अंबाला
(b) पानीपत
(c) हिसार
(d) यमुनानगर
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः हाल में किसने ‘एक्स-57 मैक्सवेल’ नामक पहला प्रायोगिक संपूर्ण इलेक्ट्रिक प्रायोगिक वायुयान विश्व के समक्ष प्रदर्शित किया?
(a) नासा
(b) स्पेस एक्स
(c) बोईंग
(d) एयरबस
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
Last updated on November 8, 2019
प्रश्नः इंडिया जस्टिस रिपोर्ट 2019 के अनुसार न्याय देने (जस्टिस डिलीवरी) के मामले में 18 बड़े व मध्यम राज्यों में सर्वोच्च स्थान किस राज्य को प्राप्त हुआ है?
(a) तमिलनाडु
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) पंजाब
प्रश्नः मध्यम एवं निम्न आय रेरा पंजीकृत हाउसिंग परियोजना के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री ने कितनी राशि का वैकल्पिक निवेश फंड (AIF) की घोषणा 7 नवंबर, 2019 को की?
(a) 15000 करोड़ रुपए
(b) 20,000 करोड़ रुपए
(c) 25,000 करोड़ रुपए
(d) 30,000 करोड़ रुपए
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः केंद्रीय गृह मंत्रालय ने किस अर्द्धसैनिक बल के साथ असम राइफल्स के विलय का प्रस्ताव किया है?
(a) सीमा सुरक्षा बल
(b) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल
(c) भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी)
(d) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः किस देश ने भारत पर आरोप लगाया कि उसके क्षेत्र कालापानी को नए मानचित्र में भारत का क्षेत्र दर्शाया गया है?
(a) बांग्लादेश
(b) म्यांमार
(c) नेपाल
(d) भूटान
पिछले महीनों के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें
प्रश्नः ‘सीतायना’ नामक पुस्तक की वह बंगाली लेखिका जिनका हाल में निधन हो गयाः
(a) चित्रा देब
(b) सुष्मिता बनर्जी
(c) मैत्रेयी देवी
(d) नबानीता देब सेन
1-15 नवंबर 2019 के करेंट अफेयर्स क्विज को उत्तर एवं व्याख्या सहित पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें
प्रश्नः रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया द्वारा नवंबर 2019 में जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में मातृत्व मृत्यु दर गिरकर 2015-17 में कितना हो गया है?
(a) 110 प्रति लाख जीवित जन्म
(b) 117 प्रति लाख जीवित जन्म
(c) 122 प्रति लाख जीवित जन्म
(d) 136 प्रति लाख जीवित जन्म
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः नवंबर 2019 में किस जगह ‘नो मनी फॉर टेरर सम्मेलन’ आयोजित हुआ?
(a) नई दिल्ली में
(b) पेरिस में
(c) मेलबर्न में
(d) ऑकलैंड में
प्रश्नः 100 अंतराष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने वाला रोहित शर्मा भारत का पहला तथा विश्व के दूसरे खिलाड़ी बने हैं। विश्व का ऐसा पहला खिलाड़ी कौन है?
(a) विराट कोहली
(b) शोएब मल्लिक
(c) क्रिस गेल
(d) महेंद्र सिंह धोनी
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः भारत किस वर्ष पुरुष हॉकी की मेजबानी करेगा?
(a) वर्ष 2022
(b) वर्ष 2023
(c) वर्ष 2024
(d) वर्ष 2021
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः ज्वालामुखी विस्फोट के परिणामस्वरूप किस द्वीपसमूह में लातेइकी नामक एक नया द्वीप का निर्माण हुआ है?
(a) मलय द्वीप समूह
(b) सोकोत्रा द्वीप समूह
(c) जापानी द्वीप समूह
(d) टोंगो द्वीप समूह
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः वैज्ञानिकों ने विगत दो दशकों में पहली बार एचआईवी वायरस का नया उप-प्रकार की खोज की है। एचआईवी का नया वायरस किस समूह का है?
(a) एचआईवी-1 समूह एम
(b) एचआईवी-1 समूह एन
(c) एचआईवी-1 समूह ओ
(d) एचआईवी-1 समूह ओ
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः भारत में ब्रु समुदाय के लोग किस क्षेत्र में पाए जाते हैं?
(a) पश्चिमी घाट में
(b) अराकू घाटी में
(c) नेपाल की सीमा के पास
(d) पूर्वोत्तर भारत में
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
Last updated on November 7, 2019
प्रश्नः हाल में खादी को केंद्र सरकार ने अलग से विशिष्ट एचएस कोड प्रदान किया है। इससे क्या प्रभाव पड़ेगा?
(a) इससे पता चल सकेगा कि किस क्षेत्र में इसका निर्माण किया गया है।
(b) इससे उत्पाद की मौलिकता पता चल पाएगा।
(c) इससे खादी की गुणवत्ता को सही किया जा सकेगा।
(d) इससे निर्यात को बढ़ावा मिलेगा।
प्रश्नः हाल में खादी को केंद्र सरकार ने अलग से विशिष्ट एचएस कोड प्रदान किया है। यहां एचएस से क्या तात्पर्य है?
(a) हाईली सॉफिस्टिकेटेड
(b) हायर स्टाइलिस
(c) हार्मलेस एंड सॉफिस्टिकेटेड
(d) हार्मोनाइज्ड सिस्टम
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः 10वें एशिया आपात औषधि सम्मेलन नवंबर 2019 में कहां आयोजित हुआ?
(a) सिंगापुर में
(b) कोलंबो में
(c) नई दिल्ली में
(d) बीजिंग में
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः हाल में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस नदी से त्रिपुरा के सबरूप शहर हेतु 1.82 क्यूसेक पानी प्राप्त करने के लिए भारत और बांग्लादेश के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी प्रदान की?
(a) मानु
(b) मुहुरी
(c) फेनी
(d) दुधकुमार
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः किस संस्थान ने भारत का पहला स्टैंडिंग व्हीलचेयर आरंभ किया है?
(a) आईआईटी मद्रास
(b) आईआईटी दिल्ली
(c) आईआईअी कानपुर
(d) आईआईटी मुंबई
प्रश्नः शेख खलिफा बिन जायेद अल नहयान किस देश के राष्ट्रपति पुननिर्वाचित हुये हैं?
(a) ओमान
(b) सऊदी अरब
(c) यूएई
(d) कतर
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः पश्चिम बंगाल के लेखक अभिषेक सरकार को किस साहित्य समारोह में गेमकॉन युवा साहित्य पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है?
(a) कोलंबो साहित्य समारोह
(b) जयपुर साहित्य समारोह
(c) ढ़ाका साहित्य समारोह
(d) कोलकाता साहित्य समारोह
प्रश्नः बंदरों द्वारा फसलों को बर्बाद कराने से बचाने के लिए किस राज्य सरकार ने मंकी पार्क स्थापित करने की योजना बनायी है?
(a) असम
(b) पश्चिम बंगाल
(c) कर्नाटक
(d) उत्तर प्रदेश
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः पीगासस के माध्यम से व्हाट्सऐप की जासूसी करने के आरोप की जांच किसकी अध्यक्षता वाली संसद की स्थायी समिति करेगी?
(a) अभिषेक मनु सिंघवी
(b) जे.पी..नड्डा
(c) जयराम रमेश
(d) शशि थरूर
प्रश्नः हाल में किस देश की अंतरिक्ष एजेंसी ने सूडान के प्रथम उपग्रह को प्रक्षेपित किया?
(a) चीन
(b) रूस
(c) यूएसए
(d) जापान
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः हाल में किस देश की सेना ने ‘एडवांस्ड एक्सोस्केलटन सिस्टम’ यानी उड़ान की क्षमता से लैस हथियार युक्त बॉडी का परीक्षण किया है जिसमें सैनिक आयरन मैन की तरह उड़ान भर सकेगा?
(a) रूस
(b) इजरायल
(c) चीन
(d) फ्रांस
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः समुद्र शक्ति 2019 नाम से किन दो देशों की नौसेनाओं के बीच संयुक्त अभ्यास आयोजित हुआ?
(a) भारत-श्रीलंका
(b) भारत-म्यांमार
(c) भारत-थाईलैंड
(d) भारत-इंडोनेशिया
प्रश्नः शाला दर्पण पोर्टल का क्या उद्देश्य है?
(a) सूचना साझा करना एवं ज्ञान प्रसार
(b) शौचालयों के निर्माण की रियल टाइम मॉनिटरिंग
(c) आयुष्मान भारत स्कीम की रियल टाइम मॉनिटरिंग
(d) स्वयं-सहायता समूहों को स्वरोजगार हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना
पिछले महीनों के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें
प्रश्नः फोर्डोव परमाणु संयंत्र, जो हाल में चर्चा रहा, किस देश में स्थित है?
(a) ईरान
(b) उत्तर कोरिया
(c) यूएसए
(d) रूस
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
Last updated on November 6, 2019
प्रश्नः हाल में किस संदर्भ में ‘रूल्स ऑफ ओरिजिन’ चर्चा में रहा?
(a) वीजा जारी करना
(b) आधार कार्ड जारी करना
(c) विदेश व्यापार
(d) जलवायु परिवर्तन
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सत्य है?
(a) भारत के कुल निर्यात में आरसीईपी देशों के साथ निर्यात की हिस्सेदारी 15 प्रतिशत है जबकि भारत में कुल आयात में आरसीईपी देशों का योगदान 35 प्रतिशत है।
(b) भारत के कुल निर्यात में आरसीईपी देशों के साथ निर्यात की हिस्सेदारी 25 प्रतिशत है जबकि भारत में कुल आयात में आरसीईपी देशों का योगदान 18 प्रतिशत है।
(c) भारत के कुल निर्यात में आरसीईपी देशों के साथ निर्यात की हिस्सेदारी 30 प्रतिशत है जबकि भारत में कुल आयात में आरसीईपी देशों का योगदान 25 प्रतिशत है।
(d) भारत के कुल निर्यात में आरसीईपी देशों के साथ निर्यात की हिस्सेदारी 8 प्रतिशत है जबकि भारत में कुल आयात में आरसीईपी देशों का योगदान 20 प्रतिशत है।
प्रश्नः इंटरस्टेलर अंतरिक्ष में प्रवेश करने वाला दूसरा मानव मिशन का क्या नाम है?
(a) वाइकिंग-2
(b) सोहो मिशन
(c) वॉयजर-2
(d) पार्कर सोलर प्रोब
प्रश्नः किस वैज्ञानिक ने पराली जलाने से वायु प्रदूषण की समस्या का समाधान के लिए ‘बायो पार्क’ स्थापित करने का सुझाव दिया है?
(a) आर.ए.माशेलकर
(b) एम.एस. स्वामीनाथन
(c) अनिल काकोडकर
(d) के, कस्तुरीरंगन
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः हाल में किस उद्देश्य से ‘पन्नाई’ ऐप का शुभारंभ किया गया है?
(a) खेत में पानी की सही स्थिति बताने के लिए
(b) कीट रोग चेतावनी देने हेतु
(c) खेतों में उर्वरक की सही मात्र बताने के लिए
(d) फसल कटाई का उचित समय बताने के लिए
प्रश्नः हाल में किस देश संगठन द्वारा ‘फ्रीडम ऑन द नेट 2019’ रिपोर्ट जारी किया गया?
(a) एमनेस्टी इंटरनेशनल
(b) रेड क्रॉस
(c) फ्रीडम हाउस
(d) यूनेस्को
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः संयुक्त राज्य अमेरिका की ‘आतंकवाद पर कंट्री रिपोर्ट 2018’ के अनुसार आतंकवाद के शिकार देशों में भारत किस स्थान पर है?
(a) दूसरे स्थान पर
(b) चौथे स्थान पर
(c) छठे स्थान पर
(d) आठवें स्थान पर
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः प्रश्नः संयुक्त राज्य अमेरिका की ‘आतंकवाद पर कंट्री रिपोर्ट 2018’ के अनुसार विश्व का छठा सबसे घातक आतंकी संगठन कौन सा है?
(a) लश्कर ए तैयबा
(b) हिजबुल मुजाहिदीन
(c) सीपीआई (माओवादी)
(d) बोको हराम
प्रश्नः संयुक्त राज्य अमेरिका की ‘आतंकवाद पर कंट्री रिपोर्ट 2018’ के अनुसार विश्व में आतंकवाद सर्वाधिक शिकार देश कौन सा है?
(a) अफगानिस्तान
(b) सीरिया
(c) इराक
(d) सोमालिया
पिछले महीनों के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें
प्रश्नः 29वां व्यास सम्मान किसे देने की घोषणा हुयी है?
(a) नासिरा शर्मा
(b) मृृृृदुला गर्ग
(c) रमेश चंद्र शाह
(d) चंद्रकांत देवतले
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः हीलियोपॉज क्या है?
(a) दो तारों के बीच की जगह
(b) पृथ्वी के आयनमंडल का ऊपरी हिस्सा
(c) सूर्य के सौर पवन एवं इंटरस्टेलर मीडियम के बीच सीमा
(d) ध्रुवीय पवनें
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः हाल में किस शहर में लेडीज स्पेशल लोकल ट्रेन में ‘उत्तम रेक’ का शुभारंभ किया गया?
(a) हावड़ा
(b) मुंबई
(c) दिल्ली
(d) गाजियाबाद
प्रश्नः पहला बिम्सटेक बंदरगाह कनक्लेव कहां आयोजित हुआ?
(a) गोवा में
(b) अहमदाबाद में
(c) पोर्ट ब्लेयर में
(d) विशााखापट्टनम में
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
Last updated on November 5, 2019
प्रश्नः भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान समारोह के दौरान ‘स्टेम्म में महिला’ (Women in STEMM) पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। यहां स्टेम्म से क्या तात्पर्य है?
(a) साइंस, टेक्नोलॉजी, एनवायर्नमेंट, म्युजिक एवं मैथ
(b) साइंस, ट्रेनिंग, इंजीनियरिंग, म्युजिक एवं मैथ
(c) साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, मैथ एवं मेडिसिन
(d) सर्विस, ट्रेनिंग, एंत्रप्रेन्योरशिप, मॉबिलाइजेशन एवं मैनजमेंट
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः बंगाल में हाल में खोजी गई ‘पॉलीडेट्स बेंगालेंसिस’ क्या है?
(a) वाइन सांप
(b) पेड़ मेढ़क
(c) पूंछ रहित छिपकली
(d) एक प्रकार की ईल
प्रश्नः निक्षेप बीमा और प्रत्यय गारंटी निगम (डिपोजिट इंसुरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन) निम्नलिखित में से किस संस्थान की सहायक इकाई है?
(a) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी)
(b) भारतीय जीवन बीमा निगम
(c) भारतीय रिजर्व बैंक
(d) कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ)
पिछले महीनों के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें
प्रश्नः किस टीम ने देवधर ट्रॉफी 2019 जीती है?
(a) इंडिया-बी
(b) इंडिया-सी
(c) इंडिया-ए
(d) इंडिया-डी
प्रश्नः डीआरडीओ के इग्नाइटर कॉम्पलैक्स का उद्घाटन हाई इनर्जी मैटिरियल्स रिसर्च लैबोरेटरी (एचईएमआरएल) में किया गया। हाई इनर्जी मैटिरियल्स रिसर्च लैबोरेटरी (एचईएमआरएल) कहां स्थित है?
(a) हैदराबाद में
(b) बंगलुरू में
(c) अहमदाबाद में
(d) पुणे में
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः बंजर भूमि एटलस 2019 के अनुसार भारत के भू-भाग के कितने प्रतिशत क्षेत्र पर बंजर भूमि (2015-16) है?
(a) 18.21 प्रतिशत
(b) 19.31 प्रतिशत
(c) 16.96 प्रतिशत
(d) 14.76 प्रतिशत
प्रश्नः किस शहर के छात्रों ने भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान समारोह के दौरान सबसे बड़ा एस्ट्रोफिजिक्स एसेंबल का गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया?
(a) मुंबई
(b) बंगलुरू
(c) चेन्नई
(d) कोलकाता
प्रश्नः किस भारतीय खिलाड़ी ने ‘सारलोरलुक्स ओपेन बैडमिंटन’ 2019 टूर्नामेंट जीता?
(a) अंसल यादव
(b) लक्ष्य सेन
(c) चिराग सेन
(d) बोधित जोशी
प्रश्नः पृथ्वी पर अत्यधिक लवण वाला ‘दानाकिल डिप्रेसन’ क्षेत्र जहां एक्स्ट्रीमोफाइल माइक्रोब्स भी जिंदा नहीं रह सकते, किस देश में स्थित में है?
(a) सोमालिया
(b) नाइजरिया
(c) इथियोपिया
(d) चिली
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः पांचवां भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान समारोह कहां आयोजित हुआ?
(a) कोलकाता में
(b) मुंबई में
(c) नई दिल्ली में
(d) बंगलुरू में
प्रश्नः रीजनल कंप्रीहेंसिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप (आरसीईपी) किस संगठन के सदस्य देशों द्वारा प्रस्तावित क्षेत्रीय व्यापार समझौता है?
(a) जी-20
(b) जी-7
(c) एपेक
(d) आसियान
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बैंकॉक में किस कवि की रचना ‘तिरूकुराल’ का थाई अनुवाद विमोचित किया?
(a) इलांगो अदिगल
(b) सत्तनार
(c) परनार
(d) तिरूवल्लुवार
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः हाल में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ नवंबर 2019 में किसने आजादी मार्च का नेतृत्व किया?
(a) मसूद अजहर
(b) बिलावल भुट्टो
(c) मौलाना फजलुर रहमान
(d) मुनावर हसन
प्रश्नः किस देश की अभिनेत्री इसाबेल हूपर्ट , जिन्हें भारत के अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह के स्वर्ण जयंती समारोह 2019 के अवसर पर लाइफटाइम एचीवमेंट पुरस्कार देने की घोषणा की गई है?
(a) आस्ट्रिया
(b) आस्ट्रेलिया
(c) फ्रांस
(d) इटली
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः किन दो देशों की नौसेनाओं के बीच ‘कोऑपरेशन एफ्लॉट रेडीनेस एंड ट्रेनिंग’ (CARAT) 2019 अभ्यास आयोजित हुआ?
(a) भारत-जर्मनी
(b) यूएसए-जापान
(c) यूएसए-बांग्लादेश
(d) भारत-जापान
1-15 नवंबर 2019 के करेंट अफेयर्स क्विज को उत्तर एवं व्याख्या सहित पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें
प्रश्नः किस देश ने नवंबर 2019 में आधिकारिक तौर पर पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौता से हटने की घोषणा की?
(a) रूस
(b) चीन
(c) यूएसए
(d) कनाडा
Last updated on November 3-4, 2019
प्रश्नः हाल में भारत सरकार द्वारा आरंभ किया गया ‘आईसडैश’ (ICEDASH) क्या है?
(a) व्यवसाय सुगमता निगरानी डैशबोर्ड
(b) एस्पिरेशनल जिला निगरानी डैशबोर्ड
(c) वर्ष 2021 जनगणना डैशबोर्ड
(d) आयुष्मान भारत निगरानी डैशबोर्ड
प्रश्नः हाल में केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा किस उद्देश्य से ‘अतिथि’ नामक आईटी पहल आरंभ किया गया है?
(a) नये आयकर दाताओं को सुविधा प्रदान करना
(b) हवाईअड्डों पर पर्यटकों के लिए कस्टम अनुमति को त्वरित करने हेतु
(c) भारत के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों को बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु
(d) विदेशी पर्यटकों को भारत भ्रमण के लिए प्रोत्साहित करने हेतु विश्व के विभिन्न देशों में सुविधा केंद्र की स्थापना
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः जम्मू-कश्मीर के दो भागों में विभाजन के पश्चात सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा जारी नवीनतम मानचित्र में गिलगित, गिलगित वजारत व चिल्हास की क्या स्थिति है?
(a) इन जगहों को न तो केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में शामिल किया गया है न ही केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में शामिल किया गया है।
(b) इन जगहों को केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के हिस्सा के रूप में दिखा गया है।
(c) इन जगहों को केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के हिस्सा के रूप में मानचित्र में दर्शाया गया है।
(d) इन जगहों को विशेष क्षेत्र का दर्जा देते हुए विवादित क्षेत्र के रूप चिन्हित किया गया है।
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः जर्मनी के चांसलर एंजेला मर्केल ने भारत यात्रा के दौरान किस क्षेत्र के लिए एक अरब यूरो की राशि देने की घोषणा की है?
(a) आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस
(b) ग्रामीण अवसंरचना विकास
(c) कृषि का आधुनिकीकरण
(d) अर्बन मोबिलिटी
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बैंकॉक में 16वेंं आसियान शिखर सम्मेलन के क्रम में किस कंपनी समूह की स्वर्ण जयंती समारोह में हिस्सा लिया?
(a) रिलायंस ग्रुप
(b) टाटा ग्रुप
(c) आदित्य बिड़ला ग्रुप
(d) पीरामल समूह
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 नवंबर, 2019 को कहां पर ‘स्वास्दी पीएम मोदी’ सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित किया?
(a) जकार्ता
(b) टोक्यो
(c) नोम पेन्ह
(d) बैंकॉक
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः रोबोटिक सर्जरी आरंभ करने वाला देश का पहला सरकारी अस्पताल कौन सा है?
(a) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली
(b) सफदरजंग अस्पताल, नई दिल्ली
(c) पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़
(d) डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल, नई दिल्ली
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः 14वें पूर्वी एशिया सम्मेलन कहां आयोजित हुआ?
(a) जकार्ता में
(b) क्वालालम्पुर में
(c) बैंकॉक
(d) नई दिल्ली में
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने एशिया सोसायटी का प्रतिष्ठित गेम चेंजर पुरस्कार जीता है?
(a) संगीत नाटक अकादमी
(b) असम का सत्र संस्थान
(c) कूंग फू नंस
(d) अमीश त्रिपाठी
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः भारतीय हिमालय के कुंग फू नन किस बौद्ध वंश से संबंधित हैं?
(a) वसुमित्र
(b) आनंदा
(c) कपिमाला
(d) द्रुक्पा
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः जी-20 देशों के संसदीय अध्यक्षों का छठा सम्मेलन कहां आयोजित हुआ?
(a) वाशिंगटन डीसी में
(b) लंदन में
(c) बीजिंग में
(d) टोक्यो में
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः शंघाई सहयोग संगठन के शहरों में भूकंप की स्थिति में तलाशी और बचाव कार्य संयुक्त अभ्यास 2019 कहां आयोजित हुआ?
(a) चीन में
(b) रूस में
(c) भारत में
(d) कजाखस्तान में
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः किन दो देशों के बीच आयोजित प्रथम संयुक्त सैन्य अभ्यास का नाम ‘दस्तिल्क 2019’ था?
(a) भारत-बेलारूस
(b) भारत-कजाखस्तान
(c) भारत-उज्बेकिस्तान
(d) भारत-इंडोनेशिया
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः नवंबर 2019 के प्रथम सप्ताह में गुजरात तट पर भारी वर्षा कराने वाला चक्रवात ‘महा’ (माम्हा) को किस देश ने नाम दिया था?
(a) भारत
(b) बांग्लादेश
(c) ओमान
(d) थाईलैंड
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने नवंबर 2019 के प्रथम सप्ताह में किस देश की यात्र के क्रम में, जो कि विगत 15 वर्षों में भारत के रक्षा मंत्री की उस देश की पहली यात्रा थी, रक्षा चिकित्सा के क्षेत्र में तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किया?
(a) उज्बेकिस्तान
(b) कजाखस्तान
(c) बेलारूस
(d) किर्गिज गणराज्य
प्रश्नः गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती के अवसर पर हाल में सुल्तानपुर लोधी में ‘हेरिटेज वाक’ आयोजित किया गया। सुल्तानपुर लोधी पंजाब के किस जिला में स्थित है?
(a) अमृतसर
(b) कपूरथला
(c) होशियारपुर
(d) मुक्तसर
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः सत्यपाल मलिक ने किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश के राज्यपाल की शपथ ली?
(a) मणिपुर
(b) गोवा
(c) तमिलनाडु
(d) हरियाणा
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः इसरो समर्थित जीपीएस प्रणाली से युक्त रियल टाइम ट्रेन इन्फॉर्मेशन सिस्टम (आरटीआईएस) सर्वप्रथम किस रेलवे जोन की 500 सवारी गाडि़यों में लगायी गयी है?
(a) दक्षिण रेलवे
(b) दक्षिण मध्य रेलवे
(c) दक्षिण-पूर्व रेलवे
(d) पश्चिम रेलवे
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः प्रथम आधिकारिक विश्व फिशर रैंडम शतरंज चैंपियनशिप किसने जीता है?
(a) वेस्ली सो
(b) मैग्नस कार्लसन
(c) इयान नेपोम्नियाचत्ची
(d) फैबिनो कारूआना
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः लंदन स्थित नेहरू केंद्र, जो कि भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद् का अंग है, का निदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
(a) स्वपन दासगुप्ता
(b) अशोक मल्लिक
(c) अमीश त्रिपाठी
(d) मेघनाद देसाई
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः भारत का पहला ग्लोबल वृहत्त विज्ञान प्रदर्शनी ‘विज्ञान समागम’ का उद्घाटन 4 नवंबर, 2019 को कहां हुआ?
(a) चेन्नई में
(b) गोवा में
(c) बंगलुरू में
(d) कोलकाता में
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय ने किसके साथ मिलकर स्किल बिल्ड प्लेटफॉर्म आरंभ किया है?
(a) माइक्रोसॉफ्ट
(b) गूगल
(c) आईबीएम
(d) नासा
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
पिछले महीनों के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें
Last updated on November 2, 2019
प्रश्नः एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के मुताबिक मार्च 2018 से अब तक सर्वाधिक इलेक्टोरल बॉण्ड कहां बेचे गये हैं?
(a) कोलकाता
(b) नई दिल्ली
(c) मुंबई
(d) बंगलुरू
प्रश्नः आइवरमेक्टिन, डाइथिलकार्बमेजाइन एवं एल्बेंडाजोल जिसे सम्मिलित रूप से आईडीए (IDA) के नाम से जाना जाता है, किस बीमारी के उपचार के लिए एकल खूराक है?
(a) मलेरिया
(b) कालाजर
(c) एचआईवी/एड्स
(d) लिम्फैटिक फाइलेरियासिस
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के संदर्भ में कौन सा एक कथन असत्य है?
(a) यह चुनाव पांच चरणों में है।
(b) यहां 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव होने है।
(c) रघुवर दास झारखंड के प्रथम ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने पांच वर्षों का कार्यकाल पूरा किया है।
(d) झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए 2 नवंबर, 2019 को चुनाव आचार संहिता लागू हुआ।
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः केंद्र सरकार ने किस फंड की सहायता से देश के सभी जिलों में मानव तस्करी विरोधी इकाई स्थापित करने की घोषणा की है?
(a) स्टार्ट अप फंड
(b) महिला वैश्विक सशक्तिकरण फंड
(c) निर्भया फंड
(d) लैंगिक समानता फंड
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः किस संस्थान के 50वें स्थापना दिवस समारोह को इसरो अध्यक्ष के. सिवन ने 2 नवंबर, 2019 को संबोधित किया?
(a) आईआईटी दिल्ली
(b) आईआईटी मुंबई
(c) आईआईटी कानपुर
(d) आईआईटी वाराणसी
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा प्रकाशित ‘भारत में जेल सांख्यिकी 2017’ रिपोर्ट के अनुसार भारतीय जेलों में औसत ऑक्यूपेंसी दर कितनी है?
(a) 115 प्रतिशत
(b) 122 प्रतिशत
(c) 128 प्रतिशत
(d) 140 प्रतिशत
—–उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः सेंटर फॉर मॉनिरटिंग इकोनॉमी (सीएमआईई) के मुताबिक अक्टूबर 2019 में भारत में बेरोजगारी दर कितनी थी?
(a) 6.8 प्रतिशत
(b) 5.7 प्रतिशत
(c) 7.6 प्रतिशत
(d) 8.5 प्रतिशत
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः चिली के इंकार करने के पश्चात कौन सा देश जलवायु परिवर्तन पर पक्षकारों का 25वां सम्मेलन (कोप 25) आयोजित करेगा?
(a) अर्जेंटीना
(b) ब्राजील
(c) स्पेन
(d) आस्ट्रेलिया
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः हाल में राष्ट्रपति किस राज्य के रांका में स्थित लिंगडम बौद्ध मठ की यात्रा पर गए थे?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) सिक्किम
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) ओडिशा
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह की स्वर्ण जयंती हस्ती सम्मान (स्पेशल आइकॉन) के लिए चुना गया?
(a) शाहरूख खान
(b) रजनीकांत
(c) कमल हसन
(d) धमेंद्र
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस देश ने रग्बी विश्व कप 2019 जीता है?
(a) न्यूजीलैंड
(b) इंगलैंड
(c) आस्ट्रेलिया
(d) दक्षिण अफ्रीका
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः चीन के वुहान में आयोजित 7वें सैन्य विश्व खेलों में किस भारतीय तीन स्वर्ण पदक जीता?
(a) अनीश कुमार सुरेंद्रन पिल्लै
(b) योगेश सिंह
(c) आनंदन गुणाशेखरन
(d) ताजिंदर सिंह तूर
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
Last updated on November 1, 2019
प्रश्नः विश्व शहर दिवस के अवसर पर भारत के किन दो शहरों को यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क में शामिल किया गया है?
(a) पुरी एवं अहमदाबाद
(b) भुवनेश्वर एवं बंगलुरू
(c) हैदराबाद एवं मुंबई
(d) लखनऊ एवं उदयपुर
कृपया प्रतिमाह ई-बुक सब्सक्राइब कर हमारे इस प्रयास को जारी रखने में सहायता करें। एक साल तक व्याख्या सहित क्विज की पीडीएफ सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। यहां केवल उच्च मानकता के प्रश्न हैं जो कहीं नहीं मिलेंगे।
प्रश्नः हाल में खबरों में रहा ‘स्पाइवेयर पेगासस’ ने किस सोशल मीडिया के माध्यम से यूजर्स की डेटा चोरी की?
(a) फेसबुक
(b) ट्विटर
(c) व्हाट्सएप
(d) इंस्टाग्राम
पिछले महीनों के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर सहित व्याख्या की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे वर्ष 2017 व वर्ष 2018 का इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकीकरण पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है?
(a) रामचंद्र गुहा
(b) गोपाल कृष्ण गांधी
(c) चंडी प्रसाद भट्ट
(d) अमजद अली खान म
CURRENT AFFAIRS BASED UPSC PT TEST SERIES QUESTIONS CLICK HERE
प्रश्नः 1 नवंबर, 2019 को दिल्ली में वायु गुणवता स्तर ‘गंभीर प्लस इमरेजेंसी’ पहुंच गया था। इसका मतलब क्या है?
(a) 700 से अधिक परंतु 800 से कम का वायु गणवत्ता सूचकांक
(b) 600 से अधिक परंतु 700 से कम का वायु गुणवत्ता सूचकांक
(c) 500 से अधिक का वायु गुणवत्ता सूचकांक
(d) 400 से अधिक परंतु 500 से से कम वायु गुणवत्ता सूचकांक
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे राज्यसभा की एथिक्स समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
(a) सरोज पांडेय
(b) राम कुमार कश्यप
(c) प्रभात झा
(d) जगत प्रकाश नड्डा
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः नेशनल हेल्थ प्रोफाइल 2019 के अनुसार जीडीपी की तुलना में भारत का सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यय (पब्लिक हेल्थ एक्सपेंडिचर) कितना है?
(a) 2.5 प्रतिशत
(b) 1.10 प्रतिशत
(c) 1.28 प्रतिशत
(d) 2.08 प्रतिशत
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः अक्टूबर 2019 में पाकिस्तान के किस रेलगाड़ी में गैस सिलेंडर विस्फोट से 74 लोगों की मृत्यु हो गई ?
(a) बलूचिस्तान एक्सप्रेस
(b) चेनाब एक्सप्रेस
(c) तेजगाम एक्सप्रेस
(d) फरीद एक्सप्रेस
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः गुरुदास दासगुप्ता, जिनका 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया, के संबंध में कौन सा एक कथन असत्य है?
(a) वह भारतीय साम्यवादी पार्टी (सीपीआई) के नेता थे।
(b) वे लोकसभा के साथ-साथ राज्यसभा के भी सदस्य रहे।
(c) वे अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस के महासचिव भी रह चुके थे।
(d) वे केंद्र सरकार में मंत्री भी रह चुके थे।
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः 21वां पूर्वोत्तर पुस्तक मेला कहां आयोजित हुआ?
(a) इम्फाल में
(b) गंगटोक में
(c) गुवाहाटी में
(d) शिलॉन्ग में
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः राफेल ग्रोसी, जो अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के महानिदेशक नियुक्त किये गए हैं, किस देश के हैं?
(a) स्पेन
(b) अर्जेंटीना
(c) इटली
(d) कोलंबिया
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः 1 नवंबर, 2019 को किन राज्यों ने अपनी स्थापना दिवस मनाया?
(a) हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक व केरल
(b) हरियाणा, सिक्किम, पंजाब, छत्तीसगढ़ व केरल
(c) मणिपुर, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, सिक्किम व कर्नाटक
(d) आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तराखंड, कर्नाटक व सिक्किम
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः किन तीन केंद्रशासित प्रदेशों ने 1 नवंबर, 2019 को अपनी स्थापना दिवस मनाया?
(a) लक्षद्वीप, चंडीगढ़ एवं गोवा
(b) अंडमान-निकोबार, पुदुचेरी एवं लक्षद्वीप
(c) अंडमान-निकोबार, दिल्ली एवं पुदुचेरी
(d) पुदुचेरी, गोवा एवं लक्षद्वीप
प्रश्नः किस समुदाय द्वारा हाल में चवांग कुट त्योहार मनाया गया?
(a) अपातानी-न्यिशी
(b) मिश्मी-मोम्बा
(c) कुकी-चिन-मिजो
(d) अंगामी-चांग-नगा
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन के दूसरे अधिवेशन के दौरान कौन से दो देश इसमें शामिल हुए हैं?
(a) मार्शल द्वीप व सोलोमन द्वीप
(b) इरिट्रिया एवं सेंट किट्स एंड नेविस
(c) मार्शल द्वीप एवं इरिट्रिया
(d) सेंट किट्स एवं नेविस तथा सोलोमन द्वीप
सारे प्रश्न, उत्तर व व्याख्या सहित पीडीएफ दो रूपों में उपलब्ध हैंः
केवल यहां दिए गए 1-15 नवंबर 2019 के प्रश्नों के उत्तर व पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें
एक साल के लिए मेल पर पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां सब्सक्रराइब करें
प्रश्नः हॉवर्ड बिजनेस रिव्यू की ‘सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विश्व के सीईओ 2019’ सूची में सर्वोच्च रैंकिंग किसे प्राप्त हुयी है?
(a) सत्या नडेला
(b) जेनसेन हुआंग
(c) जेफ बेजोस
(d) मार्क पार्कर
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः हाल में दिल्ली के हंसराज कॉलेज ने ‘100 मिलियन अभियान’ के लिए समझौता किया है। ‘100 मिलियन अभियान’ का संबंध किससे है?
(a) कौशल विकास
(b) टीबी का उन्मूलन
(c) बच्चों की सुरक्षा व शिक्षा
(d) महिला सशक्तिकरण
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें
प्रश्नः हाल में दिल्ली पुलिस का नया मुख्यालय जय सिंह मार्ग पर आरंभ हुआ है। यहां प्रवेश द्वार पर सरदार पटेल द्वारा किस व्यक्ति को सम्मानित करते हुए दर्शाया है?
(a) अभिमन्यु प्रकाश
(b) माहताब जाट
(c) सरदार करतार सिंह
(d) ओम प्रकाश नटराज
——उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें