ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 55 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF+ DAILY EXPLANAITON VIEW ON GIVEN LINK). WhatsApp: 7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
GS TIMES मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज व्याख्या सहित PDF DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः 16वें वित्त आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(a) बिमल जालान
(b) अरविंद पनगढ़िया
(c) हसमुख अधिया
(d) राजीव कुमार
उत्तर (b)
प्रश्नः इसरो के हाल ही में लॉन्च किए गए XPOSAT मिशन का उद्देश्य क्या है?
(a) दूसरे ग्रहों पर जीवन की खोज करना
(b) ग्रीनहाउस गैस स्रोतों की निगरानी करना
(c) एक्स-रे उत्सर्जन के पोलराइजेशन को समझना
(d) हैबिटेबल ग्रहों की खोज करना
उत्तर (c)
प्रश्नः इसरो के XPOSAT मिशन के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसे 1 जनवरी 2024 को लॉन्च किया गया था।
2. इसे PSLV-C60 से लॉन्च किया गया।
3. भारत खगोलीय स्रोतों के अध्ययन के लिए वेधशाला भेजने वाला दूसरा देश है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (b)
UPSC प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा डेली करेंट अफेयर्स टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः दिसंबर 2023 के अंतिम सप्ताह में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और केरल के मुख्यमंत्री ने निम्नलिखित में से किस सत्याग्रह/विद्रोह के शताब्दी समारोह को चिह्नित करने के लिए एक स्मारिका जारी की?
(a) वेदारण्यम सत्याग्रह
(b) वायकोम सत्याग्रह
(c) गुरुवायूर सत्याग्रह
(d) मोपला विद्रोह
उत्तर (b)
प्रश्नः किस राज्य में वैज्ञानिकों के एक समूह ने हाल ही में पाया कि निवासियों द्वारा अनजाने में वर्षों से जिन्हें अपने पारिवारिक देवता के रूप में पूजते आ रहे थे, वे वास्तव में डायनासोर के अंडे थे?
(a छत्तीसगढ़
(b) तमिलनाडु
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान
उत्तर (c)
UPSC प्रारंभिक परीक्षा वीकली करेंट अफेयर्स टेस्ट (45 प्रश्न) के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः 1 जनवरी 2024 से कौन से पांच देश ब्रिक्स के नए सदस्य बने हैं?
(a) मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात
(b) मिस्र, इथियोपिया, ईरान, मैक्सिको और संयुक्त अरब अमीरात
(c) इंडोनेशिया, मैक्सिको, नाइजीरिया, सऊदी अरब और कतर
(d) मिस्र, इथियोपिया, ईरान, नाइजीरिया, और संयुक्त अरब अमीरात
उत्तर (a)
प्रश्नः किस देश के नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. मुहम्मद यूनुस को श्रम कानून के उल्लंघन के मामले में छह महीने की जेल की सजा सुनाई गई?
(a) मिस्र
(b) बांग्लादेश
(c) इंडोनेशिया
(d) ईरान
उत्तर (b)
प्रश्नः नई अमृत भारत ट्रेनों के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) पहली अमृत भारत ट्रेन को 30 दिसंबर 2023 को हरी झंडी दिखाई गई ।
(b) यह एक गैर-वातानुकूलित ट्रेन है।
(c) ये ट्रेनें पुश-पुल तकनीक पर चलेंगी।
(d) पहली अमृत भारत ट्रेन को नई दिल्ली और पटना के बीच हरी झंडी दिखाई गई।
उत्तर (d)
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे डेयरी क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नेशनल कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड का ई-मार्केट पुरस्कार 2023 प्राप्त हुआ है?
(a) बिहार राज्य दुग्ध सहकारी संघ
(b) कर्नाटक मिल्क फेडरेशन
(c) पश्चिम असम दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड
(d) आनंद मिल्क यूनियन लिमिटेड
उत्तर (c)
प्रश्नः नेशनल कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCDFI) लिमिटेड के मुख्यालय की आधारशिला कहां रखी गई?
(a) नोएडा
(b) चंडीगढ़
(c) मुंबई
(d) गांधीनगर
उत्तर (d)
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251