ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 55 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF+ DAILY EXPLANAITON VIEW ON GIVEN LINK). WhatsApp: 7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
GS TIMES मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज व्याख्या सहित PDF DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः किस संस्थान ने भारत का पहला 100 प्रतिशत डाइमिथाइल ईथर (DME) ईंधन वाला वाहन विकसित किया है?
(a) आईआईटी मद्रास
(b) आईआईटी दिल्ली
(c) आईआईटी बॉम्बे
(d) आईआईटी कानपुर
उत्तर (d)
प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) 2022-23 के दौरान भारत में दूसरे सबसे बड़े निवेशक के रूप में उभरा है।
2. सिंगापुर 2022-23 के दौरान भारत में सबसे बड़ा निवेशक था।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (b)
प्रश्नः पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय द्वारा शुरू की गई ऑनलाइन ड्रेजिंग निगरानी प्रणाली का क्या नाम है?
(a) सागर संपदा
(b) सागर समृद्धि
(c) सागर रत्न
(d) सागर निधि
उत्तर (b)
प्रश्नः ‘कोयला और लिग्नाइट अन्वेषण योजना’ के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) यह एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है।
(b) इसे 2021-22 से 2025-26 तक 2980 करोड़ रुपये के अनुमानित व्यय के साथ अनुमोदित किया गया है।
(c) इस योजना के तहत, कोयला और लिग्नाइट के लिए अन्वेषण दो व्यापक चरणों में किया जाता है।
(d) यह जून 2023 में शुरू की गई एक नई योजना है।
उत्तर (d)
प्रश्नः किस जिले में ‘प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना’ को ‘गोद भराई’ समारोह के रूप में मनाने की नई पहल शुरू की गई?
(a) दौसा, राजस्थान
(b) मथुरा, उत्तर प्रदेश
(c) देवास, मध्य प्रदेश
(d) करनाल, हरियाणा
उत्तर (a)
प्रश्नः एकुवेरिन अभ्यास 2023 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. हाल में भारतीय सेना और फ्रांसीसी सेना के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास “एक्स एकुवेरिन” का 12वां संस्करण आयोजित किया गया।
2. संयुक्त सैन्य अभ्यास “एक्स एकुवेरिन” का 12वां संस्करण उत्तराखंड के चौबटिया में आयोजित किया गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (b)
प्रश्नः किस देश ने जुलाई 2023 से यूनेस्को में दोबारा शामिल होने की घोषणा की है?
(a) अफगानिस्तान
(b) रूस
(c) चीन
(d) यूएसए
उत्तर (d)
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस संगठन ने औपचारिक रूप से कार्बन बॉर्डर एडजस्टमेंट मैकेनिज्म ( CBAM ) के कार्यान्वयन को अधिसूचित किया है?
(a) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम
(b) जी -20
(c) यूरोपीय संघ
(d) जी -7
उत्तर (c)
प्रश्नः सिल्वियो बर्लुस्कोनी, जिनका हाल में निधन हो गया, किस देश के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे थे?
(a) फ्रांस
(b) स्पेन
(c) नीदरलैंड
(d) इटली
उत्तर (d)
प्रश्नः एक लाख रुपये की कीमत स्तर को पार करने वाला भारत का पहला शेयर कौन सा बन गया है?
(a) पेज इंडस्ट्रीज
(b) हनीवेल ऑटोमेशन
(c) एमआरएफ
(d) सिएट
उत्तर (c)
आज के प्रश्नों 13 JUNE 2023 के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251